बाड़मेर। वडेरा भाईपा संघ का सम्मेलन 10 जनवरी को
बाड़मेर। आखिल भारतीय जैन वडेरा भाईपा संघ का स्नेह सम्मेलन 10 जनवरी को स्थानीय कुषल वाटिका में आयोजित किया जायेगा। भाईपा संघ के संयोजक भूरचन्द ने बताया कि इस सम्मेलन में देषभर में रहने वाले वडेरा भाई षिरकत करेगे। भाईपा संघ के सहसंयोजक डाॅ गुलाबचन्द वडेरा ने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से गोत्र भाईयों के विकास के साथ साथ आपस में चर्चा कर गोत्र के विकास के निणर्य लिये जायेगे। उन्होने बताया कि इस सम्मेलन में मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह,75 वर्श से उपर की उम्र के गोत्र भाईयों का सम्मान व प्रषानिक एवं उच्च पदो पर आसीन चयनित व कार्यरत गोत्र भाईयो का सम्मान किया जायेगा। भाईपा संघ के मंत्री डाॅ मांगीलाल वडेरा ने बताया कि इस सम्मेलन में भाईपा संघ का विधान पारित करवाया जायेगा। सम्मलेन के दौरान अध्यक्ष व उपाध्यक्ष आदि पदो का मनोनयन विचार विर्मष कर किया जायेगा। भाईपा संघ के कोशाध्यक्ष पवन कुमार वडेरा ने बताया कि बाड़मेर से बहार निवास करने वाले भाई सम्मलेन में आने की पूर्व सूचना करावे जिससे उनकी व्यवस्थाओं को विधिवत कराया जा सके। वडेरा ने बताया कि सम्मेलन के आमंत्रण सभी को भिजवाने का प्रयास किया गया है अगर किसी भाई को आमंत्रण नही मिले सके तो वो पधारे और पूर्व में सूचना प्रेशित करावे।
बाड़मेर। आखिल भारतीय जैन वडेरा भाईपा संघ का स्नेह सम्मेलन 10 जनवरी को स्थानीय कुषल वाटिका में आयोजित किया जायेगा। भाईपा संघ के संयोजक भूरचन्द ने बताया कि इस सम्मेलन में देषभर में रहने वाले वडेरा भाई षिरकत करेगे। भाईपा संघ के सहसंयोजक डाॅ गुलाबचन्द वडेरा ने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से गोत्र भाईयों के विकास के साथ साथ आपस में चर्चा कर गोत्र के विकास के निणर्य लिये जायेगे। उन्होने बताया कि इस सम्मेलन में मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह,75 वर्श से उपर की उम्र के गोत्र भाईयों का सम्मान व प्रषानिक एवं उच्च पदो पर आसीन चयनित व कार्यरत गोत्र भाईयो का सम्मान किया जायेगा। भाईपा संघ के मंत्री डाॅ मांगीलाल वडेरा ने बताया कि इस सम्मेलन में भाईपा संघ का विधान पारित करवाया जायेगा। सम्मलेन के दौरान अध्यक्ष व उपाध्यक्ष आदि पदो का मनोनयन विचार विर्मष कर किया जायेगा। भाईपा संघ के कोशाध्यक्ष पवन कुमार वडेरा ने बताया कि बाड़मेर से बहार निवास करने वाले भाई सम्मलेन में आने की पूर्व सूचना करावे जिससे उनकी व्यवस्थाओं को विधिवत कराया जा सके। वडेरा ने बताया कि सम्मेलन के आमंत्रण सभी को भिजवाने का प्रयास किया गया है अगर किसी भाई को आमंत्रण नही मिले सके तो वो पधारे और पूर्व में सूचना प्रेशित करावे।