सोमवार, 21 दिसंबर 2015

बाड़मेर, पायलट ब्लाक मंे 31 दिसंबर तक भामाशाह सीडिंग के निर्देश




बाड़मेर, पायलट ब्लाक मंे 31 दिसंबर तक भामाशाह सीडिंग के निर्देश
बाड़मेर, 21 दिसंबर। बाड़मेर जिले के भामाशाह योजना के लिए चयनित पायलट ब्लाक मंे सघन अभियान चलाकर 31 दिसंबर तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, नरेगा तथा राष्ट्रीय खाद्यान्न योजना का सीडिंग कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने जिला मुख्यालय पर भामाशाह योजना के माध्यम से समयबद्व रूप से लाभ हस्तातंरण के लिए विकास अधिकारियांे को इस संबंध मंे निर्देश जारी किए है।

जिला कलक्टर नेहरा ने जिला मुख्यालय पर योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान विकास अधिकारियांे को निर्देश दिए कि पायलट ब्लाक मंे प्रत्येक ग्राम पंचायत के संबंधित पटवारी, ग्राम सेवक से यह प्रमाण पत्र लिया जाए कि उसके क्षेत्र मंे तीनांे योजनाआंे मंे भामाशाह योजना से संबंधित सीडिंग कार्य पूर्ण हो गया है। इस कार्य की पूर्णता का दायित्व कलस्टरवार नियुक्त अडोप्टर्स को भी देने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर नेहरा ने जिले की शेष पंचायत समितियांे मंे सीडिंग कार्य 10 जनवरी तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि विभिन्न राजकीय योजनाआंे यथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, नरेगा तथा राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा योजना के नकद एवं गैर नकद लाभ भामाशाह प्लेटफार्म के माध्यम से दिया जाना प्रारंभ कर दिया गया है। उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार ने बैंक अधिकारियांे को अवितरित रूपे कार्डाें को 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाकर वितरित कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले मंे ऐसी ग्राम पंचायतंे जहां बैंक शाखा नहीं है वहां बैंकिंग संवादकर्ता एवं माइक्रो एटीएम की उपलब्धता एवं उसका उपयोग सुनिश्चित करवाएं। उन्हांेने माइक्रो एटीएम से राशि आहरित करने के बारे मंे अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हीरालाल मालू समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें