मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

अटल बुहारी का जन्मदिन मानाने को लेकर बीजेपी नगर की बैठक बुधवार को।

अटल बुहारी का जन्मदिन मानाने को लेकर बीजेपी नगर की बैठक बुधवार को। 
बाड़मेर भाजपा नगर महामंत्री रमेषसिंह ईन्दा ने बताया कि प्रदेषा अध्यक्ष अषोकपरनामी व जिला अध्यक्ष कानसिह कोटडी के निर्देषानुसार पूर्वप्रधानमंत्री अटलबीहारी वाजपेयी के जन्म दिवष को सुषासन के रूप में 25 दिसम्बर को मनाया जायेगा ।इस संदर्भ में बुधवार  कोस्थानीय डाक बंगला में दोपहर दो बजे नगरमंडल बाडमेर की बैठक रखी गयी है।रमेषसिहईन्दा ने बताया कि इस बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता, नगरमंडलबाडमेर की कार्यकरणी,पार्षदगण, युवामोर्चा के कार्यकर्ता व बाडमेर शहर के समस्त भाजपा नेता इस बैठक अपेक्षित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें