गुरुवार, 24 दिसंबर 2015

जयपुर।शादी का झांसा देकर युवती से रेप,झोटवाड़ा में ससुर ने किया बहू से दुष्कर्म



जयपुर।शादी का झांसा देकर युवती से रेप,झोटवाड़ा में ससुर ने किया बहू से दुष्कर्म


जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में एक व्यक्ति ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब युवती ने उस पर शादी का दबाव डाला तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरी घटना में झोटवाड़ा थाना इलाके में महिला ने अपने ससुर पर ही रेप का आरोप लगाया है। यह मामला इस्तगासे से दर्ज हुआ है।

पुलिस के अनुसार विश्वकर्मा रोड नम्बर 6 निवासी 28 साल की युवती को शादी का झांसा देकर भगवान सहाय ने उसके साथ रेप किया।पीडि़ता ने आरोप लगाया कि भगवान शादी का झांसा देकर लगातार दो साल से उसका देहशोषण करता आ रहा। इससे वह एक बार गर्भवती भी हो गई थी, लेकिन आरोपी ने उसका गर्भपात करवा दिया।आरोपी लगातार उसे झांसा देता आ रहा था। इनसे तंग आकर पीडि़ता ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले में आज पीडि़ता का मेडिकल करवाएगी। आरोपी की तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है।

थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि पीडि़ता ने घटना 2013 की बताई है। घटना के बाद से पीडि़ता के साथ आरोपी लगातार सम्बंध बनाता आ रहा था। मामला इस्तगासे से दर्ज हुआ है।दूसरी घटना में झोटवाड़ा थाना इलाके में महिला को घर पर अकेला पाकर ससुर की उस पर नीयत डोल गई। ससुर ने पीडि़ता के साथ जबर्दस्ती सम्बंध बना डाले। किसी को घटना के बारें में बताने पर जान से मारने की धमकी दी।पुलिस के अनुसार तारानगर निवासी 25 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि एक दिन वह घर पर अकेली थी । अकेला पाकर ससुर नवरंग लाल ने उसके साथ रेप किया। घटना के बाद आरोपी ने उसे डराया-धमकाया और घटना के बारें में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने मामले में ससुर का साथ देने के लिए विमला और योगेद्र को भी आरोपी बनाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जोधपुर| त्रिपोलिया बाजार में भीषण आग, मकान की आग दुकानों तक फैली

जोधपुर| त्रिपोलिया बाजार में भीषण आग, मकान की आग दुकानों तक फैली


जोधपुर| जोधपुर के त्रिपोलिया बाजार में रहने वाले अशोक सिंघवी के मकान में आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल हो गया| इस मकान के नीचे चार दुकानों में भी आग पकड़ से लाखों का नुकसान हो गया|आग इतनी भयानक हो गई कि थोड़ी देर बाद में भवन भी ध्वस्त हो गया, लेकिन किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है| पुलिस प्रशासन और दमकलों की टीम ने मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पा लिया, लेकिन त्रिपोलिया से शहर की भी तो जाने वाला रास्ता बंद हो गया है|

a-major-fire-in-the-tripolia-market-in-jodhpur-63548

सांसदों का वेतन दोगुना करने की तैयारी में मोदी सरकार

सांसदों का वेतन दोगुना करने की तैयारी में मोदी सरकार

नई दिल्ली। केंद्र सरकार सांसदों के वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी पर विचार कर रही है। अगर यह प्रास्तव वित्त मंत्रालय की ओर से स्वीकृत हो जाता है तो, हर सांसद को हर महीने 2.8 लाख रुपए प्रति माह मिलेंगे। इतना ही नहीं उनके पेंशन में भी बढ़ोतरी होगी।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, सरकार ने सांसदों की सैलरी प्रति माह 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख, संसदीय क्षेत्र के लिए मिलने वाले भत्ते को 45,000 रुपए से बढ़ाकर 90,000 रुपए करने का प्रस्ताव दिया है।

साथ ही सासंदों के पेंशन 20,000 हजार से 35,000 रुपए प्रति माह करने का प्रस्ताव है। इतना ही नहीं 5 साल से अधिक समय तक सांसद रहने वाले सांसदों को अधिक राशि मिलेगी। इसमें पांच साल के बाद अगले हर साल पर 2,000 रुपए बढ़ाने का प्रस्ताव है। फिलहाल यह राशि वर्तमान में 1500 रुपए है।

अंग्रेजी अखबार के सूत्रों के मुताबिक यदि वित्त मंत्रालय की ओर से इस राशि के आवंटन को मंजूरी दे दी जाती है तो संसद में सांसदों के वेतन, भत्ते और पेंशन के संशोधित विधेयक को पारित कराना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय इस प्रस्ताव को स्वीकार कर सकता है।

मंत्रालय संयुक्त समिति की ओर से की गई सिफारिशों में सांसदों की सैलरी और भत्तों में बढ़ोतरी के साथ ही कार लोन और फर्नीचर अलाउंस की राशि बढ़ाने पर भी सहमत है।

वहीं अखबार को एक अन्य सूत्र ने बताया कि केंद्र सरकार सैलरी में इजाफे को सांसदों के लिए नाक का सवाल नहीं बनने देना चाहती, लेकिन सम्मान जनक सैलरी मिले, इस पर विचार किया जा सकता है।

कोर्ट का CBI को निर्देश, राजेंद्र कुमार के ऑफिस से जब्त कागजात करें वापस

कोर्ट का CBI को निर्देश, राजेंद्र कुमार के ऑफिस से जब्त कागजात करें वापस

नई दिल्ली। केंद्र और दिल्ली सरकार में बढ़ती तल्खी के बीच अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से कुछ राहत मिली है।

बुधवार को सीबीआई अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव के कार्यालय में 15 दिसंबर को डाले गए छापे के दौरान जब्त किए गए कागजात को वापस करने के निर्देश सीबीआई को दिए हैं।

पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विनोद कुमार ने निर्देश दिए है कि 28 दिसंबर तक सीबीआई जब्त की गई फाइल की फोटो कॉपी की सत्यापित प्रतिलिपि जिम्मेदारी अधिकारी को सौंपे।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने कोर्ट से अनुरोध किया था कि दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव और उनके पर्सनल स्टाफ के कार्यालय से जो दस्तावेज जब्त किए हैं, उसे सौंप दिया जाए।

गौरतलब है कि सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के कार्यालय पर छापा मारा था जिसके बाद दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच तल्खी बढ़ गई है।

श्री गंगानगर। फिर हुई मानवता शर्मसार 6 साल की मासूम के साथ पहले की दरिंदगी, फिर की हत्या

श्री गंगानगर। फिर हुई मानवता शर्मसार 6 साल की मासूम के साथ पहले की दरिंदगी, फिर की हत्या

श्रीगंगानगर। जिले के सादुलशहर कस्बे में मानवता बुधवार को फिर शर्मसार हो गई। छह साल की एक मासूम निर्भया से पड़ोस में रहने वाले युवक ने सिर्फ दुष्कर्म किया बल्कि बाद में उसकी हत्या कर शव छुपा दिया।

श्रीगंगानगर जिले के छोटे से कस्बे सादुलशहर में यह घटना उस समय हुई जब बच्चों से संगीन अपराध करने के आरोपियों पर बने कानून में संशोधन कर संसद उसे कठोर बना रही थी। मासूम की हत्या के बाद उसके शव को बुरी तरह से नोचकर कूलर में पटक दिया गया।
पड़ोसी युवक निकला 6 साल की बच्ची का हत्यारा, दुष्कर्म की आशंका
(बच्ची का शव बरामद करने के बाद ले जाते हुए पुलिस अन्य)

घटना मंगलवार दोपहर को हुई लेकिन आरोपी को 24 घंटे बाद बुधवार दोपहर पकड़ा जा सका। मासूम के शव का बोर्ड से पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। आरोपी और उसके परिजनों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के अनुसार वार्ड 17 निवासी एक व्यापारी की की छह साल की पोती मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे से अचानक लापता हो गई थी। उसकी गुमशुदगी के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। बच्ची के पड़ोस में रहने वाले 19 वर्षीय युवक हेमंत सोनी उर्फ आशु पुत्र मनोहरलाल सोनी के घर में कूलर में छुपाए गए शव को बरामद किया गया। बच्ची के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे।

बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या के संदेह में आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके परिवार के सदस्यों को भी सहआरोपी बनाया गया है। आरोपी,उसकी मां कालोदेवी और बहन को हिरासत में लिया है। पिता अभी फरार है।

बुधवार, 23 दिसंबर 2015

मुंबई.मसाज के नाम पर दुष्कर्म, महिलाओं को करता था हिप्नोटाइज



मुंबई.मसाज के नाम पर दुष्कर्म, महिलाओं को करता था हिप्नोटाइज


मोबाइल नेटवर्क कंपनी के एक कर्मचारी को 74 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 40 वर्षीय इस कर्मचारी की पहचान कृष्णा गोरे के तौर पर हुई है। कृष्णा ने महिला से कहा था कि वह मसाज करने वाला है और उसे महिला के बेटे ने भेजा है।

खबर के मुताबिक, महिला की 31 वर्षीय पुत्र वधू ने बताया कि करीब तीन हफ्ते पहले आरोपी घर पर आया था। उसने मेरे पति का हवाला देकर बताया कि बुजुर्ग महिला की फुल बॉडी मसाज करनी है। उसने मुझसे कमरे से बाहर जाने के लिए कहा।

होश आने पर चला पता

आरोपी के घर जाने के बाद महिला ने अपनी पुत्र वधू को बताया कि उसे हिप्नोटाइज कर दिया गया था। वह जैसे-जैसे कहता गया, महिला उसे मानती रही। बुजुर्ग महिला के अनुसार, आरोपी ने उसे बेड पर लेटकर सारे कपड़े उतारने को कहा। पुत्र वधू ने बताया कि जब उसकी सास को होश आया तो उन्हें पता चला कि उनके साथ क्या हुआ।

पुत्र वधू के अनुसार, उसने शनिवार को फिर आरोपी को माहिम में देखा। वह दूसरी मंजिल पर रहने वाली एक लड़की के फ्लैट की ओर बढ़ा। उसने 16 वर्षीय लड़की से कहा कि वह एलआईसी एजेंट है और उससे बात करना चाहता है। जब एक पड़ोसी ने यह देखने पर उससे सवाल किए तो वह लडख़ड़ा गया।

पुत्र वधू ने धर दबोचा

पुत्र वधू की मानें तो वह दो और लोगों के साथ आरोपी की ओर बढ़ी और उसे पकड़ लिया। माहिम पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर दीपक माहेकर ने बताया कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कृष्णा ने पहले और भी महिलाओं को तो अपना शिकार नहीं बनाया।

भरतपुर.पुलिस ने दबिश दे, अनैतिक कारोबार में लिप्त आठ महिलाएं पकड़ी

भरतपुर.पुलिस ने दबिश दे, अनैतिक कारोबार में लिप्त आठ महिलाएं पकड़ी

सेवर थाना अंतर्गत गांव पंछी का नगला में बुधवार शाम भारी पुलिस बल के साथ यहां दबिश दी गई। मौके से पुलिस ने अनैतिक कारोबार में लिप्त आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
इनके अलावा मौके से मानव तस्करी विरोधी यूनिट कई नाबालिगों को दस्तयाब किया। इन्हें बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि हाई-वे से सटे पंछी का नगला में कुछ दिनों से अनैतिक काराबोर की सूचना मिली थी। जिस पर एएसपी (मुख्यालय) भरतलाल मीणा के निर्देशन में सीओ (शहर) जीव प्रकाश जोशी व सीओ (ग्रामीण) किशोर सिंह मीणा के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया था।
इन टीमों ने शाम को बस्ती में दबिश दी। मौके से अनैतिक कारोबार में लिप्त आठ महिलाओं को गिर?तार किया गया है। इसके अलावा मानव विरोध तस्करी यूनिट प्रभारी पिंटू कुमार की टीम ने मौके से 9 नाबालिगों को दस्तयाब किया।
इसकी सूचना समाज कल्याण अधिकारी व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष आलोक शर्मा को दी। नाबालिगों को समिति के सुपुर्द किया है। कार्रवाई टीम में मथुरा गेट प्रभारी वीरेन्द्र शर्मा, उद्योगनगर के धर्मराज चौधरी, सीआई लखन सिंह खटाना, प्रक्षिशु एसआई रामसिंह व मंजू आदि मौजूद थे।
अचानक कार्रवाई से हड़कंप
क्षेत्र में कई दिनों बाद अचानक हुई पुलिस कार्रवाई से यहां बस्ती में हड़कंप मच गया। अनैतिक कारोबार में लिप्त महिलाओं ने भागने की कोशिश की, जिस पर महिला पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इससे पहले भी क्षेत्र में कई बार दबिश दी जा चुकी है।

समदड़ी जल स्वावलम्बन योजना की ग्राम सभाए आयोजित ,विधायक हुए उपस्थित

समदड़ी। जल स्वावलम्बन योजना की ग्राम सभाए आयोजित ,विधायक हुए उपस्थित 

 समदड़ी से सुनील दवे 

बाड़मेर समदड़ी आज मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत ग्राम सेवाली तथा रातडी में ग्रामसभाओ का आयोजन किया गया जिसमे विधायक हमीरसिंहजी ,भाजपा जिला अध्यक्ष कानसिंहजी प्रधान पिंकी चौधरी विकास अधिकारी एवम् सदस्य मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन सचिव करनारामजी चौधरी उप प्रधान लक्षमण सिंह जिला परिषद सदस्य वकील इन्दाराम चौधरी पदमारामजी सेवाली पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हडमानरामजी सरपंच ज्योति डायारामजी तथा समस्त ग्रामीणजन सेवाली कम्मो का बाडा छियाली रातडी तथा अर्थण्डी के सभी वार्डपंच भाजयूमो पुखराज देवासी मांगीलालजी पुरोहित एवम् जन प्रतिनिधि तथा अधिकारीयो की उपस्थिती में जल सरक्षण व संग्रहण के बारे विचारविमर्ष किये गये तथा प्रस्ताव लिए गये

भीलवाड़ा।डोडा चूरा तस्कर को दस साल का कारावास



भीलवाड़ा।डोडा चूरा तस्कर को दस साल का कारावास


विशिष्ट न्यायाधीश(एनडीपीएस प्रकरण) ने बुधवार को डोडा चूरा तस्करी के मामले में एक आरोपित को दस साल का कारावास व एक लाख रुपए की जुर्माने की सजा से दंडित किया है।

प्रकरण के अनुसार 28 मार्च 2014 को बीगोद थाना प्रभारी को तस्करी की सूचना मिली। जिस पर उन्होंने एक कार का पीछा किया। भीलवाड़ा की ओर से आई काले रंग की कार को थाने के बाहर रूकवाया। उसमें चालक मध्यप्रदेश के नीमच जिले के रायसिंहपुरा निवासी सुरेंद्र उर्फ लाला था। कार की तलाशी लेने पर उसमें चालक की सीट के पीछे सात बोरों में डोडा चूरा भरा था। पुलिस ने डोडा चूरा सहित कार को जब्त कर चालक सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। डोडा चूरा का वजन करवाने पर 131 किलोग्राम डोडा चूरा पाया गया। पुलिस ने तफ्तीश के बाद आरोपित सुरेंद्र के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया था।

गेण्डोली(बूंदी)लाठी के वार से वृद्ध की हत्या

गेण्डोली(बूंदी)लाठी के वार से वृद्ध की हत्या


गेण्डोली(बूंदी) कस्बे में मंगलवार रात शराब पार्टी में खर्चे को लेकर हुए विवाद में एक जने ने लाठी से वार कर एक वृद्ध की हत्या कर दी।
बुधवार दोपहर को पुलिस ने आरोपित को गांव के पास एक खेत से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी रामबल्लभ मीणा ने बताया कि मंगलवार रात को कस्बे में चांचोलिया तालाब के पास शराब पार्टी चल रही थी। पार्टी में गेण्डोली की झोपडियां निवासी रतिराम मीणा (65), चांचोलिया की झोपडिय़ां निवासी भीमराज मीणा एवं शराब की दुकान पर कार्य करने वाला रामसिंह शामिल था।
इस दौरान शराब पार्टी में हुए खर्चे को लेकर रामसिंह व भीमराज के बीच विवाद हो गया। भीमराज ने बीच-बचाव करने आए वृद्ध रतिराम मीणा के सिर पर लाठी से वार कर दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पहले खटकड़ एवं बाद में बूंदी चिकित्सालय पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने रतिराम को मृत घोषित कर दिया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

जयपुर।युवती को शादी का झांसा देकर दो साल तक करता रहा दुष्कर्म



जयपुर।युवती को शादी का झांसा देकर दो साल तक करता रहा दुष्कर्म


जयपुर के बस्सी थाना इलाके में शादी का झांस देकर युवती से दो साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म करने के बाद आखिर में जब युवक ने शादी से मना कर दिया तो पीडि़ता ने इस्तगासे के जरिए आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार इलाके में बांस खोह की रहने वाली 19 वर्षीय युवती के आरोप है कि उसकी दो साल पहले बीलपुरा निवासी कमलकांत शर्मा से मुलाकात हुई। इस दौरान कमलकांत ने युवती से नजदिकियां बढ़ाना शुरू कर दिया और प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म किया।

इस दौरान आरोपी दो साल तक युवती से शादी करने का झांस देकर उसको अलग-अलग जगह ले जाकर दुष्कर्म करता रहा। आखिर में जब युवती ने शादी करने का दबाव डाला तो युवक साफ मुकर गया। इससे आहत होकर पीडि़त ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

गाजियाबाद।धू-धू कर जली अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की CAR



गाजियाबाद।धू-धू कर जली अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की CAR


अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की नीलाम हुई कार को बुधवार को गाजियाबाद में जला दिया गया। आतंकवाद के खिलाफ विरोध जताने के लिए हिंदू महासभा ने ऐसा किया है। गौरतलब है कि 9 दिसंबर को दाऊद की संपत्तियों की नीलामी के दौरान ही कार को भी नीलाम किया गया था।

आतंकवाद का अंतिम संस्कार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वामी चक्रपाणि ने दाऊद की कार जलाने के बाद बुधवार को कहा- 'दाऊद और उसके गुर्गों ने देश और खासकर मुंबई में आतंकवाद फैलाया। कार को जलाना सांकेतिक तौर पर आतंकवाद का अंतिम संस्कार है।'



क्यों जलाई गई दाऊद की कार?

स्वामी चक्रपाणि ने बताया कि वह पहले इस कार को एंबुलेंस बनाना चाहते थे लेकिन जब डी कंपनी के गुर्गों ने मुझे दुष्परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी तब मैंने इसे जलाने का फैसला किया। दाऊद का होटल 'जायका' खरीदने वाले पत्रकार बालाकृष्णन ने भी आरोप लगाया था कि दाऊद की संपत्ति की नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने की वजह से उन्हें धमकियां दी गई थीं। दाऊद के करीबी छोटा शकील ने उन्हें फोन पर धमकाया था। छोटा शकील ने उन्हें नीलामी में हिस्सा लेने से मना किया था।

नीलामी में खरीदी थी दाऊद की कार

हिंदू महासभा के नेता स्वामी चक्रपाणि ने इस कार को नीलामी में 32 हजार रुपए में खरीदा था। खरीदने के बाद उन्होंने दावा किया था कि यह दाऊद के विरोध में जलाने के लिए खरीदी है

गुडग़ांव सरपंची या चौधर के लिए उसे सौतन भी कबूल

गुडग़ांव सरपंची या चौधर के लिए उसे सौतन भी कबूल  

गुडग़ांव. शिक्षा की अनिवार्यता के कारण सरपंच का चुनाव लडऩे के लिए लोग फर्जी मार्कशीट या नाम का सहारा ले रहे हैं, वहीं एक परिवार इससे भी आगे निकल गया। एक महिला ने अपने पति की दूसरी शादी करवा दी। यानी सरपंची या चौधर के लिए उसे सौतन भी कबूल है।

हरियाणा सरकार के पंचायत चुनाव में शैक्षणिक योग्यता लागू करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट के मुहर लगाते ही मेवात जिले के एक परिवार ने सरपंची बरकरार रखने के लिए गजब ही कर दिया। जिले के पुन्हाना खंड में सबसे ज्यादा आबादी वाले गांव सिंगार में सरंपच पद महिला के लिए आरक्षित है। निवर्तमान सरपंच हनीफ के परिवार में कोई महिला शिक्षा की वजह से चुनाव नहीं लड़ पाएंगी। अपने पति की चौधराहट कायम रखने के लिए हनीफ की बीवी जाहिरा ने ऐसा कदम उठाया जो आम महिला के बूते में नहीं होता। उसने अपनी पति की शादी फिरोजपुर झिरका खंड के गांव कौलगांव निवासी आठवीं पास साजिदा से करवा दी। सरपंची के लिए सौतन अपने घर लाने वाली जाहिरा का कहना है कि उसने हनीफ की दूसरी शादी इसलिए करवाई ताकि 'सरपंचीÓ घर में ही रहे।

बाड़मेर जागरूक होकर स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ उठाये - जिला प्रमुख



बाड़मेर जागरूक होकर स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ उठाये - जिला प्रमुख
बाड़मेर जिला प्रमुख श्रीमति प्रियंका मेघवाल ने कहा कि सीमा पर रहने वाले आमजन को स्वास्थ्य सेवाओ के प्रति जागरूक रहकर लाभ लेना होगा । वे बुधवार को भारत-पाक सीमा पर स्थित आरबी की गफन में भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाडमेर-बीकानेर इकाई द्वारा चिकित्सा एंवम स्वास्थ्य विभाग/महिला एंवम बाल विका श्योरसंस्था आर्येुवेद विभाग ग्राम पचायत जिला प्रशासन इत्यादि के सहयोग से आयोजित वात्सल्य जागरूकता अभियान/मातृएंवमशिशु स्वास्थ्य/स्वच्छता कार्यक्रमको मुख्य अतिथि के रूप में कही ।

उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में सरकार की ओर से आगनवाडी केन्दो/स्वास्थ्य केन्द्रो के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध करवाई जा रही है । जिसका लाभ सभी को अवश्य लेने की जरूरत बतायी ।

उन्होने कहा कि हम सुनते है पहला सुख निरोगी काया सुना भी देते है । लेकिन उसके लिए पर्याप्त प्रयास नही करते ।हम स्वस्थ रहेगे तो ही सुखी रहेगे ओर अपने परिवार तथा देशकी सेवा कर सकेगे । उन्होने कहानी एंवम किवदतियो के माध्यम से भी बेटीया के महत्व की जानकारी भीप्रदान की ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते चोहटन प्रधान कुभाराम सेवर ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में आबादी का घनत्व बहुत कम होने एंवम लोग दूर-दराज की ढाणियो में रहने के कारण बेटियो को बडी मुश्किल से पांचवी तक पढाते है बेटियो पढ-लिख जाती है वो दो घरो को रोशन करती है ।

उन्होने बताया कि गांवो में कोई घर शोचालय से वंचित न रहे इसके लिये सभी फार्म ग्राम पंचायत के माध्यम से भरकर स्वीकृति पंचायत समिति स्तर पर हाथो-हाथ करवाने का प्रचास करूगा । वही उन्होने यह भी कहा कि शोचालय बन जाने के बाद उसका उपयोग जरूर करें

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उप जिला प्रमुख एडवांेकेट सोहनलाल चैधरी ने बताया कि दूर-दराज के गांवो के लोगो को सरकारी योजनाओ का फायदा लेने के लिये शिक्षा के साथ जागरूक होना जरूरी है । उन्होने इस अवसर पर सरकार की स्वास्थ्य से संबधित योजनाओ की भी विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ ग्रामीणो को बताया कि बेटे से ज्यादा बेटियो मां-बाप का नाम रोशन करती है । इसलियेजमाने के साथ आपको भी बेटियो का ध्यान रखना होगा ।

कार्यक्रम में वार्ताकार आयुर्वेद के चिकित्सक सुरेन्द्रसिंह चैधरी ने मारवाडी भाषा में गा्रमीण को ना केवल जननी शिशु सुरक्षा योजना/शुभलक्ष्मी योजना/स्वच्छता इत्यादिकी जानकारी विस्तार से प्रदान की वहीं आयुर्वेद से होने वाले ईलाज एंवम योग का महत्व भी विस्तार से ग्रामीण को बताया ।

इस अवसर पर महिला एंवम बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी अशोक गोयल ने आगनवाडी केन्द्रो के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओ के साथसुरक्षित प्रसव अस्पताल में ही संभव होने साथ मां ओर बेटे के जीवन की तीस दिन तक सरकार द्वारा पूरा ध्यान भी रखा जाता है ।

इस अवसर पर डा रमेश एंवम आयुर्वेद चिकित्सक जीतेन्द्र धारीवाल ने भी सरकार की स्वास्थ्य सबंधी योजनाओ एंवम स्वच्छता से होने वाले फायदो के साथ छोटे परिवार के महत्व पर भी विस्तार से प्रकाश डाला ।

कार्यक्रम के शुरूआत में उप प्रधान शैतान सिंह ने बताया कि वात्सल्य कार्यक्रम में पांच दिन तक सीमावर्ती पन्द्रह से ज्यादा गांवो में स्वास्थ्य की जानकारी प्रदान करने के साथ लोगो की स्वास्थ्य समस्याओ का निराकरण भी किया ।

पुरस्कार वितरण -डीएफपी बाडमेर एंवम बीकानेर इकाई द्वारा पिछले पांच दिनो से आयोजित वात्सल्य मातृ एंवम शिशु स्वास्थ्य अभियान के तहत अनेक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसके पुरस्कार अतिथियो के कर-कमलो से वितरित किये गये ।

मेडीकल केम्पो का आयोजन

डीएफपी बाडमेर द्वारा चिकित्सा एंवम स्वास्थ्य विभाग/आयुर्वेदविभाग/श्योर संस्था द्वारा क्रमश एलोपेथी/आयुर्वेद एंवम होम्यपेथी दवाईयो का जांच एंवम ईलाज केम्प का आयोजन किया गया जिसमें डा0 सुरेन्द्र चैधरी/डा0रमेश/डा0जीतेन्द्र धारीवाल एंवम बाबूलाल ने अपनी टीम के साथ 117 लोगो की जांच कर दवाईया वितरित की ।

गीत एंवम नाटक कार्यक्रम को आयोजन

डीएफपी बाडमेर द्वारा आरबीकीगफन में पहली बार ख्यात नाम कलाकार श्रीमति जानकी गोस्वामी/पुष्कर प्रदीप के नेतृत्व में राजस्थान लोक कला मण्डल बाडमेर के कलाकारो ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ/स्वस्च्छता /स्वास्थ्य इत्यादिपर नुक्कडनाटको एंवम गीतो के माध्यम से सीमावर्ती लोगो को शिक्षाप्रद मंनोरज किया ।












जैसलमेर निरीक्षण के दौरान पायी अनियमितता के कारण दो छात्रावास अधीक्षक किए गए ए.पी.ओ.




जैसलमेर निरीक्षण के दौरान पायी अनियमितता के कारण दो छात्रावास अधीक्षक किए गए ए.पी.ओ.

जैसलमेर, 23 दिसम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता विभाग, द्वारा चलाये जा रहे भवन सुधारो अभियान के अन्तर्गत निदेषालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के द्वारा गठित दल के प्रभारी अधिकारी श्री डाॅ. हरसहाय मीणा (अतिरिक्त निदेषक) एवं शम्भूराम मीणा सहायक निदेषक (छात्रावास) श्री रमेषचन्द्र गुप्ता, (सहायक लेखा अधिकारी) द्वारा जैसलमेर जिले में संचालित राजकीय अम्बेडकर छात्रावासों का निरीक्षण के दौरान सांकडा छात्रावास अधीक्षक नाथूंिसंह तँवर एवं मोहनगढ कन्या छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती सीमा विष्नोई द्वारा छात्रावासों में चलाये जा रहे भवन सुधारो अभियान के निर्देषों की पालना नहीं करने, छात्रावास में पायी गयी गन्दगी, छात्रावास में आवासीय छात्र-छात्राओं में व्याप्त असंतोष, तथा मीनू के अनुसार भोजन/नाष्ता नहीं देनें एवं पौषाक, स्वेटर इत्यादि की घटिया गुणवत्ता पायी जानें तथा मोहनगढ छात्रावास अधीक्षिका का छात्रावास में ठहराव नहीं होनें संबंधी गंभीर अनियमितता के कारण दल के प्रभारी अधिकारी श्री डाॅ. हरसहाय मीणा द्वार उक्त दोनों छात्रावास अधीक्षकों को तत्काल प्रभाव से आदेषों की प्रतिक्षा में मुख्यालय जयपुर के निर्देष सहायक निदेषक श्री हिम्मत सिंह कविया को प्रदान किये गये।

 निदेषक सामाजिक अधिकारिता एवं न्याय विभाग हिम्मत सिंह कविया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डाॅ. हरसहाय मीणा द्वारा उन्हे इन दोनों छात्रावासों की व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से सुधारनें बाबत मौके पर ही निर्देष प्रदान किये गये।




---000--