बुधवार, 6 जनवरी 2016

बाड़मेर,मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान दिए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करेंःशर्मा



बाड़मेर,मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान दिए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करेंःशर्मा
बाड़मेर, 06 जनवरी। समस्त विभागीय अधिकारी मुख्यमंत्री के बाड़मेर के प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने के साथ की गई कार्यवाही की पालना रिपोर्ट भिजवाएं। राजस्व संबंधित प्रकरणांे का नियमित सुनवाई के जरिए निस्तारण करें। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने जिला मुख्यालय पर बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफे्रस हाल मंे मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना संबंधित रिपोर्ट के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की विभागवार समीक्षा की। उन्हांेने कहा कि जिला स्तरीय एवं उपखंड स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जन प्रतिनिधियांे को भी आमंत्रित किया जाए। जिला स्तरीय सुनवाई के दौरान किसी वजह से विधायकगण वगैरह का जिला मुख्यालय पर पहुंचना संभव नहीं हो तो संबंधित स्थान पर वीडियो कांफ्रेसिंग स्थल पर भी उनके उपस्थित रहने का अनुरोध किया जा सकता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियांे को दिसंबर माह तक निर्देशांे की पालना मंे की गई कार्यवाही संबंधित रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारियांे की ओर से किए जाने आकस्मिक निरीक्षण संबंधित रिपोर्ट भिजवाई जाए। उन्हांेने जीएलआर की सफाई, खराब पंपसेट बदलने, अनुपयोगी सामान की नीलामी एवं आरओ प्लांट निरीक्षण करवाकर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि खराब पंपसेट बदलने के लिए राज्य सरकार से 89 लाख रूपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे जीएलआर की सफाई का कार्य जून माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा पाइप लाइनांे की मरम्मत के लिए 15 करोड़ के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए गए है। जिला कलक्टर ने जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यकता के अनुरूप मशीनरी लगाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्वयंसेवी संस्था वल्र्ड विजन की ओर से किए गए कार्याें संबंधित रिपोर्ट भिजवाने को कहा गया। जिला कलक्टर शर्मा ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की विभागवार समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणांे को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को समय पर निस्तारित कराएं। उन्हांेने कहा कि अभ्यर्थी के वास्तविक रूप से संतुष्ठ होने की स्थिति मंे ही उसको संतुष्ट दर्शाया जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने भामाशाह योजनान्तर्गत सीडिंग के लिए ग्राम पंचायतवार शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। इसमंे सीडिंग के लिए अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें। उन्हांेने कहा कि उपखंड अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी भ्रमण के दौरान बीपीएल सूचियांे का सत्यापन करें। इस दौरान अगर किसी अयोग्य व्यक्ति के बीपीएल सूची मंे शामिल होने की पुष्टि होती है तो उसका नाम हटाने की कार्रवाई की जाए।

समीक्षा बैठक के दौरान डिस्काम के अधिकारियों ने बताया कि शहर मंे 26 किमी भूमिगत केबल बिछाने का कार्य पूर्ण लिया गया है। शेष कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि 453 लाख मंे 295 लाख की अनुपयोगी सामग्री की नीलामी की जा चुकी है। चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि आरोग्य राजस्थान के तहत 4 लाख 21 हजार मंे 3 लाख 62 हजार 508 परिवारांे का सर्वे किया जा चुका है। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू ने बताया कि भामाशाह कार्ड योजना के तहत अब तक 2 लाख 71 हजार 244 कार्ड जारी हुए है। इसमंे से 2 लाख 42 हजार कार्ड प्राप्त हुए है इसमंे 1 लाख 56 हजार कार्ड वितरित किए जा चुके है। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग के अधिकारियांे ने बताया कि 100 से ज्यादा बालिकाआंे वाले 136 स्कूलांे मंे अतिरिक्त शौचालय एवं 51 विद्यालयांे मंे शुष्क शौचालय की मांग प्राप्त हुई है। जिला कलक्टर ने विद्युत कनेक्शन करवाने के लिए विद्यालय के पास उपलब्ध बजट, जन सहयोग अथवा जन प्रतिनिधियांे से अनुरोध कर बजट उपलब्ध करवाने के प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जैसलमेर खबरों की कचहरी। जिले की आज की खबरें

जैसलमेर खबरों की कचहरी।  जिले की आज की खबरें 

बीस सूत्री कार्यक्रम प्रगति समीक्षा के लिए जिला स्तरीय

गठित द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक समीक्षा बैठक 20 जनवरी को


जैसलमेर 06 जनवरी/जिले मे बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा को लेकर जिला स्तर पर गठित द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक समीक्षा बैठक आगामी 20 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है। यह जानकारी मुख्य आयोजना अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर डाॅ बी.एल.मीना ने दी। संबंधित अधिकारीगण नियत समय पर बैठक मे उपस्थित होना सुनिष्चित करें।

---000---

जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 14 जनवरी को


जैसलमेर 06 जनवरी/जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में 14 जनवरी गुरुवार को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय जन सुनवाई के पष्चात कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रखी गई हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने बताया िकइस संबंध मे सर्वसाधारण को सूचित किया जाता हैै कि वे अपने अभाव अभियोग निराकरण के लिए अपना पूर्ण पता एवं मोबाईल फोन नं. अंकित करते हुए परिवाद प्रस्तुत करना चाहे तो जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति जैसलमेर के नाम सम्बोधित करते हुए कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर में प्रस्तुत कर सकते है एवं डाक से भी प्रेषित कर सकते है। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि उनके विभाग से संबंधित जिस परिवादी का मामला विचाराधीन है उसके संबंध मे प्रतिवेदन बैठक से तीन दिवस पूर्व जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाना सुनिष्चित करेंगे एवं बैठक में प्रतिवेदन की प्रति सहित अनिवार्य रुप से उपस्थित रहंेगे। उन्होंने बताया कि इस बैठक मे समिति स्तर पर विचाराधीन प्रकरणांे पर विचार विमर्ष करके उसका निस्तारण किया जाएगा।

---000---

माॅन्टेंसरी विधालय मे चल रहा है बालक - बालिकाओं का एनसीसी कैम्प, किया श्रमदान

जैसलमेर 06 जनवरी/माॅन्टेंसरी उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर में चल रहे एनएसएस षिविर के चैथे दिन प्रातः प्रार्थना आदि कार्यक्रमो के पश्चात् विद्यालय में सदनोनुसार ध्वज स्थल पर बिठाया गया तत् पश्चात् सभी स्वयं सेवको को “सोनार दुर्ग” का भ्रमण करवाया गया जिसमें जैन मंदिरो,महारावल महल,रानी महल,आदि स्थानो का भ्रमण कर ऐतिहासिक जानकारी प्राप्त की गई।

“जैसलमेर के इतिहास“ की विस्तृत जानकारी विद्यालय के व्याख्याता गुलाबसिंह भाटी द्वारा दी गई। इसके पश्चात् लक्ष्मीबाई व महादेवी सदनों द्वारा बागवानी में श्रमदान किया गया। सांय सत्र मे टैगोर एवं सुभाष सदनो द्वारा जिला षिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) कार्यालय की बागवानी में श्रमदान किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेष कुमार कल्ला द्वारा स्वयं सेवको को षिविर में अनुषासन से कार्य करने की बात बताई। षिविर प्रभारी झबरसिंह भाटी द्वारा “ऐतिहासिक धरोहर एवं संरक्षण” पर वार्ता दी गई।

गड़ीसर स्थित मुक्तेष्वर मंदिर वाटिका में स्वयं सेवकों द्वारा श्रमदान किया गया। तत्पष्चात आगामी दिवस की जानकारी दी गई।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत फुलवारी पखवाडा प्रारम्भ
जैसलमेर 6 जनवरी 2016/ चिकित्सा विभाग द्वारा दिनांक 5 जनवरी 2016 मंगलवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत फुलवारी पखवाडा प्रारम्भ किया गया। डाॅं. आर.पी.गर्ग जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत फुलवारी पखवाडे में जिले के तीनों ब्लाॅको के लिये गठित 6 मोबाईल हैल्थ टीमो द्वारा तैयार माईक्रोप्लान अनुसार दिनांक 14 जनवरी 2016 तक आॅगनवाडी केन्द्रों में तथा दिनांक 15 जनवरी 2016 से 10 मार्च 2016 तक राजकीय विद्यालयों में जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा । डाॅ.गर्ग ने बताया कि 5 जनवरी मंगलवार को जन्म से 18 वर्ष तक के कुल 360 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा कुल 28 बच्चों को उच्च चिकित्सा संस्थानों पर रैफर करने के लिए चिन्हित किया गया ।

डाॅ.गर्ग ने बताया कि जिले में संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित फुलवारी पखवाडे का मुख्य लक्ष्य बाल विकास के चार विकारों जन्मजात विकृति, कमी/विकार बीमारी, देरी से विकास व डिसएबिलिटी का समय पर पहचान करना है। यदि कोई बच्चा 30 चिंहित बिमारियों में से किसी से भी ग्रसित पाया जाता है तो उसे ईलाज के लिए रैफरल व फोैलोअप निषुल्क प्राप्त होगा साथ ही इस कार्यक्रम के अंतर्गत आवष्यक हुआ तो सर्जिकल ईलाज भी निषुल्क किया जायेगा। गंभीर बीमार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मोबाईल हैल्थ टीम के द्वारा जिला अस्पताल के लिए 104 ऐैम्बुलेैस या अन्य वाहन के माध्यम से बच्चों को रैफर किया जायेगा तथा रैफर किये गये बच्चों का प्राथमिकता से जांच,उपचार व अन्य आवष्यक सेैवायें भी उपलब्ध करवाई जायेगी।

डाॅ हेमतोष पुरोहित,अतिरिक्त जिला नोडल अधिकारी,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने बताया कि जैसलमेर ब्लाॅक के बडोडा गांव स्थित आॅगनवाडी केन्द्रों में 8 बच्चों का, सम ब्लाॅक के देवडा,सांडा एवं नीम्बा ग्रामों के आॅगनवाडी केन्द्रों में 162 बच्चों का तथा 8 बच्चों को रैफर हेतु चिन्हित किया गया एवं सांकडा ब्लाॅक में फलसूण्ड, गोमट ग्रामों में 190 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा 20 बच्चों को रैफर हेतु चिन्हित किया गया।

-----00000----

मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं व षिषुओं का होगा टीकाकरण
जैसलमेर 06 जनवरी 2016/ डाॅं. आर.पी.गर्ग जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर जिले में मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का द्वितीय चरण 7 जनवरी 2016 से 13 जनवरी 2016 तक संचालित किया जायेगा।

उन्होनें बताया कि ग्रामीण क्षैत्रो के साथ जैसलमेर शहरी क्षेत्र में भी टीकाकरण हेतु गठित दो टीमों द्वारा मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं व 0 से 2 साल तक के षिषुओं का शत् प्रतिषत टीकाकरण किया जायेगाा तथा जिले के दुर्गम व ग्रामीण इलाको में बच्चों को सम्पूर्ण टीकाकरण से लाभांवित किया जायेगा।

जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अन्तर्गत तैयार कार्य योजना अनुरूप टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेगें। जिले में ऐसे उप केन्द्र जहां तीन माह से एएनएम का पद रिक्त है, जिन गांव-ढाणी, स्लम, माईग्रेन्ट पाॅपुलेषन/ईट भट्टे एवं पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत चिन्हित किये गये हाईरिक्स एरिया को मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम की कार्य योजना में सम्मिलित किया गया है। चिन्हित क्षेत्रों में कार्य योजना अनुरूप टीकाकरण सत्र आयोजित कर टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों के लिए टीकाकरण का कार्य किया जाऐगा।

-104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस से मातृत्व सुरक्षा को मिली रही है सौगात

जैसलमेर, 06 जनवरी 2016/ ग्रामीण क्षैत्रों में कार्यरत 104 जननी एक्सप्रैस एम्बुलैन्स सीमांत जैसलमेर जिले के लिए लाभदायक सिद्ध हो रही है । डाॅ. आर.पी.गर्ग जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 15 चिकित्सा संस्थानों पर कार्यरत 104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंसों के माध्यम से 1 अप्रैल 2015 से 31 दिसम्बर 2015 तक 943 प्रसूताओं को निःशुल्क परिवहन सुविधा घर से अस्पताल तक प्रदान की गई तथा 1958 प्रसूताओं को निःशुल्क परिवहन सुविधा अस्पताल से घर तक प्रदान की गई । 359 गर्भवती महिलाओं को उच्च चिकित्सा संस्थानों पर निःशुल्क रैफरल परिवहन सुविधा प्रदान की गई । डाॅ. गर्ग ने बताया कि 104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंसों द्वारा 276 एक वर्ष तक के शिशुओं को निःशुल्क परिवहन सुविधा घर से अस्पताल तक प्रदान की गई तथा 310 एक वर्ष तक के शिशुओं को निःशुल्क परिवहन सुविधा अस्पताल से घर तक प्रदान की गई एवं 292 नसबंदी कैसेज को निःशुल्क परिवहन सुविधा अस्पताल से घर तक प्रदान की गई ।

संस्थागत प्रसव को मिला बढावा

डाॅ. गर्ग ने बताया कि जैसलमेर जिले में संचालित 104 जननी एक्सप्रैस एंबुलैस से गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित संस्थागत प्रसव कराने की निःशुल्क परिवहन सुविधा का लाभ प्रदान कर मातृत्व सुरक्षा को ओर अधिक बढावा दिया जा रहा हैं।

सूचना मिलते ही तत्काल मिलता है सेवा का लाभ
डाॅ. गर्ग ने बताया कि 104 टोल फ्री नम्बर पर काॅल करने से जननी एक्सप्रैस एंबुलैस तत्काल मौके पर पहॅुचकर गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव सेवा का लाभ पहॅुचाने में सहयोग प्रदान कर रही है।

जिला प्रजनन एवं शिषु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर कम करने तथा सुरक्षित मातृत्व एवं नवजात शिशु के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ग्रामीण , दूरस्थ एवं दुर्गम क्षैत्रो की प्रसुताओं को सुरक्षित प्रसव के लिए नजदीकी चिकित्सा संस्थान तक पहुॅचाने के लिए ‘‘ 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस योजना ‘‘द्वारा निःशुल्क रैफरल ट्रांसपोर्ट सुविधा प्रदान की जा रही हैं ।

उन्होंने बताया कि 104 जननी एक्सप्रैस एंबुलैस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव एवं नवजात शिशुओं को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अति शीध्र निकटतम चिकित्सा संस्थान तक पहुॅचाना तथा प्रसुताओं एवं नवजात शिशुओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने उपरांत उन्हें चिकित्सा संस्थान से एम्बुलेंस वाहन द्वारा उनके घर तक पहॅुचाया जाना है।

15 स्वास्थ्य केंन्द्रो पर मिल रहा है जननी एक्सप्रैस एम्बुलेंस का लाभ

डाॅ. आर पी गर्ग ने बताया कि जिले में 15 जननी एक्सप्रैस एंबुलैसों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नोख, देवा, चिन्नू, देवीकोट, सांगड ,खुहडी, पूनमनगर ,झिनझिनयाली, रामदेवरा, लोहारकी, लाठी, फलसूण्ड, झाबारा एवं जालोडा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण पर स्थापित किया गया है।

104 टोल फ्री नम्बर का करे सही उपयोग

दीपक बिस्सा जिला नोडल अधिकारी 104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस ने बताया कि 104 जननी एक्सप्रैस एंबुलैस योजना के उपयोग के लिए ग्रामीण क्षैत्रों में गर्भवती महिला या उनके परिजनो द्वारा 104 टोल फ्री नम्बर पर काॅल करना होगा एवं काॅल होते ही एम्बुलेंस ड्राईवर उस गर्भवती महिला के घर तक तत्काल पहॅुच जायेगा। उन्होने बताया कि 104 टोल फ्री नम्बर काॅल सेंटर का संचालन 24 ग् 7 लगातार स्वास्थ्य भवन जयपुर से किया जा रहा है। उन्होने बताया कि किसी भी फोन से 104 टोल फ्री नम्बर पर कुपोषण उपचार व जानकारी, चिकित्सकीय परामर्ष, सूचना निर्देशिका एवं षिकायत पंजीकरण सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। 1 साल से कम उम्र के बच्चों को उपचार एवं नसबंदी कैसेज हेतु महिलाओं को भी 104 टोल फ्री नम्बर पर काॅल करने पर चिकित्सा संस्थान तक परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है तथा कन्या भ्रूण जाॅंच व हत्या के बारे में जानकारी भी 104 टोल फ्री चिकित्सा परामर्श सेवा पर दी जा सकती

जैसलमेर सीमा क्षेत्र में बीएडीपी के तहत बनी सडके जो क्षतिग्रस्त हो गई है उनके मरम्मत के प्रस्ताव पेष करें - जिला कलक्टर


जैसलमेर सीमा क्षेत्र में बीएडीपी के तहत बनी सडके जो क्षतिग्रस्त हो गई है उनके

मरम्मत के प्रस्ताव पेष करें - जिला कलक्टर


ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति में सुधार लावें, सांसद चैधरी द्वारा दियें गये निर्देषों की पालना करें

जैसलमेर 06 जनवरी/जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने जैसलमेर बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी द्वारा विगत दो दिवस में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में किये गये भम्रण के दौरान पानी, बिजली, सडक इत्यादि से संबंधित जो भी समस्याएं बताई गई है उसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे उनकी पालना सुनिष्चित करावें। उन्होेंने बताया कि सांसद चैधरी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सूचारु नहीं होने के बारे में एवं सीमा क्षेत्र में बीएडीपी के तहत पुरानी जो सडके बनाई गई है वे क्षतिग्रस्त हो गई है उसके बारे में अवगत कराया गया हैं।

जिला कलक्टर षर्मा ने अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग सी.एस.कल्ला को निर्देष दिये कि वे बीएडीपी में सीमा क्षेत्र मे जो सडके बनाई गई थी एवं जो अब क्षतिग्रस्त हो गई है उनके सभी के प्रस्ताव तैयार कर बीएडीपी कार्य योजना में प्रस्तुत करे ताकि उन सडको की मरम्मत करवाई जा सके। उन्होंने विषेष रुप से नहरी क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सडकों के प्रस्ताव लेने पर विषेष जोर दिया।

उन्होेंने अधिषाषी अभियन्ता जलदाय ए.के.पाण्डे को निर्देष दिये कि वे ग्रामीण क्षेत्रो मे हो रही पेयजल आपूर्ति की जांच करावें एवं जिन गांव मंे पानी आपूर्ति सुचारु नहीं हो रही है उन गांवो में पानी की आपूर्ति सुचारु करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने अधिषाषी अभियन्ता विद्युत एन.के. जोषी को निर्देष दिये कि वे पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत बजट जब भी प्राप्त हो उसमे सबसे पहले नहरी क्षेत्र एवं सीमा क्षेत्र जहां गांवों व ढाणियांे मे अभी तक बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है उन गांवो को सर्वोच्च प्राथमिकता से विद्युतीकरण करने के लिए लेने की कार्यवाही करावें। उन्होंने पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि उनके जो भी प्रोजेक्ट अधूरे है उनको प्राथमिकता से पूरा करावंे।

उन्होंने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे रमसा के अंतर्गत ऐसे माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विधालय जहां कक्षा - कक्ष कम बने हुए है वहां पर प्राथमिकता से अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण करने की कार्यवाही करावें। उन्होंने रमसा के अंतर्गत जिन विधालयांे मे विकास कार्य के लिए चयन किया जाता है उसका चयन भी जिला स्तरीय निष्पादन समिति के माध्यम से ही स्वीकृत करवाकर उसके बाद ही उच्च स्तर पर प्रेषित करावें। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे महानरेगा मे 60 प्रतिषत कृषि आधारित कार्यो के प्रस्ताव लेने के निर्देष दिये।

---000---

अजमेर।यूजीसी का फरमान...सभी यूनिवर्सिटी भरवाएंगी ऑनलाइन फार्म

अजमेर।यूजीसी का फरमान...सभी यूनिवर्सिटी भरवाएंगी ऑनलाइन फार्म
नए साल में विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अजमेर की महर्षि दयानंद सरस्वती सहित देश के सभी विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। सत्र 2016-17 में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों को इस आशय के निर्देश जारी कर दिए हैं।
देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों और गिने-चुने राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों को छोड़कर अधिकांश विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं है। इनमें अब तक विवरणिका की छपाई और मुद्रित फार्म जमा करने की प्रक्रिया जारी है। इससे विद्यार्थियों को परेशानियां होती हैं। कई बार ग्रामीण स्तर पर विद्यार्थियों को दाखिला प्रक्रिया का पता ही नहीं चलता। विश्वविद्यालयों को भी विवरणिका और फार्म छपाने का खर्चा करना पड़ता है। विद्यार्थियों की परेशानियों को देखते यूजीसी ने देश के सभी विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है।
वेबसाइट पर देनी होगी सूचनाएं
यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. वेदप्रकाश के अनुसार विश्वविद्यालयों को सत्र 2016-17 से स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करनी अनिवार्य होगी। विश्वविद्यालयों को वेबसाइट पर ई-फार्म, पाठ्यक्रमों के नाम, फार्म और फीस जमा कराने की तिथियां, सूची जारी करने की तिथियां अपलोड करनी होंगी। इसकी सूचना यूजीसी को देनी आवश्यक होगी।
मदस विवि भी शामिल
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में पिछले 28 साल से पारम्परिक प्रवेश प्रक्रिया जारी है। यहां विवरणिका के साथ फार्म छपवाए जाते हैं। इसके लिए निविदा आमंत्रण, मुद्रण का खर्चा होता है। यूजीसी के निर्देशानुसार विवि को अब ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया अपनानी जरूरी होगी।
कॉलेजों में प्रवेश पहले ही ऑनलाइन
राज्य के स्नातक और स्नातकोत्तर कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया साल 2012-13 से ही ऑनलाइन हो चुकी है। कॉलेजों में फीस और फार्म ऑनलाइन फार्म भरवाए जा रहे हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद कॉलेजों में कतारें लगना बंद हो गई हैं। इससे विद्यार्थियों और कॉलेजों को काफी सुविधा हुई है।
यूजीसी के निर्देशानुसार प्रवेश प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा। अगले सत्र में इसकी शुरुआत होगी।
डॉ. प्रवीण माथुर, डीन छात्र कल्याण मदस विवि अजमेर

लालसोट इंसानियत शर्मसार! 6 साल की मासूस से खेत में रेप



लालसोट इंसानियत शर्मसार! 6 साल की मासूस से खेत में रेप


उपखंड के श्यामपुरा खुर्द गांव में रहने वाली छह साल की एक मासूम को पड़ोस के एक युवक ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। मंडावरी थाना प्रभारी जयसिंह ने बताया कि श्यामपुरा खुर्द गांव निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी छह साल की पुत्री के साथ गांव के निवासी युवक ने एक खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया।

साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में आरोपी के नाबालिग होने की जानकारी मिली है।

सोल।उत्तर कोरिया ने किया परमाणु परीक्षण, आया 5.1 तीव्रता का भूकंप!



सोल।उत्तर कोरिया ने किया परमाणु परीक्षण, आया 5.1 तीव्रता का भूकंप!


उत्तर कोरिया में परमाणु परीक्षण स्थल के निकट बुधवार को 5.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसने इन आशंकाओं को जन्म दे दिया है कि प्योंगयांग ने संभवत एक ताजा परमाणु विस्फोट किया है।

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र किलजू शहर के पश्मिोत्तर में करीब 50 किलोमीटर दूर देश के पूर्वोत्तर में था। यानी इसका केंद्र पुंगये-री परमाणु परीक्षण स्थल के निकट था।

वहीं जापान सरकार ने आशंका जताई कि उत्तर कोरिया में बुधवार को दर्ज किया गया भूकंप परमाणु परीक्षण का नतीजा हो सकता है। सरकार के शीर्ष प्रवक्ता और चीफ कैबिनेट सेकेट्ररी योशिहिदे सुगा ने कहा कि अतीत के मामलों को देखते हुए इस बात की आशंका है कि यह उत्तर कोरिया द्वारा किया गया परमाणु परीक्षण हो सकता है। उन्होंने कहा कि तोक्यो हालात का विश्लेषण कर रहा है।

महिलाओं ने किया शर्मसार, पुरुष के साथ गंदी करतूत

महिलाओं ने किया शर्मसार, पुरुष के साथ गंदी करतूत


केकड़ी। पाल टाकीज रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से रुपए निकलवा कर लौट रहे निजी डेयरी संचालक के बैग में कट लगा कर महिलाओं ने एक लाख दस हजार रुपए उड़ा लिए। घटना के बाद हरकत में आई केकड़ी थाना पुलिस ने स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर शाखा के बाहर संदिग्ध अवस्था में घूम रही एक किशोरी को पकड़ कर पूछताछ शुरू की है।

तीतरिया गांव में निजी डेयरी चलाने वाले तितरिया निवासी पोखरलाल जाट पुत्र श्योनारायण जाट ने बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा से एक लाख 31 हजार रुपए निकलवा कर बैग में रख लिए। लौटते समय वह बैंक के पास स्थित एक इलेक्ट्रिक की दुकान पर मोबाइल फोन रिचार्ज करवाने के लिए रुका। इसी दौरान उसके पीछे खड़ी दो महिलाओं में से एक ने मौका लगते ही बैग में कट लगा कर एक लाख दस हजार रुपए पार कर लिए।

बैग में कट लगने का पता चलने पर पोखरलाल ने बैग संभालने पर उसमें इक्कीस हजार रुपए व बैंक पासबुक इत्यादि सलामत मिल गए। लेकिन पांच सौ रुपए के नोटों की दो व सौ-सौ के नोटों की एक गड्डी गायब मिली। पोखरलाल ने दुकानदार एवं आसपास खड़े लोगों को घटना से अवगत करवाया। लेकिन तब तक दोनों महिलाएं वहां से रफूचक्कर हो गई।

किशोरी से पूछताछ

सूचना मिलने पर केकड़ी थाना पुलिस ने पीडि़त से पूछताछ व बताए हुलिए के आधार पर महिलाओं की तलाश शुरू की। इसी दौरान पुलिस को एसबीबीजे के पास एक 12-13 वर्षीय लड़की संदिग्ध अवस्था में घूमती नजर आई। पूछताछ पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। पुलिस उसे थाने ले कर आ गई। यहां अपनी पहचान मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिलान्तर्गत पचोर थाना क्षेत्र के कडिय़ा गांव की निवासी के रूप में दी।

लेकिन वह केकड़ी किसलिए आई इसका जवाब नहीं दे सकी। देर शाम पुलिस टीम ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन संदिग्ध महिलाओं की गतिविधियां कैमरे में दर्ज नहीं हो सकी। पुलिस फिलहाल पूछताछ में जुटी हुई है। थानाधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि आरोपित महिलाओं की तलाश में मालपुरा, टोडारायसिंह, देवली, सावर, सरवाड़, भिनाय सहित अन्य थाना पुलिस को इत्तला दी गई है। पुलिस ने पोखरलाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार, 5 जनवरी 2016

बीकानेर बैरक में बंदी ने लगाई फांसी

बीकानेर बैरक में बंदी ने लगाई फांसी


बीकानेर केन्द्रीय कारागार में सोमवार को एनडीपीएस मामले में सजा भुगत रहे एक बंदी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली।

जेल अधीक्षक कैलाश द्विवेदी ने बताया कि हरियाणा के सिरसा जिले में कालावाली निवासी लीलू उर्फ ललित कुमार सोनी (40) को सोमवार करीब साढ़े तीन अपने बैरक के बाथरुम के नल से फांसी लगा पाया गया था।

शव रात आठ बजे पीबीएम मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। घटना की इत्तला पर बीछवाल पुलिस मौके पर पहुंच गई। लीलू को एनडीपीएस मामले में हरियाणा में 10 साल की सजा काटने के बाद 2014 में बीकानेर केन्द्रीय कारागार शिफ्ट किया गया था।

बीछवाल हैड कांस्टेबल श्रवण कुमार ने बताया कि परिजनों को रात को ही घटना की इत्तला दे दी गई।










मृतक के भाई लालचंद व अन्य परिजन के पहुंचने पर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस बारे में जेल प्रशासन ने मर्ग दर्ज कराई है।

रामपुर।खाकी हुई दागदार? लेडी कॉन्सटेबल बोली- दरोगा ने कई बार किया रेप



रामपुर।खाकी हुई दागदार? लेडी कॉन्सटेबल बोली- दरोगा ने कई बार किया रेप


उत्तर प्रदेश में रामपुर के सिविल लाइंस थाने में तैनात एक दरोगा के खिलाफ जौनपुर में एक महिला सिपाही से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

पीड़ित महिला सिपाही ने आरोप लगाया है कि दरोगा जितेंद्र वर्मा वर्ष 2013-14 में जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाने में तैनात थे और इस दौरान दरोगा ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और विरोध करने पर बदनाम करने की धमकी दी। इस दौरान उसके विवाह के लिए आया उनका रिश्ता भी टूट गया।


मानसिक रूप से पीड़ित सिपाही ने राज्य महिला आयोग के अलावा रामपुर के पुलिस अफसरों को भी फोन पर दरोगा के कृत्य की शिकायत की। किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर पीडिता ने पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी के सामने गुहार लगाई।


जौनपुर के पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह ने बताया कि महिला सिपाही की शिकायत पर दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव को सौंपी गई है। उन्होने बताया कि संबंधित जिले के पुलिस अफसरों को भी रिपोर्ट भेजी जा रही है। रामपुर सिविल लाइंस थाना प्रभारी फहीम खां का कहना है कि उन्हे संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। विभागीय रिपोर्ट मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

बाड़मेर समेत राज्य के चार सीमावर्ती जिलों में विदेशियों के प्रवेश और फिल्म शूटिंग पर नए साल से कड़ाई

बाड़मेर समेत राज्य के चार सीमावर्ती जिलों में विदेशियों के प्रवेश और फिल्म शूटिंग पर नए साल से कड़ाई 

राज्य सरकार के गृह मंत्रालय ने भारत सरकार के निर्देश पर बाड़मेर समेत राज्य के चार सीमावर्ती जिलों में विदेशियों के प्रवेश और फिल्म शूटिंग पर नए साल से कड़ाई कर दी है। इंदिरा गांधी नहर क्षेत्र तथा अन्तरराष्ट्रीय सीमा के 30 किलोमीटर के अन्दर शूङ्क्षटग अथवा फोटोग्राफी नहीं की जा सकेगी। वहीं किसी वर्जित या सैन्य क्षेत्र में शूटिंग करने की अनुमति नहीं होगी। राजस्थान सरकार ने राज्य के चार सीमावर्ती जिलों में फिल्म शूगिंट के प्रावधानों को और कड़ा कर दिया है। वहीं विदेशी कलाकार अफगान, चीन, बांगलादेश, पाकिस्तान एवं श्रीलंका के नागरिकों को अब जिला मजिस्ट्रेट के स्तर पर अनुमति नहीं दी जा सकेगी। इसके प्रस्ताव जिला मजिस्ट्रेट को राज्य सरकार को भिजवाने होंगे। अब से पहले यह अनुमति जिला मजिस्ट्रेट के स्तर पर ही जारी करने का प्रावधान था।

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए. मुखोपाध्याय की ओर से नए वर्ष में जारी निर्देशों में कहा गया है कि सीमावर्ती जिले बीकानेर , श्रीगंगानगर, जैलमेर एवं बाड़मेर में शूटिंग की अनुमति के प्रस्ताव पूरी तहकीकात के बाद 15 दिन पूर्व राज्य सरकार को भेजने होंगे। जिन स्थलों पर फिल्म शूटिंग के लिए अनुमति मांगी गई है उनमें से कौन-कौन से स्थल प्रतिबंधित, संरक्षित अथवा वर्जित क्षेत्र है। किसी भी संरक्षित क्षेत्र में विदेशी को ठहरने की अनुमति नहीं होगी। वर्जित क्षेत्र एवं सैन्य क्षेत्र में शूटिंग करने की अनुमति नहीं होगी। शूटिंग करने से पहले कंपनी को अमुमति लेनी होगी। अनुमति के बाद फिल्म तैयार होने पर रिलीज से पूर्व राज्य के गृह विभा, सेना, सिंचाई विभाग के अधिकारियों की टीम फिल्म की प्री- रिव्यू करेगी। कोई हिस्सा आपत्तिजनक होने से फिल्म से निकालना पड़ेगा

नई दिल्ली।शरीफ ने PM मोदी को फोन कर कहा- नहीं बख्शे जाएंगे आतंकी



नई दिल्ली।शरीफ ने PM मोदी को फोन कर कहा- नहीं बख्शे जाएंगे आतंकी


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर आश्वासन दिया कि उनकी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ तत्काल एवं ठोस कार्रवाई करेगी।

शरीफ ने मोदी को फोन कर पंजाब के पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बारे में बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

मोदी ने बातचीत में इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान को पठानकोट हमले से जुड़े आतंकवादियों तथा जिम्मेदार लोगों एवं संगठनों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इस पर शरीफ ने मोदी को भरोसा दिलाया कि वह आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

इससे पहले सोमवार रात भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को आतंकियों से जुड़े सबूत देकर कहा था कि इन पर प्रमाणित कार्रवाई होनी चाहिए।अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी सोमवार को मोदी को फोन कर पठानकोट पर आतंकवादी हमले के बारे में जानकारी ली थी।

भोपाल।ट्रेन की स्पीड कम होने पर उतरी महिला, 3 लड़कों ने किया गैंगरेप



भोपाल।ट्रेन की स्पीड कम होने पर उतरी महिला, 3 लड़कों ने किया गैंगरेप


मध्य प्रदेश में इटारसी रेलवे स्टेशन से कुछ आगे ट्रेन धीमी होने पर उतरी एक महिला के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक, सतना निवासी एक महिला नागपुर से इलाज कराकर सोमवार की रात एपी एक्सप्रेस से लौट रही थी। साथ में उसका देवर भी था। महिला को इटारसी स्टेशन पर उतरना था। सामान्य श्रेणी के डिब्बे में यात्रा कर रही इस महिला को कुछ यात्रियों ने गुमराह किया कि यह गाड़ी इटारसी में नहीं रुकती, मगर स्टेशन से पहले आउटर सिग्नल पर गाड़ी धीमी होते ही उतर जाना।

गाड़ी की गति धीमी होने पर महिला का देवर तो उतर गया, मगर वह नहीं उतर पाई। कुछ देर बाद गाड़ी फिर धीमी हुई तो युवती भी उतर गई, मगर वह अपने देवर से काफी दूर थी और अंधेरा होने के कारण दोनों में संपर्क नहीं हो पाया।

जीआरपी के अनुसार, ट्रेन से उतरते ही महिला को रेलवे लाइन के करीब तीन युवक मिले। तीनों ने उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। कुछ देर बाद जब उसे देवर मिला तो उसे आपबीती सुनाई। बाद में महिला ने अपने देवर के साथ इटारसी के जीआरपी थाने पहुंचकर वारदात की शिकायत दर्ज कराई।

भोपाल के पुलिस अधीक्षक (रेलवे) अवधेश गोस्वामी ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर कई स्थानों पर दबिश देकर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

श्रीगंगानगर अश्लील वीडियो बनाया और किया ब्लैकमेल

श्रीगंगानगर अश्लील वीडियो बनाया और किया ब्लैकमेल


श्रीगंगानगर. आढ़त व्यापारी को फोन से घर बुलाकर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की आरोपी युवती और युवक को पुरानी आबादी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरोह में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

पुरानी आबादी थाना के जांच अधिकारी हवलदार राकेश शर्मा ने बताया कि आरोपी 27 बीबी मक्कासर निवासी कश्मीरसिंह पुत्र चंदसिंह जटसिख और मिर्जेवाला निवासी माया कुम्हार पुत्री चंदूलाल को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि परिवादी डेलवां निवासी धर्मजीतसिंह पुत्र तारासिंह जटसिख ने 12 दिसंबर को थाना में रिपोर्ट दी थी। इसमें आरोप लगाए थे कि उसको एक अज्ञात महिला कई दिनों से फोन कर गंगानगर बुला रही थी। 11 दिसंबर को वह गंगानगर पहुंचा तब उसे कुंज बिहार सेकंड फेज स्थित एक मकान में मिलने के लिए बुलाया गया। वह मकान में पहुंचा तब उसके साथ तीन चार अन्य व्यक्ति भी थे। उन्होंने परिवादी को बंधक बना लिया और मारपीट की। इसके बाद मकान मे मौजूद युवती के साथ परिवादी की आपत्तिजनक वीडियो बना लिए। इसके बाद उसको ब्लैकमेल किया गया। उससे दस लाख रुपए नकद मांगे गए। उसने इसमें असमर्थता जताई तब परिवादी को दुर्गा मंदिर मार्केट ले जाकर एक स्टांप विक्रेता के यहां से सौ सौ रुपए के दो स्टांप खरीदे गए। उन पर आरोपियों ने परिवादी के हस्ताक्षर करवा लिए। पुलिस ने इस मुकदमे में आरोपी महिला और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है।

मुनीम और बेटे को करवाया फोन

जांच अधिकारी शर्मा ने बताया कि परिवादी को पूरी तरह काबू करने के बाद उससे मुनीम के पास फोन कराकर दस लाख रुपए तत्काल गंगानगर भिजवाने के लिए कहलवाया गया। मुनीम ने बताया कि दुकान पर एक लाख रुपए ही नकद हैं इसलिए सारी रकम का इंतजाम नहीं हो सकेगा। इस पर मुनीम से एक लाख रुपए नकद और तीन खाली चेक लेकर गंगानगर आने के लिए कलवाया गया। इसके बाद आरोपियों की ओर से फिल्माई वीडियो क्लिप को परिवादी के बेटे के मोबाइल पर भेजा गया। उसको फोनकर दस लाख रुपए का इंतजाम करने का कहा गया।

पीडि़त आरोपियों के चंगुल से भाग छूटा

थाना प्रभारी अवधेश सांधू ने बताया कि परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 12 दिसंबर की सुबह उसका बेटा रुपए लेकर गंगानगर आ रहा था। इधर से आरोपी पीडि़त को जीप में बैठाकर कुंज विहार से पदमपुर रोड की ओर रवाना हो गए। पीडि़त ने बताया कि पदमपुर रोड पर पहुंचते ही उसे मौका मिला और वह जीप से छलांग लगाकर भाग छूटा। आरोपियों की लोगों को आते-जाते देख पकडऩे की हिम्मत नहीं हुई। इस कारण अपहरण की साजिश नाकाम हो गई।

कॉल लॉकेशन के आधार पर पकड़े आरोपी

जांच अधिकारी शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज होते ही घटनास्थल पर कुंज विहार में दबिश दी गई लेकिन मौके पर से सभी आरोपी गायब हो गए। पुलिस ने उस मोबाइल की लॉकेशन को ट्रेकिंग पर लगाया जिससे आरोपिया माया कुम्हार ने परिवादी को फोनकर अपने पास बुलाया था। इसकी लॉकेशन के आधार पर आरोपिया को पकड़ा गया। उससे दूसरे आरोपी का पता चल गया और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

बाड़मेर महिला को फेसबुक पर अश्लील कमेंट करना पड़ा भारी,आरोपी गिरफ्तार



बाड़मेर महिला को फेसबुक पर अश्लील कमेंट करना पड़ा भारी,आरोपी गिरफ्तार
बालोतरा। सोशल मीडिया फेसबुक पर एक युवक द्वारा एक महिला को अश्लील मैसेज व कमेंट करना उस वक्त भारी पड़ गया तब उक्त महिला ने थाने आकर रिपोर्ट दी। पुलिस ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार एक विवाहिता ने पुलिस थाने में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश करने पर कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फैसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसके फोटो अपलोड कर तथा उसके प्रति अश्लील कमेन्ट कर फैसबुक पर शेयर किये जा रहे है। जिससे वह मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रही है तथा समाज में उसके चरित्र को कलुशीत किया जा रहा है।

जिस पर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के निर्देशानुसार थानाधिकारी गौरव अमरावत मय टीम दिलिपसिंह, कानि. लजपतसिंह, विद्याधर व कम्प्यूटर ऑपरेटर उदयसिंह द्वारा उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए अलग अलग नाम से फर्जी फैसबुक आईडी को बनाकर अश्लील फोटो व कमेन्टस् शेयर करने वाले शक्स अनुराग उर्फ अशोक पुत्र प्रेमचन्द जाति प्रजापत निवासी मेहमुदगंज, मकान नं. 08, गुर्जर बस्ती, टोंक को नोएडा, दिल्ली से दस्तयाब कर उसके कब्जा से लेपटोप व मोबाईल जिससे उक्त फोटो व कमेन्टर किये गये को बरामद किये गये। मुलजिम को अनुसंधान व पुछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया।

विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान

विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान

कोटा. महावीर नगर थाना क्षेत्र में रंगबाड़ी निवासी विवाहिता ने मंगलवार सुबह फंदा लगाकर जान दे दी।

थानाधिकारी भंवरसिंह ने बताया कि रंगबाड़ी निवासी नरेंद्रसिंह राजपूत की पत्नी मिथलेश कंवर (26) ने आत्महत्या की है। नरेंद्रसिंह सुबह काम पर गया था। पीछे मिथलेश ने चुन्नी से फंदा लगा लिया। उधर, मामले का पता चलते ही परिजनों ने विवाहिता को फंदे से नीचे उतारा।

उसे न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए, जहां पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि विवाहिता काफी समय से बीमार थी। मृतका की आठ साल पहले शादी हुई थी। उसके दो बच्चे हैं।