मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

जालोर एबीवीपी के प्रदेशाध्यक्ष हेमन्त घोष का वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अभिनन्दन


जालोर  एबीवीपी के प्रदेशाध्यक्ष हेमन्त घोष का वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अभिनन्दन

जालोर 22 दिसम्बर - जालोर नगर के वरिष्ठ नागरिकांे द्वारा आज स्थानीय शिवाजी नगर में स्थित सीनियर सिटीजन पार्क (स्मृति कंुज) में जालोर प्रवास पर आयें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त घोष का अभिनन्दन किया गया वही समारोह की अध्यक्षता भाजपा के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत ने की ।

जालोर के शिवाजी नगर में स्थित श्री राजेन्द्रसूरि डीपी बोहरा स्मृति कंुज सीनियर सिटीजन पार्क में आयोजित समारोह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेशा अध्यक्ष हेमन्त घोष ने वरिष्ठ नागरिकों को शुभकामनाएॅ देते हुए सभी को सक्रिय रह कर राष्ट्र की मुख्य धारा से जुडे रहने का आहवान् किया। उन्होनें आगामी दिनों जोधपुर में होने वाले प्रान्तीय समारोह की जानकारी दी तथा पूर्व पदाधिकारियों की बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया। इस दौरान ईश्वरलाल शर्मा ने सीनियर सिटीजन पार्क की व्यवस्थाआंें के सम्बन्ध में जानकारी दी।

समारोह में पाली विभाग के एबीवीपी के जिला प्रमुख गजेन्द्र दवे एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य जसवन्तसिंह इन्दा भी उपस्थित थें । समारोह में नारायणलाल भटृ, सूरज प्रकाश व्यास, ओम पुरोहित, मादाराम, कमल पुरोहित, ऋषि कुमार दवें, संदीप जोशी, एबीवीपी के पूर्व जिला संगठन मंत्राी अशोक दवे, सुरेश जांगिड एवं संजय एवं रतन सुथार सहित अनेक प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन शांतिलाल दवें ने किया। समारोह में उपस्थित व्यक्तियों ने घोष का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किए ।

----000----

श्रीमाली समाज द्वारा घोष का किया अभिनन्दन




जालोर 22 दिसम्बर - एबीवीपी के प्रदेशाअध्यक्ष हेमन्त घोष का मंगलवार को सांयकाल स्थानीय संजय नगर में श्रीमाली समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा भी माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया जहां पर जालोर नगर परिषद के पार्षद अम्बालाल व्यास, पूर्व पार्षद योगेश दवे, मनीष व्यास, हितेश दवे, शांतिलाल दवें, प्रकाश दवे, सुदर्शन व्यास एवं अजय ओझा सहित बडी संख्या में युवा उपस्थित थें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें