बांदीकुई 10 साल तक कहता रहा 'तुमसे करूंगा शादी', करता रहा रेप
राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की संख्या में कमी होती नजर नहीं आ रही है। हर रोज महिलाओं के यौन शोषण की घटनाएं सामने आ रही हैं। हालही में दौसा जिले के बांदीकुई क्षेत्र में एक महिला की शिकायत पर रेप का मामला दर्ज किया है। महिला ने पुलिस में मामला दर्ज करते हुए बताया कि एक युवक उससे शादी के नाम पर दस साल तक रेप करता रहा।
पुलिस ने दस साल तक दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी श्याललाल मीना ने बताया कि एक अक्टूबर 2015 को पीडिता ने बसवा थाने में इस आशय का मामला दर्ज कराया था। पीडि़ता की शिकायत के मुताबिक बाबूलाल सैनी निवासी गुल्लाना थली उससे शादी का झांसा देकर दस साल तक दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें