सराधना।पिता की हैवानियत...पहले बेटी की हत्या, फिर जलाई लाश
सेंदड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पति पर दो वर्षीया पुत्री की हत्या कर जलाने का आरोप लगा सेंदड़ा थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सेंदड़ा थाना पुलिस के अनुसार अमरपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके पति ने दूसरी शादी करने की नीयत से दो वर्ष की मासूम पुत्री की हत्या कर शव जला दिया। आरोपित ने दूसरी बेटी को मारने की कोशिश की।
पुलिस उप अधीक्षक वीरसिंह शेखावत, सेंदड़ा थानाधिकारी भंवरसिंह राठौड़ मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरू कर ग्रामीणों के बयान दर्ज किए।
महिला ने अपने पति के खिलाफ बेटी की हत्या कर जला देने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दी है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। गुरुवार को मैं स्वयं मौके पर गया तथा मामले की जानकारी ली।
वीरसिंह शेखावत, डीएसपी, जैतारण
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें