मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

जयपुर। सूखे का जायजा लेने कल आएगी केंद्रीय टीम, टीम की रिपोर्ट के बाद मिलेगी केंद्र से सहायता

जयपुर। सूखे का जायजा लेने कल आएगी केंद्रीय टीम, टीम की रिपोर्ट के बाद मिलेगी केंद्र से सहायता



— कल सुबह उदयपुर आएगी केंद्र की टीम, 25 तक लेगी जायजा
— उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ जिलों का दौरा करेगी केंद्रीय टीम
— केंद्रीय टीम की रिपोर्ट के आधार पर मिलेगी सहायता
— राज्य साकार ने खरीफ फसल खराबे पर 10 हजार करोड़ की सहायता मांगी है




जयपुर। प्रदेश में कम बारिश से फसल खराबे और इसके बाद बनी सूखे की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार की इंटर मिनिस्ट्रियल टीम बुधवार से प्रदेश के दौरे पर आ रही है। केंद्रीय टीम बुधवार को सुबह उदयपुर पहुंचेगी। यह टीम उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ जिलों के कम बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी। टीम के साथ जिलों के आला अफसर भी रहेंगे। प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद केंद्रीय टीम अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।

team-from-central-government-will-inspect-the-drought-affected-areas-of-rajasthan-22415

केंद्रीय टीम अंतर मंत्रालयिक टीम है जिसमें कृषि, सहकारिता, खाद्य, उर्जा, आपदा राहत, एनडीआएफ के अफसर और विशेषज्ञों शामिल हैं। इस रिपोर्ट के बाद ही केंद्र सरकार खरीफ फसल के खराबे पर राज्य सरकार को सहायता राशि जारी करेगा। राज्य सरकार ने फसल खराबे पर केंंद्र को भेजे मेमोरेंडम में 10 हजार करोड़ की सहायता की मांग की है। अब यह केंद्र पर निर्भर करेगा कि वह कितना पैसा देता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें