गुरुवार, 24 दिसंबर 2015

जोधपुर| त्रिपोलिया बाजार में भीषण आग, मकान की आग दुकानों तक फैली

जोधपुर| त्रिपोलिया बाजार में भीषण आग, मकान की आग दुकानों तक फैली


जोधपुर| जोधपुर के त्रिपोलिया बाजार में रहने वाले अशोक सिंघवी के मकान में आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल हो गया| इस मकान के नीचे चार दुकानों में भी आग पकड़ से लाखों का नुकसान हो गया|आग इतनी भयानक हो गई कि थोड़ी देर बाद में भवन भी ध्वस्त हो गया, लेकिन किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है| पुलिस प्रशासन और दमकलों की टीम ने मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पा लिया, लेकिन त्रिपोलिया से शहर की भी तो जाने वाला रास्ता बंद हो गया है|

a-major-fire-in-the-tripolia-market-in-jodhpur-63548

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें