सोमवार, 11 जनवरी 2016

नागौर मां ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, दो साल का मासूम बचा



नागौर मां ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, दो साल का मासूम बचा


नागौर जिले के मूंडवा कस्बे में सोमवार दोपहर 'जाको राखे सांइया मार सके ना कोय' की कहावत चरितार्थ हुई। बात उस वक्त की है जब दोपहर सवा एक बजे बीकानेर बांद्रा एक्सप्रेस धड़धड़ाती निकल रही थी आैर पटरियों के बीच फंसा दो साल का मासूम बच गया।

लेकिन इस बीच अपने जीवन की लीला समाप्त करने के लिए आई विवाहिता की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।



पुलिस के अनुसार जनाणा गांव की निवासी विवाहिता कंचन (24) पु़त्री रामप्रसाद भाकल ने सोमवार दोपहर मूण्डवा कस्बे के खजवाना फाटक से गुजर रही बीकानेर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के आगे छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली ।



ट्रेन की चपेट में आने से विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई। दुघर्टना की जानकारी मिलने पर पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। विवाहिता के आत्महत्या करने के कारणों का पता नही चल पाया है। पुलिस ने शव मूंडवा मोर्चरी में रखवाया है ।



युवक ने भी दी अपनी जान

नोगौर जिले के डेगाना कस्बे के रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर एक बजे नागौर रोड पर एक अन्य युवक ने भी मालगाडी के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कट गए आैर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की फिलहाल शिनाख्त नही हो पाई है । पुलिस युवक के आत्महत्या करने के कारणों के बारे में जानकारी करने में जुटी हुई है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें