सोमवार, 21 दिसंबर 2015

राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या पहुंचे दो ट्रक पत्थर, पुलिस अलर्ट

राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या पहुंचे दो ट्रक पत्थर, पुलिस अलर्ट

अयोध्या। विश्व हिूंद परिषद (विहिप) की ओर से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण अभियान के तहत पत्थरों से लदे दो ट्रकों के शहर में पहुंचने पर जिला पुलिस सतर्क हो गई है।

विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि अयोध्या में विहिप की संपत्ति राम सेवक पुरम में दो ट्रकों से पत्थर उतारे गए हैं और राम जन्म भूमि के अध्यक्ष महंत नृत्य दास की ओर से शिला पूजन किया गया है।

उन्होंने कहा, अब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का वक्त आ गया है। अयोध्या में ढेर सारे पत्थर पहुंच गए हैं। अब पत्थरों का पहुंचना जारी रहेगा।

राम जन्म भूमि के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि राम मंदिर पर कोर्ट का फैसला जल्द आने वाला है। इस फैसले में वैसे ही हिंदुओं के पक्ष में फैसला मिलेगा, जैसे हाईकोर्ट ने दिया है।

वहीं फैजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने कहा कि कहा, हम हालात पर निगाह रख रहे हैं। पत्थर लाए गए हैं और एक निजी परिसर में रखे गए हैं। यदि शांति भंग होती है या सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ता है तो हम निश्चित तौर पर कार्रवाई करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें