जोधपुर दर्दनाक घटनाओं पर भी पुलिस गंभीर नहीं: हाईकोर्ट
शहर में बेलगाम चल रही बाल वाहिनियों के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा तलब किए जाने पर गुरुवार को शहर के पुलिस आयुक्त अशोक राठौड़ और अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण कुमार हंसीजा अदालत में पेश हुए।
हाईकोर्ट ने दोनों अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि पुलिस ऐसी दर्दनाक घटनाओं को लेकर भी संवेदनशील नहीं है। आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है। पूर्व में बाल वाहिनियों को लेकर दायर याचिका में कई निर्देश दिये गए, लेकिन उनकी भी पालना नहीं की जा रही।
वरिष्ठ न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास व न्यायाधीश जयश्री ठाकुर की खण्डपीठ ने राज्य सरकार को कई निर्देश जारी करते हुए 7 जनवरी तक पालना रिपोर्ट मांगी है। साथ ही दुर्घटना में घायल बच्ची जिया के बेहतर उपचार और मुआवजे को लेकर भी निर्देश जारी किए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें