मुंबई.मसाज के नाम पर दुष्कर्म, महिलाओं को करता था हिप्नोटाइज
मोबाइल नेटवर्क कंपनी के एक कर्मचारी को 74 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 40 वर्षीय इस कर्मचारी की पहचान कृष्णा गोरे के तौर पर हुई है। कृष्णा ने महिला से कहा था कि वह मसाज करने वाला है और उसे महिला के बेटे ने भेजा है।
खबर के मुताबिक, महिला की 31 वर्षीय पुत्र वधू ने बताया कि करीब तीन हफ्ते पहले आरोपी घर पर आया था। उसने मेरे पति का हवाला देकर बताया कि बुजुर्ग महिला की फुल बॉडी मसाज करनी है। उसने मुझसे कमरे से बाहर जाने के लिए कहा।
होश आने पर चला पता
आरोपी के घर जाने के बाद महिला ने अपनी पुत्र वधू को बताया कि उसे हिप्नोटाइज कर दिया गया था। वह जैसे-जैसे कहता गया, महिला उसे मानती रही। बुजुर्ग महिला के अनुसार, आरोपी ने उसे बेड पर लेटकर सारे कपड़े उतारने को कहा। पुत्र वधू ने बताया कि जब उसकी सास को होश आया तो उन्हें पता चला कि उनके साथ क्या हुआ।
पुत्र वधू के अनुसार, उसने शनिवार को फिर आरोपी को माहिम में देखा। वह दूसरी मंजिल पर रहने वाली एक लड़की के फ्लैट की ओर बढ़ा। उसने 16 वर्षीय लड़की से कहा कि वह एलआईसी एजेंट है और उससे बात करना चाहता है। जब एक पड़ोसी ने यह देखने पर उससे सवाल किए तो वह लडख़ड़ा गया।
पुत्र वधू ने धर दबोचा
पुत्र वधू की मानें तो वह दो और लोगों के साथ आरोपी की ओर बढ़ी और उसे पकड़ लिया। माहिम पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर दीपक माहेकर ने बताया कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कृष्णा ने पहले और भी महिलाओं को तो अपना शिकार नहीं बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें