जयपुर।सिराजुद्दीन के साथ सीरिया जाने को तैयार किशोरी पुणे में गिरफ्तार
पुणे की 16 साल की लड़की के आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़ने की खबर सामने आई है। लड़की हाल ही में राजस्थान से पकड़े गए सिराजुद्दीन के संपर्क में भी थी। पुलिस को दोनों के बीच हुई बातचीत के सबूत हाथ लगे है। अगले साल आईएसआईएस ने उसे सीरिया आने को कहा था। वह भी अगले साल सीरिया जाने की पूरी तैयारी में थी।
महाराष्ट्र एटीएस के अनुसार वह पिछले 4 महीनों से इंटरनेट के माध्यम से आईएसआईएस के बारे में जानकारी जुटा रही थी। वह श्रीलंका के आईएसआईएस एजेंट से संपर्क में आई। अगले साल वह सीरिया जाने की योजना भी बना चुकी थी।पुणे की यह लड़की विदेश के कई लोगों से फेसबुक, टि्वटर, टेलीग्राम और ईमेल के जरिए संपर्क में थी। जानकारों के अनुसार इन 4 महीनों में उसके व्यवहार में भी बदलाव देखा गया। पहले वह जींस पहनती थी लेकिन अब बुर्का और हिजाब पहनने लगी थी।एटीएस के सूत्रों की मानें तो वो जल्द ही देश छोड़कर आईएसआईएस ज्वॉइन करने वाली थी। लड़की अच्छे परिवार से है, वह कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ी है। गाैरतलब है कि जयपुर में एटीएस ने सिराजुददीन को जवाहर नगर क्षेत्र से गिरफतार किया था। उससे पूछताछ में पुणे की लडकी के आर्इएसआर्इएस से सम्पर्क की खुलासा हुआ था।