बुधवार, 6 जनवरी 2016

जैसलमेर खबरों की कचहरी। जिले की आज की खबरें

जैसलमेर खबरों की कचहरी।  जिले की आज की खबरें 

बीस सूत्री कार्यक्रम प्रगति समीक्षा के लिए जिला स्तरीय

गठित द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक समीक्षा बैठक 20 जनवरी को


जैसलमेर 06 जनवरी/जिले मे बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा को लेकर जिला स्तर पर गठित द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक समीक्षा बैठक आगामी 20 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है। यह जानकारी मुख्य आयोजना अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर डाॅ बी.एल.मीना ने दी। संबंधित अधिकारीगण नियत समय पर बैठक मे उपस्थित होना सुनिष्चित करें।

---000---

जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 14 जनवरी को


जैसलमेर 06 जनवरी/जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में 14 जनवरी गुरुवार को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय जन सुनवाई के पष्चात कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रखी गई हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने बताया िकइस संबंध मे सर्वसाधारण को सूचित किया जाता हैै कि वे अपने अभाव अभियोग निराकरण के लिए अपना पूर्ण पता एवं मोबाईल फोन नं. अंकित करते हुए परिवाद प्रस्तुत करना चाहे तो जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति जैसलमेर के नाम सम्बोधित करते हुए कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर में प्रस्तुत कर सकते है एवं डाक से भी प्रेषित कर सकते है। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि उनके विभाग से संबंधित जिस परिवादी का मामला विचाराधीन है उसके संबंध मे प्रतिवेदन बैठक से तीन दिवस पूर्व जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाना सुनिष्चित करेंगे एवं बैठक में प्रतिवेदन की प्रति सहित अनिवार्य रुप से उपस्थित रहंेगे। उन्होंने बताया कि इस बैठक मे समिति स्तर पर विचाराधीन प्रकरणांे पर विचार विमर्ष करके उसका निस्तारण किया जाएगा।

---000---

माॅन्टेंसरी विधालय मे चल रहा है बालक - बालिकाओं का एनसीसी कैम्प, किया श्रमदान

जैसलमेर 06 जनवरी/माॅन्टेंसरी उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर में चल रहे एनएसएस षिविर के चैथे दिन प्रातः प्रार्थना आदि कार्यक्रमो के पश्चात् विद्यालय में सदनोनुसार ध्वज स्थल पर बिठाया गया तत् पश्चात् सभी स्वयं सेवको को “सोनार दुर्ग” का भ्रमण करवाया गया जिसमें जैन मंदिरो,महारावल महल,रानी महल,आदि स्थानो का भ्रमण कर ऐतिहासिक जानकारी प्राप्त की गई।

“जैसलमेर के इतिहास“ की विस्तृत जानकारी विद्यालय के व्याख्याता गुलाबसिंह भाटी द्वारा दी गई। इसके पश्चात् लक्ष्मीबाई व महादेवी सदनों द्वारा बागवानी में श्रमदान किया गया। सांय सत्र मे टैगोर एवं सुभाष सदनो द्वारा जिला षिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) कार्यालय की बागवानी में श्रमदान किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेष कुमार कल्ला द्वारा स्वयं सेवको को षिविर में अनुषासन से कार्य करने की बात बताई। षिविर प्रभारी झबरसिंह भाटी द्वारा “ऐतिहासिक धरोहर एवं संरक्षण” पर वार्ता दी गई।

गड़ीसर स्थित मुक्तेष्वर मंदिर वाटिका में स्वयं सेवकों द्वारा श्रमदान किया गया। तत्पष्चात आगामी दिवस की जानकारी दी गई।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत फुलवारी पखवाडा प्रारम्भ
जैसलमेर 6 जनवरी 2016/ चिकित्सा विभाग द्वारा दिनांक 5 जनवरी 2016 मंगलवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत फुलवारी पखवाडा प्रारम्भ किया गया। डाॅं. आर.पी.गर्ग जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत फुलवारी पखवाडे में जिले के तीनों ब्लाॅको के लिये गठित 6 मोबाईल हैल्थ टीमो द्वारा तैयार माईक्रोप्लान अनुसार दिनांक 14 जनवरी 2016 तक आॅगनवाडी केन्द्रों में तथा दिनांक 15 जनवरी 2016 से 10 मार्च 2016 तक राजकीय विद्यालयों में जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा । डाॅ.गर्ग ने बताया कि 5 जनवरी मंगलवार को जन्म से 18 वर्ष तक के कुल 360 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा कुल 28 बच्चों को उच्च चिकित्सा संस्थानों पर रैफर करने के लिए चिन्हित किया गया ।

डाॅ.गर्ग ने बताया कि जिले में संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित फुलवारी पखवाडे का मुख्य लक्ष्य बाल विकास के चार विकारों जन्मजात विकृति, कमी/विकार बीमारी, देरी से विकास व डिसएबिलिटी का समय पर पहचान करना है। यदि कोई बच्चा 30 चिंहित बिमारियों में से किसी से भी ग्रसित पाया जाता है तो उसे ईलाज के लिए रैफरल व फोैलोअप निषुल्क प्राप्त होगा साथ ही इस कार्यक्रम के अंतर्गत आवष्यक हुआ तो सर्जिकल ईलाज भी निषुल्क किया जायेगा। गंभीर बीमार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मोबाईल हैल्थ टीम के द्वारा जिला अस्पताल के लिए 104 ऐैम्बुलेैस या अन्य वाहन के माध्यम से बच्चों को रैफर किया जायेगा तथा रैफर किये गये बच्चों का प्राथमिकता से जांच,उपचार व अन्य आवष्यक सेैवायें भी उपलब्ध करवाई जायेगी।

डाॅ हेमतोष पुरोहित,अतिरिक्त जिला नोडल अधिकारी,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने बताया कि जैसलमेर ब्लाॅक के बडोडा गांव स्थित आॅगनवाडी केन्द्रों में 8 बच्चों का, सम ब्लाॅक के देवडा,सांडा एवं नीम्बा ग्रामों के आॅगनवाडी केन्द्रों में 162 बच्चों का तथा 8 बच्चों को रैफर हेतु चिन्हित किया गया एवं सांकडा ब्लाॅक में फलसूण्ड, गोमट ग्रामों में 190 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा 20 बच्चों को रैफर हेतु चिन्हित किया गया।

-----00000----

मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं व षिषुओं का होगा टीकाकरण
जैसलमेर 06 जनवरी 2016/ डाॅं. आर.पी.गर्ग जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर जिले में मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का द्वितीय चरण 7 जनवरी 2016 से 13 जनवरी 2016 तक संचालित किया जायेगा।

उन्होनें बताया कि ग्रामीण क्षैत्रो के साथ जैसलमेर शहरी क्षेत्र में भी टीकाकरण हेतु गठित दो टीमों द्वारा मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं व 0 से 2 साल तक के षिषुओं का शत् प्रतिषत टीकाकरण किया जायेगाा तथा जिले के दुर्गम व ग्रामीण इलाको में बच्चों को सम्पूर्ण टीकाकरण से लाभांवित किया जायेगा।

जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अन्तर्गत तैयार कार्य योजना अनुरूप टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेगें। जिले में ऐसे उप केन्द्र जहां तीन माह से एएनएम का पद रिक्त है, जिन गांव-ढाणी, स्लम, माईग्रेन्ट पाॅपुलेषन/ईट भट्टे एवं पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत चिन्हित किये गये हाईरिक्स एरिया को मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम की कार्य योजना में सम्मिलित किया गया है। चिन्हित क्षेत्रों में कार्य योजना अनुरूप टीकाकरण सत्र आयोजित कर टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों के लिए टीकाकरण का कार्य किया जाऐगा।

-104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस से मातृत्व सुरक्षा को मिली रही है सौगात

जैसलमेर, 06 जनवरी 2016/ ग्रामीण क्षैत्रों में कार्यरत 104 जननी एक्सप्रैस एम्बुलैन्स सीमांत जैसलमेर जिले के लिए लाभदायक सिद्ध हो रही है । डाॅ. आर.पी.गर्ग जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 15 चिकित्सा संस्थानों पर कार्यरत 104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंसों के माध्यम से 1 अप्रैल 2015 से 31 दिसम्बर 2015 तक 943 प्रसूताओं को निःशुल्क परिवहन सुविधा घर से अस्पताल तक प्रदान की गई तथा 1958 प्रसूताओं को निःशुल्क परिवहन सुविधा अस्पताल से घर तक प्रदान की गई । 359 गर्भवती महिलाओं को उच्च चिकित्सा संस्थानों पर निःशुल्क रैफरल परिवहन सुविधा प्रदान की गई । डाॅ. गर्ग ने बताया कि 104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंसों द्वारा 276 एक वर्ष तक के शिशुओं को निःशुल्क परिवहन सुविधा घर से अस्पताल तक प्रदान की गई तथा 310 एक वर्ष तक के शिशुओं को निःशुल्क परिवहन सुविधा अस्पताल से घर तक प्रदान की गई एवं 292 नसबंदी कैसेज को निःशुल्क परिवहन सुविधा अस्पताल से घर तक प्रदान की गई ।

संस्थागत प्रसव को मिला बढावा

डाॅ. गर्ग ने बताया कि जैसलमेर जिले में संचालित 104 जननी एक्सप्रैस एंबुलैस से गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित संस्थागत प्रसव कराने की निःशुल्क परिवहन सुविधा का लाभ प्रदान कर मातृत्व सुरक्षा को ओर अधिक बढावा दिया जा रहा हैं।

सूचना मिलते ही तत्काल मिलता है सेवा का लाभ
डाॅ. गर्ग ने बताया कि 104 टोल फ्री नम्बर पर काॅल करने से जननी एक्सप्रैस एंबुलैस तत्काल मौके पर पहॅुचकर गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव सेवा का लाभ पहॅुचाने में सहयोग प्रदान कर रही है।

जिला प्रजनन एवं शिषु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर कम करने तथा सुरक्षित मातृत्व एवं नवजात शिशु के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ग्रामीण , दूरस्थ एवं दुर्गम क्षैत्रो की प्रसुताओं को सुरक्षित प्रसव के लिए नजदीकी चिकित्सा संस्थान तक पहुॅचाने के लिए ‘‘ 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस योजना ‘‘द्वारा निःशुल्क रैफरल ट्रांसपोर्ट सुविधा प्रदान की जा रही हैं ।

उन्होंने बताया कि 104 जननी एक्सप्रैस एंबुलैस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव एवं नवजात शिशुओं को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अति शीध्र निकटतम चिकित्सा संस्थान तक पहुॅचाना तथा प्रसुताओं एवं नवजात शिशुओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने उपरांत उन्हें चिकित्सा संस्थान से एम्बुलेंस वाहन द्वारा उनके घर तक पहॅुचाया जाना है।

15 स्वास्थ्य केंन्द्रो पर मिल रहा है जननी एक्सप्रैस एम्बुलेंस का लाभ

डाॅ. आर पी गर्ग ने बताया कि जिले में 15 जननी एक्सप्रैस एंबुलैसों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नोख, देवा, चिन्नू, देवीकोट, सांगड ,खुहडी, पूनमनगर ,झिनझिनयाली, रामदेवरा, लोहारकी, लाठी, फलसूण्ड, झाबारा एवं जालोडा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण पर स्थापित किया गया है।

104 टोल फ्री नम्बर का करे सही उपयोग

दीपक बिस्सा जिला नोडल अधिकारी 104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस ने बताया कि 104 जननी एक्सप्रैस एंबुलैस योजना के उपयोग के लिए ग्रामीण क्षैत्रों में गर्भवती महिला या उनके परिजनो द्वारा 104 टोल फ्री नम्बर पर काॅल करना होगा एवं काॅल होते ही एम्बुलेंस ड्राईवर उस गर्भवती महिला के घर तक तत्काल पहॅुच जायेगा। उन्होने बताया कि 104 टोल फ्री नम्बर काॅल सेंटर का संचालन 24 ग् 7 लगातार स्वास्थ्य भवन जयपुर से किया जा रहा है। उन्होने बताया कि किसी भी फोन से 104 टोल फ्री नम्बर पर कुपोषण उपचार व जानकारी, चिकित्सकीय परामर्ष, सूचना निर्देशिका एवं षिकायत पंजीकरण सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। 1 साल से कम उम्र के बच्चों को उपचार एवं नसबंदी कैसेज हेतु महिलाओं को भी 104 टोल फ्री नम्बर पर काॅल करने पर चिकित्सा संस्थान तक परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है तथा कन्या भ्रूण जाॅंच व हत्या के बारे में जानकारी भी 104 टोल फ्री चिकित्सा परामर्श सेवा पर दी जा सकती

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें