गेण्डोली(बूंदी)लाठी के वार से वृद्ध की हत्या
बुधवार दोपहर को पुलिस ने आरोपित को गांव के पास एक खेत से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी रामबल्लभ मीणा ने बताया कि मंगलवार रात को कस्बे में चांचोलिया तालाब के पास शराब पार्टी चल रही थी। पार्टी में गेण्डोली की झोपडियां निवासी रतिराम मीणा (65), चांचोलिया की झोपडिय़ां निवासी भीमराज मीणा एवं शराब की दुकान पर कार्य करने वाला रामसिंह शामिल था।
इस दौरान शराब पार्टी में हुए खर्चे को लेकर रामसिंह व भीमराज के बीच विवाद हो गया। भीमराज ने बीच-बचाव करने आए वृद्ध रतिराम मीणा के सिर पर लाठी से वार कर दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पहले खटकड़ एवं बाद में बूंदी चिकित्सालय पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने रतिराम को मृत घोषित कर दिया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें