सोमवार, 11 जनवरी 2016

जलोरनामा। जालोर जिले की आज की खबरें

जलोरनामा। जालोर जिले की आज की खबरें 
 

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर गुरूवार को
जालोर 11 जनवरी - आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये 14 जनवरी गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व जिला जन अभियोग व सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये संपर्क समाधान के तहत 14 जनवरी गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा । उन्होने बताया कि शिविर में पूर्व आयोजित जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविरों में दर्ज एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।

----000-----

मनरेगा योजना के 78 कार्यो के लिए 2.34 करोड की राशि स्वीकृत
जालोर 11 जनवरी - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजनानतर्गत चितलवाना पंचायत समिति में ग्रामीण विकास के 78 कार्यो के लिए 2 करोड 34 लाख रूपयों की स्वीकृति जारी की हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि चितलवाना पंचायत समिति में ग्रामीण विकास के 78 कार्यो के लिए 2 करोड 34 लाख रूपयों की राशि ‘‘अपना खेत अपना खेत कार्य‘‘ करवाने के लिए स्वीकृति जारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि चितलवाना पंचायत समिति में बाढ से नुकसान होने के कारण स्वीकृत राशि से भूमि सुधार समतलीकरण के कार्य, मेडबन्दी एवं टांका निर्माण के लिए प्राथमिकता के साथ जनकल्याणकारी कार्य करवाये जायेंगे।

---000---

नोडल प्रभारी प्रधानाचार्यो की बैठक 13 को
जालोर 11 जनवरी - राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के प्रथम चरण के आदर्श विद्यालयों व नोडल प्रभारी प्रधानाचार्यो की बैठक जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी की अध्यक्षता में 13 जनवरी को प्रातः11 बजे आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीवाडा कल्लां में आयोजित की जायेगी।

अति. जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत प्रथम चरण के आदर्श विद्यालयों, व्यावसायिक शिक्षा येजना 2015-16 मेंप चयनित विद्यालयों, शारदे बालिका छात्रावास संचालन नोडल प्रधानाचार्यो, चयनित रिसोर्स केन्द्र प्रभारी प्रधानाचार्यो, लीडरशिप प्रशिक्षक प्रधानाचार्य एवं समस्त ब्लाॅक स्तरीय नोडल प्रधानाचार्यो की बैठक 13 जनवरी को प्रातः 11 बजे आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीवाडा कलां में आयोजित की जायेगी।

उन्होंने सम्बन्धित प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया हैं कि वे स्वयं समय पर निर्धारित प्रारूप में वांछित सूचनाऐं लेकर बैठक में उपस्थित होना सुनिपश्चित करें।

-
जिला आयर्वेद अधिकारी कार्यालय स्थानान्तरित
जालोर 11 जनवरी - जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय को सूरजपोल के अन्दर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्थानान्तरित किया गया हैं।

जिला आयुर्वेद अधिकारी विक्रमादित्य सान्दू ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार कचहरी रोड पर रघुरतन होटल के सामने स्थित जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय को सूरज पोल के अन्दर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्थानान्तरित किया गया हैं।

---000---

जिला स्तरीय यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक मंगलवार को
जालोर 11 जनवरीकी जा - जिला स्तरीय यातायात प्रबन्धन समिति एवं 27 वें सडक सुरक्षा सप्ताह के आयोजनार्थ जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 12 जनवरी मंगलवार को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित येगी।

जालोर जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर ने बताया कि जिले में परिवहन व्यवस्था को अधिक सुदृढ, सुविधाजनक, पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा गठित जिला स्तरीय यातायात प्रबन्धन समिति (टीएमसी) एवं 18 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित किये जाने वाले 27 वें सडक सुरक्षा सप्ताह के सम्बन्ध में बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 12 जनवरी को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।

---000---

जिला स्तर पर प्रशिक्षण बुधवार को
जालोर 11 जनवरी - जिला स्तरीय पंचायत मूल्यांकन समिति के सदस्यों एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 13 जनवरी बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित किया जायेगा।

मुख्य आयोजना अधिकारी हरफूल पंकज ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय पंचायत मूल्यांकन समिति के सदस्यों एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों का जिला स्तर पर प्रशिक्षण जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 13 जनवरी बुधवार को दोपहर 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया जायेगा।

---000---

जिला स्तर पर निष्पादन समिति की बैठक गुरूवार को
जालोर 11 जनवरी - राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन व पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तर पर निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 14 जनवरी गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

जिला परियोजना समन्वयक जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं एवं वित्तीय वर्ष 2015-16 की बजट घोषणा के अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर आदर्श विद्यालयों की स्थापना की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 14 जनवरी गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया जायेगा।

---000---

दवे/110116

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें