सोमवार, 11 जनवरी 2016

बाड़मेर विवेकानंद जयंती पर अधिकारी आज लेंगे कक्षाएं



बाड़मेर विवेकानंद जयंती पर अधिकारी आज लेंगे कक्षाएं
बाड़मेर, 11 जनवरी। विवेकानंद जयंती पर मंगलवार को शिक्षा विभाग के विभागीय अधिकारी कक्षाएं लेंगे। शिक्षा विभाग में कार्यरत समस्त विभागीय अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी राजकीय विद्यालयांे का अवलोकन करेंगे। इस दौरान कम से कम कालांश आवश्यक रूप से अध्ययन करवाएंगे। इस संबंध मंे प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इसके निर्देश जारी किए हैं।

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि विवेकानंद जयंती पर शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को छात्र-छात्राआंे को आवश्यक रूप से अध्यापन करवाने के निर्देश दिए गए है। शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को स्कूल आवंटन करते हुए स्कूलांे का अवलोकन करने के निर्देश दिए गए है। इसके तहत एसएसए से अवलोकन प्रपत्र विद्यालय संबलन कार्यक्रम की तरह दो प्रतियों में तैयार करवाया जाएगा। एक प्रति संबंधित संस्था प्रधान को दी जाएगी। मूल प्रति से ऑनलाइन फीडिंग करवाई जाएगी। उन्हांेने बताया कि विद्यालय अवलोकन के उपरांत शाला प्रबंधन सहयोग समिति के सहयोग से अवलोकनकर्ता अधिकारी के समन्वयन मंे विवेकानंद जयंती मनाई जाएगी। साथ ही शाला प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। शाला प्रबंधन समिति एवं शिक्षकांे की बैठक के दौरान विद्यालय संचालन मंे आ रही समस्याआंे का निराकरण करने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें