मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

जोधपुर। टेस्ट ड्राइव के बहाने बनवाई डुप्लीकेट चाबी, मौका देखकर दोस्त ही ले उड़े कार

जोधपुर। टेस्ट ड्राइव के बहाने बनवाई डुप्लीकेट चाबी, मौका देखकर दोस्त ही ले उड़े कार


जोधपुर। जोधपुर में दो युवकों ने अपने ही दोस्त के साथ धोखाधड़ी करने मामला दर्ज हुआ है। उदयमंदिर थाना क्षेत्र में दो युवकों ने अपने दोस्त की कार बिकवाने के बहाने बुलाया और दोनों उससे टेस्ट ड्राइव के बहाने कार ले गए और डुप्लीकेट चाबी बनवा ली। बाद में मौका देख कर कार चोरी कर ली। यही नहीं, जिस दोस्त की कार उड़ाई उसके साथ ​थाने जाकर चोरी का मामला भी दर्ज करवाया पर पुलिस की तत्परता से जल्द ही पकड़े गए।

two-friends-stolen-another-friend-car-in-jodhpur-23147

पूरा मामलाउदयमंदिर थाना पुलिस के अनुसार कबूतरों का चैक निवासी ज्वैलर गौरव पुत्र प्रदीप सिंह ने रिपोर्ट दी कि वह 12 दिसंबर को जनाना गार्डन में किसी समारोह में गया था। वहां से उसकी हुंडई वरना कार चोरी हो गई। पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला कि इस कार के गेट डुप्लीकेट चाबी से ही खुल सकते हैं। इस पर पुलिस ने गाडियों की चाबी बनाने वालों के बारे में पता किया। इसमें सामने आया कि महात्मा गांधी अस्पताल के पास एक शख्स यह काम करता है। पुलिस ने वहां गाडियों की चाबी बनाते समय इसकी एंट्री के लिए रखे गए रजिस्टर में देखा तो गौरव की गाड़ी का नंबर और कंपनी का नाम लिखा मिल गया। इसमें चाबी बनवाने वाले का नाम भी लिखा था। पुलिस ने आगे जांच की तो उस नाम के शख्स के बारे में कुछ पता नहीं चला। इस पर गौरव से विस्तृत बातचीत की। इसमें सामने आया कि गौरव की घोड़ों का चैक निवासी विवेक पुत्र देवेंद्र कुमार और कुड़ी हाउसिंग बोर्ड निवासी वीरेंद्र पुत्र सत्यनारायण से गहरी दोस्ती है। गत तीन दिसंबर को विवेक और वीरेंद्र ने उसे बुलाया और कहा कि उसकी वरना कार बिकवा देंगे। इसलिए पहले गाड़ी चला कर देख लें कि वो चलती कैसी है। गौरव ने उन्हें गाड़ी दे दी। कुछ समय बाद दोनों ने उसे गाड़ी लौटा दी। वीरेंद्र तो कार चोरी के समय गौरव के साथ रिपोर्ट लिखवाने भी गया था।



पुलिस ने विवेक और वीरेंद्र से पूछताछ की तो उन्होंने सच उगल दिया। उन्होंने बताया कि गौरव से टेस्ट ड्राइव के बहाने गाड़ी लेकर वे एमजीएच स्थित चाबी बनाने वाले की दुकान लेकर गए, वहां गाड़ी की डुप्लीकेट चाबी बनवाई, रजिस्टर में फर्जी नाम लिखा और थोड़ी देर में गाड़ी लौटा दी। फिर गाड़ी चुराने का इंतजार करने लगे। गौरव 12 दिसंबर को जनाना गार्डन में किसी समारोह में खाने में गया तो दोनों डुप्लीकेट चाबी से गाड़ी ले उड़े।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें