जैसलमेर। रामगढ़ बॉर्डर पर जंग लगे हथियार और कारतूस मिले, दूसरे विश्वयुद्ध के हो सकते हैं हथियार
जैसलमेर| जैसलमेर की रामगढ़ सीमा क्षेत्र में तारबन्दी के पास सालों पुराने जंग लगे 303 बोर रायफल के 242 खाली कारतूस मिले हैं।सहायक उपनिरीक्षक श्यामसिंह ने बताया कि बकली वाला सीमा चौकी और 580 बीओपी के पास सीमा पर की गई तारबन्दी के पास पाटा लगाते समय रेत में दबे जंग लगे 303 बोर रायफल के 242 खाली कारतूस मिले थे, जिसे 79वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा पुलिस को सुपुर्द किया गया।पुलिस ने उन खाली कारतूसों को जब्त कर जांच शुरु कर दी है| पुलिस के अनुसार यह कारतूस 1944-45 के बने हुए हैं, जो शायद युद्ध के दौरान वहां रेत में दब गए थे।
जैसलमेर| जैसलमेर की रामगढ़ सीमा क्षेत्र में तारबन्दी के पास सालों पुराने जंग लगे 303 बोर रायफल के 242 खाली कारतूस मिले हैं।सहायक उपनिरीक्षक श्यामसिंह ने बताया कि बकली वाला सीमा चौकी और 580 बीओपी के पास सीमा पर की गई तारबन्दी के पास पाटा लगाते समय रेत में दबे जंग लगे 303 बोर रायफल के 242 खाली कारतूस मिले थे, जिसे 79वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा पुलिस को सुपुर्द किया गया।पुलिस ने उन खाली कारतूसों को जब्त कर जांच शुरु कर दी है| पुलिस के अनुसार यह कारतूस 1944-45 के बने हुए हैं, जो शायद युद्ध के दौरान वहां रेत में दब गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें