गुरुवार, 31 दिसंबर 2015

बाड़मेर सीमा पार से जुड़े हवाला के तार!



बाड़मेर सीमा पार से जुड़े हवाला के तार!


हथियार तस्करी के दौरान पाक से हुआ था हवाला 
बाड़मेर    गुजरात के हवाला कारोबारी के बाड़मेर स्थित कार्यालय में मंगलवार को दिन दहाड़े हुई 18 लाख रूपए की लूट ने हवाला के धंधे की सीमावर्ती जिले में जड़ें गहरी होने की अनायास ही पोल खोल दी है।

एक अरसे से यह जानकारी सामने आ रही थी कि बाड़मेर में चोरी-छिपे हवाला का बड़ा कारोबार हो रहा है, जिसकी पहुंच देश भर मे होने के साथ सीमा पार पाकिस्तान, दुबई सहित अरब देशों तक है।

सीमा पार से आने वाले हथियारों, मादक पदार्थो के मामले में पूर्व में भी हवाला के जरिए लाखों रूपए पाकिस्तान पहुंचने की कहानियां उजागर होती रही हैं, लेकिन उसकी कडियां जोड़ने में एजेन्सियों व पुलिस को कामयाबी कम ही मिली है।

2014 की खेपों में हुआ था हवालावर्ष 2014 में पाकिस्तान से नकली नोटों, हथियारों, कारतूस इत्यादि की चार खेप भारत आई। इसका खुलासा दिसम्बर 2014 में एटीएस व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुआ।

पुलिस ने कुख्यात तस्कर नबिया सहित सोलह जनों को गिरफ्तार किया। पाक से आई खेपों से संबंधित लाखों रूपए का लेन-देन जोधपुर में निवास कर रहे पाक मूल के नागरिक नंदलाल ने हवाला के जरिए पाकिस्तान के कराची से करवाया और बाड़मेर के कुख्यात तस्कर नबिया व उसके पूरे गिरोह को लाखों रूपए दिए।

शहर में हवाला के चार कारोबारीसूत्रों ने बताया कि बाड़मेर शहर में हवाला के धंधे में चार बड़े नाम हैं, जो भूमिगत तरीके से करोड़ों रूपए का कारोबार देश भर में कर रहे हैं। इनका जुड़ाव भारत की आर्थिक राजधानी मुम्बई व गुजरात से ज्यादा है।

अंदेशा है कि दुबई व अरब देशों के बड़े उद्यमियों के लाखों-करोड़ों रूपए मुम्बई व गुजरात के रास्ते हवाला के जरिए बाड़मेर पहुंच रहे हैं। इस राशि का निवेश जमीन व तेल क्षेत्र में ब्लैक मनी के रूप में हो रहा है।

सीमावर्ती जिला, नापाक नजरबाड़मेर सीमावर्ती जिला है, जो पाकिस्तान से सटा हुआ है। पाकिस्तान की खुफिया एजेन्सी आईएसआई पिछले लम्बे समय से राजस्थान बॉर्डर पर नजरें गड़ाए हैं। भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए गुर्गे तैयार करने के लिए प्रयासरत है।

इन गुर्गो को बस में करने के लिए उन्हें हवाला कारगर माध्यम लगता है। ऎसे में बाड़मेर में हवाला के धंधे की जड़ें गहरी होना राष्ट्रविरोधी तत्वों के लिए मुफीद साबित हो रहा है।

बुधवार, 30 दिसंबर 2015

जैसलमेर ट्राईसाईकिल व व्हील चेयर वितरण षिविर जनवरी में होंगे



जैसलमेर ट्राईसाईकिल व व्हील चेयर वितरण षिविर जनवरी में होंगे


जैसलमेर 30 दिसम्बर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विकलांग जन संस्थान नई दिल्ली के माध्यम से जिले में संचालित विकलांग पुनर्वास केन्द्र के द्वारा विकलांगों को ट्राईसाईकिल ,व्हील चेयर वैषाखी वितरण किए जाने के लिए माह जनवरी में षिविर आयोजित किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि रोषन लाल मीणा नोडल अधिकारी डीडीआरसी के अनुसार विकलांगों को अंग उपकरण वितरण किए जाने के लिए 5 जनवरी को रामगढ, 6 जनवरी को जैसलमेर शहर, तथा 8 जनवरी को रामदेवरा में अंग उपकरण वितरण किए जाने हेतु षिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसमें अधिकाधिक विकलांग आषार्थी अपने साथ विकलांगता प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र सरपंच/ग्रामसेवक/ पटवारी,आधार कार्ड/ वोटर आईडी/ 2 विकलांगता दर्षाते हुए फोटो, जाति प्रमाण पत्र के साथ आवष्यक रुप सें उपस्थित होवें । उन्होंने इन षिविरों का पात्र लोगो से अधिकाधिक लाभ उठाने का आग्रह किया है।

---000---



अजमेर राज्य सरकार रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पबद्ध- श्रीमती भदेल



राज्य सरकार रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पबद्ध- श्रीमती भदेल

कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर में नियोक्ताओं और अशार्थियों के मध्य सीधा सम्वाद


अजमेर 30 दिसम्बर। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने बुधवार को अरबन हाट में आयोजित कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर में राज्य सरकार की संकल्बद्धता को दोहराते हुए कहा कि सरकार प्रत्येक युवा को प्रशिक्षण द्वारा योग्य बनाकर रोजगार प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करके प्रमाण पत्रा प्राप्त करना ही पर्याप्त नहीं हैं। समय की मांग के अनुसार हुनरमंद बनने के लिए मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करना भी आवश्यक है। प्रशिक्षण से युवा के व्यक्तित्व का विकास होता है और व्यवहारिक ज्ञान की प्राप्ति होती है। राज्य सरकार द्वारा युवाओं को 90 दिन के आवासीय प्रशिक्षण उपलब्ध करवाएं जा रहे है। जहां से युवा नये कौशल के लिए तैयार हो रहे हैं। इससे बाजार तथा उद्यमों को पर्याप्त मात्रा में कुशल मानवीय संसाधन उपलब्ध हो पायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण काल में प्रश्न पूछना रूचि के साथ सीखने का द्योतक है। इससे विषय के प्रति सम्पूर्ण समझ विकसित होती है, जो कार्यक्षेत्रा में युवा की सफलता की दर बड़ा देता है। श्रीमती भदेल ने वर्तमान सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए किए गए कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि मुद्रा योजना के कारण सेवा क्षेत्रा तथा उद्यम स्थापना के लिए बिना गारन्टर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। राज्य सरकार भामाशाह रोजगार सृजन कार्यक्रम द्वारा युवाओं को चार प्रतिशत के ब्याज अनुदान के साथ अधिकतम दस लाख तक का ऋण दिया जा रहा है। सरकार के प्रयासों से युवावस्था की प्रारम्भिक आयु में ही व्यवसायों की ओर अग्रसर होकर अपने साथियों को भी रोजगार प्रदान कर रहे है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक अच्छा संकेत है।

उप क्षेत्राीय रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक श्री जी.पी.वर्मा ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्रा के 30 संस्थान, प्रशिक्षण संस्थान तथा विभागों ने भाग लिया। निजी क्षेत्रा के नियोजको में जिला लघु उद्योग संघ, विकल्प आउट सोर्सेज सर्विसेस जयपुर, श्री सिमेन्ट लिमिटेड ब्यावर, मित्तल अस्पताल अजमेर, भारतीय जीवन बीमा निगम, रेलन मोटर्स अजमेर, बीग बाजार, विजन प्लस सिक्यूरिटी, क्षेत्रापाल हास्पीटल, मरूधरा टूडे, बाहुबली इलेक्ट्रोनिक्स, आईसीआईसीआई, रिलान्स लाईफ इन्शयोरेन्स ने भाग लिया। विकल्प आउट सोर्सिंग द्वारा चयनित आशार्थियों को मौके पर नियुक्ति पत्रा प्रदान किए गए। निजी नियोजकों द्वारा विभिन्न पदों के लिए 2361, प्रशिक्षण योजनाओं के लिए 1082 तथा स्वरोजगार योजनाओं के लिए 550 आशार्थियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में लगभग 5 हजार आशार्थियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी महेन्द्र सिंह राठौड़, जिला एद्यो गकेन्द्र के संयुक्त निदेशक श्री सी.बी.नवल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य श्री नरेश शर्मा राजस्थान आजीविका कौशल विकास निगम के जिला प्रबंधक गंगा शरण गुप्ता तथा जिला लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र लोढ़ा भी उपस्थित थे।

आरपीएससी परिक्षेत्रा में निषेधाज्ञा जारी

अजमेर 30 दिसम्बर। राजस्थान लोक सेवा आयोग के परिक्षेत्रा में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक ने धारा 144 के द्वारा निषेधाज्ञा लागू की है। आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के सम्बन्ध में अभ्यर्थी आयोग भवन के बाहर धरना प्रदर्शन करके कार्य संचालन में व्यवधान उत्पन्न करने के साथ ही आयोग की गरिमा को भी ठेस पहुंचाने का प्रयास करते हंै। इसलिए आयोग भवन की चार दिवारी से तीन सौ मीटर की परिधि को प्रतिबंधित क्षेत्रा घोषित किया है। इसमें पांच या पांच से अधिक व्यक्ति इक्ठ्ठे होकर जमाव, धरना प्रदर्शन, नारेबाजी तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। उल्लंघनकर्ता के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

मेडिकेयर रीलीफ सोसाइटी की बैठक सम्पन्न

फैंफड़ों तथा शयन श्वसनारोध की जांच और सीटीवीएस आरम्भ

अजमेर 30 दिसम्बर। राजस्थान मेडिकेयर रीलीफ सोसाइटी, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की बैठक सम्भागीय आयुक्त सभागार में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री कमल मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें चिकित्सालय में सम्पूर्ण फुफ्फुस कार्य परीक्षण ( कम्पलीट पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट), शयन श्वसनारोध ( स्लीप एप्लीना) के परीक्षण तथा हृदय-वक्ष-रक्त कोष्ठक शल्य चिकित्सा (काॅर्डियो थोरेसिक वेस्क्यूलर सर्जरी- सीटीवीएस) के लिए अनुमोदन किया गया।

बैठक में क्षय रोग विभाग के डाॅ. नीरज गुप्ता ने बताया कि फैंफड़ों की क्षमता, कार्य दक्षता तथा फैंफडो द्वारा आॅक्सीजन-काॅर्बन डाई आॅक्साईड के स्थानान्तरण की क्षमता का परीक्षण 600 रूपए में किए जाने के लिए अनुमति प्रदान की गई। इसी प्रकार स्लीप स्टडी मशीन के माध्यम से निंद्रा तथा शयन संबंधी जटलताओं की जांच की जा सकेगी। काम करते समय लगातार नींद और झपकियां तथा नींद में तेज खर्राटों के कारण पैदा होने वाली शयन श्वसनारोध नामक बीमारी से उत्पन्न शरीरिक विकृतियों का परीक्षण कर निदान किया जा सकेगा। निंद्रा एवं शयन की जटिलताओं से मधुमेह, रक्त चाप तथा दमा जैसी बीमारियां हो सकती है। इस स्लीप स्टडी मशीन से जांच उपरान्त मरीज को आवश्यकता होने पर सी-पेप मशीन की सलाह दी जाएगी। जिससे रोगी का निंद्रा अवस्था में श्वसन निश्मित होने लगता है। इस परीक्षण को एक हजार रूपए के नाम मात्रा के शुल्क से करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ये दोनो परीक्षण कमला नेहरू क्षय चिकित्सालय में उपलब्ध है तथा बाजार

दर से 25 प्रतिशत दर यह सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है राजस्थान में चुनिन्दा स्थानों पर ही यह सुविधा उपलब्ध है।

हृदय-वक्ष-रक्त कोष्ठक शल्य चिकित्सा ( सीटीवीएस) व्यवस्था लागू करने के लिए बैठक में अनुमति प्रदान की गई। इससे सीएबीजी की दरे अधिकतम 90 हजार तय की गई है।

बैठक में जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. के.सी. अग्रवाल, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डाॅ. पी.सी. वर्मा तथा मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे।

बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की बैठक सम्पन्न
अजमेर 30 दिसम्बर। अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम के प्रबंधक श्री राधेश्याम मीना की अध्यक्षता मे ंबुधवार को बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें बीपीएल प्रशिक्षणर्थियों के व्यय का पुनर्भरण करने की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में अवगत कराया गया की संस्थान द्वारा कृषि, उत्पादन, प्रसंस्करण तथा सामान्य व्यवसायों के 50 बैच के 422 आशार्थियों का स्वरोजगार इस वित्तीय सत्रा में आरम्भ किया गया। इस अवसर पर मार्गदर्शी बैंक प्रबंधक श्री दिनेश मारवाह, उप क्षेत्रिय प्रबंधक पी.के. खण्डेलवाल, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्राीय ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री के.पी.सिंह तथा संस्थान की निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना उपस्थित थे।

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्राीय ग्रामीण बैंक मनाएगा स्थापना सप्ताह
अजमेर 30 दिसम्बर। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्राीय ग्रामीण बैंक के द्वारा स्थापना सप्ताह मनाया जाएगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी बैंक के अध्यक्ष श्री के.पी.सिंह ने बुधवार को पत्राकारों के साथ वार्तालाप करते हुए कही।

श्री सिंह ने कहा कि एक जनवरी को बैंक के स्थापना दिवस पर बजरंगगढ़ चैराहे से महावीर सर्किल, आगरा गेट, गांधी भवन, इण्डिया मोटर्स चैराह से जवाहर लाल नेहरू अस्पताल होते हुए सदभावना का संदेश देती रैली का आयोजन बैंक स्टाॅफ द्वारा किया जाएगा। बैंक कर्मियों द्वारा 2 जनवरी को स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत बैंक के आसपास साफ सफाई की जाएगी और 3 जनवरी को खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। वैशाली नगर स्थित प्रेस क्लब मे ं4 जनवरी को महारक्तदान शिविर का आयोजन होगा। बाल आश्रमों, वृदा आश्रमों एवं मूक बधिरों के लिए सेवा कार्य 5 जनवरी को सम्पन्न होगा। उन्हें आवश्यक वस्तुए उपलब्ध करवायी जाएगी। ग्राहकों के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए बैंक की ग्राूमीण शाखाओं द्वारा 6 जनवरी को चैपालों का आयोजन किया जाएगा एवं इसी दिन क्षेत्राीय कार्यालय स्तर पर ग्राहक संगोष्ठी आयोजित होगी। सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए बैंक की ग्रामीण शाखाएंे 7 जनवरी को स्वास्थ्य जांच

शिविरो का आयोजन भी करेगी। क्षेत्राीय कार्यालय स्तर पर 8 जनवरी को सेवानिवृत पात्रा कर्मियों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे। स्थापना दिवस कार्यक्रमों के श्रृंखला के अन्त में

विभिन्न व्यवसायिक आयामों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शाखाओं का पुरस्कार वितरण समारोह 9 जनवरी को विजय लक्ष्मी पार्क अजमेर में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि स्थापना सप्ताह के दौरान मोबाईल बैंकिंग सेवा आरम्भ की जाएगी। बैंक के ग्राहक मोबाईल के द्वारा अपने घर बैठे खातों में अन्तरण तथा अन्य सुविधाएं प्राप्त कर सकेगे। मोबाईल एटीएम वैन लाॅन्च की जाएगी। इसमें एटीएम सहित शाखा पर प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जानकारी वाली मोबाईल वैन विभिन्न सथानों पर जाकर वित्तीय साक्षरता तथा एटीएम उपयोग को बढ़ावा देने कर कार्य करेगी। इस अवसर पर नए 50 एटीएम की स्थापना की जाएगी जिससे ग्राहकों को उनकी शाखा के पास ही एटीएम सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। बैंक द्वारा 60 गांवों को गोद लिया जाएगा इन गांवों की शत प्रतिशत बैंकिंग आवश्यकताओं की पूर्ति बड़ौदा राजस्थान क्षेत्राीय ग्रामीण बैंक द्वारा की जाएगी। इसी प्रकार स्वयं सहायता समूहों के साथ क्रेडिट लिंकेज कैम्प आयोजित होंगे।

इस अवसर पर बैंक की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान के 21 जिलों में 12 क्षेत्राीय कार्यालयों, 732 सीबीएस शाखाओं, एक विस्तार पटल, 37 अनुषंगी कार्यालयों, 1503 बैंक मित्रों तथा एटीएम के माध्यम से 70 लाख ग्राहकों को सेवाएं प्रदान की जार रही है। बैंक का व्यवसाय 17 हजार 150 करोड़ तथा साख जमा अनुपात 80.10 प्रतिशत है। बैंक के द्वारा 93.31 प्रतिशत ऋण प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रा में प्रदान किया गया है।

उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा मार्च 2015 में 127 करोड़ का लाभ अर्जित किया गया। प्रधानमंत्राी मुद्रा योजना के तहत 68.95 करोड़ के ऋण वितरित किए गए। प्रधानमत्राी जनधन योजना अन्तर्गत 20 लाख परिवारों को बैंक से जोड़ा गया। बैंक मार्च 2016 तक 75 लाख ग्राहकों के 750 शाखाओं के माध्यम से 20 हजार करोड़ के व्यवसाय के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक (समन्वय) श्री अंजनी कुमार दीपक भी उपस्थित थे।

तंबाकू निषेध दिवस पर आज होंगे कई कार्यक्रम आयोजित



संम्भावयता युक्त ऋण योजना पुस्तिका का विमोचन
बाड़मेर, 30 अक्टूबर। कलेक्ट्रेट सभागार मंे बुधवार को सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी एवं जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने नाबार्ड की ओर से जिले के प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों के विकास के लिए वर्ष 2016-2017 की संम्भावयता युक्त ऋण योजना (पी.एल.पी.) का विमोचन किया।

जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड माणकचंद रेगर ने बताया कि जिले में कृ्षि गतिविधियों के अंतर्गत फसली ऋण के लिए 2864 करोड़ का अनुमान किया गया है, जो कि कुल ऋण का 52.72 प्रतिषत है तथा कृ्षि से संबंद्व गतिविधियों के लिए 1624 करोड़ का आंकलन किया गया है। इस प्रकार कृ्षि एवं संबंध कार्यकलापों के तहत कुल रु 4488 करोड़ का आंकलन किया गया है जो कि कुल ऋण का प्रांकलन रु 5432 करोड का 82.62 प्रतिषत है। जिले में पूंजीगत आस्तियां बढ़ाने के लिए जल संसाधान हेतु रु 98 करोड़, भूमि विकास हेतु रु 122 करोड़, तथा कृ्षि यऩ्त्रीकरण हेतु रु 273 करोड़ प्रस्तावित किए गए है। वृक्षा रोपण व बागवानी हेतु रु 61 करोड़ प्रस्तावित किए गए। पषुपालन जिले का महत्वपूर्ण गतिविधि है जिसके लिए कुल रु 384 करोड़ का संभाव्यता का निर्धारण किया गया है। किसानों के अपने उत्पादन को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के प्रयोजनों हेतु स्टोरेज एवं मार्केट यार्ड के लिए कुल रु 90 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही जिले में एग्रो फूड एवं प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के लिए रु 183 करोड की ऋण राषि की संभावना व्यक्त की गई है। लघु, छोटे व मध्यम वर्ग के उद्यमियों के क्षेत्र में विकास की अनन्त संभावनाए है क्योंकि यह क्षेत्र व्यक्तिगत उद्यमिता पर आधारित है। अतः इस क्षेत्र के लिए रु 648 करोड़ की ऋण राषि की संभावनाओं का आकलन किया गया है। भारत सरकार द्वारा षिक्षा ऋण एवं आवासीय ऋण को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। अतः इन क्षेत्रों में यथा संभंव बढ़ोतरी की गई है।

उन्हांेने बैंकर्स को सलाह दी कि कृ्षि में निवेष ऋण में वृद्वि करने की अति आवष्यकता है ताकि कृ्षि में स्थायी वृद्वि प्राप्त की जा सके। आरबीआई द्वारा प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों के लिए जारी किए गए नए दिषानिर्देषों के तहत छोटे व मझोले किसानों एवं लघु व छोटे उद्योगों को अधिक ऋण उपलब्ध करने पर विषेष ध्यान देना होगा। वर्ष 2016-2017 के जिले की वार्षिक साख योजना बनाते समय, पीएलपी के आंकलन को आधार बनाकर एवं सभी के संमन्वित प्रयासो के कारण से जिले में सभी क्षेत्रों में समग्र विकास कर संभाव्यता को प्राप्त किया जा सके।

-0-

तंबाकू निषेध दिवस पर आज होंगे कई कार्यक्रम आयोजित
बाड़मेर, 30 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे तंबाकू निषेध दिवस पर गुरूवार को कई कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। जिला मुख्यालय पर नए वर्ष पर नया संकल्प के तहत तंबाकू मुक्त कार्यस्थल विकसित करने के लिए प्रेरित करने के साथ तंबाकू त्याग करने की शपथ दिलाई जाएगी।

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे मंे आमजन एवं कार्मिकांे को तंबाकू उत्पादांे का परित्याग करने की शपथ दिलाने के निर्देष दिए गए है। इसी तरह 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी को कोटपा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है। उन्हांेने बताया कि समस्त जिलाधिकारियांे को निर्देषित किया गया है कि सभी विभागांे को तंबाकू मुक्त कार्यस्थल के रूप मंे विकसित किया जाए।

-0-



जालोर प्रभारी मंत्राी ने किया शिलान्यास व उद्घाटन



जालोर प्रभारी मंत्राी ने किया शिलान्यास व उद्घाटन
जालोर 30 दिसम्बर - राज्य के उद्योग व जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बुधवार को रानीवाडा व जसवन्तपुरा में विभिन्न भवनों का शिलान्यास व विधुत सब स्टेशन का विधिवत उद्घाटन किया।

जालोर जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बुधवार को सर्वप्रथम रानीवाडा उपखण्ड मुख्यालय पर 43 लाख की लागत से बनने वाले पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय व आवासीय भवन का शिलान्यास किया। प्रभारी मंत्राी ने कहा कि रानीवाडा में सर्किल आॅफिस कार्यालय भवन के निर्माण से रानीवाडा क्षेत्रा के अधीन आने वाले सभी ग्रामवासियों को बार-बार भीनमाल जाने से होने वाली परेशानी से मुक्ति मिलेगी साथ ही समय व धन की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे जन कल्याणकारी कार्यो के परिणाम आगामी तीन वर्षो में दिखने लगेंगे। उन्होंने रानीवाडा में स्थित सीसी रोड की यथाशीघ्र मरम्मत कर बेहतर बनाने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि राज्य सरकार जिले को नर्मदा का पानी पहुंचाने के लिए गंभीर हैं तथा शीघ्र ही जालोर शहर को नर्मदा का पानी मिल जायेगा। जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित हो चुका हैं जिससे अगले दो वर्षो में जनता को रानीवाडा का नया रूप देखने को मिलेगा।

इसके बाद प्रभारी मंत्राी ने जसवन्तपुरा में 199.76 लाख की लागत से बनने वाले उपखण्ड अधिकारी कार्यालय भवन व 175 लाख की लागत से बनने वाले तहसील भवन का भी शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इन उपखण्ड व तहसील कार्यालयों के क्षेत्राधिकार में 74 गांव आते हैं तथा इनके निर्माण से लगभग 1 लाख की आबादी को अपने दैनिक प्रशासनिक कार्यो के लिए भीनमाल व रानीवाडा जाने से मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि प्रभारी मंत्राी जिले के विकास को लेकर गंभीर हैं तथा इनके प्रयासों के परिणाम शीघ्र ही धरातल पर दिखने लगेंगे। रानीवाडा विधायक नारायण सिंह देवल ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्रीय सडक निधि के अन्तर्गत गुजरात राज्य की तर्ज पर रानीवाडा से बडगांव तक सडक के लिए 6 करोड रूपयों की राशि स्वीकृत हो चुकी हैं वही इसी योजनान्तर्गत डोरडा से भीनमाल तक सडक के लिए 1 करोड रूपयों की राशि स्वीकृत हो चुकी हैं। इन सडकों पर शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ हो जायेगा जो संभवतया मार्च तक पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि बाढ से टूटे हुए एनीकटों के पुननिर्माण के लिए प्रस्ताव सरकार को भिजवा दिये गये हैं जिन पर शीघ्र ही कार्य शुरू हो जायेगा।

इसके पश्चात् प्रभारी मंत्राी गजेन्द्र सिंह खींवसर ने भीनमाल के चारणिया में 33/11 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विकास एक प्रक्रिया हैं जिसको विभिन्न चरणों से गुजरना पडता हैं जिससे प्रक्रिया में थोडी देर हो जाती है किन्तु सरकार के प्रयास जरूर फलीभूत होकर धरातल पर दिखने लगेंगे। रानीवाडा विधायक नारायण सिंह देवल ने बिजली को लेकर सरकार कितनी गंभीर हैं इसका उदाहरण देते हुए कहा कि रानीवाडा विधानसभा क्षेत्रा में अमरापुरा ढाणी जो कि आजादी के 67 वर्षो बाद भी बिजली से नहीं जुडी थी उसे हाल ही में बिजली से जोडा गया हैं। उन्हांेने कहा कि सरकार शीघ्र ही ग्रामीण गौरव पथों का निर्माण करेंगी । नर्मदा का पानी एक वर्ष के भीतर ढाणियों तक पहुंचा दिया जायेगा। सरकार का उद्देश्य जनता को राहत पहुंचाना हैं।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत, जसवन्तपुरा प्रधान सुश्री पिंकी पुरोहित, रानीवाडा सरपंच भूपसिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

---000---

कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन
जालोर 30 दिसम्बर -जिला प्रशासन के सहयोग से रोजगार विभाग द्वारा कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन बुधवार को नर्मदा काॅलोनी परिसर में किया गया।

शिविर का उद्घाटन जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी व जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि युवाओं को अपनी सोच को सकारात्मक रखने के साथ अपने भीतर विभिन्न कौशलों का निर्माण करना चाहिए जिससे उनका भविष्य बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में कौशल, टेक्नीकल, डिप्लोमाधारी युवाओं का भविष्य बेहतर हैं। जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने युवाओं से शिविर में उपस्थित विभिन्न कम्पनियों से अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए आह्वान किया। उन्होंने शिविर को उपयोगी बताते हुए शिविर में रोजगार-स्वरोजगार तथा प्रशिक्षण से सम्बन्धित संस्थाओं से अधिकतम लाभान्वित होने की बात कही।

जिला कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी ने कहा कि शिविर के माध्यम से युवाओं को कम्पनियां रोजगार प्रदान करने के लिए आई हैं जिसका युवाओं को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बेरोजगारी को रोजगार से जोडने का शिविर के माध्यम से अच्छा प्रयास बताया। जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने शिविर के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी तथा आईटीआई अधीक्षक अनिल त्रिवेदी ने आईटीआई से सम्बन्धित जानकारी दी। शिविर में विभिन्न बेरोजगार छात्रा-छात्राओं ने शिविर के अनुभव व्यक्त किये।

शिविर में 2 हजार 102 युवाओं को लाभान्वित किया गया जिसमें निजी क्षेत्रा के नियोजकों द्वारा 842 युवाओं को प्राथमिक चयन किया गया तथा विभिन्न प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा 834 प्रशिक्षण के आवेदन भरवाये गये तथा स्वरोजगार एवं बीमा अभिकर्ता के लि 426 आशार्थियों का चयन किया गया। शिविर में आरएसएलडीसी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को प्रमाण पत्रा वितरित किये गये। निजी क्षेत्रा के 22 नियोजक तथा 8 राजकीय विभाग तथा लीड बैंक अधिकारी, प्रशिक्षण से जुडे संस्थान राजस्थान आजीविका विकास निगम, राष्ट्रीय शहरी आजीविका निगम, आरसेटी, आरकेसीएल तथा आईटीआई जालोर तथा भारतीय जीवन बीमा निगम जालेार व भीनमाल ने उपस्थित होकर युवाओं को लाभान्वित किया। निजी क्षेत्रा के नियोजकों में नवभारत फर्टीलाईजर्स उदयपुर, एसटीसी ट्रेनिंग सेन्टर उदयपुर, चेकमेट सिक्युरिटी जोधपुर, बिनानी सीमेन्ट सिरोही, जेके एन्टरप्राइजेज हिम्म्तनगर (गुजरात), एल एण्ड टी अहमदाबाद, जी फोर फाइव अहमदाबाद, न्यू यूनी केयर सिक्युरिटी बिहार, लोटस एजुकेट जालोर, केयर्न ट्रेनिक आईएफ एण्ड एल एस सांचैर, वेलसन फर्टीलाई आणंद, अन्नपूर्णा माइक्रोफाइनेन्स उदयपुर, महाराणा उम्मेद मिल्स पाली, ट्रांसटेक ग्रीन पावर सांचैर, राजस्थान क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसायटी जालोर, बाबा बेयरिंग जोधपुर, भारत एन्टर प्राइजेज कांकरोली, डायनोमिक सिक्युरिटी उदयपुर इत्यादि कम्पनियों ने भाग लिया। इसी प्रकार सरकारी विभागों में जिला निःशक्तजन पुनर्वास केन्द्र, आरएसआरटीसी जालीोर, आरएफसी जालोर, जिला उद्योग केन्द्र, अनुजा निगम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, श्रम कल्याण विभाग, लीड बैंक, आरएसईटीआई, एनयुएलएम, आरएसएलडीसी, आरकेसीएल, एलआईसी जालोर व भीनमाल तथा आईटीआई जालोर के अधिकारी व प्रतिनिधि सहित चिकित्सा विभाग की मेडिकल टीम उपस्थित थी।

इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक राजेन्द्रसिंह कसाना, लीड बैंक अधिकारी आर.एस.भाटी, आरएसएलडीसी के प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व बडी संख्या में बेरोजगार आशार्थी उपस्थित थे।

---000---

उत्तर मैट्रिक छात्रावृति के आवेदन की अन्तिम तिथि बढी
जालोर 30 दिसम्बर -सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने उत्तर मैट्रिक छात्रावृतियों के आवेदन की अन्तिम तिथि में बढौतरी की है जिसके तहत अब 31 जनवरी तक आवेदन किए जा सकेगें।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. जे.पी.अरोडा ने बताया कि विभाग द्वारा राजस्थान राज्य के मूल निवासियों के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रावृति योजनाओं जैसे - अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, विशेष पिछडा वर्ग, डाॅ. अम्बेडकर आर्थिक पिछडा वर्ग (ईबीसी), डाॅ. अम्बेडकर घुमन्तु अर्द्धघुमन्तु एवं विमुक्त जाति, मुख्यमंत्राी सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रावृति योजनाओं में छात्रावृति प्राप्त करने के लिए वर्ष 2015-16 में राज्य में एवं राज्य के बाहर की मान्यता, संबद्धता प्राप्त या राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा छात्रावृति वेबपोर्टल पर पेपरलेस आॅनलाईन आवेदन करने के लिए पंजीकरण करने, आवेदन पत्रा लाॅक करने एवं राज्य में अध्ययनरत विद्यार्थी के स्वीकृति योग्य आवेदन पत्रा को शिक्षण संस्था द्वारा लाॅक कर सम्बन्धित जिले के स्वीकृतकर्ता अधिकारी को तथा राज्य के बाहर अध्ययनरत विद्यार्थियों के शिक्षण संस्थान द्वारा विद्यार्थी के गृह जिले में स्वीकृतकर्ता अधिकारी (जिलाधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) को आॅनलाईन फारवर्ड करने तथा फारवर्ड किए गए छात्रों की सूची सम्बन्धित स्वीकृतकर्ता अधिकारी को प्रस्तुत करने के लिए अन्तिम तिथियों को संशोधित कर बढाया गया हैं।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2015-16 की उत्तर मैट्रिक छात्रावृति योजनाओं में छात्रावृति प्राप्त करने वाले विद्यार्थी द्वारा आॅनलाईन आवेदन पत्रा भरने एवं आवेदन पत्रा लाॅक करने तथा पोर्टल बन्द करने की अन्तिम तिथि को 31 दिसम्बर से बढाकर 31 जनवरी 2016 तक बढाया गया हैं तथा शिक्षण संस्था को प्राप्त समस्त आॅनलाईन आवेदन पत्रों की विस्तृत जांच उपरान्त स्वीकृति योग्य आवेदन पत्रों को संस्था प्रधान द्वारा आॅनलाईन फारवर्ड करने एवं फारवर्ड किए गए आवेदन पत्रों की सूची मय संस्था प्रधान की सील के जिला कार्यालय में जमा कराने की अन्तिम तिथि को 10 जनवरी से बढाकर 10 फरवरी 2016 किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया एवं पात्राता की विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट ीजजचरूध्ध्ूूूण्ेरमण्तंरंेजींदण्हवअण्पद एवं तंरचउेण्दपबण्पद से प्राप्त की जा सकती हैं।

---000---

बाडमेर,बैंकर्स सामाजिक उत्तरदायित्व निभाएंः चौधरी



बाडमेर,बैंकर्स सामाजिक उत्तरदायित्व निभाएंः चौधरी
बाडमेर, 30 दिसंबर। बैंकर्स सामाजिक उत्तदायित्व को गंभीरता से निभाएं। कमजोर, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जाति वर्ग के लाभार्थियांे को अधिकाधिक ऋण उपलब्ध करवाया जाए। बैंकर्स की अपने उत्तरदायित्वांे को निभाने के प्रति बैंकर्स की स्थिति संतोषजनक नहीं है। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला स्तरीय साख समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय साख समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने आमजन को विकास योजनाआंे का फायदा पहुंचाने एवं युवाआंे को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाआंे की शुरूआत की है। बैंकर्स इन योजनाआंे को क्रियान्विति करने मंे गंभीर रवैया अपनाएं। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का प्रभावी क्रियान्वयन, अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करते हुए आमजन को लाभांवित किया जाए। उन्हांेने कहा कि योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सांसद ने इस दौरान योजनाआंे की बैंकवार समीक्षा करते हुए इसमंे अपेक्षित सुधार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि ऋण संबंधित लंबित प्रकरणांे का समय पर निस्तारण किया जाए।

इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि बैंकर्स के योजनाआंे के क्रियान्वयन के प्रति उदासीन रवैए को गंभीरता से लिया जाएगा। बैंकर्स उनको दिए गए लक्ष्यांे की पूर्ति करवाना सुनिश्चित करें। इसमंे किसी तरह लापरवाही बरती गई तो बैंकर्स के उच्च प्रबंधन के रिजर्व बैंक आफ इंडिया को अवगत कराया जाएगा। उन्हांेने कई बैंकर्स की ओर से समय पर सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराने को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सूचनाएं निर्धारित समय पर आवश्यक रूप से भिजवाई जाए। उन्हांेने बैंक की विभिन्न योजनाआंे की समीक्षा करने के लिए जनवरी माह के अंतिम दिनांे मंे विशेष बैंठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने योजनाआंे की समीक्षा के लिए सूचनाआंे का विस्तृत ब्यौरा समीक्षा बैठक के दौरान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक मंे रिजर्व बैंक आफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक राजेन्द्रसिंह रावत ने कहा कि समस्त बैंकर्स रिजर्व बैंक आफ इंडिया की गाइन लाइन की पालना करवाना सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि बैंकर्स के अपने सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के साथ विभिन्न योजनाआंे मंे उनको आवंटित लक्ष्य की पूर्ति के लिए प्रयास करें। बैंकर्स की मंशा अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने की होनी चाहिए। उन्हांेने कहा कि बैंकर्स आमजन को बेहतर सुविधा दिलाने की समुचित व्यवस्था करें। ग्रामीण इलाकांे मंे बीसी को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके लिए उनकी मोनेटरिंग करते हुए ग्रामीण इलाकों मंे वित्तीय साक्षरता के लिए प्रचार-प्रसार गतिविधियांे का आयोजन किया जाए। उन्हांेने समस्त बैंकर्स को निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि समस्त बैंकर्स रोड़ा एक्ट मंे वसूली के लिए आवश्यक सूचना संबंधित उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार को उपलब्ध करवाएं। ताकि राशि वसूली की कार्रवाई की जा सके। इस संबंध मंे राजस्व अधिकारियांे की बैठक मंे आवश्यक निर्देश दिए जा चुके है। बैठक मंे जिला अग्रणी प्रबंधक विशनाराम बाकोलिया ने प्रमुख बैंकिंग आंकड़ांे के बारे मंे जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2015-16 के दौरान बैंकांे की कुल जमाआंे मंे 19.44 फीसदी की वृद्वि हुई है। बाकोलिया ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत माह नवंबर तक 26 आवेदकांे को ऋण स्वीकृत किया गया है। इस दौरान साख जमा अनुपात मंे कुछ बैंकांे की स्थिति संतोषजनक नहीं होने पर उनके नियंत्रकांे को पत्र लिखने के निर्देश दिए गए। इसी तरह ऋण वितरण करने मंे भी कुछ बैंकर्स के रूचि नहीं लेने के मामले को भी गंभीरता से लेते हुए आगामी 15 दिनांे मंे आवश्यक कार्रवाई करने तथा प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि एनयुएलएम के तहत बाड़मेर जिले मंे बेहतरीन कार्य हुआ है। नाबार्ड के जिला प्रबंधक माणकचंद रेगर ने बताया कि जिले मंे 379 किसान क्लब गठित किए गए है। अनुसूचित जाति जन जाति निगम के परियोजना प्रबंधक ताराचंद चैहान ने बताया कि वर्ष 2015-16 के दौरान 1660 आवेदकांे को ऋण वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्हांेने सब्सिडी जारी करने के बाद कुछ बैंकर्स द्वारा ऋण स्वीकृत नहीं करने का मामला उठाया। बाड़मेर नगर परिषद प्रदेश मंे प्रथम स्थान पर है। इस दौरान राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला प्रबंधक गौतम माथुर ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे कौशल विकास के लिए 7 प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किए जा रहे है। राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के प्रबंधक ने बताया कि बैंक ने किसानांे के लिए किसान समृद्वि योजना की शुरूआत की है। इसमंे आवास, सिंचाई सुविधा एवं सौर उर्जा के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। समीक्षा बैठक मंे नाबार्ड के जिला प्रबंधक माणकचंद रेगर, उद्योग केन्द्र के महा प्रबंधक घनश्याम गुप्ता समेत विभिन्न बैंकांे के प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैंक अधिकारियांे को बैंठकांे मंे उपस्थित होने के निर्देशः समीक्षा बैठक के दौरान रिजर्व बैंक आफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक को अवगत कराया गया कि कई बैंक अधिकारी ब्लाक लेवल पर आयोजित होने वाली बैठकांे मंे उपस्थित नहीं होते है। इस पर समस्त बैंक अधिकारियांे को बैंठकांे मंे शामिल होने संबंधित विवरण भिजवाने के निर्देश दिए गए।

बैंक प्रतिनिधियांे की मोनेटरिंग के निर्देशः समीक्षा बैठक के दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कुछ बीसी के संबंध मंे शिकायत प्राप्त होने का मामला उठाया। इस पर ग्रामीण इलाकांे मंे बैंकर्स की ओर से नियुक्त किए गए बैंक प्रतिनिधियांे की पर्याप्त मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए गए।

रूपे कार्ड का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करेंः शर्मा

बाडमेर, 30 दिसंबर। विभिन्न बैंकांे की ओर से जारी किए रूपे कार्ड का समय पर वितरण सुनिश्चित करने के साथ उनके बारे मंे अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने जिला मुख्यालय पर बैंकर्स की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि बैंकर्स यह सुनिश्चित करें कि संबंधित बैंक शाखाआंे मंे रूपे कार्डाें का वितरण हो। इसके अलावा रूपे कार्ड को एक्टिव करने की प्रक्रिया के बारे मंे भी आमजन को जानकारी दी जाए। इसके लिए वित्तीय साक्षरता शिविरांे का भी आयोजन किया जा सकता है। जिला कलक्टर ने कहा कि कई बार लोग रूपे कार्ड प्राप्त करके अपने घर मंे रख लेते है। जानकारी के अभाव मंे वे लेन-देन नहीं करते, ऐसे मंे रूपे कार्ड एक्टिव नहीं हो पाता। उन्हांेने कहा कि आमजन को रूपे कार्ड को एक्टिव करने एवं माइक्रो एटीएम से भुगतान संबंधित प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जाए। जिला कलक्टर ने इस दौरान बैंकर्स को भामाशाह योजना के तहत बकाया खाते खोलने एवं भामाशाह फालोअप शिविर के दौरान बचे हुए लोगांे के खाते खोलने के निर्देश दिए। इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू ने बताया कि जनवरी माह से भामाशाह कार्ड सीडिंग एवं नए कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायतवार शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरांे मंे जिला कलक्टर ने बैंकर्स को अपने प्रतिनिधि की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बाडमेर, नशा मुक्ति शिविरांे का आयोजन 1 जनवरी से



बाडमेर, नशा मुक्ति शिविरांे का आयोजन 1 जनवरी से
बाडमेर, 30 दिसंबर। बाड़मेर जिले मंे डोडा पोस्त के व्यसनियांे को नशा मुक्त करने के लिए आठ दिवसीय शिविरांे का आयोजन 1 जनवरी से होगा। बाड़मेर जिले मंे 35 शिविरांे का आयोजित होंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.सुनील कुमारसिंह बिष्ट ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिणधरी मंे 1 से 8 जनवरी, 20 से 27 जनवरी, 11 से 18 फरवरी, 6 मार्च से 13 मार्च तथा 14 से 21 मार्च के मध्य शिविरांे का आयोजन होगा। इसी तरह बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय मंे 2 जनवरी से 9 जनवरी, 17 से 24 जनवरी, 12 फरवरी से 19 फरवरी, 20 फरवरी से 27 फरवरी, 8 मार्च से 15 मार्च तथा 16 से 23 मार्च के मध्य शिविर आयोजित होंगे। उन्हांेने बताया कि सीएचसी चैहटन, बायतू, पाटोदी, बाटाडू, धोरीमन्ना, शिव, गडरारोड़, सिवाना, समदड़ी, कल्याणपुर, राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा मंे भी शिविरांे का आयोजन किया जाएगा।

बाडमेर तिलवाड़ा पशु मेले की तैयारियां संबंधित बैठक 6 को



बाडमेर तिलवाड़ा पशु मेले की तैयारियां संबंधित बैठक 6 को
बाडमेर, 30 दिसंबर। श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा की प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता मंे 6 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे रखी गई है।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.बी.आर.जैदिया ने बताया कि इस बैठक मंे जन प्रतिनिधियांे एवं संबंधित अधिकारियांे को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान मेले की तिथि निर्धारण, कानून व्यवस्था, परिवहन सुविधा, राशन, चारा व्यवस्था, उप समितियांे के गठन, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमांे के आयोजन, बैंक एवं पोस्टआफिस की व्यवस्था, पशु प्रदर्शनी आयोजित करने संबंधित विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

बाडमेर, जिला परिषद की बैठक आज, होगा योजनाआंे पर विचार-विमर्श




बाडमेर, जिला परिषद की बैठक आज, होगा योजनाआंे पर विचार-विमर्शबाडमेर, 30 दिसंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक गुरूवार को दोपहर 1 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे जिला परिषद सभागार मंे आयोजित होगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे 3 नवंबर को आयोजित हुई बैठक की कार्यवाही विवरण के अनुमोदन, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की प्रभावी क्रियान्विति, महात्मा गांधी नरेगा योजना की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2016-17 पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इस दौरान सड़क, पेयजल, विद्युत व्यवस्था पर चर्चा के साथ शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण एवं महिला तथा बाल विकास विभाग की योजनाओं पर विचार-विमर्श होगा। नेहरा ने बताया कि इसके अलावा जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा की जाएगी।

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज की जिले की ताज़ा खबरें

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज की जिले की ताज़ा खबरें 
जैसलमेर पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक गुरुवार को
जैसलमेर 30 दिसम्बर/पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक 31 दिसबंर, गुरुवार को दोपहर 12ः15 बजे पंचायत समिति जैसलमेर के बैठक हाॅल मे पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर ने बताया कि इस बैठक मे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जन प्रतिनिधियों/अधिकारियों के मध्य विस्तार से चर्चा की जाएगी।

--सैनिकांे को वर्तमान परिस्थितियों मे सजग एवं सर्तक रहना चाहिए
जैसलमेर 30 दिसम्बर/सीमावर्ती जैसलमेर जिले के पूर्व सैनिको को आगाह/ सूचित किया जाता है कि जैसलमेर बार्डर जिला होने के कारण पडोसी देष की कुछ खुफिया एंजेसिया पूर्व सैनिको/आश्रितो को फोन करके अथवा रुपयो का लालच देकर एजेंटो के माध्यम से देष की परमावष्यक सुरक्षा संबंधी जानकारियां हासिल करने की कोषिष करते हैं।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर कर्नल से.नि. बीआरएस राठोड ने बताया कि पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितो को हिदायत दी गई है कि वे देष की सुरक्षा करना अपना मूल कर्तव्य हैं। पूर्व सैनिक किसी भी प्रकार की सुरक्षा संबंधी मामलों तथा जानकारी किसी एंजेटो को लालच मे आकर न देवे। उन्होने बताया कि एंजेट किसी पूर्व सैनिक को लालच देकर सुरक्षा मामलो की जानकारी हासिल करना चाहता है तो ऐसे व्यक्तियों की सूचना तुरंत निकटतम पुलिस स्टेषन व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर को राष्ट्रीय हित में अवष्य देना सुनिष्चित करावें।

---000---

स्वर्ण नगरी विचार मंच जैसलमेर द्वारा नगर को पोलिथिन

मुक्त बनाने की दिषा मे अभियान चलाकर उठाए कारगर कदम


जैसलमेर 30 दिसम्बर/जैसलमेर नगर को पोलिथिन मुक्त बनाने के लिए स्वर्ण नगरी विचार मंच ने अनवरत रुप से अभियान चला रखा है। इसी कडी मे स्वर्णनगरी विचार मंच ने ष्षहर के वार्ड सख्यां 4 - ऐतिहासिक सोनार दुर्ग मे सभी परिवारों को एक राषन कार्ड पर कपडे के तीन ठेले वितरण करने का निष्चय किया गया है ताकि वे सभी लोग बजार से सामान लाने के लिए इनका प्रयोग कर सके जिससे पोलिथिन के बैग का उपयोग स्वतः समाप्त होने लगेगा।

विचार मंच के महेष व्यास ने बताया कि यह योजना नव वर्ष 2016 के दौरान 1 जनवरी से प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि मंच के सहयोग के.आर.केवलिया और गोगा महाराज ने नगर के सभी नागरिकगणों तथा दुकानदारों से पालीबैग्स के उपयोग को एकजुट होकर पूर्णतया समाप्त करने का आहवान किया है।

---000---

फसल अवषेष रेजीडयू को खेत मे न जलाकर उर्वरा षक्ति के रुप में उपयोग लेवे
जैसलमेर 30 दिसम्बर/उपनिदेषक कृषि विस्तार जैसलमेर राधेष्याम नारवाल जैसलमेर जिले के समस्त सहायक कृषि अधिकारियों को पत्र पे्रषित कर हिदायत दी है कि वे राजकीय सेवा मे श्रम देने अन्तर्गत आता है कि प्रदेष के कुछ स्थानो पर फसल अवषेषो को कृषकों द्वारा जल दिया जाता है के क्रम मे आयुक्त कृषि एवं जिला कलक्टर द्वारा फील्ड मे ग्रामीण स्तर तक के ग्रामीणों, कृषकों इसके जलाने से वातावरण दुषित होकर जन मानस व मृदा में होने वाले इसके हानिकारक परिणामों के बारे मे व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाकर अवगत कराये जाने के निर्देष प्रदान किये गये है।

नारवाल ने बताया कि फसल अवषेषो को जलाने से पूर्णतया रोकथाम किये जाने के साथ ही फसल अवषेषों का सदुपयोग कम्पोस्ट तथा वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने और उर्जा उत्पादन के साधनों में करने के लिए भी प्रेरित किये जाने के लिए फील्ड स्तर के कार्मिक व अधिकारियांे को निर्देषित किया गया है कि वे कृपया कृसान सेवा केन्द्रो/कृषक गोठी/रात्री चैपालों तथा आयोजित होने वाले प्रषिक्षणों इत्यादि के माध्यम से उचित प्रचार प्रसार कर जिले के समस्त ग्रामीण कृषकों को इसके लिए प्रेरित/ जागरुक करते हुए इन निर्देषो की पालना सुनिष्चित करावें।

---000---











बाड़मेर समदड़ी 37 हजार की नकदी लूट कर ले जाने का मामला



बाड़मेर समदड़ी 37 हजार की नकदी लूट कर ले जाने का मामला

सुनील दवे समदड़ी कस्बे में लूणी नदी में देवल्याली सरहद में स्थित रॉयल्टी नाके पर देर रात अज्ञात हमलावरों द्वारा कर्मचारियो पर जान से हमला करने और 37 हजार की नकदी लूट कर ले जाने का मामला सामने आया है। वारदात की जानकारी मिलने पुलिस मोके पर पहुची और हमने में घायल रॉयल्टी नाके के चारो कर्मचारीयो को समदड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। वारदात को लेकर रॉयल्टी नाके के कार्मिक पप्पा राम ने समदड़ी थाने में मुक़दमा दर्ज करवाया कि नाके पर वो और उसके तीन कर्मचारी काम कर रहे थे । रात को चार पांच अज्ञात लोग नाके पर आये और लाठियो व् सरियों से चारो पर हमला कर दिया। चिल्लाने पर हमलावर नाके में रखी 37 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। समदड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।

बाड़मेर उपभोगता को थमाया डेढ़ लाख का बिल।।

बाड़मेर उपभोगता को थमाया डेढ़ लाख का बिल।।                  


 समदड़ी।निकटवर्ती जेठन्त्री गाव में उपभोक्ता के उस वक्त होश उड़ गए जब बिजली विभाग ने डेढ़ लाख से अधिक राशि का बिल थमाया।उसी के साथ पुरे गाँव के बिलो में गड़बड़ी किसी के कम तो किसी के अधिक।सरपन्स सहित ग्रामीणों ने सिवाना के डिस्कॉम के धिकारियो  को पत्र के जरिये बिलो में हो रही गड़बड़ी की जानकारी दी।पत्र में जानकारी में बताया की गाँव में अगस्त से बिजली बिलो में गड़बड़ी से ग्रामीण परेसान हे।कई बार अधिकारियो को अवगत करवाने के बावजूद भी कोई कारवाई नही हो रही हे।साथ ही रीडिंग कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया की डियूटी के नाम पर इधर उधर गुमता फिरता हे।और चाय पानी पीकर समय पर चला जाता हे।और अपनी मर्जी से रीडिंग लिख देता हे।जिससे ये परेसानी हो रही हे।जानकारी के अनुसार हेमाराम नाई का 154701 रुपये का बिल आने से होश उड़ गए।साथ रेड मार्क क्या हुआ था और समय पर राशि का भुगतान नही करने पर कनेक्शन काट दिया जायेगा

बाड़मेर आॅपरेशन स्माईल द्वितिय अभियान चलाने का निर्णय

 

बाड़मेर आॅपरेशन स्माईल द्वितिय अभियान चलाने का निर्णय 

बाड़मेर 01 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2016 तक गुमषुदा नाबालिंग बच्चो की तलाष हेतु राज्य सरकार द्वारा ’’आॅपरेषन स्माईल द्वितिय’’ विषेश अभियान चलाने का निर्णय लेने पर जिला बाडमेर मे उक्त अभियान की सफलता हेतु श्री जस्साराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।उक्त अभियान के तहत आज दिनाक 30.12.15 को जिले के सभी थानो के टीम प्रभारी अधिकारीयोंएंव स्टेक हाॅल्डर जिसमे समाज कल्याण विभाग, बाल अधिकारिता विभाग, महिला एंव बाल विकास विभाग, बाल कल्याण समिति, चिल्ड्रन होम, एन.जी.ओ.(ष्योर संस्थान बाडमेर, महिला परामर्ष केन्द्र इत्यादि) के समन्वय स्थापित करने हेतु नाॅडल अधिकारी द्वारा जिला मुख्यालय पर एक बैठक का आयोजन रखा गया। बैठक में आॅपरेषन स्माईल द्वितिय के बारे मे विस्तार से अवगत करवाया गया। श्री अम्बालाल सोनी ने जे.जे. एक्ट, किषोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री पुरूशोतम सोंलकी ने बाल अधिकारो एंव अधिनियमो, एंव श्रीमति षोभा गौड महिला परामर्ष केन्द्र बाडमेर द्वारा पोक्सो एक्ट, व ष्योैर संस्थान के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर श्री विपुल भारद्वाज द्वारा बाल श्रम के बारे मे विस्तार से अवगत करवाया।

आॅपरेषन स्माईल द्वितिय अभियान के तहत थाना स्तर पर गठित टीमो को उनके दायित्व एंव कर्तव्यो के बारे मे विस्तार से अवगत करवाया गया।

गुमषुदा की श्रेणी में आने वाले बच्चो के साथ बाल श्रमिक, बंधुआ मजदूरी, भिक्षावृति, बालको के साथ होने वाले अन्य अपराधो ईत्यादि के तहत इस अभियान में की जाने वाली कार्यवाही के सम्बध में विस्तार से अवगत करवाया गया। तथा बैठक के दौरान किषोर न्याय अधिनियम 2000 के तहत धारा 2(डी)(7) मे तस्करी षिकार होने वाले पिडित बच्चो , धारा 2(डी)(1ए) मे कामकाजी बच्चो(बाल श्रर्मिको), धारा 23 बच्चो पर कु्ररता, धारा 24(1) बच्चो से भिक्षावृति करवाना। धारा 25 बच्चो को नषीली वस्तुएंे देना, धारा 26 बाल श्रमिको को षोशण को दण्डनिय अपराध माना गया। तथा धारा 370 मानव की तस्करी जिसमें महिला एंव बच्चे समिलित है। धारा 370क जिसमें मानव तस्करी कर लाये गये मानव को नियोजित करना संश्रय देना, परिवहन करना,गृहित करना दण्डनीय अपराध है। इसके अलावा धारा 370(4) एंव 370(5) के तहत बाल तस्करी करने वालो को कठोर एंव अधिक सजा का प्रावधान के बारे मे भी जानकारी दी गई।

उक्त अभियान को सफल बनाने के सम्बध में मीडिया को आमजन मेे अधिक से अधिक प्रचार एंव प्रसार करने हेतु अनुरोध किया गया। एंव आमजन से अभियान को सफल बनाने हेतु सहयोग चाहा गया है।

मंगलवार, 29 दिसंबर 2015

नीमकाथाना.फ्लाइट से घर भेजा इंजीनियर का शव, रहस्यमयी ढंग से हुई थी मौत



नीमकाथाना.फ्लाइट से घर भेजा इंजीनियर का शव, रहस्यमयी ढंग से हुई थी मौत


शहर में नयाबास रोड पर किराए के मकान में एलएंडटी इंजीनियर की संदिग्धावस्था में मौत के बाद मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने इंजीनियर का शव का पोस्टमार्टम करवाकर कम्पनी अधिकारियों को सौंप दिया। इलेक्ट्रिक इंजीनियर केशंकर (40) तमिलनाडू का रहने वाला था। घर से दूरी ज्यादा होने के कारण परिजन शव लेने नहीं आ सके, ऐसे में पत्नी एस ओविया की सहमति के बाद पुलिस ने शव कम्पनी अधिकारियों को सौंप दिया।

इंजीनियर की मौत की सूचना पर जयपुर से कंपनी के अधिकारी कपिल अस्पताल पहुंचे। यहां से शव जयपुर ले जाया गया और वहां से हवाई जहाज के जरिए चेन्नई भिजवा दिया गया। एलएंडटी कंपनी के भगेगा डिपोट के प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र विसेन ने बताया कि केशंकर कंपनी में सात साल से कार्यरत था।

मामले में कोतवाली थाना प्रभारी राजीव राहड़ ने बताया कि इंजीनियर की मौत शराब के ज्यादा सेवन से होना प्रतीत हो रही है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता लगेगा।

श्रीगंगानगर.नगर परिषद आयुक्त को छुटटी पर भेजा

श्रीगंगानगर.नगर परिषद आयुक्त को छुटटी पर भेजा

श्रीगंगानगर. नगर परिषद आयुक्त के पुरानी धानमंडी के पिड़ों के आवंटन के एवज में नियमन शुल्क जमा करने से इंकार को जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सोमवार को आयुक्त मान को अपने चैम्बर में तलब किया। कलक्टर पीसी किशन ने बताया कि मान को एपीओ करने की तैयारी कर ली थी लेकिन उन्होंने खुद ही छुट्टी मांग ली। मान को अगले चार-पांच दिन छुट्टी पर भेज दिया गया है। परिषद में आयुक्त का चार्ज यूआईटी सचिव करतार सिंह पूनियां को सौंपने के आदेश जारी किए गए है। परिषद में मंगलवार को दिनभर व्यापारियों और पार्षदों ने आयुक्त मान के समक्ष हंगामा किया। इन व्यापारियों का कहना था कि वे पिडों का नियमन शुल्क जमा कराने को तैयार हैं, कई व्यापारी चेक भी लाए।