जैसलमेर कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर संपन्न
जैसलमेर 21 दिसम्बर/ जिला प्रषासन एवं जिला रोजगार कार्यालय जैसलमेर के संयुक्त तत्वाधान मे 21 दिसंबर सोमवार को स्थानीय ग्रामीण हाट बाजार मे कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर का आयोजन किया गया। इस षिविर मे मुख्य अतिथि के रुप मे जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा, विषिष्ट अतिथि के रुप मे कमांडिंग आॅफिसर एयरफोर्स वायु सेना भर्ती मण्डल सौरभ चक्रवृति उपस्थित थे। षिविर की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने की। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, आईटीआई अधीक्षक आई आर गंेवा, तथा अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
षिविर के दौरान प्रारंभ मे स्वागत भाषण पेष करते हुए जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बतया कि राज्य सरकार के दो वर्ष सफलता के पूर्ण पर कौषल रोजगार एंव उद्यमिता षिविर का आयोजन रखा गया हैं। उन्होने बताया कि इसका मुख्य उदेष्य एक मंच पर ही विभिन्न सिक्योरिटी कंपनीयां विभिन्न विभागो एवं विभिन्न स्वरोजगार संस्थाओं द्वारा स्टाल लगाकर बेरोजगार आषार्थियो को लाभान्वित करना हैं।
जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक बेरोजगार आषार्थी अपने हर एक स्टाल पर जाकर अपना आवेदन कर इस सुअवसर का लाभ उठावे तथा आरएसएलडीसी के माध्यम से विभिन्न टेªडो मे प्रषिक्षण लेकर अपना हुनर सीखे ताकि आषार्थी अपना आजिविका स्वयं चला सकें और कहा कि श्रम विभाग द्वारा प्रदत की गई कई कल्याणकारी योजनाएं है इसम पात्र निर्माण श्रमिक अपना पंजीयन करवाकर इसका अधिकाधिक लाभ उठावे।
षिविर मे जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि वर्तमान मे राज्य सरकार की कई विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लाभादायी साबित हो रही है। इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कीये जाने की आवष्यकता जताई। इन योजनाओ का ग्रामीण क्षेत्रो मे लोगो को प्रेरित कर उनमे जागरुकता लावे ताकि इन योजनाओ का सही तरह से लाभा उठा सके। कमांडिंग आॅफिसर सौरभ चक्रवती ने कहा कि सीमातं जिलो के नवयुवको का भर्ती होने के लिए पे्ररित किया जाना चाहिए व उन्होने भर्ती प्रक्रिया संबंधी कई गुर सिखाएं तथा आगन्तुक प्रार्थियो को लगाई गई प्रदर्षनी मे भर्ती संबंधित पेम्पलेट वितरित किए।
जिला कलक्टर ष्षर्मा ने प्रत्येक स्टाल पर जाकर प्रदर्षनी का अवलोकन किया। जिला रोजगार अधिकारी चारण ने बताया कि षिविर के अवसर पर जी फाॅर सिक्योरिटी सर्विस द्वारा 25, होटल गोरबंध द्वारा 53, एसआईएस सिक्योरिटी द्वारा 44, संजीवनी क्रेडीट को आॅपरेटीव सोसायटी द्वारा45 , वींड वल्र्ड इंडिया जैसलमेर द्वारा 17, तनोट विंड वल्र्ड पावर द्वारा 25, सुजलोन ग्लोबन द्वारा 3, आषार्थियो का चयन किया गया। इसी प्रकार बैंको द्वारा 6 लाख 65 हजार के चैक वितरीत किये गये। श्रम कल्याण विभाग द्वारा निर्माण श्रमिको को सहायता राषि के 42 चैक वितरित किये गये जिसमे विवाह सहायता, प्रसूति सहायता तथा षिक्षा सहायता छात्रवृति सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सीएम गुप्ता, आरएसएलडीसी के जिला प्रबंधक अषोक सांगवाना, लीड बैंक प्रबंधक आर.के.भवरायत, श्रम विभाग के प्रबंधक राहुल टांक, भगवान दान एवं विभिन्न विभागो के कर्मचारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें