जैसलमेर पेयजल लाईनों से अवैध कनेक्षनों कों गम्भीरता से हटावें - जिला कलक्टर
ढीलें तारों को सही करनें एवं, गौरव पथ की गुणवता की जाॅंच करनें के दियें निर्देष
जैसलमेर 21 दिसम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों कों निर्देष दियें कि वे जिलें की पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से बनायें रखें एवं जहाॅं से भी पानी की समस्या से सम्बन्धित सूचना मिलें वहाॅं तत्काल पेयजल आपूर्ति सुनिष्चित करनें के निर्देष दियें। उन्होंने अधिषाषी अभियन्ताओं को निर्देष दियें कि वें पेयजल लाईनों से अवैध कनेक्षन लेने वालों के खिलाफ पुंलिस में एफआईआर दर्ज करावें एवं गम्भीरता के साथ अवैध कनेक्षन काटने की कार्यवाही करनें के निर्देष दियें। उन्होने विषेष रूप से पोकरण-फलसूण्ड क्षेत्र के साथ ही ग्राम वरना, छोडीया, में प्रभावित हुई पेयजल व्यवस्था के संबंध मे तत्काल पेयजल आपूर्ति सुचारू बनायें रखनें के निर्देष दियें तथा इस संबंध मे अनुपालना रिर्पाेर्ट षीध्र पे्रषित करने को कहा।जिला कलक्टर षर्मा ने सोमवार कों कलेक्टेªट सभागार में आयोजित पेयजल, विद्युत एवं समासामयिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देष दियें। बैठक मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर नें जलदाय विभाग के अधिकारियों को खराब पडे टयूबवेलों व हैंडपम्पो, जीएलआर तथा लीकेज पाईपलाईन को यथा षीध्र ठीक करवाने केे निर्देष दिये। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियो को पवित्र तीर्थ स्थल कालेडूंगर राय मदिंर आने वाले दर्षनार्थियो को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कैनाल पाईप लाईन से सीधे जोडने अथवा जलस्वालम्बन योजना के तहत टयूबवेल तैयार करने के भी निर्देष दिये।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दियें कि जहाॅं भी विद्युत लाइन पर ढीलें तार है उनकों कस करकें सही करवाने की कार्यवाही तत्परता से करवाना सुनिष्चित करें। उन्होनंे विद्युत विभाग के अवैध कनेक्षन भी कटाने के साथ ही जैसलमेंर-जोधपुर सडक मार्ग के दोनों तरफ सिवाय चक भूमि पर कितने ट्रांसफर लगें है उसका सर्वे करकें रिपोर्ट पेष करनें के निर्देष दियें एवं साथ ही यह भी कहा कि जहाॅ भी अवैध कनेक्षन हों उसकी भी जाॅंच करें। इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र मे स्पेषल एवं सामान्य आंवटन तथा भूमिहिनो को बारानी भूमि आंवटन तथा कितनी एप्लीकेषन पेंडिग पडी है इस संबंध मे जिला कलक्टर ने विस्तार से समीक्षा की।
जिला कलक्टर नें अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग कों निर्देष दियें कि वे जिन ग्राम पंचायतों में गौरव पथ का निर्माण करवाया हैं उन कार्यो की अगामी बैठक से पूर्व गुणवता की जाॅंच करकें रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने जैसलमेंर थईयात मार्ग पर सडक के पास झाडियों की कटाई करानें,मुख्य माग सडक मार्गो पर जमा रेत व सडक के दोनो तरफ घनी झाडियो को हटाने के निर्देष दिये।
उन्होंने चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दियें कि वे उनके अधीनस्थ स्वास्थ्य केन्द्रों व जिला अस्पताल में चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ निर्धारित ड्रेस कोड में ड्यूटी पर रहें। उन्होंने चिकित्सा सेवाओ को गति प्रदान करने के दृष्टि से दो और एंबुलेंस मांग के तथा आॅपरेषन थियेटर मरम्मत के प्रस्ताव, एस्टीमेंट बनाकर भेजने के निर्देष दिये। उन्होने लेबोरेटरी, महिला एवं पुरुष वार्डाे मे जमी षीलन गंदगी व पीछे पडें कचरे की बेहतर ढंग से सफाई करानें के भी निर्देष दिये। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में डेंगू एवं मलेंरिया के रोगी नहीं आ रहें है। जिला कलक्टर नें मौसमी बीमारियों के उपचार के प्रति सतर्कता बरतनें के निर्देष दियें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे खाद्य पदार्थो की सैम्पल जाॅच की कार्यवाही करावे। जिला कलक्टर ने पूरे जिले मे स्वास्थ्य केन्द्रो पर पद स्थापित एएनएम तथा चिकित्सा अधिकारियो की सूची तैयार कर षीध्र भिजवाने को कहा तथा टाइमर्बाड दवाइयांे का षीध्रातीषीध्र नष्टीकरण कराने के निर्देष दिये। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा ने बैठक मे चिकित्सा अधिकारी को ट्रोमा सेन्टर षीध्र चालू करने के निर्देष दिये। उन्होंने निकट भविष्य मे प्रस्तावित सीएम विजिट को देखते हुए सभी विभागो को पूर्णतया सजग होकर दो साल मे पूर्ण किये गये कार्यो की जानकारी तथा आगामी 3 साल मे किये जाने वाले अच्छे कार्यो की अधिकारियो से रिपोर्ट मांगी।
जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी के अधिकारी को निर्देष दियें कि वे गडीसर चैराहा पर सडक की मरम्मत आगामी सप्ताह से पूर्व हर हाल में करवा दें। उन्होंने कडे निर्देष दियें कि वे घरेलू सीवरेज कनेक्षन के लिए मिस्त्रीयों की टेªनिंग करवाकर जैसलमेंर षहरी क्षेत्र में नगर परिषद के सहयोग से कैम्पों का आयोजन करवाकर घरेलू सीवरेज कनेक्षन करवाने की कार्यवाही करावें। उन्होंने यथा षीध्र सीवर कनेक्षन के लिए चैम्बर बनाकर उसकों मैन हाॅल सीवरेज लाईन से जोडनें की कार्यवाही करनें के निर्देष दिये।
उन्होंने सहायक निदेषक पषुपालन कों निर्देष दियें कि वे जिन जैसलमेर , पोकरण व फतेहगढ तहसील क्षेत्र में जहाॅं भेडो मेें चेचक की बीमारी की सूचना मिली हैं वहाॅं पर पषु चिकित्सा टीम तत्काल भेजकर उपचार करानें के निर्देष दिये। साथ ही भेडो व पषुओं में टीकाकरण करानें के निर्देष दिये। उन्होेने 1 हजार पषुपालको का चिन्हिकरणकर वहां पर टेªनिंग करवाने के भी निर्देष दिये। उन्होने कहा कि जिले मे भेड विकास के लिए कारगार उपाय किये जाये तथा यहां से अन्य जिलो मे बाहर कितनी भेडे तथा बकरीयां ब्रिक्री के लिए भेजी जाती है उनकी अनुपालना रिपोर्ट तत्काल जिला कार्यालय मे भिजवाने के निर्देष प्रदान किए। जैसलमेर जिला पषुधन बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां के पषुपालको को कितना फायदा पहुंच पाया है इस संबंध मे एक डेटा बनाकर सहायता विभाग को भिजवाने को कहा।
उन्होंने दुर्ग मे बन्द पडी फलड लाईटो को षीध्र चालू करने तथा रंग महल एवं इन्दिरा स्टेडियम के दोनो तरफ उगी झाडियो को तत्काल हटाने तथा ष्षहर मे सीजन को देखते हुए साफ सफाई करने के निर्देष दिये। बैठक मे जलदाय, विद्युत, चिकित्सा, लोक निर्माण विभाग, पषुपालन, आयुर्वेद, आरयूआईडीपी तथा अन्य विभागो के अधिकारीगण उपस्थित थे।
-सांस्कृतिक संध्या में अविरल बही नृत्य, गायन और अभिनय की त्रिवेणी
जैसलमेर 21 दिसम्बर/राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मे स्थानीय ग्रामीण हाट मे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा, पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, विधायक छोटू सिंह भाटी, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, सभापति नगर परिषद कविता खत्री ने माॅं सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया। नेहरु युवा केन्द्र के सोजन्य से लालू खां एण्ड पार्टीं ने महाराज गजानन आवोनी, म्हारी सभा मे रंग बरसाओ नी, के साथ सांस्कृतिक संध्या का श्रीगणेष किया।
आईटीआई के सौजन्य से स्वरुप खां एण्ड पार्टी ने केसरीया बालम आओनी पधारो म्हारे देष लोक गीत से मेहमानो का स्वागत किया। जगतम्बा आईटीआई के कलाकार ने देष भक्ति से ओत प्रोत वाहरे भारत रा जाबाज, थासूं धूजे पाकिस्तान द्वारा वीर सिपाहियो को नमन करते हुए देष भक्ति की छटा बिखेरी। पहचान लोक संगीत बरना व कमायचा लोक संगीत संस्थान हमीरा के कलाकारो द्वारा प्रस्तुत लोक गीत घोडलियों हजारी गुल रो फूल और निम्बुडा निम्बुडा द्वारा राजस्थान के माटी की महक बिखेरी। कार्यक्रम मे कमला नेहरु विघालय के बालक बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य और राजकीय माध्यमिक विघालय सुथार पाडा के बालकों द्वारा प्रस्तुत डांडिया नृत्य विषेष रुप से सराहे गये।
एस.बी.के राजकीय महाविधालय के छात्रो द्वारा बाबा रामदेव का भजन खमा -खमा, होली आई उडे रे गुलाल को भी उपस्थित दर्षको द्वारा पसन्द किया गया। राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक वि. के बालकों द्वारा नषा मुक्ति पर आधारित लघु नाटक विषेष रुप से पसन्द किया गया। नेहरु युवा केन्द्र के सौजन्य से लोक कलाकारो ने राजस्थानी लोक गीतो की झडी लगा दी जिसमे रेवताराम कलाकार ने सिर पर घडे रखकर नंगे पाव तलवारो पे खडा होकर, काॅंच के टूकडो पर नाचकर, गिलासो पर चलकर भिवाई नृत्य का हैरत अंगेज प्रदर्षन किया।
विधायक भाटी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कलाकारो और समस्त जनता को बधाई देते हुए बताया कि सरकार राज्य के विकास के लिए कटिबद्ध है और हर योजना का बजट डेढ गुणा कर दिया गया है। ग्राम स्तर पर विकास के कार्य हो इसलिए विभिन्न योजना का पैसा सीधे ही पंचायत के खाते मे जमा कराया जा रहा है।
जिला कलक्टर षर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिला स्तर पर विभिन्न क्रार्यक्रम संचालित किये गये जिसमें जिला दर्षन पुस्तिका का लोकार्पण, विकास प्रर्दषनी, विकास पखवाडा, आयोजित किये गये। उन्होने कहा कि जैसलमेर जिले के लोककलाकारो को आगे लाने के लिए जिला प्रषासन द्वारा प्रयास किये जाऐंगे। कार्य्रक्रम मे एडीएम भागीरथ षर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, डीएफओ सुदीप कौर, उपसभापति रमेष जीनगर, उपखण्ड अधिकारी जय सिंह, अतिरिक्त आयुक्त श्रम विभाग धनराज षर्मा, जिला षिक्षा अधिकारी हरी प्रकाष डिण्डोर, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक प्रताप सिंह, श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, समाज सेवी कंवराज सिंह चैहान, नेहरु युवा केन्द्र के हरिवल्लभ गोपा, पार्षद प्रताप चन्द्र व्यास, रंगंकर्मी विजय बल्लाणी, ओम पंवार, नटवर व्यास सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। क्रार्यक्रम संचालन बराईदीन सांवरा ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें