रविवार, 20 दिसंबर 2015

ISIS से जुड़े सिराजुद्दीन को बताया निर्दोष, बचाव मे उतरें संगठन

ISIS से जुड़े सिराजुद्दीन को बताया निर्दोष, बचाव मे उतरें संगठन 


जयपुर आईएसआईएस के आतंकी नेटवर्क में शामिल होने के आरोपों में जयपुर के जवाहर नगर से एटीएस की ओर से गिरफ्तार सिराजुद्दीन के बचाव में कुछ संगठन उतर आए हैं।

सिराजुद्दीन के पिता मोहम्मद सरवर के साथ जमात-ए-इस्लामी हिन्द, एपीसीआर राजस्थान,एफडीसीए जैसे संगठनों के पदाधिकारियों ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर सिराजुद्दीन को निर्दोष बताया ।

सिराजुद्दीन के पिता मोहम्मद सरवर का दावा है कि वे कल ही सिराजुद्दीन से मिले थे उन्होंने कहा कि सिराजुद्दीन उच्च शिक्षित इंजीनियर था और उसने कोई गुनाह नहीं किया है। दबाव में उससे आईएस से जुड़ाव कुबूल करवाया जा रहा है।

वहीं जमातेइस्लामी हिन्द के सेक्रेट्री जनरल मोहम्मद सलीम इंजीनियर और एपीसीआर राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट पैकर फारूख भी सिराजुद्दीन के बचाव में उतर आए और दलीलें दीं कि किसी प्रतिबंधित संगठन से जुड़ाव अपराध साबित नहीं करता है।

उन्होंने कहा मोबाइल और लैपटॉप से इंटरनेट के ज़रिए सोशल मीडिया पर सिराजुद्दीन ने अपने विचार ग्रुप्स में शेयर किए थे। वह इस्लाम को पूरी तरह मानने वाला था लेकिन आतंकी वारदातों में उसकी कोई लिप्तता नहीं है।

एडवोकेट पैकर फारूख ने सुप्रीम कोर्ट की 2011 की रूलिंग के ज़रिए भी उसे निर्दोष बताया और कहा कि न्यायालय में सोमवार को याचिका लगाई जाएगी, कि सिराजुद्दीन बेगुनाह है और उसे छोड़ा जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें