सोमवार, 21 दिसंबर 2015

बाड़मेर, महात्मा गांधी नरेगा मंे अधिकाधिक श्रमिक नियोजित करेंःनेहरा



महात्मा गांधी नरेगा मंे अधिकाधिक श्रमिक नियोजित करेंःनेहरा
बाड़मेर, 21 दिसंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अधिकाधिक श्रमिक नियोजित किया जाए। नियोजित श्रमिकांे को समय पर मजदूरी के भुगतान के लिए कार्यक्रम अधिकारी स्वयं मोनेटरिंग करें। जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत चले रहे कार्याें की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अधिकाधिक लोगांे को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। ऐसे मंे कार्यक्रम अधिकारी ग्राम पंचायतवार प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए यह सुनिश्चित करें कि अधिकाधिक लोगांे को उनकी मांग के अनुरूप महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे नियोजित किया जा सके। उन्हांेने इस दौरान कार्याें की प्रगति संबंधित समीक्षा करते हुए कहा कि वर्ष 2009-10 के दौरान स्वीकृत किए गए ऐसे कार्य जो अभी तक प्रारंभ नहीं हो सके है उनको एमआईएस पर हटाया जाए। उन्हांेने यह कार्य 31 दिसंबर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि श्रमिक नियोजन मंे पंचायत समिति बायतू, चैहटन, गिड़ा, कल्याणपुर, पाटोदी, सिवाना, बालोतरा, समदड़ी ने अच्छा कार्य किया है। जबकि अन्य पंचायत समितियांे के कार्यक्रम अधिकारियांे को अधिकाधिक श्रमिक नियोजित करने के लिए प्रयास करने होंगे। उन्हांेने बताया कि नव स्वीकृत ग्राम पंचायतांे एवं पंचायत समितियांे मंे अटल सेवा केन्द्र बनाने के प्रस्ताव भिजवाए जा सकते है। इस दौरान आईपीपी पंचायत समितियांे के विकास अधिकारियांे को आईपीपी प्लान भिजवाने के निर्देश दिए गए। बैठक मंे श्रमिकांे को समय पर भुगतान के लिए राज्य सरकार की ओर से निर्धारित प्रक्रिया की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

हाथकरघा बुनकरांे का हुआ सम्मान

बाड़मेर, 21 दिसंबर। जिला उद्योग केन्द्र की ओर से हाथकरघा बुनकरांे की जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए गठित समिति की बैठक मंे चयनित हाथकरघा बुनकरांे को जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने सम्मानित किया। इसके लिए 26 स्वतंत्र हाथकरघा बुनकरांे के आवेदन प्राप्त हुए थे।

जिला परिषद सभागार मंे जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने हाथकरघा बुनकर श्रीमती पीपली देवी निवासी हेमाणियो का तला, बाटाडू को रंगीन लुकार के लिए प्रथम पुरस्कार 5100 रूपए, अलीसरो की बस्ती, सेड़वा के अचलाराम को उनी पटू के लिए द्वितीय पुरस्कार 3100 रूपए एवं हेमाणियो का तला, बाटाडू निवासी माधाराम को उनी कोट पटी के लिए तृतीय पुरस्कार 1600 रूपए से सम्मानित किया। इसी तरह हेमाणियो का तला निवासी श्रीती टीपूदेवी को देशी लूंकार एवं मिठीनाडी धनाउ निवासी गोविन्द को सूती कपड़े के लिए सांत्वना पुरस्कार 1100 रूपए से सम्मानित किया गया। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा की अध्यक्षता मंे प्रतिनिधि बुनकर डूंगराराम, मानाराम मेघवाल की समिति ने इस प्रतिभागियांे का चयन किया। इनको जिला परिषद सभागार मंे आयोजित समारोह के दौरान सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें