सोमवार, 11 जनवरी 2016

जैसलमेर महात्मा गांधी नरेगा के तहत 1673.18 लाख रुपए की स्वीकृतियां जारी



जैसलमेर महात्मा गांधी नरेगा के तहत 1673.18 लाख रुपए की स्वीकृतियां जारी
जैसलमेर , 11 जनवरी। मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1673.18 लाख की 406 कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया है कि पंचायत समिति क्षेत्र जैसलमेर की ग्राम पंचायत नोख के 2, बड़ौड़ा गांव के 5 एवं ग्राम पंचायत पारेवर के 8 कार्य कुल 15 कार्य राशि रू. 86.34 लाख के स्वीकृत किये गये है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया है कि इसी प्रकार पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत सरदारसिंह की ढाणी में 7, मोडरडी में 6, फलसूण्ड में 3, बांधेवा में 5, बारठ का गांव में 9, लाठी में 8, राजगढ में 7, सुभाषनगर में 14, बालड में 3 एवं सांकड़ा में 7 कुल 67 कार्य राशि रू. 291.80 लाख के स्वीकृत किये गये है। इसी प्रकार पचंायत समिति सम की ग्राम पंचायत में कनोई में 14, देवड़ा में 20, कपूरिया में 16, बैरसियाला में 23, दामोदरा में 14, देवीकोट में 61, रामा में 12, सीतोड़ाई में 7, सांगड़ में 38, झिनझिनयाली में 9, बांधा में 53, नेतसी में 19, कुण्डा में 18 एवं दव में 20 कुल 324 कार्य राशि रू. 1295.04 लाख के स्वीकृत किये गये है।

उल्लेखनीय हैं कि इन स्वीकृत कार्यों में ग्रेवल रोड़, खरंजा निर्माण, इंटरलोकिंग, नाडी कार्य एवं अपना खेत अपना काम के कार्य स्वीकृत किये गये है। शर्मा ने बताया कि इन स्वीकृत कार्यों पर तत्काल श्रमिकों का नियोजन करने हेतु विकास अधिकारियों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। विकास अधिकारी, पंचायत समिति जैसलमेर को निर्देश दिये गये है कि पंचायत समिति क्षेत्र में माॅडल तालाब के लिए तकनीकी स्वीकृतियां शीघ्र भिजवावे। इसी क्रम में विकास अधिकारी सम को निर्देश दिये गये कि उनकी पंचायत समिति में जो माॅडल तालाब स्वीकृत किये गये है, उन्हें शीघ्र प्रारम्भ करवाया जावें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें