सोमवार, 21 दिसंबर 2015

बाड़मेर, पाइप लाइन के पास बिछी विद्युत केबल एक सप्ताह मंे हटाएंः नेहरा



बाड़मेर, पाइप लाइन के पास बिछी विद्युत केबल एक सप्ताह मंे हटाएंः नेहरा अवैध कनेक्शनधारियांे के खिलाफ राजकीय संपति को नुकसान पहुंचाने के मामले दर्ज होंगे।
बाड़मेर, 21 दिसंबर। शहर मंे पाइप लाइन के पास बिछाई गई अंडर ग्राउंड विद्युत केबल को एक सप्ताह मंे हटाने की कार्रवाई करवाना सुनिश्चित करें। इसकी वजह से भविष्य मंे हादसा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। डिस्काम एवं जलदाय विभाग के अधिकारी संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस तरह के समस्त मामलांे का निस्तारण करें। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि अवैध कनेक्शन हटाने के मामले मंे जलदाय विभाग प्रभावी कार्यवाही करें। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को अवैध कनेक्शन करने वाले लोगांे के खिलाफ राजकीय संपति को नुकसान पहुंचाने की धारा 3 पीडीपी एक्ट के तहत मामले दर्ज कराने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता परिहार ने बताया कि अवैध कनेक्शनधारियांे की सूची बनाने का काम चल रहा है। आगामी दो दिनांे मंे ऐसे लोगांे की सूची संबंधित उपखंड अधिकारियांे को सौंप दी जाएगी। उनके मुताबिक कुछ लोगांे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन मंे रिपोर्ट भेजी गई है। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को समर कटींजेंसी प्लान की भी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग को डिस्काम के बकाया बिलांे का जल्दी भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्हांेने जनता जल योजना के बिलांे का विवरण भी योजनावार भिजवाने के निर्देश दिए, ताकि उनके बिलांे का भुगतान सुनिश्चित किया जा सके। डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी ने बताया कि बाड़मेर शहर मंे करीब 26 किमी क्षेत्र मंे विद्युत पोल एवं तार हटाने का काम पूरा कर लिया गया है। यह कार्य जनवरी माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इसी तरह जिले मंे फीडर सुधार कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इस बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट ने बताया कि आरोग्य राजस्थान के तहत अब तक 3 लाख 5 हजार लोगांे का सर्वे हो चुका है। उन्हांेने बताया कि मिलावटखोरी के 30 मामलांे मंे चालान पेश किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को परिवार नियोजन के मामलांे मंे अपेक्षित लक्ष्य की पूर्ति के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक मंे रूडिप के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि शहर मंे 910 सीवरेज कनेक्शन के लिए आवेदन लिए जा चुके है। इनको कनेक्शन देने की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान बाड़मेर शहर मंे क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर नेहरा ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज समस्त प्रकरणांे मंे प्रभावी कार्यवाही करते हुए इसके निस्तारण के निर्देश दिए। इसी तरह नगर परिषद के अधिकारियांे को बाड़मेर शहर मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं कचरा निर्धारित डंपिग साइड पर डालने के निर्देश दिए गए।

जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करें। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को समस्त जीएलआर की सफाई करवाने एवं अनुपयोगी होदियांे पर आबार्ड लिखवाने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें