मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

बाड़मेर। वडेरा भाईपा संघ का सम्मेलन 10 जनवरी को

बाड़मेर। वडेरा भाईपा संघ का सम्मेलन 10 जनवरी को
बाड़मेर। आखिल भारतीय जैन वडेरा भाईपा संघ का स्नेह सम्मेलन 10 जनवरी को स्थानीय कुषल वाटिका में आयोजित किया जायेगा। भाईपा संघ के संयोजक भूरचन्द ने बताया कि इस सम्मेलन में देषभर में रहने वाले वडेरा भाई षिरकत करेगे। भाईपा संघ के सहसंयोजक डाॅ गुलाबचन्द वडेरा ने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से गोत्र भाईयों के विकास के साथ साथ आपस में चर्चा कर गोत्र के विकास के निणर्य लिये जायेगे। उन्होने बताया कि इस सम्मेलन में मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह,75 वर्श से उपर की उम्र के गोत्र भाईयों का सम्मान व प्रषानिक एवं उच्च पदो पर आसीन चयनित व कार्यरत गोत्र भाईयो का सम्मान किया जायेगा। भाईपा संघ के मंत्री डाॅ मांगीलाल वडेरा ने बताया कि इस सम्मेलन में भाईपा संघ का विधान पारित करवाया जायेगा। सम्मलेन के दौरान अध्यक्ष व उपाध्यक्ष आदि पदो का मनोनयन विचार विर्मष कर किया जायेगा। भाईपा संघ के कोशाध्यक्ष पवन कुमार वडेरा ने बताया कि बाड़मेर से बहार निवास करने वाले भाई सम्मलेन में आने की पूर्व सूचना करावे जिससे उनकी व्यवस्थाओं को विधिवत कराया जा सके। वडेरा ने बताया कि सम्मेलन के आमंत्रण सभी को भिजवाने का प्रयास किया गया है अगर किसी भाई को आमंत्रण नही मिले सके तो वो पधारे और पूर्व में सूचना प्रेशित करावे।

news के लिए चित्र परिणाम

समदड़ी। नेनी बाई के मायरे में उमड़ा भक्तो का सेलाब

समदड़ी। नेनी बाई के मायरे में उमड़ा भक्तो का सेलाब 


रिपोर्ट :- सुनिल दवे / समदड़ी 


समदड़ी। समदड़ी कस्बे में 5 दिनों से चल रहे ।भागवत कथा के नेनी बाई के मायरे में ग्रामीणों सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो से भी भारी संक्या में पुरुष महिलाए और बालक बालिकाओ की भक्ति रश में लीन होने के लिए सेकड़ो की संक्या में भगत पहुच कर आनंद ले रहे।हे ।कल रात्री कड़ाके की ढंड में श्री कृष्ण का जन्म हुआ जिसे देखनो को प्रागण में पैर रखने तक की जगह नही थी लोग टेंट से बहार से ही ।सर्दी में कथा का आनन्द लेते नजर आये।कथा वाशक सन्त श्री प्रेम हरी महाराज काकरिया वेरा में श्री मद भागवत कथा का प्रवशन देते हुए कहा की हिन्दू धर्म में गौ को माता का दर्जा दिया गया हे।गौ सेवा ही सबसे बड़ा धर्म हे।जिसने गौ सेवा की उसकी मोक्ष प्राप्ति होती ।।ईसी बिच कथा में आये भलारामपटेल का उदहारण देते हुए कहा की इस गो भक्त ने गौ हत्या और गौ माता को राष्टीय पशु गोषित करने हेतु राजस्थान से दिल्ही तक का सफर पैदल 15 दिन में तय क्या और दिल्ही पहुचकर 5 दिन तक भूख हड़ताल की और मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल से मुलाक़ात की और पूर्ण त्या गौ हत्या पर प्रतिबन्द साथ ही गाय को राष्टीय पशु गोषित करने की बात कई ।ऐसे गौ भगत को सत सत नमन ।इसी तरह हमे भी पहल करनी साहिये और एक जूठ होकर इस आवाज को बुलन्द करना हे।। भजनों पर जुमे भगत मद भागवत कथा में साध्वी सूरज बाईसा की मधुर मय वाणी से सभी भगत झुमने लगे नानी बाई के श्री कृष्ण का जन्म हुआ सूरज बाईसा द्वारा भजनों नन्द घर आनन्द भयो और देखो रे भाया नरसीजी तो मायरो ले जावे रे।जेसे भजनों से पूरा प्रागण गुज उठा।।।।

श्रीगंगानगर। आलू के कारण गड़बड़ा सकता है बजट, आलू की खेती बीमारी की चपेट में

श्रीगंगानगर। आलू के कारण गड़बड़ा सकता है बजट, आलू की खेती बीमारी की चपेट में



श्रीगंगानगर। आने वाले दिनों में आलू खरीदना जेब पर भारी पड़ सकता है। क्योंकि कई जगहों पर इन दिनों आलू की फसल लीफकर्ल नामक बीमारी की चपेट में आ रही है। किसानों की माने तो इस बिमारी से निपटने के तमाम इंतजाम किए जाने के बावजूद फसल को बचाना मुश्किल हो रहा है। श्रीगंगानगर जिले के किसान आलू की खराब होती फसल को लेकर चिंतित हैं।

potato-will-increase-burden-on-our-packet-12365

दरअसल, आलू की फसल का लीफकर्ल नामक बीमारी की चपेट में आना भविष्य में आलू के दामों में बढ़ोतरी होने का सबसे बड़ा कारण है। श्रीगंगानगर जिले में सबसे ज्यादा आलू की बुवाई साधुवाली गांव में की जाती है। इस बार भी करीबन पांच सौ बीघा में आलू की बुवाई की गयी है। लेकिन इस बार साधुवाली के किसान आलू की फसल पर मंडराते खतरे से चिंतित हो चुके है।



इन दिनों किसानो को हो रही समस्या पर कृषि महकमे के अधिकारी भी चिंतित नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वे किसानों को कई दवाइयों के बारे में सलाह दे रहे हैं। ताकि लिफकर्ल नामक यह बिमारी दूर हो जाए और आगे न बढ़ सके।

जालोर एबीवीपी के प्रदेशाध्यक्ष हेमन्त घोष का वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अभिनन्दन


जालोर  एबीवीपी के प्रदेशाध्यक्ष हेमन्त घोष का वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अभिनन्दन

जालोर 22 दिसम्बर - जालोर नगर के वरिष्ठ नागरिकांे द्वारा आज स्थानीय शिवाजी नगर में स्थित सीनियर सिटीजन पार्क (स्मृति कंुज) में जालोर प्रवास पर आयें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त घोष का अभिनन्दन किया गया वही समारोह की अध्यक्षता भाजपा के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत ने की ।

जालोर के शिवाजी नगर में स्थित श्री राजेन्द्रसूरि डीपी बोहरा स्मृति कंुज सीनियर सिटीजन पार्क में आयोजित समारोह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेशा अध्यक्ष हेमन्त घोष ने वरिष्ठ नागरिकों को शुभकामनाएॅ देते हुए सभी को सक्रिय रह कर राष्ट्र की मुख्य धारा से जुडे रहने का आहवान् किया। उन्होनें आगामी दिनों जोधपुर में होने वाले प्रान्तीय समारोह की जानकारी दी तथा पूर्व पदाधिकारियों की बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया। इस दौरान ईश्वरलाल शर्मा ने सीनियर सिटीजन पार्क की व्यवस्थाआंें के सम्बन्ध में जानकारी दी।

समारोह में पाली विभाग के एबीवीपी के जिला प्रमुख गजेन्द्र दवे एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य जसवन्तसिंह इन्दा भी उपस्थित थें । समारोह में नारायणलाल भटृ, सूरज प्रकाश व्यास, ओम पुरोहित, मादाराम, कमल पुरोहित, ऋषि कुमार दवें, संदीप जोशी, एबीवीपी के पूर्व जिला संगठन मंत्राी अशोक दवे, सुरेश जांगिड एवं संजय एवं रतन सुथार सहित अनेक प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन शांतिलाल दवें ने किया। समारोह में उपस्थित व्यक्तियों ने घोष का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किए ।

----000----

श्रीमाली समाज द्वारा घोष का किया अभिनन्दन




जालोर 22 दिसम्बर - एबीवीपी के प्रदेशाअध्यक्ष हेमन्त घोष का मंगलवार को सांयकाल स्थानीय संजय नगर में श्रीमाली समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा भी माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया जहां पर जालोर नगर परिषद के पार्षद अम्बालाल व्यास, पूर्व पार्षद योगेश दवे, मनीष व्यास, हितेश दवे, शांतिलाल दवें, प्रकाश दवे, सुदर्शन व्यास एवं अजय ओझा सहित बडी संख्या में युवा उपस्थित थें।

जयपुर। निजी विश्वविद्यालयों-कॉलेजों पर नियंत्रण के लिए नियामक आयोग के गठन का खाका तैयार

जयपुर। निजी विश्वविद्यालयों-कॉलेजों पर नियंत्रण के लिए नियामक आयोग के गठन का खाका तैयार


— रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बनेगा नियामक आयोग, शिक्षाविद रहेंगे आयोग मेेें
— उच्च शिक्षा विभाग ने नियामक आयोग के गठन के लिए कैबिनेट नोट तैयार किया
— कैबिनेट की मंजूरी के बाद हो जाएगा नियामक आयोग का गठन
— निजी विश्वविद्यालयों की गड़बड़ियों पर रहेगी आयोग की निगाहें
— मनमानी फीस वसूलने पर भी आयोग नजर रखेगा



जयपुर। प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों और निजी कॉलेजों पर नियंत्रण के लिए नियामक आयोग का गठन होने का रास्ता साफ हो गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने नियामक आयोग के गठन का प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट नोट बना लिया है। नियामक आयोग के प्रस्ताव पर अब कैबिनेट की मंजूरी बाकी है। कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही आयोग का गठन हो जाएगा।

now-regulatory-commission-outlined-for-private-universities-and-collage-23145

रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में नियामक आयोग बनेगा जिसमें शिक्षाविद भी होंगे। नियामक आयोग निजी विश्वविद्यालयों की गतिविधियों पर निगाह रखेगा। साथ ही फीस, छात्रों की शिकायतें और डिग्रियों पर भी निगरानी रखेगा। नियामक आयोग खास तौर से निजी विश्वविद्यालयों में होने वाली गड़बड़ियों पर निगाह रखकर उन्हें रोकने के लिए बनाया जा रहा है। जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्रियों का मामला सामने आने के बाद नियामक आयोग की जरूरत महसूस की जा रही थी। राज्य सरकार ने दूसरे राज्यों के मॉडल का भी अध्ययन किया है।

अटल बुहारी का जन्मदिन मानाने को लेकर बीजेपी नगर की बैठक बुधवार को।

अटल बुहारी का जन्मदिन मानाने को लेकर बीजेपी नगर की बैठक बुधवार को। 
बाड़मेर भाजपा नगर महामंत्री रमेषसिंह ईन्दा ने बताया कि प्रदेषा अध्यक्ष अषोकपरनामी व जिला अध्यक्ष कानसिह कोटडी के निर्देषानुसार पूर्वप्रधानमंत्री अटलबीहारी वाजपेयी के जन्म दिवष को सुषासन के रूप में 25 दिसम्बर को मनाया जायेगा ।इस संदर्भ में बुधवार  कोस्थानीय डाक बंगला में दोपहर दो बजे नगरमंडल बाडमेर की बैठक रखी गयी है।रमेषसिहईन्दा ने बताया कि इस बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता, नगरमंडलबाडमेर की कार्यकरणी,पार्षदगण, युवामोर्चा के कार्यकर्ता व बाडमेर शहर के समस्त भाजपा नेता इस बैठक अपेक्षित है।

जयपुर। सूखे का जायजा लेने कल आएगी केंद्रीय टीम, टीम की रिपोर्ट के बाद मिलेगी केंद्र से सहायता

जयपुर। सूखे का जायजा लेने कल आएगी केंद्रीय टीम, टीम की रिपोर्ट के बाद मिलेगी केंद्र से सहायता



— कल सुबह उदयपुर आएगी केंद्र की टीम, 25 तक लेगी जायजा
— उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ जिलों का दौरा करेगी केंद्रीय टीम
— केंद्रीय टीम की रिपोर्ट के आधार पर मिलेगी सहायता
— राज्य साकार ने खरीफ फसल खराबे पर 10 हजार करोड़ की सहायता मांगी है




जयपुर। प्रदेश में कम बारिश से फसल खराबे और इसके बाद बनी सूखे की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार की इंटर मिनिस्ट्रियल टीम बुधवार से प्रदेश के दौरे पर आ रही है। केंद्रीय टीम बुधवार को सुबह उदयपुर पहुंचेगी। यह टीम उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ जिलों के कम बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी। टीम के साथ जिलों के आला अफसर भी रहेंगे। प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद केंद्रीय टीम अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।

team-from-central-government-will-inspect-the-drought-affected-areas-of-rajasthan-22415

केंद्रीय टीम अंतर मंत्रालयिक टीम है जिसमें कृषि, सहकारिता, खाद्य, उर्जा, आपदा राहत, एनडीआएफ के अफसर और विशेषज्ञों शामिल हैं। इस रिपोर्ट के बाद ही केंद्र सरकार खरीफ फसल के खराबे पर राज्य सरकार को सहायता राशि जारी करेगा। राज्य सरकार ने फसल खराबे पर केंंद्र को भेजे मेमोरेंडम में 10 हजार करोड़ की सहायता की मांग की है। अब यह केंद्र पर निर्भर करेगा कि वह कितना पैसा देता है।

जोधपुर। टेस्ट ड्राइव के बहाने बनवाई डुप्लीकेट चाबी, मौका देखकर दोस्त ही ले उड़े कार

जोधपुर। टेस्ट ड्राइव के बहाने बनवाई डुप्लीकेट चाबी, मौका देखकर दोस्त ही ले उड़े कार


जोधपुर। जोधपुर में दो युवकों ने अपने ही दोस्त के साथ धोखाधड़ी करने मामला दर्ज हुआ है। उदयमंदिर थाना क्षेत्र में दो युवकों ने अपने दोस्त की कार बिकवाने के बहाने बुलाया और दोनों उससे टेस्ट ड्राइव के बहाने कार ले गए और डुप्लीकेट चाबी बनवा ली। बाद में मौका देख कर कार चोरी कर ली। यही नहीं, जिस दोस्त की कार उड़ाई उसके साथ ​थाने जाकर चोरी का मामला भी दर्ज करवाया पर पुलिस की तत्परता से जल्द ही पकड़े गए।

two-friends-stolen-another-friend-car-in-jodhpur-23147

पूरा मामलाउदयमंदिर थाना पुलिस के अनुसार कबूतरों का चैक निवासी ज्वैलर गौरव पुत्र प्रदीप सिंह ने रिपोर्ट दी कि वह 12 दिसंबर को जनाना गार्डन में किसी समारोह में गया था। वहां से उसकी हुंडई वरना कार चोरी हो गई। पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला कि इस कार के गेट डुप्लीकेट चाबी से ही खुल सकते हैं। इस पर पुलिस ने गाडियों की चाबी बनाने वालों के बारे में पता किया। इसमें सामने आया कि महात्मा गांधी अस्पताल के पास एक शख्स यह काम करता है। पुलिस ने वहां गाडियों की चाबी बनाते समय इसकी एंट्री के लिए रखे गए रजिस्टर में देखा तो गौरव की गाड़ी का नंबर और कंपनी का नाम लिखा मिल गया। इसमें चाबी बनवाने वाले का नाम भी लिखा था। पुलिस ने आगे जांच की तो उस नाम के शख्स के बारे में कुछ पता नहीं चला। इस पर गौरव से विस्तृत बातचीत की। इसमें सामने आया कि गौरव की घोड़ों का चैक निवासी विवेक पुत्र देवेंद्र कुमार और कुड़ी हाउसिंग बोर्ड निवासी वीरेंद्र पुत्र सत्यनारायण से गहरी दोस्ती है। गत तीन दिसंबर को विवेक और वीरेंद्र ने उसे बुलाया और कहा कि उसकी वरना कार बिकवा देंगे। इसलिए पहले गाड़ी चला कर देख लें कि वो चलती कैसी है। गौरव ने उन्हें गाड़ी दे दी। कुछ समय बाद दोनों ने उसे गाड़ी लौटा दी। वीरेंद्र तो कार चोरी के समय गौरव के साथ रिपोर्ट लिखवाने भी गया था।



पुलिस ने विवेक और वीरेंद्र से पूछताछ की तो उन्होंने सच उगल दिया। उन्होंने बताया कि गौरव से टेस्ट ड्राइव के बहाने गाड़ी लेकर वे एमजीएच स्थित चाबी बनाने वाले की दुकान लेकर गए, वहां गाड़ी की डुप्लीकेट चाबी बनवाई, रजिस्टर में फर्जी नाम लिखा और थोड़ी देर में गाड़ी लौटा दी। फिर गाड़ी चुराने का इंतजार करने लगे। गौरव 12 दिसंबर को जनाना गार्डन में किसी समारोह में खाने में गया तो दोनों डुप्लीकेट चाबी से गाड़ी ले उड़े।

जोधपुर। ब्यूटीपार्लर संचालिका के अश्लील फोटो खींच किया ब्लैकमेल

जोधपुर। ब्यूटीपार्लर संचालिका के अश्लील फोटो खींच किया ब्लैकमेल


जोधपुर। जोधपुर शहर में ब्यूटी पार्लर संचालित करने वाली एक महिला ने एक अन्य महिला के खिलाफ अश्लील फोटो के जरिए ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया है। आरोपी महिला पर ठंडे पेय में न​शीला पदार्थ मिलाकर पिलाकर अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल का आरोप लगा है। आरोपी महिला अश्लील फोटो के जरिए 15 लाख की मांग कर रही है। पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

parlor-owner-blackmailed-through-her-obscene-photos-23569

पूरा मामला

जोधपुर सदर कोतवाली पुलिस थाने में भीतरी शहर की रहने वाली 38 वर्षीय एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बागर चौक में अपना ब्यूटी पार्लर चलाती है, 17 दिसंबर को प्रीति सिंह नाम की परिचित महिला उसके पार्लर में आई। उसने वहां उसे ठंडा पेय पिलाया और जिसके बाद वह बेहोश हो गई। इस पर प्रीति ने उसके अश्लील फोटो उतार कर मोबाइल में ले लिए। पीड़िता का आरेाप है कि इसके बाद आरोपी महिला फोटो सार्वजनिक करने के नाम पर उससे 15 लाख की मांग कर रही है, अन्यथा समाज में बदनाम करने की धमकी दे रही है।


सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, जिसकी जांच एसआई बगडू राम कर रहे हैं। पुलिस ने अभी पीड़ित महिला के बयान नहीं लिए हैं, नामजद आरोपी से भी पूछताछ आरंभ नहीं की।

जैसलमेर। रामगढ़ बॉर्डर पर जंग लगे हथियार और कारतूस मिले, दूसरे विश्वयुद्ध के हो सकते हैं हथियार

जैसलमेर। रामगढ़ बॉर्डर पर जंग लगे हथियार और कारतूस मिले, दूसरे विश्वयुद्ध के हो सकते हैं हथियार



जैसलमेर| जैसलमेर की रामगढ़ सीमा क्षेत्र में तारबन्दी के पास सालों पुराने जंग लगे 303 बोर रायफल के 242 खाली कारतूस मिले हैं।सहायक उपनिरीक्षक श्यामसिंह ने बताया कि बकली वाला सीमा चौकी और 580 बीओपी के पास सीमा पर की गई तारबन्दी के पास पाटा लगाते समय रेत में दबे जंग लगे 303 बोर रायफल के 242 खाली कारतूस मिले थे, जिसे 79वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा पुलिस को सुपुर्द किया गया।पुलिस ने उन खाली कारतूसों को जब्त कर जांच शुरु कर दी है| पुलिस के अनुसार यह कारतूस 1944-45 के बने हुए हैं, जो शायद युद्ध के दौरान वहां रेत में दब गए थे।

rusty-weapons-and-cartridges-found-at-the-border-of-jaisalmer-which-might-be-of-the-second-world-war-21524

जैसलमेर लगा सको तो बाड लगाओ, आग लगाना छोड दो - ज्ञानसाहेब


जैसलमेर लगा सको तो बाड लगाओ, आग लगाना छोड दो - ज्ञानसाहेब

जैसलमेर - खुहडी में कबीर आश्रम में भोमसिंह सोडा द्धारा अपने पुत्र स्व. श्री गोपालसिंह सोडा की चिर समृती में एक बडे सतसंग भवन का निर्माण करवाया गया। आश्रम के संत दिपक साहेब व गुजरात बडोदा से पधारे ज्ञानसाहेब द्वारा भवन का फिता काट कर उद्धघाटन किया गया। तिन दीवसीय क्रार्यक्रम के प्रथम दिन मंगलवार को उद्धघाटन क्रार्यक्रम के दोरान देष विदेष से कई संतो का समागम हुआ। उद्धघाटन के दोरान संतो ने वैद मंत्रो से आये भक्तो को मंदमुग्द कर दिया।

खुहडी स्थीत कबिर आश्रम के संत दिपक साहेब के साथ गुजरात बडोदा से आये ज्ञानसाहेब, लखनउ के गुरुरमन साहेब, नागोर के बहादुर साहेब, कोटा के दोआकर साहेब, व नेपाल से आये संत तत्पर साहेब के सानिध्य में उद्धघाटन किया गया।

क्रार्यक्रम में खुहडी के सेकडो ग्रामिणो के साथ ही सोडा परिवार के ठा.भोम सिंह जी सोडा, गोविन्दसिह, शम्भुसिंह, रणवीर विक्रमसिंह, नटवरसिंह, कल्याणसिंह, सहीत विभिन्न ग्रामिण क्षेत्रो से आये भक्तो ने भजन का लाभ लिया।

सतसंग का आयोजन -

गुजरात बडोदा से आये ज्ञानसाहेब ने भवन के उद्धाघाटन के बाद आयोजित सतसंग में प्रवचन दिये। उन्होने कहा लगा सको तो बाड लगाओ आग लगाना मत सिखो, जला सको दिया जलाओ दिल जलाना मत सिखो। कर सको तो सदकर्म करे दुष्कर्म करना मत सिखो। मानव जिवन को मनुष के जिवन में महत्वपूर्ण तत्व है वो सदर्माग है। शरीर का कोई मोल नही है। महापुरुषो के जिवन से हमे प्रेरणा लेकर सदमार्ग को चुनना चाहिये।

क्रार्यक्रम के अंत में ठा. भोम सिंह सोडा ने आये सभी भक्तो का धन्यवाद दिया व संतो से आषिर्वाद लिया।