मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

जोधपुर। ब्यूटीपार्लर संचालिका के अश्लील फोटो खींच किया ब्लैकमेल

जोधपुर। ब्यूटीपार्लर संचालिका के अश्लील फोटो खींच किया ब्लैकमेल


जोधपुर। जोधपुर शहर में ब्यूटी पार्लर संचालित करने वाली एक महिला ने एक अन्य महिला के खिलाफ अश्लील फोटो के जरिए ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया है। आरोपी महिला पर ठंडे पेय में न​शीला पदार्थ मिलाकर पिलाकर अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल का आरोप लगा है। आरोपी महिला अश्लील फोटो के जरिए 15 लाख की मांग कर रही है। पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

parlor-owner-blackmailed-through-her-obscene-photos-23569

पूरा मामला

जोधपुर सदर कोतवाली पुलिस थाने में भीतरी शहर की रहने वाली 38 वर्षीय एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बागर चौक में अपना ब्यूटी पार्लर चलाती है, 17 दिसंबर को प्रीति सिंह नाम की परिचित महिला उसके पार्लर में आई। उसने वहां उसे ठंडा पेय पिलाया और जिसके बाद वह बेहोश हो गई। इस पर प्रीति ने उसके अश्लील फोटो उतार कर मोबाइल में ले लिए। पीड़िता का आरेाप है कि इसके बाद आरोपी महिला फोटो सार्वजनिक करने के नाम पर उससे 15 लाख की मांग कर रही है, अन्यथा समाज में बदनाम करने की धमकी दे रही है।


सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, जिसकी जांच एसआई बगडू राम कर रहे हैं। पुलिस ने अभी पीड़ित महिला के बयान नहीं लिए हैं, नामजद आरोपी से भी पूछताछ आरंभ नहीं की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें