बुधवार, 23 दिसंबर 2015

बाड़मेर जागरूक होकर स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ उठाये - जिला प्रमुख



बाड़मेर जागरूक होकर स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ उठाये - जिला प्रमुख
बाड़मेर जिला प्रमुख श्रीमति प्रियंका मेघवाल ने कहा कि सीमा पर रहने वाले आमजन को स्वास्थ्य सेवाओ के प्रति जागरूक रहकर लाभ लेना होगा । वे बुधवार को भारत-पाक सीमा पर स्थित आरबी की गफन में भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाडमेर-बीकानेर इकाई द्वारा चिकित्सा एंवम स्वास्थ्य विभाग/महिला एंवम बाल विका श्योरसंस्था आर्येुवेद विभाग ग्राम पचायत जिला प्रशासन इत्यादि के सहयोग से आयोजित वात्सल्य जागरूकता अभियान/मातृएंवमशिशु स्वास्थ्य/स्वच्छता कार्यक्रमको मुख्य अतिथि के रूप में कही ।

उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में सरकार की ओर से आगनवाडी केन्दो/स्वास्थ्य केन्द्रो के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध करवाई जा रही है । जिसका लाभ सभी को अवश्य लेने की जरूरत बतायी ।

उन्होने कहा कि हम सुनते है पहला सुख निरोगी काया सुना भी देते है । लेकिन उसके लिए पर्याप्त प्रयास नही करते ।हम स्वस्थ रहेगे तो ही सुखी रहेगे ओर अपने परिवार तथा देशकी सेवा कर सकेगे । उन्होने कहानी एंवम किवदतियो के माध्यम से भी बेटीया के महत्व की जानकारी भीप्रदान की ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते चोहटन प्रधान कुभाराम सेवर ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में आबादी का घनत्व बहुत कम होने एंवम लोग दूर-दराज की ढाणियो में रहने के कारण बेटियो को बडी मुश्किल से पांचवी तक पढाते है बेटियो पढ-लिख जाती है वो दो घरो को रोशन करती है ।

उन्होने बताया कि गांवो में कोई घर शोचालय से वंचित न रहे इसके लिये सभी फार्म ग्राम पंचायत के माध्यम से भरकर स्वीकृति पंचायत समिति स्तर पर हाथो-हाथ करवाने का प्रचास करूगा । वही उन्होने यह भी कहा कि शोचालय बन जाने के बाद उसका उपयोग जरूर करें

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उप जिला प्रमुख एडवांेकेट सोहनलाल चैधरी ने बताया कि दूर-दराज के गांवो के लोगो को सरकारी योजनाओ का फायदा लेने के लिये शिक्षा के साथ जागरूक होना जरूरी है । उन्होने इस अवसर पर सरकार की स्वास्थ्य से संबधित योजनाओ की भी विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ ग्रामीणो को बताया कि बेटे से ज्यादा बेटियो मां-बाप का नाम रोशन करती है । इसलियेजमाने के साथ आपको भी बेटियो का ध्यान रखना होगा ।

कार्यक्रम में वार्ताकार आयुर्वेद के चिकित्सक सुरेन्द्रसिंह चैधरी ने मारवाडी भाषा में गा्रमीण को ना केवल जननी शिशु सुरक्षा योजना/शुभलक्ष्मी योजना/स्वच्छता इत्यादिकी जानकारी विस्तार से प्रदान की वहीं आयुर्वेद से होने वाले ईलाज एंवम योग का महत्व भी विस्तार से ग्रामीण को बताया ।

इस अवसर पर महिला एंवम बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी अशोक गोयल ने आगनवाडी केन्द्रो के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओ के साथसुरक्षित प्रसव अस्पताल में ही संभव होने साथ मां ओर बेटे के जीवन की तीस दिन तक सरकार द्वारा पूरा ध्यान भी रखा जाता है ।

इस अवसर पर डा रमेश एंवम आयुर्वेद चिकित्सक जीतेन्द्र धारीवाल ने भी सरकार की स्वास्थ्य सबंधी योजनाओ एंवम स्वच्छता से होने वाले फायदो के साथ छोटे परिवार के महत्व पर भी विस्तार से प्रकाश डाला ।

कार्यक्रम के शुरूआत में उप प्रधान शैतान सिंह ने बताया कि वात्सल्य कार्यक्रम में पांच दिन तक सीमावर्ती पन्द्रह से ज्यादा गांवो में स्वास्थ्य की जानकारी प्रदान करने के साथ लोगो की स्वास्थ्य समस्याओ का निराकरण भी किया ।

पुरस्कार वितरण -डीएफपी बाडमेर एंवम बीकानेर इकाई द्वारा पिछले पांच दिनो से आयोजित वात्सल्य मातृ एंवम शिशु स्वास्थ्य अभियान के तहत अनेक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसके पुरस्कार अतिथियो के कर-कमलो से वितरित किये गये ।

मेडीकल केम्पो का आयोजन

डीएफपी बाडमेर द्वारा चिकित्सा एंवम स्वास्थ्य विभाग/आयुर्वेदविभाग/श्योर संस्था द्वारा क्रमश एलोपेथी/आयुर्वेद एंवम होम्यपेथी दवाईयो का जांच एंवम ईलाज केम्प का आयोजन किया गया जिसमें डा0 सुरेन्द्र चैधरी/डा0रमेश/डा0जीतेन्द्र धारीवाल एंवम बाबूलाल ने अपनी टीम के साथ 117 लोगो की जांच कर दवाईया वितरित की ।

गीत एंवम नाटक कार्यक्रम को आयोजन

डीएफपी बाडमेर द्वारा आरबीकीगफन में पहली बार ख्यात नाम कलाकार श्रीमति जानकी गोस्वामी/पुष्कर प्रदीप के नेतृत्व में राजस्थान लोक कला मण्डल बाडमेर के कलाकारो ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ/स्वस्च्छता /स्वास्थ्य इत्यादिपर नुक्कडनाटको एंवम गीतो के माध्यम से सीमावर्ती लोगो को शिक्षाप्रद मंनोरज किया ।












कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें