समदड़ी। जल स्वावलम्बन योजना की ग्राम सभाए आयोजित ,विधायक हुए उपस्थित
बाड़मेर समदड़ी आज मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत ग्राम सेवाली तथा रातडी में ग्रामसभाओ का आयोजन किया गया जिसमे विधायक हमीरसिंहजी ,भाजपा जिला अध्यक्ष कानसिंहजी प्रधान पिंकी चौधरी विकास अधिकारी एवम् सदस्य मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन सचिव करनारामजी चौधरी उप प्रधान लक्षमण सिंह जिला परिषद सदस्य वकील इन्दाराम चौधरी पदमारामजी सेवाली पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हडमानरामजी सरपंच ज्योति डायारामजी तथा समस्त ग्रामीणजन सेवाली कम्मो का बाडा छियाली रातडी तथा अर्थण्डी के सभी वार्डपंच भाजयूमो पुखराज देवासी मांगीलालजी पुरोहित एवम् जन प्रतिनिधि तथा अधिकारीयो की उपस्थिती में जल सरक्षण व संग्रहण के बारे विचारविमर्ष किये गये तथा प्रस्ताव लिए गये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें