बाड़मेर, विकास कार्याें मंे लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाईःनेहरा, रामसर बीडीओ को चार्जशीट
बाड़मेर, 21 दिसंबर। विकास कार्याें मंे लापरवाही बरतने पर संबंधित कार्मिकांे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन करने के साथ उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र समय पर भिजवाना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला परिषद की विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। बैठक में अनुपस्थित रामसर बी डी ओ को चार्जशीट देने के आदेश दिए
जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि समस्त कार्यकारी एजेंसियां विकास कार्याें को निर्धारित समयावधि मंे पूर्ण करवाने के प्रयास करें। उन्हांेने इस दौरान विभिन्न विकास योजनाआंे मंे अपूर्ण, अप्रारंभ एवं प्रगतिरत तथा पूर्ण कार्याें के बारे मंे कार्यकारी एजेंसीवार समीक्षा करते हुए कहा कि कई विभागांे की प्रगति बेहद कम है। उन्हांेने कहा कि इसकी वजह से राज्य सरकार को सीए रिपोर्ट भिजवाने मंे भी दिक्कत हो रही है। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारी को 31 दिसंबर से पहले सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के कार्याें के उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक मंे रामसर पंचायत समिति के विकास अधिकारी के अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लेते हुए उनको 17 सीसीए के तहत चार्जशीट देने के निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि विकास अधिकारी अपने उत्तरदायित्व को गंभीरता से निभाएं। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हांेने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियांे को चार्जशीट दी जाएगी। उन्हांेने कार्यकारी एजेंसियांे को समस्त कार्याें के बकाया उपयोगिता, कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि पिछले कई वर्षाें से अधूरे पड़े कार्याें को पूर्ण कराने के लिए विकास अधिकारी स्वयं मोनेटरिंग करते हुए उनको पूर्ण करवाएं। बैठक मंे वर्ष 2013-14 के बकाया उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से 31 दिसंबर तक भिजवाने के निर्देश दिए गए। इस बैठक मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, अधिशाषी अभियंता बाबूलाल सेठिया के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं विकास अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक मंे सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना, गुरू गोलवरकर योजना, स्व विवेक योजना मंे चल रहे कार्याें की समीक्षा करते हुए इसके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।
पाइप की गुणवत्ता सुनिश्चित होः जिला कलक्टर नेहरा ने पाइप लाइन बिछाने के कार्याे मंे पाइप की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार ने नई पाइप पालिसी जारी की है। उसके अनुरूप गुणवत्ता मापदंड युक्त पाइप इस्तेमाल किए जाए। ताकि भविष्य मंे जलापूर्ति मंे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो।
विकास कार्याे के प्रस्ताव भिजवाएंः सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्पेशल प्लान मंे चयनित किए गए गांवांे के अलावा केलनोर, शौभाला जेतमाल, गुमाने का तला मंे भी विकास कार्याे के प्रस्ताव श्री योजना की गाइड लाइन के अनुरूप तैयार करवाकर भिजवाने के निर्देश दिए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें