जैसलमेर ट्राईसाईकिल व व्हील चेयर वितरण षिविर जनवरी में होंगे
जैसलमेर 30 दिसम्बर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विकलांग जन संस्थान नई दिल्ली के माध्यम से जिले में संचालित विकलांग पुनर्वास केन्द्र के द्वारा विकलांगों को ट्राईसाईकिल ,व्हील चेयर वैषाखी वितरण किए जाने के लिए माह जनवरी में षिविर आयोजित किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि रोषन लाल मीणा नोडल अधिकारी डीडीआरसी के अनुसार विकलांगों को अंग उपकरण वितरण किए जाने के लिए 5 जनवरी को रामगढ, 6 जनवरी को जैसलमेर शहर, तथा 8 जनवरी को रामदेवरा में अंग उपकरण वितरण किए जाने हेतु षिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसमें अधिकाधिक विकलांग आषार्थी अपने साथ विकलांगता प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र सरपंच/ग्रामसेवक/ पटवारी,आधार कार्ड/ वोटर आईडी/ 2 विकलांगता दर्षाते हुए फोटो, जाति प्रमाण पत्र के साथ आवष्यक रुप सें उपस्थित होवें । उन्होंने इन षिविरों का पात्र लोगो से अधिकाधिक लाभ उठाने का आग्रह किया है।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें