सोमवार, 21 दिसंबर 2015

जैसलमेर कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर संपन्न


जैसलमेर कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर संपन्न
जैसलमेर 21 दिसम्बर/ जिला प्रषासन एवं जिला रोजगार कार्यालय जैसलमेर के संयुक्त तत्वाधान मे 21 दिसंबर सोमवार को स्थानीय ग्रामीण हाट बाजार मे कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर का आयोजन किया गया। इस षिविर मे मुख्य अतिथि के रुप मे जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा, विषिष्ट अतिथि के रुप मे कमांडिंग आॅफिसर एयरफोर्स वायु सेना भर्ती मण्डल सौरभ चक्रवृति उपस्थित थे। षिविर की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने की। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, आईटीआई अधीक्षक आई आर गंेवा, तथा अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

षिविर के दौरान प्रारंभ मे स्वागत भाषण पेष करते हुए जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बतया कि राज्य सरकार के दो वर्ष सफलता के पूर्ण पर कौषल रोजगार एंव उद्यमिता षिविर का आयोजन रखा गया हैं। उन्होने बताया कि इसका मुख्य उदेष्य एक मंच पर ही विभिन्न सिक्योरिटी कंपनीयां विभिन्न विभागो एवं विभिन्न स्वरोजगार संस्थाओं द्वारा स्टाल लगाकर बेरोजगार आषार्थियो को लाभान्वित करना हैं।

जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक बेरोजगार आषार्थी अपने हर एक स्टाल पर जाकर अपना आवेदन कर इस सुअवसर का लाभ उठावे तथा आरएसएलडीसी के माध्यम से विभिन्न टेªडो मे प्रषिक्षण लेकर अपना हुनर सीखे ताकि आषार्थी अपना आजिविका स्वयं चला सकें और कहा कि श्रम विभाग द्वारा प्रदत की गई कई कल्याणकारी योजनाएं है इसम पात्र निर्माण श्रमिक अपना पंजीयन करवाकर इसका अधिकाधिक लाभ उठावे।

षिविर मे जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि वर्तमान मे राज्य सरकार की कई विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लाभादायी साबित हो रही है। इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कीये जाने की आवष्यकता जताई। इन योजनाओ का ग्रामीण क्षेत्रो मे लोगो को प्रेरित कर उनमे जागरुकता लावे ताकि इन योजनाओ का सही तरह से लाभा उठा सके। कमांडिंग आॅफिसर सौरभ चक्रवती ने कहा कि सीमातं जिलो के नवयुवको का भर्ती होने के लिए पे्ररित किया जाना चाहिए व उन्होने भर्ती प्रक्रिया संबंधी कई गुर सिखाएं तथा आगन्तुक प्रार्थियो को लगाई गई प्रदर्षनी मे भर्ती संबंधित पेम्पलेट वितरित किए।

जिला कलक्टर ष्षर्मा ने प्रत्येक स्टाल पर जाकर प्रदर्षनी का अवलोकन किया। जिला रोजगार अधिकारी चारण ने बताया कि षिविर के अवसर पर जी फाॅर सिक्योरिटी सर्विस द्वारा 25, होटल गोरबंध द्वारा 53, एसआईएस सिक्योरिटी द्वारा 44, संजीवनी क्रेडीट को आॅपरेटीव सोसायटी द्वारा45 , वींड वल्र्ड इंडिया जैसलमेर द्वारा 17, तनोट विंड वल्र्ड पावर द्वारा 25, सुजलोन ग्लोबन द्वारा 3, आषार्थियो का चयन किया गया। इसी प्रकार बैंको द्वारा 6 लाख 65 हजार के चैक वितरीत किये गये। श्रम कल्याण विभाग द्वारा निर्माण श्रमिको को सहायता राषि के 42 चैक वितरित किये गये जिसमे विवाह सहायता, प्रसूति सहायता तथा षिक्षा सहायता छात्रवृति सम्मिलित हैं।

इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सीएम गुप्ता, आरएसएलडीसी के जिला प्रबंधक अषोक सांगवाना, लीड बैंक प्रबंधक आर.के.भवरायत, श्रम विभाग के प्रबंधक राहुल टांक, भगवान दान एवं विभिन्न विभागो के कर्मचारी उपस्थित थे।

जैसलमेर पेयजल लाईनों से अवैध कनेक्षनों कों गम्भीरता से हटावें - जिला कलक्टर ढीलें तारों को सही करनें एवं, गौरव पथ की गुणवता की जाॅंच करनें के दियें निर्देष


जैसलमेर पेयजल लाईनों से अवैध कनेक्षनों कों गम्भीरता से हटावें - जिला कलक्टर
ढीलें तारों को सही करनें एवं, गौरव पथ की गुणवता की जाॅंच करनें के दियें निर्देष
 
 जैसलमेर 21 दिसम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों कों निर्देष दियें कि वे जिलें की पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से बनायें रखें एवं जहाॅं से भी पानी की समस्या से सम्बन्धित सूचना मिलें वहाॅं तत्काल पेयजल आपूर्ति सुनिष्चित करनें के निर्देष दियें। उन्होंने अधिषाषी अभियन्ताओं को निर्देष दियें कि वें पेयजल लाईनों से अवैध कनेक्षन लेने वालों के खिलाफ पुंलिस में एफआईआर दर्ज करावें एवं गम्भीरता के साथ अवैध कनेक्षन काटने की कार्यवाही करनें के निर्देष दियें। उन्होने विषेष रूप से पोकरण-फलसूण्ड क्षेत्र के साथ ही ग्राम वरना, छोडीया, में प्रभावित हुई पेयजल व्यवस्था के संबंध मे तत्काल पेयजल आपूर्ति सुचारू बनायें रखनें के निर्देष दियें तथा इस संबंध मे अनुपालना रिर्पाेर्ट षीध्र पे्रषित करने को कहा।

जिला कलक्टर षर्मा ने सोमवार कों कलेक्टेªट सभागार में आयोजित पेयजल, विद्युत एवं समासामयिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देष दियें। बैठक मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर नें जलदाय विभाग के अधिकारियों को खराब पडे टयूबवेलों व हैंडपम्पो, जीएलआर तथा लीकेज पाईपलाईन को यथा षीध्र ठीक करवाने केे निर्देष दिये। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियो को पवित्र तीर्थ स्थल कालेडूंगर राय मदिंर आने वाले दर्षनार्थियो को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कैनाल पाईप लाईन से सीधे जोडने अथवा जलस्वालम्बन योजना के तहत टयूबवेल तैयार करने के भी निर्देष दिये।

उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दियें कि जहाॅं भी विद्युत लाइन पर ढीलें तार है उनकों कस करकें सही करवाने की कार्यवाही तत्परता से करवाना सुनिष्चित करें। उन्होनंे विद्युत विभाग के अवैध कनेक्षन भी कटाने के साथ ही जैसलमेंर-जोधपुर सडक मार्ग के दोनों तरफ सिवाय चक भूमि पर कितने ट्रांसफर लगें है उसका सर्वे करकें रिपोर्ट पेष करनें के निर्देष दियें एवं साथ ही यह भी कहा कि जहाॅ भी अवैध कनेक्षन हों उसकी भी जाॅंच करें। इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र मे स्पेषल एवं सामान्य आंवटन तथा भूमिहिनो को बारानी भूमि आंवटन तथा कितनी एप्लीकेषन पेंडिग पडी है इस संबंध मे जिला कलक्टर ने विस्तार से समीक्षा की।

जिला कलक्टर नें अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग कों निर्देष दियें कि वे जिन ग्राम पंचायतों में गौरव पथ का निर्माण करवाया हैं उन कार्यो की अगामी बैठक से पूर्व गुणवता की जाॅंच करकें रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने जैसलमेंर थईयात मार्ग पर सडक के पास झाडियों की कटाई करानें,मुख्य माग सडक मार्गो पर जमा रेत व सडक के दोनो तरफ घनी झाडियो को हटाने के निर्देष दिये।

उन्होंने चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दियें कि वे उनके अधीनस्थ स्वास्थ्य केन्द्रों व जिला अस्पताल में चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ निर्धारित ड्रेस कोड में ड्यूटी पर रहें। उन्होंने चिकित्सा सेवाओ को गति प्रदान करने के दृष्टि से दो और एंबुलेंस मांग के तथा आॅपरेषन थियेटर मरम्मत के प्रस्ताव, एस्टीमेंट बनाकर भेजने के निर्देष दिये। उन्होने लेबोरेटरी, महिला एवं पुरुष वार्डाे मे जमी षीलन गंदगी व पीछे पडें कचरे की बेहतर ढंग से सफाई करानें के भी निर्देष दिये। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में डेंगू एवं मलेंरिया के रोगी नहीं आ रहें है। जिला कलक्टर नें मौसमी बीमारियों के उपचार के प्रति सतर्कता बरतनें के निर्देष दियें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे खाद्य पदार्थो की सैम्पल जाॅच की कार्यवाही करावे। जिला कलक्टर ने पूरे जिले मे स्वास्थ्य केन्द्रो पर पद स्थापित एएनएम तथा चिकित्सा अधिकारियो की सूची तैयार कर षीध्र भिजवाने को कहा तथा टाइमर्बाड दवाइयांे का षीध्रातीषीध्र नष्टीकरण कराने के निर्देष दिये। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा ने बैठक मे चिकित्सा अधिकारी को ट्रोमा सेन्टर षीध्र चालू करने के निर्देष दिये। उन्होंने निकट भविष्य मे प्रस्तावित सीएम विजिट को देखते हुए सभी विभागो को पूर्णतया सजग होकर दो साल मे पूर्ण किये गये कार्यो की जानकारी तथा आगामी 3 साल मे किये जाने वाले अच्छे कार्यो की अधिकारियो से रिपोर्ट मांगी।

जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी के अधिकारी को निर्देष दियें कि वे गडीसर चैराहा पर सडक की मरम्मत आगामी सप्ताह से पूर्व हर हाल में करवा दें। उन्होंने कडे निर्देष दियें कि वे घरेलू सीवरेज कनेक्षन के लिए मिस्त्रीयों की टेªनिंग करवाकर जैसलमेंर षहरी क्षेत्र में नगर परिषद के सहयोग से कैम्पों का आयोजन करवाकर घरेलू सीवरेज कनेक्षन करवाने की कार्यवाही करावें। उन्होंने यथा षीध्र सीवर कनेक्षन के लिए चैम्बर बनाकर उसकों मैन हाॅल सीवरेज लाईन से जोडनें की कार्यवाही करनें के निर्देष दिये।

उन्होंने सहायक निदेषक पषुपालन कों निर्देष दियें कि वे जिन जैसलमेर , पोकरण व फतेहगढ तहसील क्षेत्र में जहाॅं भेडो मेें चेचक की बीमारी की सूचना मिली हैं वहाॅं पर पषु चिकित्सा टीम तत्काल भेजकर उपचार करानें के निर्देष दिये। साथ ही भेडो व पषुओं में टीकाकरण करानें के निर्देष दिये। उन्होेने 1 हजार पषुपालको का चिन्हिकरणकर वहां पर टेªनिंग करवाने के भी निर्देष दिये। उन्होने कहा कि जिले मे भेड विकास के लिए कारगार उपाय किये जाये तथा यहां से अन्य जिलो मे बाहर कितनी भेडे तथा बकरीयां ब्रिक्री के लिए भेजी जाती है उनकी अनुपालना रिपोर्ट तत्काल जिला कार्यालय मे भिजवाने के निर्देष प्रदान किए। जैसलमेर जिला पषुधन बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां के पषुपालको को कितना फायदा पहुंच पाया है इस संबंध मे एक डेटा बनाकर सहायता विभाग को भिजवाने को कहा।

उन्होंने दुर्ग मे बन्द पडी फलड लाईटो को षीध्र चालू करने तथा रंग महल एवं इन्दिरा स्टेडियम के दोनो तरफ उगी झाडियो को तत्काल हटाने तथा ष्षहर मे सीजन को देखते हुए साफ सफाई करने के निर्देष दिये। बैठक मे जलदाय, विद्युत, चिकित्सा, लोक निर्माण विभाग, पषुपालन, आयुर्वेद, आरयूआईडीपी तथा अन्य विभागो के अधिकारीगण उपस्थित थे।

-सांस्कृतिक संध्या में अविरल बही नृत्य, गायन और अभिनय की त्रिवेणी
जैसलमेर 21 दिसम्बर/राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मे स्थानीय ग्रामीण हाट मे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा, पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, विधायक छोटू सिंह भाटी, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, सभापति नगर परिषद कविता खत्री ने माॅं सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया। नेहरु युवा केन्द्र के सोजन्य से लालू खां एण्ड पार्टीं ने महाराज गजानन आवोनी, म्हारी सभा मे रंग बरसाओ नी, के साथ सांस्कृतिक संध्या का श्रीगणेष किया।

आईटीआई के सौजन्य से स्वरुप खां एण्ड पार्टी ने केसरीया बालम आओनी पधारो म्हारे देष लोक गीत से मेहमानो का स्वागत किया। जगतम्बा आईटीआई के कलाकार ने देष भक्ति से ओत प्रोत वाहरे भारत रा जाबाज, थासूं धूजे पाकिस्तान द्वारा वीर सिपाहियो को नमन करते हुए देष भक्ति की छटा बिखेरी। पहचान लोक संगीत बरना व कमायचा लोक संगीत संस्थान हमीरा के कलाकारो द्वारा प्रस्तुत लोक गीत घोडलियों हजारी गुल रो फूल और निम्बुडा निम्बुडा द्वारा राजस्थान के माटी की महक बिखेरी। कार्यक्रम मे कमला नेहरु विघालय के बालक बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य और राजकीय माध्यमिक विघालय सुथार पाडा के बालकों द्वारा प्रस्तुत डांडिया नृत्य विषेष रुप से सराहे गये।

एस.बी.के राजकीय महाविधालय के छात्रो द्वारा बाबा रामदेव का भजन खमा -खमा, होली आई उडे रे गुलाल को भी उपस्थित दर्षको द्वारा पसन्द किया गया। राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक वि. के बालकों द्वारा नषा मुक्ति पर आधारित लघु नाटक विषेष रुप से पसन्द किया गया। नेहरु युवा केन्द्र के सौजन्य से लोक कलाकारो ने राजस्थानी लोक गीतो की झडी लगा दी जिसमे रेवताराम कलाकार ने सिर पर घडे रखकर नंगे पाव तलवारो पे खडा होकर, काॅंच के टूकडो पर नाचकर, गिलासो पर चलकर भिवाई नृत्य का हैरत अंगेज प्रदर्षन किया।

विधायक भाटी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कलाकारो और समस्त जनता को बधाई देते हुए बताया कि सरकार राज्य के विकास के लिए कटिबद्ध है और हर योजना का बजट डेढ गुणा कर दिया गया है। ग्राम स्तर पर विकास के कार्य हो इसलिए विभिन्न योजना का पैसा सीधे ही पंचायत के खाते मे जमा कराया जा रहा है।

जिला कलक्टर षर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिला स्तर पर विभिन्न क्रार्यक्रम संचालित किये गये जिसमें जिला दर्षन पुस्तिका का लोकार्पण, विकास प्रर्दषनी, विकास पखवाडा, आयोजित किये गये। उन्होने कहा कि जैसलमेर जिले के लोककलाकारो को आगे लाने के लिए जिला प्रषासन द्वारा प्रयास किये जाऐंगे। कार्य्रक्रम मे एडीएम भागीरथ षर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, डीएफओ सुदीप कौर, उपसभापति रमेष जीनगर, उपखण्ड अधिकारी जय सिंह, अतिरिक्त आयुक्त श्रम विभाग धनराज षर्मा, जिला षिक्षा अधिकारी हरी प्रकाष डिण्डोर, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक प्रताप सिंह, श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, समाज सेवी कंवराज सिंह चैहान, नेहरु युवा केन्द्र के हरिवल्लभ गोपा, पार्षद प्रताप चन्द्र व्यास, रंगंकर्मी विजय बल्लाणी, ओम पंवार, नटवर व्यास सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। क्रार्यक्रम संचालन बराईदीन सांवरा ने किया।

बाड़मेर, पायलट ब्लाक मंे 31 दिसंबर तक भामाशाह सीडिंग के निर्देश




बाड़मेर, पायलट ब्लाक मंे 31 दिसंबर तक भामाशाह सीडिंग के निर्देश
बाड़मेर, 21 दिसंबर। बाड़मेर जिले के भामाशाह योजना के लिए चयनित पायलट ब्लाक मंे सघन अभियान चलाकर 31 दिसंबर तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, नरेगा तथा राष्ट्रीय खाद्यान्न योजना का सीडिंग कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने जिला मुख्यालय पर भामाशाह योजना के माध्यम से समयबद्व रूप से लाभ हस्तातंरण के लिए विकास अधिकारियांे को इस संबंध मंे निर्देश जारी किए है।

जिला कलक्टर नेहरा ने जिला मुख्यालय पर योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान विकास अधिकारियांे को निर्देश दिए कि पायलट ब्लाक मंे प्रत्येक ग्राम पंचायत के संबंधित पटवारी, ग्राम सेवक से यह प्रमाण पत्र लिया जाए कि उसके क्षेत्र मंे तीनांे योजनाआंे मंे भामाशाह योजना से संबंधित सीडिंग कार्य पूर्ण हो गया है। इस कार्य की पूर्णता का दायित्व कलस्टरवार नियुक्त अडोप्टर्स को भी देने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर नेहरा ने जिले की शेष पंचायत समितियांे मंे सीडिंग कार्य 10 जनवरी तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि विभिन्न राजकीय योजनाआंे यथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, नरेगा तथा राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा योजना के नकद एवं गैर नकद लाभ भामाशाह प्लेटफार्म के माध्यम से दिया जाना प्रारंभ कर दिया गया है। उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार ने बैंक अधिकारियांे को अवितरित रूपे कार्डाें को 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाकर वितरित कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले मंे ऐसी ग्राम पंचायतंे जहां बैंक शाखा नहीं है वहां बैंकिंग संवादकर्ता एवं माइक्रो एटीएम की उपलब्धता एवं उसका उपयोग सुनिश्चित करवाएं। उन्हांेने माइक्रो एटीएम से राशि आहरित करने के बारे मंे अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हीरालाल मालू समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर, महात्मा गांधी नरेगा मंे अधिकाधिक श्रमिक नियोजित करेंःनेहरा



महात्मा गांधी नरेगा मंे अधिकाधिक श्रमिक नियोजित करेंःनेहरा
बाड़मेर, 21 दिसंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अधिकाधिक श्रमिक नियोजित किया जाए। नियोजित श्रमिकांे को समय पर मजदूरी के भुगतान के लिए कार्यक्रम अधिकारी स्वयं मोनेटरिंग करें। जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत चले रहे कार्याें की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अधिकाधिक लोगांे को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। ऐसे मंे कार्यक्रम अधिकारी ग्राम पंचायतवार प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए यह सुनिश्चित करें कि अधिकाधिक लोगांे को उनकी मांग के अनुरूप महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे नियोजित किया जा सके। उन्हांेने इस दौरान कार्याें की प्रगति संबंधित समीक्षा करते हुए कहा कि वर्ष 2009-10 के दौरान स्वीकृत किए गए ऐसे कार्य जो अभी तक प्रारंभ नहीं हो सके है उनको एमआईएस पर हटाया जाए। उन्हांेने यह कार्य 31 दिसंबर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि श्रमिक नियोजन मंे पंचायत समिति बायतू, चैहटन, गिड़ा, कल्याणपुर, पाटोदी, सिवाना, बालोतरा, समदड़ी ने अच्छा कार्य किया है। जबकि अन्य पंचायत समितियांे के कार्यक्रम अधिकारियांे को अधिकाधिक श्रमिक नियोजित करने के लिए प्रयास करने होंगे। उन्हांेने बताया कि नव स्वीकृत ग्राम पंचायतांे एवं पंचायत समितियांे मंे अटल सेवा केन्द्र बनाने के प्रस्ताव भिजवाए जा सकते है। इस दौरान आईपीपी पंचायत समितियांे के विकास अधिकारियांे को आईपीपी प्लान भिजवाने के निर्देश दिए गए। बैठक मंे श्रमिकांे को समय पर भुगतान के लिए राज्य सरकार की ओर से निर्धारित प्रक्रिया की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

हाथकरघा बुनकरांे का हुआ सम्मान

बाड़मेर, 21 दिसंबर। जिला उद्योग केन्द्र की ओर से हाथकरघा बुनकरांे की जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए गठित समिति की बैठक मंे चयनित हाथकरघा बुनकरांे को जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने सम्मानित किया। इसके लिए 26 स्वतंत्र हाथकरघा बुनकरांे के आवेदन प्राप्त हुए थे।

जिला परिषद सभागार मंे जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने हाथकरघा बुनकर श्रीमती पीपली देवी निवासी हेमाणियो का तला, बाटाडू को रंगीन लुकार के लिए प्रथम पुरस्कार 5100 रूपए, अलीसरो की बस्ती, सेड़वा के अचलाराम को उनी पटू के लिए द्वितीय पुरस्कार 3100 रूपए एवं हेमाणियो का तला, बाटाडू निवासी माधाराम को उनी कोट पटी के लिए तृतीय पुरस्कार 1600 रूपए से सम्मानित किया। इसी तरह हेमाणियो का तला निवासी श्रीती टीपूदेवी को देशी लूंकार एवं मिठीनाडी धनाउ निवासी गोविन्द को सूती कपड़े के लिए सांत्वना पुरस्कार 1100 रूपए से सम्मानित किया गया। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा की अध्यक्षता मंे प्रतिनिधि बुनकर डूंगराराम, मानाराम मेघवाल की समिति ने इस प्रतिभागियांे का चयन किया। इनको जिला परिषद सभागार मंे आयोजित समारोह के दौरान सम्मानित किया गया।

बाड़मेर, विकास कार्याें मंे लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाईःनेहरा, रामसर बीडीओ को चार्जशीट



बाड़मेर, विकास कार्याें मंे लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाईःनेहरा, रामसर बीडीओ को चार्जशीट
बाड़मेर, 21 दिसंबर। विकास कार्याें मंे लापरवाही बरतने पर संबंधित कार्मिकांे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन करने के साथ उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र समय पर भिजवाना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला परिषद की विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। बैठक में अनुपस्थित रामसर बी डी  ओ को चार्जशीट देने के आदेश दिए 

जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि समस्त कार्यकारी एजेंसियां विकास कार्याें को निर्धारित समयावधि मंे पूर्ण करवाने के प्रयास करें। उन्हांेने इस दौरान विभिन्न विकास योजनाआंे मंे अपूर्ण, अप्रारंभ एवं प्रगतिरत तथा पूर्ण कार्याें के बारे मंे कार्यकारी एजेंसीवार समीक्षा करते हुए कहा कि कई विभागांे की प्रगति बेहद कम है। उन्हांेने कहा कि इसकी वजह से राज्य सरकार को सीए रिपोर्ट भिजवाने मंे भी दिक्कत हो रही है। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारी को 31 दिसंबर से पहले सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के कार्याें के उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक मंे रामसर पंचायत समिति के विकास अधिकारी के अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लेते हुए उनको 17 सीसीए के तहत चार्जशीट देने के निर्देश दिए गए।

समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि विकास अधिकारी अपने उत्तरदायित्व को गंभीरता से निभाएं। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हांेने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियांे को चार्जशीट दी जाएगी। उन्हांेने कार्यकारी एजेंसियांे को समस्त कार्याें के बकाया उपयोगिता, कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि पिछले कई वर्षाें से अधूरे पड़े कार्याें को पूर्ण कराने के लिए विकास अधिकारी स्वयं मोनेटरिंग करते हुए उनको पूर्ण करवाएं। बैठक मंे वर्ष 2013-14 के बकाया उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से 31 दिसंबर तक भिजवाने के निर्देश दिए गए। इस बैठक मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, अधिशाषी अभियंता बाबूलाल सेठिया के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं विकास अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक मंे सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना, गुरू गोलवरकर योजना, स्व विवेक योजना मंे चल रहे कार्याें की समीक्षा करते हुए इसके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।

पाइप की गुणवत्ता सुनिश्चित होः जिला कलक्टर नेहरा ने पाइप लाइन बिछाने के कार्याे मंे पाइप की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार ने नई पाइप पालिसी जारी की है। उसके अनुरूप गुणवत्ता मापदंड युक्त पाइप इस्तेमाल किए जाए। ताकि भविष्य मंे जलापूर्ति मंे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो।

विकास कार्याे के प्रस्ताव भिजवाएंः सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्पेशल प्लान मंे चयनित किए गए गांवांे के अलावा केलनोर, शौभाला जेतमाल, गुमाने का तला मंे भी विकास कार्याे के प्रस्ताव श्री योजना की गाइड लाइन के अनुरूप तैयार करवाकर भिजवाने के निर्देश दिए गए।

बाड़मेर, पाइप लाइन के पास बिछी विद्युत केबल एक सप्ताह मंे हटाएंः नेहरा



बाड़मेर, पाइप लाइन के पास बिछी विद्युत केबल एक सप्ताह मंे हटाएंः नेहरा अवैध कनेक्शनधारियांे के खिलाफ राजकीय संपति को नुकसान पहुंचाने के मामले दर्ज होंगे।
बाड़मेर, 21 दिसंबर। शहर मंे पाइप लाइन के पास बिछाई गई अंडर ग्राउंड विद्युत केबल को एक सप्ताह मंे हटाने की कार्रवाई करवाना सुनिश्चित करें। इसकी वजह से भविष्य मंे हादसा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। डिस्काम एवं जलदाय विभाग के अधिकारी संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस तरह के समस्त मामलांे का निस्तारण करें। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि अवैध कनेक्शन हटाने के मामले मंे जलदाय विभाग प्रभावी कार्यवाही करें। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को अवैध कनेक्शन करने वाले लोगांे के खिलाफ राजकीय संपति को नुकसान पहुंचाने की धारा 3 पीडीपी एक्ट के तहत मामले दर्ज कराने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता परिहार ने बताया कि अवैध कनेक्शनधारियांे की सूची बनाने का काम चल रहा है। आगामी दो दिनांे मंे ऐसे लोगांे की सूची संबंधित उपखंड अधिकारियांे को सौंप दी जाएगी। उनके मुताबिक कुछ लोगांे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन मंे रिपोर्ट भेजी गई है। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को समर कटींजेंसी प्लान की भी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग को डिस्काम के बकाया बिलांे का जल्दी भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्हांेने जनता जल योजना के बिलांे का विवरण भी योजनावार भिजवाने के निर्देश दिए, ताकि उनके बिलांे का भुगतान सुनिश्चित किया जा सके। डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी ने बताया कि बाड़मेर शहर मंे करीब 26 किमी क्षेत्र मंे विद्युत पोल एवं तार हटाने का काम पूरा कर लिया गया है। यह कार्य जनवरी माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इसी तरह जिले मंे फीडर सुधार कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इस बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट ने बताया कि आरोग्य राजस्थान के तहत अब तक 3 लाख 5 हजार लोगांे का सर्वे हो चुका है। उन्हांेने बताया कि मिलावटखोरी के 30 मामलांे मंे चालान पेश किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को परिवार नियोजन के मामलांे मंे अपेक्षित लक्ष्य की पूर्ति के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक मंे रूडिप के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि शहर मंे 910 सीवरेज कनेक्शन के लिए आवेदन लिए जा चुके है। इनको कनेक्शन देने की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान बाड़मेर शहर मंे क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर नेहरा ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज समस्त प्रकरणांे मंे प्रभावी कार्यवाही करते हुए इसके निस्तारण के निर्देश दिए। इसी तरह नगर परिषद के अधिकारियांे को बाड़मेर शहर मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं कचरा निर्धारित डंपिग साइड पर डालने के निर्देश दिए गए।

जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करें। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को समस्त जीएलआर की सफाई करवाने एवं अनुपयोगी होदियांे पर आबार्ड लिखवाने के निर्देश दिए।

बाड़मेर खबरों की चौपाल। बाड़मेर जिले की सरकारी खबरे

बाड़मेर खबरों की चौपाल। बाड़मेर जिले की सरकारी खबरे 
गणतन्त्र दिवस समारोह 2016 कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु बैठक 31 को
बाड़मेर, 21 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर गणतन्त्र दिवस समारोह (26 जनवरी,2016) के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 31 दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई से संबंधित विभागों को अपने विभाग से संबंधित कार्यक्रमों के प्रस्ताव सहित निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

ग्रामीण खेलों का आयोजन 24 से
बाडमेर, 21 दिसम्बर। राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के तत्वावधान में आर.जी.के.ए. योजनान्तर्गत ग्रामीण खेलों का आयोजन 24 से 26 दिसम्बर तक ब्लाॅक स्तर पर करवाया जाएगा।

जिला कलक्टर एम.एल. नेहरा ने बताया कि ब्लाॅक स्तर पर एथेलेटिक्स, वाॅलीबाल, खो-खो, फुटबाल, जूडों, तीरन्दाजी, हैण्डबाॅल, हाॅकी एवं कुश्ती खेलों में से प्रचलित पांच खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है जिनमें 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के ग्रामीण क्षेत्र के बालक-बालिकाओं को अधिकतम संख्या में भाग लेना सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होने बताया कि उक्त प्रतियोगिता जिला खेल अधिकारी एवं संबंधित विकास अधिकारी के आपसी समन्वय से आयोजित की जाएगी। उन्होने जिला खेल अधिकारी बाडमेर को प्रतियोगिताओं के आयोजन के संबंध में कार्यक्रमों का निर्धारण कर अनुमोदित करवाने के निर्देश दिए है।

-0-

न्यायाधिपति तातेड 25 को नाकोडा आएगें
बाडमेर, 21 दिसम्बर। न्यायाधिपति बाॅम्बे उच्च न्यायालय मुबई के.के. तातेड 25 दिसम्बर को नाकोडा आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार न्यायाधिपति तातेड 25 दिसम्बर को सायं 6.00 बजे रामदेवरा से प्रस्थान कर सडक मार्ग द्वारा नाकोडा पहुंचेगे तथा 27 दिसम्बर को सायं 6.00 बजे नाकोडा से रणकपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

-0-

कनाना में भामाशाह नामांकन शिविर 22 व 23 को
बाडमेर, 21 दिसम्बर। राजस्थान जन कल्याण एवं राजकीय सेवाओं के लाभ के प्रभावी वितरण हेतु भामाशाह योजनान्तर्गत बालोतरा पंचायत समिति में कनाना ग्राम पंचायत में भामाशाह नामांकन फोलोअप शिविर का आयोजन 22 से 23 दिसम्बर तक अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।

-0-

जालोर की समाचार डायरी। जालोर जिले की आज की खबरें

जालोर की समाचार डायरी। जालोर जिले की आज की खबरें 
जालोर गणतन्त्रा दिवस समारोह के आयोजनार्थ बैठक सम्पन्न
जालोर 21 दिसम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में गणतन्त्रा दिवस समारोह के आयोजनार्थ आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिला स्तरीय समारोह को गरिमा पूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया गया।

जिला कलेक्टर डाॅ. सोनी ने बैठक में गणतन्त्रा दिवस समारोह में इस बार नवाचार करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिवाजी नगर चैराहें से जालोर स्टेडियम तक कि सडक के दोनो तरफ रंगोली से सजावट की जाये वही समारोह में आने वाले प्रत्येक आगन्तुक को फ्लैग भी दिया जायेगा। उन्होनें सभी विभागों को निर्देशित किया वे अपने विभाग में पुरस्कार के लिए सम्भावित कर्मचारियों व अधिकारियों के नाम 17 जनवरी तक भिजवा दे साथ ही वे यह भी सुनिश्चित करें कि भेजे जाने वाले नामों के विरूद्ध किसी भ्ी प्रकार की जांच या दण्डनीय कार्यवाही लम्बित न हो। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम जनभागीदारी से ही अच्छा लगता हैं इसलिए आयोजन अधिकाधिक जनभागीदारी विशेषकर बालिकाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। बैठक में ओडीएफ रैली की जिम्मेदारी गोदन को दिये जाने का निश्चय किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, जालोर पुलिस उप अधीक्षक दुर्गसिंह व पुलिस उप अधीक्षक (अजा-जजा) शैतानसिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) सैय्यद अली सैय्यद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

जालोर 21 दिसम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में विद्युत, पेयजल, चिकित्सा, कृषि एवं पशुपालन विभाग से सम्बन्धित साप्ताहिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मंे सम्पन्न हुुई।

बैठक में डाॅ. सोनी ने जालोर नगरपरिषद आयुक्त को निर्देश दिये कि 26 जनवरी से पहले शहर में उचित स्थानों का चयन कर पन्द्रह से बीस ज़ूम व नाईट विजन वाले सीसीटीवी कैमरा लगाये जाये जिनकी उचित माॅनिटरिंग भी सुनिश्चित की जायेगी। इस उद्देश्य से आयुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व जालोर उपखण्ड अधिकारी से समन्वय कर काम करेंगे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियो को निर्देश दिये कि कोई भी विद्यालय पेयजल, विद्युत व शौचालय जैसी आधारभूत सुविधाओं से वंचित न रहे तथा अगर कही पर इनका अभाव हैं तो जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के साथ मिलकर उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों को कहा कि वे शिक्षक संघों की जायज मांगों का संज्ञान अवश्य ले। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के जिन तीन छात्रावासों में वार्डन की व्यवस्था नहीं हैं वहां पर जल्द ही वार्डन लगाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में विद्युत विभाग ने सिवाडा में भूमि आवंटन की कार्यवाही पूरी करने की जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित अवधि में फीडिंग का कार्य पूर्ण करने में पूरे राज्य में जिले की सातवीं रैंक हैं। कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में अब तक दो हजार मृदा कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। नरेगा के अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि जिले में नरेगा के अन्तर्गत 39 हजार 650 श्रमिक कार्य कर रहे हैं।

जिला कलक्टर ने डेरडी गांव की वृद्धा दाकू देवी पत्नी मगाराम भील को पेंशन न मिलने का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित विभागों को पाबन्द किया कि वे लाभार्थी को पेंशन का लाभ यथाशीघ्र उपलब्ध करवाये। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से वंचित लोगों को जल्दी से जल्दी लाभ प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, जालोर पुलिस उप अधीक्षक दुर्गसिंह व पुलिस उप अधीक्षक (अजा-जजा) शैतानसिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) सैय्यद अली सैय्यद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल, जिला रसद अधिकारी धर्मपाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

या हैं तसूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों के लिए उद्योग आधार मेमोरेण्डम लागू

जालोर 21 दिसम्बर -उद्योग विभाग द्वारा सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम श्रेणी के अन्तर्गत आने वाले उत्पादन या सेवा कार्य के उद्योगों के लिए उद्यमिता ज्ञापन पार्ट प्रथम व द्वितीय के स्थान पर उद्योग आधार मेमोरेन्डम लागू किया गया हैं।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा ने बताया कि भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु व मध्यम मंत्रालय द्वारा सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम श्रेणी के अन्तर्गत आने वाले उत्पादन व सेवा कार्य के उद्योगों के लिए एम.एस.एम.ई.डी. एक्ट के तहत उद्यमिता ज्ञापन पार्ट प्रथम एवं द्वितीय को बन्द कर दिया गथा इसके स्थान पर 13 अक्टूम्बर, 2015 से उद्योग आधार मेमोरेन्डम लागू किया गया हैं। उन्होंने बताया कि उद्योग आधार मेमोरेण्डम उद्योग एवं सेवा में उत्पादन प्रारम्भ करने की बाद ही आॅनलाईन प्रक्रिया हैं। इसमे उद्यमी स्वयं घोषणा के आधार पर उद्योग आधार मेमोरेण्डम आॅन लाईन प्राप्त कर सकता हैं। इसमें किसी प्रकार के दस्तावेज की आवश्यकता नहीं हैं तथा यह आॅनलाईन फाईलिंग निःशुल्क हैं। उद्योग आधार मेमारेण्डम वेबसाईट ीजजचरूध्ध्नकवहंकींतण्हवअण्पदध् पर प्राप्त किया जा सकता हैं।

उन्होंने बताया कि यदि किसी की इकाई में उत्पादन प्रारम्भ नहीं हुआ हैं तो यह उद्योग आधार मेमोरेण्डम आॅनलाईन प्राप्त न करें तथा उद्योग व सेवा कार्य चालू होने पर आॅनलाईन उद्य़ोग आधार मेमोरेण्डम प्राप्त करें। उत्पादन प्रारम्भ करने से पूर्व उद्योग आधार प्राप्त करना गलत हैं जिसके लिए सम्बन्धित स्वयं जिम्मेदार होंगे।

---000---

आर्य का चयन राजस्थान न्यायिक सेवा में होने पर अभिनन्दन
जालोर 21 दिसम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के वरिष्ठ विधि अधिकारी अरूण प्रकाश आर्य का चयन राजस्थान न्यायिक सेवा, 2015 होने पर माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया।

कलेक्ट्रेट कक्ष में जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कलेक्ट्रेट के वरिष्ठ विधि अधिकारी अरूण प्रकाश आर्य का राजस्थान न्यायिक सेवा 2015 में चयन होने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर आशाराम डूडी व जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज ने भी माल्यार्पण किया। आर्य मूलतः आबूरोड (सिरोही) के रहने वाले हैं तथा जालोर में गत 5 वर्षो से कार्यरत हैं।

----000---

इफकों द्वारा 3200 मैट्रिक टन यूरिया खाद की आपूर्ति

जालोर 21 दिसम्बर- इण्डियन फारमर्स फर्टिलाईजर को-आॅपरेटिव लिमिटेड (इफको) द्वारा जिले में की सहकारी समितियों में यूरिया खाद की कमी को देखते हुए इफको राजस्थान द्वारा 3200 मै.टन यूरिया खाद की रेक भिजवाई गई हैंे।

इफको जालोर के वरिष्ठ क्षेत्रा प्रबन्धक बी.एल.कुमावत ने बताया कि जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा जिले में यूरिया खाद की कमी को दृष्टिगत रखते हुए राज्य के इफको राजस्थान के स्टेट मार्केटिंग मैनेजर राजेन्द्र खार्रा से मांग करने पर तत्काल एक यूरिया खाद की रेक 3200 मै.टन (64 हजार कट्टे) जालोर भिजवाई गई हैं जिसे सम्बन्धित सहकारी समितियों को भिजवा जा रहा है। । उन्होंने कृषकों को सूचित किया हैं कि जिन किसानों को यूरिया खाद की आवश्यकता हैं वे अपनी नजदीकी सहकारी समिति पर जाकर 298 रूपये प्रति थैला की दर से भुगतान कर बिल प्राप्त कर यूरिया खरीद सकते हैं। उन्होनें बताया कि संकट हरण बीमा योजना में इफको यूरिया खरीद पर प्रति कट्टा 4 हजार रूपये की दर से दुर्घटना बीमा हैं इसलिए यूरिया खरीद कर बिल प्राप्त कर योजना का लाभ प्राप्त करें।

---000---

जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा के निजी संस्था प्रधानों की बैठक बुधवार को
जालोर 21 दिसम्बर -जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा के समस्त निजी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की बैठक 23 दिसम्बर बुधवार को प्रातः 12 बजे ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय हनुमानशाला परिसर में आयोजित की जायेगी।

आरटीई प्रभारी जबरसिंह देवडा ने समस्त संस्था प्रधानों को निर्देशित किया कि वे बैठक में विद्यार्थी दुर्घटना बीमा की सूचना, आठवीं बोर्ड सूचना, नामांकन एवं संस्थापन सूचना तथा सत्रा 2015-16 की भौतिक सत्यापन रिपोर्ट के अनुरूप की गई कार्यवाही की सूचना लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें तथा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले संस्था प्रधानों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।

---000---

चारण/दवे/211215

चीन में भुस्खलन, 33 इमारतें जमींदोज, 91 लापता

चीन में भुस्खलन, 33 इमारतें जमींदोज, 91 लापता


पेइचिंग। चीन के सबसे विकसित शहर शेंझेन में एक भूस्खलन में 33 इमारते ढह गई। इस हादसे में कम से कम 91 लोग लापता जबकि तीन लोग घायल हैं।

दमकलकर्मी, पुलिस और स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित 1500 से अधिक लोग बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, हेंगताईयू औद्योगिक पार्क के भूस्खलन की चपेट में आने के बाद पश्चिम-से-पूर्व प्राकृतिक गैस पाइपलाइन में विस्फोट हुआ, जिसके कारण एक लाख वर्ग मीटर से ज्यादा जगह मलबे में दब गया।

चीन के अधिकारियों ने कहा है कि मलबे में दबे लोगों में कुछ जीवित हो सकते हैं और उन्हें बचाने के लिए रात भर राहत कार्य चलेगा। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली क्विंग ने बचाव और राहत कार्य के आदेश दिए हैं।

राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या पहुंचे दो ट्रक पत्थर, पुलिस अलर्ट

राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या पहुंचे दो ट्रक पत्थर, पुलिस अलर्ट

अयोध्या। विश्व हिूंद परिषद (विहिप) की ओर से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण अभियान के तहत पत्थरों से लदे दो ट्रकों के शहर में पहुंचने पर जिला पुलिस सतर्क हो गई है।

विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि अयोध्या में विहिप की संपत्ति राम सेवक पुरम में दो ट्रकों से पत्थर उतारे गए हैं और राम जन्म भूमि के अध्यक्ष महंत नृत्य दास की ओर से शिला पूजन किया गया है।

उन्होंने कहा, अब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का वक्त आ गया है। अयोध्या में ढेर सारे पत्थर पहुंच गए हैं। अब पत्थरों का पहुंचना जारी रहेगा।

राम जन्म भूमि के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि राम मंदिर पर कोर्ट का फैसला जल्द आने वाला है। इस फैसले में वैसे ही हिंदुओं के पक्ष में फैसला मिलेगा, जैसे हाईकोर्ट ने दिया है।

वहीं फैजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने कहा कि कहा, हम हालात पर निगाह रख रहे हैं। पत्थर लाए गए हैं और एक निजी परिसर में रखे गए हैं। यदि शांति भंग होती है या सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ता है तो हम निश्चित तौर पर कार्रवाई करेंगे।

रविवार, 20 दिसंबर 2015

कच्छ DGP कॉन्फ्रेंस का आखिरी दिन, PM मोदी का कम्यूनिटी पुलिसिंग और स्‍मार्ट पुलिस पर जोर

कच्छ DGP कॉन्फ्रेंस का आखिरी दिन, PM मोदी का कम्यूनिटी पुलिसिंग और स्‍मार्ट पुलिस पर जोर
कच्छ DGP कॉन्फ्रेंस का आखिरी दिन, PM मोदी का कम्यूनिटी पुलिसिंग और स्‍मार्ट पुलिस पर जोर
ढोरडो, कच्छ: गुजरात के कच्छ के रण में चल रही तीन दिनों की DGP कॉन्फ्रेंस का रविवार को आख़िरी दिन था। कच्छ के ढोरडो में हो रही इस कॉन्फ्रेंस में जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देश के हर राज्य से आला पुलिस अधिकारी आए हैं। इस मौके पर रविवार को पीएम मोदी ने एक बार‍ फिर संबोधित किया।

साफ़ तौर पर प्रधानमंत्री के ज़हन में ISIS का ख़तरा और किस तरह से नौजवान उससे प्रभावित हो रहे हैं, था जब उन्होंने कम्यूनिटी पुलिसिंग को लेकर डीजीपी सम्मेलन में बात की।

प्रधानमंत्री ने ज़ोर दिया और कहा कि पुलिस को संवेदनशील होना चाहिए और उसे सामाजिक पुलिसिंग पर ज़ोर देना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा, 'पुलिस को सभी समुदाय से सम्पर्क में रहना चाहिये ताकि जब कोई समस्या हो तो लोग उनसे सम्पर्क करने में डरें नहीं।'

उसे समझाते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'एक तरीक़ा है कि जब भी कभी किसी समाज में कोई अच्छा काम हो तो पुलिस उनके जश्‍न का हिस्सा बने। इससे लोग भी पुलिस के काम करने के ढंग के बारे में जान पाएंगे।'
दरअसल हमारी सुरक्षा एजेंसियां आईएसआईएस से प्रभावित नौजवानों को वापस राह पर लाने के लिए नरम रवैया ही अख़्तियार कर रही हैं। सरकार का मानना है कि सख़्त रवैये से प्रभावित नौजवान और कट्टर हो जाएंगे। तेलंगाना, केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में भी सभी मामलों में पुलिस समाज और परिवार की मदद से प्रभावित नौजवानों को राह पर ला रही है।


प्रधानमंत्री ने सभी अफ़सरों को करीब 70 मिनट संबोधित किया और सभी अफ़सरों को बधाई दी और कहा कि आगे भी वो उपेक्षा रखते हैं कि वरिष्‍ठ और निचले स्‍तर के अधिकारी मिलकर काम करेंगे जैसा कि उन्होंने इस कॉन्‍फ्रेंस में देखा।वैसे प्रधानमंत्री ने दिन की शुरुआत योग से ही की और सभी अफ़सरों को घुटने पकड़वा दिए। उसके बाद वो रण में दोबारा सूर्योदय देखने गए। रविवार सुबह मीटिंग में सबसे पहले चर्चा पुलिस यूनिवर्सिटी पर हुई और फ़ॉरेंसिक यूनिवर्सिटी पर भी जोकि गांधीनगर में है। चर्चा हुई कि किस तरह से देश भर में पुलिस स्टेशन इनकी मदद ले सकते हैं।केंद्र और राज्य पुलिस के रिश्तों को बेहतर बनाने पर लंबी बहस हुई। राज्यों की पुलिस ने दावा किया कि सेंट्रल एजेंसियां उनसे ज़्यादा ख़बर बांटती नहीं जबकि सेंट्रल एजेंसियों ने दावा किया कि उनकी दी गयी सूचना पर राज्य पुलिस अक्सर बैठी रहती है। इन दोनों के सम्बन्धों को बेहतर बनाने का फ़ैसला लिया गया।


पुलिस स्टेशन को कैसे लोगों के लिए फ़्रेंड्ली बनाया जाए ताकि लोग पुलिस तक आने से झिझके नहीं। पुलिसवालों को जनता से विनम्र व्यवहार करने की अपील भी की गयी। यही नहीं पुराने कानूनों का किस तरह नए युग में उपयोग किया जा सकता है इस पर चिंतन भी हुआ। खास तवज्‍जो स्‍मार्ट पुलिस कॉन्सेप्ट को मिली क्योंकि ये प्रधानमंत्री का कॉन्सेप्ट है। प्रधानमंत्री बार-बार ज़ोर दे रहे हैं कि पुलिस स्‍मार्ट बने। और पुलिस के लिए स्‍मार्ट का निम्‍नलिखित मतलब होना चहिए...
S - Sensitive और Strict
M - Modern और mobility
A - Alert और Accountable
R - Reliable और Responsive
T - Trained and Techno-savvy

BSNL ने नए ग्राहकों के लिए मोबाइल की कॉल दरें 80 फीसदी घटाई

BSNL ने नए ग्राहकों के लिए मोबाइल की कॉल दरें 80 फीसदी घटाई

 सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अपने नए ग्राहकों के लिए एक योजना के तहत प्रथम दो महीने के लिए मोबाइल की कॉल दरें 80 प्रतिशत तक घटा दी हैं.

बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने बताया, ‘कंपनी ने अपना बुनियादी ढांचा चुस्त-दुरस्त किया है. हमने नए ग्राहकों के लिए मोबाइल कॉल दरें 80 प्रतिशत तक घटाने का निर्णय किया है ताकि वे उन्नत सेवाओं का अनुभव ले सकें.’
उन्होंने कहा कि कॉल दरें प्रति मिनट और प्रति सेकेंड दोनों के बिलिंग प्लान में घटाई गई हैं और यह कनेक्शन लेने के प्रथम दो महीने के लिए वैध होंगी. बीएसएनएल का कनेक्शन लेने वाले नए ग्राहक को प्रति सेकेंड प्लान के लिए 36 रुपये और प्रति मिनट प्लान के लिए 37 रुपये का प्लान वाउचर खरीदना होगा.


अगरतला।लव अफेयर में 60 साल की लेडी का सिर मुंडवाया, पेड़ से बांधकर महिलाओं ने की पिटाई



अगरतला।लव अफेयर में 60 साल की लेडी का सिर मुंडवाया, पेड़ से बांधकर महिलाओं ने की पिटाई


त्रिपुरा में एक 60 वर्षीय जनजातीय महिला को कुछ लोगों ने अनैतिक प्रेम संबंध के आरोप में निर्दयता से पीटा और उसे बेहोशी हालत में छोड़ दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। महिला को शनिवार सुबह उसके पड़ोसियों ने मुक्त कराकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना शुक्रवार देर शाम दक्षिणी त्रिपुरा जिले में पुरातन राज बाड़ी पुलिस थानांतर्गत उजन चंद्रपुर गांव की है।

दक्षिणी त्रिपुरा स्थिति बेलोनिया के उप प्रभागीय पुलिस अधिकारी एस. के. पॉल ने बताया, 'पीडि़ता जब मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के कार्य से लौट रही थी, तब पहले उसे एक पेड़ से बांध दिया गया और फिर कुछ स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की, जिनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं। पिटाई के बाद महिला का सिर मूंड दिया गया।'

कुछ स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पीडि़ता का अपने भील समुदाय के एक व्यक्ति से अनैतिक प्रेम संबंध था। हालांकि महिला के परिवार के सदस्यों ने इस आरोप का खंडन किया है। मामले में चार महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ISIS से जुड़े सिराजुद्दीन को बताया निर्दोष, बचाव मे उतरें संगठन

ISIS से जुड़े सिराजुद्दीन को बताया निर्दोष, बचाव मे उतरें संगठन 


जयपुर आईएसआईएस के आतंकी नेटवर्क में शामिल होने के आरोपों में जयपुर के जवाहर नगर से एटीएस की ओर से गिरफ्तार सिराजुद्दीन के बचाव में कुछ संगठन उतर आए हैं।

सिराजुद्दीन के पिता मोहम्मद सरवर के साथ जमात-ए-इस्लामी हिन्द, एपीसीआर राजस्थान,एफडीसीए जैसे संगठनों के पदाधिकारियों ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर सिराजुद्दीन को निर्दोष बताया ।

सिराजुद्दीन के पिता मोहम्मद सरवर का दावा है कि वे कल ही सिराजुद्दीन से मिले थे उन्होंने कहा कि सिराजुद्दीन उच्च शिक्षित इंजीनियर था और उसने कोई गुनाह नहीं किया है। दबाव में उससे आईएस से जुड़ाव कुबूल करवाया जा रहा है।

वहीं जमातेइस्लामी हिन्द के सेक्रेट्री जनरल मोहम्मद सलीम इंजीनियर और एपीसीआर राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट पैकर फारूख भी सिराजुद्दीन के बचाव में उतर आए और दलीलें दीं कि किसी प्रतिबंधित संगठन से जुड़ाव अपराध साबित नहीं करता है।

उन्होंने कहा मोबाइल और लैपटॉप से इंटरनेट के ज़रिए सोशल मीडिया पर सिराजुद्दीन ने अपने विचार ग्रुप्स में शेयर किए थे। वह इस्लाम को पूरी तरह मानने वाला था लेकिन आतंकी वारदातों में उसकी कोई लिप्तता नहीं है।

एडवोकेट पैकर फारूख ने सुप्रीम कोर्ट की 2011 की रूलिंग के ज़रिए भी उसे निर्दोष बताया और कहा कि न्यायालय में सोमवार को याचिका लगाई जाएगी, कि सिराजुद्दीन बेगुनाह है और उसे छोड़ा जाए।

इस 'हिंदु मलाला' के ओबामा भी हुए मुरीद, अमरीका तक पहुंचे चर्चे

इस 'हिंदु मलाला' के ओबामा भी हुए मुरीद, अमरीका तक पहुंचे चर्चे

अमृतसर /पाकिस्तान: पाकिस्तान के सिंध में पिछड़े हुए गांव की रहने वाली 'हिंदु मलाला' की हर कोई तारीफ करता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं अमरीका के राष्ट्रपति भी'हिंदु मलाला' के मुरीद हो चुके हैं।



जानकारी के अनुसार सिंध राज्य के सभी जिलों से गरीब जिला उपरकोट का गांव मिनाह जी धनी एक सबसे पिछड़ा हुआ गांव है, जहां सबसे ज्यादा आबादी दलित सिंधी हिंदुओं की है।



इसी गांव की एक दलित हिंदू अपाहिज युवती आंसू कोहाली ने कर्इ मुश्किलों, बंदिशों के बावजूद ग्रेजुएशन की और अब यह लड़की इलाके के गरीब दलित बच्चों को बिना किसी फीस के पढ़ा रही है। आंसू का कहना है कि जब उसने दलित हिंदू बच्चों को पढ़ाने का फैसला लिया तो उसे मुस्लिम समुदाय के लोगों, समाज सेवीं संस्थाओं और कई अन्य ने जान से मारने की धमकियां दी लेकिन वह अपने फैसले से पीछे नहीं हटी।



आंसू ने हिम्मत ना हारते हुए गरीब दलित बच्चों को पढ़ाने के लिए गांव कुनरी में बिना छत, फर्श और दीवारों के ही स्कूल शुरू कर दिया।

आखिर में उसके काम को सिंध की सरकार की तरफ से सराहा गया और उसे 'सिंध की मलाला' के खिताब से सम्मानित किया गया। इसके बाद सिंध सरकार के शिक्षा मंत्री मियां निसार अहमद खुहरों ने भी आंसू के स्कूल का दौरा कर उसे यहां दो पक्के स्कूल शुरू करवाने का आश्वासन दिया। वहीं अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी आंंसू कोहाली से मिलने की इच्छा ज़ाहिर की है।