शुक्रवार, 18 दिसंबर 2015

जयपुर।सिराजुद्दीन के साथ सीरिया जाने को तैयार किशोरी पुणे में गिरफ्तार



जयपुर।सिराजुद्दीन के साथ सीरिया जाने को तैयार किशोरी पुणे में गिरफ्तार


पुणे की 16 साल की लड़की के आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़ने की खबर सामने आई है। लड़की हाल ही में राजस्थान से पकड़े गए सिराजुद्दीन के संपर्क में भी थी। पुलिस को दोनों के बीच हुई बातचीत के सबूत हाथ लगे है। अगले साल आईएसआईएस ने उसे सीरिया आने को कहा था। वह भी अगले साल सीरिया जाने की पूरी तैयारी में थी।

महाराष्ट्र एटीएस के अनुसार वह पिछले 4 महीनों से इंटरनेट के माध्यम से आईएसआईएस के बारे में जानकारी जुटा रही थी। वह श्रीलंका के आईएसआईएस एजेंट से संपर्क में आई। अगले साल वह सीरिया जाने की योजना भी बना चुकी थी।पुणे की यह लड़की विदेश के कई लोगों से फेसबुक, टि्वटर, टेलीग्राम और ईमेल के जरिए संपर्क में थी। जानकारों के अनुसार इन 4 महीनों में उसके व्यवहार में भी बदलाव देखा गया। पहले वह जींस पहनती थी लेकिन अब बुर्का और हिजाब पहनने लगी थी।एटीएस के सूत्रों की मानें तो वो जल्द ही देश छोड़कर आईएसआईएस ज्वॉइन करने वाली थी। लड़की अच्छे परिवार से है, वह कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ी है। गाैरतलब है कि जयपुर में एटीएस ने सिराजुददीन को जवाहर नगर क्षेत्र से गिरफतार किया था। उससे पूछताछ में पुणे की लडकी के आर्इएसआर्इएस से सम्पर्क की खुलासा हुआ था।


जोधपुर देह व्यापार के खिलाफ पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल!



जोधपुर देह व्यापार के खिलाफ पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल!


चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर दो स्थित एक मकान में देह व्यापार के कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई सवालों के कटघरे में आ गई।

पुलिस ने देह व्यापार की संचालिका को फरार होना बताया था, जबकि मोहल्लेवासी व प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि संचालिका को भी पकड़ कर ले जाया गया था।


दो महिला सहित पांच को पकड़ा था
मोहल्लेवासी व प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस ने अपराह्न में सेक्टर दो स्थित इस मकान में दबिश दी थी। महिला पुलिस भी साथ थी। मकान से युवती के अलावा संचालिका, उसके पति सहित कुल पांच जनों को पकड़कर पुलिस की सफेद जीप में बिठाकर ले जाया गया था। जबकि गिरफ्तार सिर्फ जयपुर की युवती को ही किया गया। जिससे कार्रवाई पर संदेह है।

अखबार में पढ़ा तो चौंके

क्षेत्रवासियों ने गुरुवार सुबह दैनिक समाचार पत्र से संचालिका के फरार होने का पता लगा तो वे चौंक गए। जबकि इनकी मानें तो हकीकत कुछ और ही थी।




यह है मामला

एसीपी (प्रतापनगर) स्वाति शर्मा ने बुधवार अपराह्न सेक्टर दो स्थित मकान में दबिश देकर देह व्यापार पकड़ा था। मौके से देह व्यापार के लिए जयपुर से लाई गई रजनी उर्फ राजनी को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। जबकि पुलिस ने देह व्यापार की संचालिका पूजा के फरार होना बताया था। युवती को अदालत ने गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं।

इनका कहना है

मकान से सिर्फ जयपुर की युवती ही पकड़ में आई थी। देह व्यापार की संचालिका फरार हो गई। जिसकी तलाश में गुरुवार सुबह भी दबिश दी गई। उसके पति को पाबंद किया है। संचालिका के पकड़ में आने की बात गलत है।Ó

स्वाति शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) जोधपुर।

सराधना।पिता की हैवानियत...पहले बेटी की हत्या, फिर जलाई लाश



सराधना।पिता की हैवानियत...पहले बेटी की हत्या, फिर जलाई लाश


सेंदड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पति पर दो वर्षीया पुत्री की हत्या कर जलाने का आरोप लगा सेंदड़ा थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

सेंदड़ा थाना पुलिस के अनुसार अमरपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके पति ने दूसरी शादी करने की नीयत से दो वर्ष की मासूम पुत्री की हत्या कर शव जला दिया। आरोपित ने दूसरी बेटी को मारने की कोशिश की।

पुलिस उप अधीक्षक वीरसिंह शेखावत, सेंदड़ा थानाधिकारी भंवरसिंह राठौड़ मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरू कर ग्रामीणों के बयान दर्ज किए।

महिला ने अपने पति के खिलाफ बेटी की हत्या कर जला देने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दी है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। गुरुवार को मैं स्वयं मौके पर गया तथा मामले की जानकारी ली।

वीरसिंह शेखावत, डीएसपी, जैतारण

बांदीकुई 10 साल तक कहता रहा 'तुमसे करूंगा शादी', करता रहा रेप



बांदीकुई 10 साल तक कहता रहा 'तुमसे करूंगा शादी', करता रहा रेप


राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की संख्या में कमी होती नजर नहीं आ रही है। हर रोज महिलाओं के यौन शोषण की घटनाएं सामने आ रही हैं। हालही में दौसा जिले के बांदीकुई क्षेत्र में एक महिला की शिकायत पर रेप का मामला दर्ज किया है। महिला ने पुलिस में मामला दर्ज करते हुए बताया कि एक युवक उससे शादी के नाम पर दस साल तक रेप करता रहा।

पुलिस ने दस साल तक दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी श्याललाल मीना ने बताया कि एक अक्टूबर 2015 को पीडिता ने बसवा थाने में इस आशय का मामला दर्ज कराया था। पीडि़ता की शिकायत के मुताबिक बाबूलाल सैनी निवासी गुल्लाना थली उससे शादी का झांसा देकर दस साल तक दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अजमेर।महंगी पड़ी शर्मनाक करतूत....अब मुंह दिखाने के नहीं काबिल



अजमेर।महंगी पड़ी शर्मनाक करतूत....अब मुंह दिखाने के नहीं काबिल


जिला प्रशासन ने आमजन से आधार कार्ड बनाने का शुल्क वसूल रहे तीन ई-मित्र कियोस्क संचालकों का लाइसेंस निलम्बित करते हुए उनके कियोस्क से जुड़ी सेवाएं समाप्त कर दी हैं। प्रशासन ने तीनों कियोस्क के खिलाफ जांच भी शुरू की है।

राजस्थान पत्रिका ने स्टिंग ऑपरेशन चला कर इन ई-मित्र कियोस्क पर आधार और भामाशाह कार्ड पंजीयन के नाम पर की जा रही वसूली को उजागर किया था। पत्रित्रका के गुरुवार के अंक में मुफ्त के आधार कार्ड से कमा रहे करोड़ों रुपए शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया।

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक आशुतोष गौतम ने कचहरी रोड स्थित श्रीजी इंटरनेट पर हिना सोनी के नाम से आवंटित ई-मित्र कियोस्क के आईडी( डी21के1668), पुलिस लाइन स्थित एल्फा कम्प्यूटर्स एंड ग्राफिक्स के आईडी (डी21के1852) और चौरसियावास रोड पर झूलेलाल मंदिर के सामने स्थित मनोजशंकर शर्मा के नाम आवंटित ई-मित्र कियोस्क के आईडी (डी21के1004) को ब्लॉक कर दिया।

पत्रिका की खबर के आधार पर आधार कार्ड पंजीयन के बदले जनता से 40 से 100 रुपए तक वसूलने के आरोप में तीनों ई-मित्र कियोस्क संचालकों के खिलाफ जांच भी शुरू की गई है। जांच रिपोर्ट आने तक तीनों ई-मित्र केन्द्रों से दी जाने वाली सेवाएं बंद रहेंगी।

गुरुवार, 17 दिसंबर 2015

बाड़मेर बाईक फिसलने से जलदाय कर्मी धर्माराम गोदारा की मौत

बाड़मेर बाईक फिसलने से जलदाय कर्मी धर्माराम गोदारा की मौत



बाईक फिसलने से जलदाय कर्मी धर्माराम गोदारा की मौत
बाइक फिसलने के बाद हुआ था गंभीर घायल
अस्पताल में उपचार के बाद जलदाय कर्मी ने तोडा दम
जलदाय कर्मी ड्यूटी से वापस लौट रहा था अपने घर
धोरीमन्ना के कुण्डावा फांटे पर हुआ हादसा

चौहटन(बाड़मेर)ताजा खबर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज



चौहटन(बाड़मेर)ताजा खबर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज


नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज

नाबालिक लड़की को घर में अकेली देखकर आरोपी ने किया दुष्कर्म

पुलिस ने नाबालिक लड़की का करवाया मेडिकल

आरोपी राजुराम विश्नोई आंकल गांव का है निवासी

नाबालिक लड़की के पिता ने दुष्कर्म का करवाया मामला दर्ज

पुलिस ने पोक्सो एक्ट में किया मामला दर्ज कर

सेड़वा प्रशिक्षु उपनिरीक्षक ओमप्रकाश चौधरी करिगे मामले की जाँच

सेड़वा थाना के आंकल गांव का मामला

जैसलमेर.भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार रवि किशन का शूटिंग के दौरान हुआ एक्सीडेंट



जैसलमेर जैसलमेर.भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार रवि किशन का शूटिंग के दौरान हुआ एक्सीडेंट हाथ और कन्धे में हुआ फ्रेक्चर दो अन्य लोगो को भी आई चोटे स्थानीय माहेश्वरी अस्पताल में चल रहा हे इलाज

आरएएस प्री-2013 परिणाम को चुनौती, हाईकोर्ट ने आरपीएससी और राज्य सरकार को किया नोटिस जारी

आरएएस प्री-2013 परिणाम को चुनौती, हाईकोर्ट ने आरपीएससी और राज्य सरकार को किया नोटिस जारी

जयपुर हाईकोर्ट ने आरपीएससी व राज्य सरकार को नोटिस जारी कर पूछा है कि आरएएस-प्री के परिणाम के साथ उत्तर कुंजी जारी क्यों नहीं की गई और उत्तर कुंजी पर आपत्ति मांगने के स्थान पर प्रश्न-पत्र पर आपत्ति क्यों मांगी गई।

न्यायाधीश एम.एन. भंडारी ने यह अंतरिम आदेश प्रार्थी धर्मेंद्र कुमार की याचिका पर दिए। मामले में अंतरिम आदेश पर 12 जनवरी,2016 को सुनवाई होगी।

याचिका में कहा है कि आरपीएससी ने परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद प्रश्न-पत्र अपलोड करके प्रश्नों पर आपत्तियां मांगी और आपत्तियों के आधार पर 150 में से सात प्रश्न हटा दिए।

इसके बाद आरपीएससी ने 143 प्रश्नों के आधार पर उत्तर कुंजी जारी किए बिना व आपत्तियां मांगने बगैर ही परिणाम जारी कर दिया। जबकि परिणाम में कई प्रश्नों के उत्तर गलत हैं।

आरपीएससी ने उत्तर कुंजी जारी करने व इस पर आपत्तियां मांगने से भी इनकार कर दिया है। गलत उत्तर को सही मानकर अंक देने से प्रार्थी मुख्य परीक्षा के लिए अपात्र हो गया है।

श्रीगंगानगर. घर में चल रहा था देह व्यापार, संचालक को कोर्ट से राहत नहीं

श्रीगंगानगर. घर में चल रहा था देह व्यापार, संचालक को कोर्ट से राहत नहीं


श्रीगंगानगर. पुरानी आबादी श्यामनगर में अपने घर में देह व्यापार का संचालन कर रही एक महिला की अग्रिम जमानत अर्जी यहां अदालत ने खारिज कर दी। सीओ सिटी ओनाड़ सिंह को छह दिसम्बर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि श्यामनगर में एक महिला बेअंत कौर अपने घर में वेश्यावृत्ति का धंधा करवा रही है। सूचना मिलते ही पुरानी आबादी पुलिस के साथ सीओ सिटी ने श्यामनगर में दबिश दी। वहां बोनस ग्राहक के रूप में एक सिपाही को भेजा। जैसे ही इस बोगस ग्राहक का इशारा मिला तो पुलिस ने इस मकान से पुरानी आबादी वार्ड सात की गीता पत्नी कालूसिंह और केसरीसिंहपुर की माया उर्फ प्रीतो पत्नी वीरा सिंह को गिरफ्तार कर पीटा एक्ट में मामला दर्ज किया। इस कार्रवाई के दौरान मकान मालकिन बेअंत कौर पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गई थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए बेअंत कौर ने यहां जिला एवं सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत अर्जी पेश की लेकिन वह गुरुवार को खारिज हो गई।

भीलवाड़ा दुष्कर्म का आरोपित कांस्टेबल निलंबित

भीलवाड़ा दुष्कर्म का आरोपित कांस्टेबल निलंबित


शादी का झांसा देकर कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म एवं देहशोषण के आरोपित कांस्टेबल ओमप्रकाश मीणा को निलंबित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर अलवर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील के गांव टोडा नागर निवासी आरोपित ओमप्रकाश मीणा को गुरूवार को निलंबित कर दिया गया है।
पीड़ित छात्रा ने 21 नवम्बर 2015 को महिला थाने में धर्मस्तूप पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल ओमप्रकाश मीणा के खिलाफ शादी का झांसा देकर जनवरी 2015 से दुष्कर्म एवं देह शोषण का मामला दर्ज कराया था। कांस्टेबल 4 नवम्बर 2015 से ही डयूटी पर नहीं आ रहा। आरोपित कांस्टेबल की तलाश की जा रही है।

जोधपुर दर्दनाक घटनाओं पर भी पुलिस गंभीर नहीं: हाईकोर्ट



जोधपुर दर्दनाक घटनाओं पर भी पुलिस गंभीर नहीं: हाईकोर्ट


शहर में बेलगाम चल रही बाल वाहिनियों के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा तलब किए जाने पर गुरुवार को शहर के पुलिस आयुक्त अशोक राठौड़ और अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण कुमार हंसीजा अदालत में पेश हुए।

हाईकोर्ट ने दोनों अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि पुलिस ऐसी दर्दनाक घटनाओं को लेकर भी संवेदनशील नहीं है। आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है। पूर्व में बाल वाहिनियों को लेकर दायर याचिका में कई निर्देश दिये गए, लेकिन उनकी भी पालना नहीं की जा रही।

वरिष्ठ न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास व न्यायाधीश जयश्री ठाकुर की खण्डपीठ ने राज्य सरकार को कई निर्देश जारी करते हुए 7 जनवरी तक पालना रिपोर्ट मांगी है। साथ ही दुर्घटना में घायल बच्ची जिया के बेहतर उपचार और मुआवजे को लेकर भी निर्देश जारी किए हैं।

कड़ी सुरक्षा में पेश हुआ कुख्यात अपराधी चन्दन

कड़ी सुरक्षा में पेश हुआ कुख्यात अपराधी चन्दन

बारां. पंजाब पुलिस ने गुरूवार को लूट, डकैती के संगीन प्रकरणों में वांछित कुख्यात अभियुक्त चन्दन उर्फ चन्दू उर्फ मुकेश भट्ट राजपूत को कड़़ी सुरक्षा के बीच यहां न्यायालय में पेश किया। इस दौरान पंजाब पुलिस के हथियारबंद जवानों के के साथ जिले के तीन थाने का पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा।

जानकारी के अनुसार गिरोह का सरगना चन्दन उर्फ मुकेश निवासी फिरोजपुर (पंजाब) ने गिरोह के अन्य साथियों के साथ 6 अप्रेल 2013 की रात प्रताप चौक पुलिस चौकी के सामने श्रीजी चौक निवासी नीतिन नामा को रिवाल्वर दिखाकर उसकी कार को लूट लिया था।

दूसरे दिन गिरोह ने कोटा में सीएडी सर्किल के समीप स्थित एक बैंक गार्ड को गोली मारकर घायल कर दिया तथा बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बाद में सभी साथी कार को सूने क्षेत्र में छोड़कर भाग गए थे।

इस मामले में कोटा दादाबाड़ी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार को बरामद किया तथा गिरोह के सरगना चन्दन को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से वह न्यायिक अभिरक्षा में है।कार लूट के मामले में यहां दर्ज मुकदमें के तहत गुरुवार को न्यायालय की ओर से आरोप तय किया जाना था। इसके तहत न्यायालय के वारंट पर उसे पटियाला (पंजाब) पुलिस यहां लेकर पहुंची थी।

आनन्दपाल से है खौफ

अभियुक्त चन्दन हाई रिस्क अपराधी है। उसके गिरोह की कुख्यात अपराधी आनन्दपाल सिंह के गिरोह से रंजिश है। इन दिनों आनन्दपाल पुलिस अभिरक्षा से फरार है। इससे चन्दन को खौफ है कि आनन्दपाल व उसके गुर्गे उसकी हत्या कर सकते हैं। पुलिस को भी इसकी आशंका है। इसीलिए कोतवाली, सदर व अन्ता थाना पुलिस को उसकी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया।

सीकर.दरिंदगी की सजा : सीकर में मासूम से दुष्कर्म करने के आरोपी पवन को उम्रकैद, मरते दम तक रहेगा जेल में



सीकर.दरिंदगी की सजा : सीकर में मासूम से दुष्कर्म करने के आरोपी पवन को उम्रकैद, मरते दम तक रहेगा जेल में
चार साल की मासूम के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में गुरुवार को न्यायालय ने फैसला सुनाया है। जिला एवं सेशन न्यायालय सीकर ने आरोपी पवन विश्नोई को आजीवन कारावास (मरने तक) की सजा सुनाई है। पूरे शेखावाटी को झकझोर देने वाले इस मामले में महज साढ़े तीन महीने में ही फैसला आया है।

आरोपी पवन ने दस सितम्बर की रात को दरिंदगी की थी। यहां सीकर के कल्याण सर्किल पर अपनी मां के साथ सो रही चार साल की मासूम को पवन उठाकर रेलवे लाइन के पास झाडिय़ों की तरफ ले गया था। दुष्कर्म के बाद उसे वहीं छोड़कर आ गया था।गनीमत यह रही कि वह मासूम को उठाकर ले जा रहा था तब उसकी गतिविधि रास्ते में एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पवन यहां एक होटल में काम करता था। वारदात के दूसरे दिन तक सीकर में ही रहा। फिर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगाली और पवन को संदिग्ध मानते हुए फुटेज जारी किया तब पवन सीकर छोड़कर अपने घर नोखा चला गया था, जहां से पुलिस उसे गिरफ्तार करके सीकर लाई थी।

तत्कालीन महिला सरपंच को चार साल का कारावास

तत्कालीन महिला सरपंच को चार साल का कारावास

कोटा. विशिष्ट न्यायाधीश सेशन न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ने गबन के दो मामलों में तत्कालीन महिला सरपंच को चार-चार साल के कठोर कारावास व अर्थदंड से दंडित किया है।

न्यायाधीश ने झालावाड़ जिले की खानपुर तहसील के दहीखेड़ा की तत्कालीन सरपंच गणेशीबाई महाजन को सजा सुनाई है। न्यायालय ने दोनों मामलों में चार-चार साल के कठोर कारावास व 23-23 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया है।

सरपंच ने ग्राम दहीखेड़ा में वर्ष 1997 में सरपंच पद पर रहते हुए पटवार घर के निर्माण में विभिन्न मदों पर खर्च बताते हुए 64822 रुपए उठा लिए, जबकि कनिष्ठ अभियंता पंचायत समिति खानपुर ने मूल्यांकन किया तो 29392 खर्च होना पाया।

इस पर 35430 रुपए गबन होना पाया गया। दूसरे मामले में गणेशी बाई ने वर्ष 1999 में बागरी मोहल्ले में खरंजा निर्माण में 62165 रुपए खर्च बताकर विभिन्न मदों से रुपए उठाए। जांच में 9216 खर्च होना, जबकि 52949 गबन होना पाया गया।