सोमवार, 11 जनवरी 2016

पठानकोट हमला: पाकिस्तान के कई जिलों में छापे, कई गिरफ्तार

पठानकोट हमला: पाकिस्तान के कई जिलों में छापे, कई गिरफ्तार

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सोमवार सुबह पठानकोट एयरबेस पर हमले पर संयुक्त जांच कमेटी (जेआईटी) की घोषणा के बाद सोमवार दोपहर को पाकिस्तान के कुछ इलाकों में छापे मारे गए।

पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के अनुसार गुजरांवाला, झेलम और बहवालपुर जिलों में मारे गए छापों में कुछ गिरफ्तारियां की गई हैं। अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि गिरफ्तार किए गए लोग हमले में शामिल थे या फिर इन्होंने हमलावरों का सुविधाएं मुहैया कराई हैं। यह कार्रवाई संयुक्त जांच कमेटी (जेआईटी) के निर्देशन में ही की गई है। नवाज पहले ही कह चुके हैं कि जांच में पारदर्शिता बरती जाएगी।

कहा जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की 15 जनवरी को प्रस्तावित बैठक को रद्द करने की बात सामने आने के बाद पाकिस्तान सरकार पर इस तरह की कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया था। सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल के हवाले से खबरें आ रही थी कि अगर पाकिस्तान कोई एक्शन नहीं लेता है तो विदेश सचिव वार्ता को रद्द कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें