बुधवार, 23 दिसंबर 2015

जैसलमेर निरीक्षण के दौरान पायी अनियमितता के कारण दो छात्रावास अधीक्षक किए गए ए.पी.ओ.




जैसलमेर निरीक्षण के दौरान पायी अनियमितता के कारण दो छात्रावास अधीक्षक किए गए ए.पी.ओ.

जैसलमेर, 23 दिसम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता विभाग, द्वारा चलाये जा रहे भवन सुधारो अभियान के अन्तर्गत निदेषालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के द्वारा गठित दल के प्रभारी अधिकारी श्री डाॅ. हरसहाय मीणा (अतिरिक्त निदेषक) एवं शम्भूराम मीणा सहायक निदेषक (छात्रावास) श्री रमेषचन्द्र गुप्ता, (सहायक लेखा अधिकारी) द्वारा जैसलमेर जिले में संचालित राजकीय अम्बेडकर छात्रावासों का निरीक्षण के दौरान सांकडा छात्रावास अधीक्षक नाथूंिसंह तँवर एवं मोहनगढ कन्या छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती सीमा विष्नोई द्वारा छात्रावासों में चलाये जा रहे भवन सुधारो अभियान के निर्देषों की पालना नहीं करने, छात्रावास में पायी गयी गन्दगी, छात्रावास में आवासीय छात्र-छात्राओं में व्याप्त असंतोष, तथा मीनू के अनुसार भोजन/नाष्ता नहीं देनें एवं पौषाक, स्वेटर इत्यादि की घटिया गुणवत्ता पायी जानें तथा मोहनगढ छात्रावास अधीक्षिका का छात्रावास में ठहराव नहीं होनें संबंधी गंभीर अनियमितता के कारण दल के प्रभारी अधिकारी श्री डाॅ. हरसहाय मीणा द्वार उक्त दोनों छात्रावास अधीक्षकों को तत्काल प्रभाव से आदेषों की प्रतिक्षा में मुख्यालय जयपुर के निर्देष सहायक निदेषक श्री हिम्मत सिंह कविया को प्रदान किये गये।

 निदेषक सामाजिक अधिकारिता एवं न्याय विभाग हिम्मत सिंह कविया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डाॅ. हरसहाय मीणा द्वारा उन्हे इन दोनों छात्रावासों की व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से सुधारनें बाबत मौके पर ही निर्देष प्रदान किये गये।




---000--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें