बुधवार, 23 दिसंबर 2015

भरतपुर.पुलिस ने दबिश दे, अनैतिक कारोबार में लिप्त आठ महिलाएं पकड़ी

भरतपुर.पुलिस ने दबिश दे, अनैतिक कारोबार में लिप्त आठ महिलाएं पकड़ी

सेवर थाना अंतर्गत गांव पंछी का नगला में बुधवार शाम भारी पुलिस बल के साथ यहां दबिश दी गई। मौके से पुलिस ने अनैतिक कारोबार में लिप्त आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
इनके अलावा मौके से मानव तस्करी विरोधी यूनिट कई नाबालिगों को दस्तयाब किया। इन्हें बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि हाई-वे से सटे पंछी का नगला में कुछ दिनों से अनैतिक काराबोर की सूचना मिली थी। जिस पर एएसपी (मुख्यालय) भरतलाल मीणा के निर्देशन में सीओ (शहर) जीव प्रकाश जोशी व सीओ (ग्रामीण) किशोर सिंह मीणा के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया था।
इन टीमों ने शाम को बस्ती में दबिश दी। मौके से अनैतिक कारोबार में लिप्त आठ महिलाओं को गिर?तार किया गया है। इसके अलावा मानव विरोध तस्करी यूनिट प्रभारी पिंटू कुमार की टीम ने मौके से 9 नाबालिगों को दस्तयाब किया।
इसकी सूचना समाज कल्याण अधिकारी व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष आलोक शर्मा को दी। नाबालिगों को समिति के सुपुर्द किया है। कार्रवाई टीम में मथुरा गेट प्रभारी वीरेन्द्र शर्मा, उद्योगनगर के धर्मराज चौधरी, सीआई लखन सिंह खटाना, प्रक्षिशु एसआई रामसिंह व मंजू आदि मौजूद थे।
अचानक कार्रवाई से हड़कंप
क्षेत्र में कई दिनों बाद अचानक हुई पुलिस कार्रवाई से यहां बस्ती में हड़कंप मच गया। अनैतिक कारोबार में लिप्त महिलाओं ने भागने की कोशिश की, जिस पर महिला पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इससे पहले भी क्षेत्र में कई बार दबिश दी जा चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें