थार की संस्कृति इतिहास परंपरा और समाचारों का साझा मंच
BNT
गुरुवार, 17 दिसंबर 2015
श्रीगंगानगर. घर में चल रहा था देह व्यापार, संचालक को कोर्ट से राहत नहीं
श्रीगंगानगर. घर में चल रहा था देह व्यापार, संचालक को कोर्ट से राहत नहीं
श्रीगंगानगर. पुरानी आबादी श्यामनगर में अपने घर में देह व्यापार का संचालन कर रही एक महिला की अग्रिम जमानत अर्जी यहां अदालत ने खारिज कर दी। सीओ सिटी ओनाड़ सिंह को छह दिसम्बर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि श्यामनगर में एक महिला बेअंत कौर अपने घर में वेश्यावृत्ति का धंधा करवा रही है। सूचना मिलते ही पुरानी आबादी पुलिस के साथ सीओ सिटी ने श्यामनगर में दबिश दी। वहां बोनस ग्राहक के रूप में एक सिपाही को भेजा। जैसे ही इस बोगस ग्राहक का इशारा मिला तो पुलिस ने इस मकान से पुरानी आबादी वार्ड सात की गीता पत्नी कालूसिंह और केसरीसिंहपुर की माया उर्फ प्रीतो पत्नी वीरा सिंह को गिरफ्तार कर पीटा एक्ट में मामला दर्ज किया। इस कार्रवाई के दौरान मकान मालकिन बेअंत कौर पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गई थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए बेअंत कौर ने यहां जिला एवं सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत अर्जी पेश की लेकिन वह गुरुवार को खारिज हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें