शनिवार, 12 दिसंबर 2015

कोटड़ी।कोटड़ी में बारह साल के बालक का अपहरण



कोटड़ी।कोटड़ी में बारह साल के बालक का अपहरण


कस्बे में शनिवार शाम को स्कूल से घर लौट रहे बारह साल के बालक का मोटरसाइकिल पर आए तीन जने अपहरण कर ले गए। रेणवास के निकट बाइक फिसलने से तीनों गिर गए। इससे अनहोनी होने से बच गई। बच्चे के शोर मचाने से आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े। इस दौरान दो अपहर्ता भाग छूटे जबकि चालक घायल हो गया। उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। कोटड़ी थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर अपहरण का मामला दर्ज किया। अपहरण के पीछे आपसी रंजिश मानी जा रही है।

थानाप्रभारी राजमल खींची ने बताया कि बिरडौल निवासी रामलाल शर्मा का बारह वर्षीय पुत्र अशोक पढऩे के लिए कोटड़ी आया। कोटड़ी में पढ़ाई करने के बाद वापस घर लौट रहा था। इस दौरान कोटड़ी निवासी दिनेश भांबी, माली खेड़ा निवासी ईश्वर बलाई व एक अन्य मोटरसाइकिल पर आए।

घर छोडऩे के बहाने बैठाया

तीनों ने अशोक को उसके गांव छोडऩे के बहाने वाहन पर बैठाया। चुंकि दिनेश उसके पिता का पूर्व परिचित होने से अशोक बाइक पर बैठा ले गए। बिरडौल ले जाने की बजाए कहीं ओर ले जाने पर रास्ते में अशोक ने आपत्ति जताई। इस दौरान धमका कर तीनों ने अशोक को बैठा दिया। इस बीच एक व्यक्ति ने अशोक का मुंह भी दबा दिया।

हड़बड़ी में फिसली बाइक

बच्चे के शोर मचाने से तीनों हड़बड़ा गए। इससे वाहन की गति बढ़ा दी। हड़बड़ाहट में रेणवास के निकट बाइक फिसल गई। इससे तीनों घायल हो गए। वहीं अशोक को भी चोटे आई। उसके शोर मचाने से आसपास खेतों में मौजूद ग्रामीण मदद के लिए दौड़े। इस दौरान दिनेश व एक अन्य भाग छूटा जबकि वाहन चला रहा ईश्वर घायल हो गया। बच्चे ने ग्रामीणों को हालात के बारे में बताया। चोट लगने से ईश्वर को एमजीएच भेजा गया। अपहरण की सूचना से ग्रामीण हरकत में आ गए।

परिजनों को बताई आपबीती, पहुंचे थाने

इस दौरान ग्रामीणों ने बालक की उसके परिजनों से बात कराई। इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई। परिजन वहां पहुंचे और आपबीती सुनकर कोटड़ी थाने पहुंचे। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया। थानाप्रभारी खींची के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक कन्हैयालाल, सिपाही नरेश सुखवाल और दिनेश कुमार को शामिल करते हुए टीम का गठन कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई।

यह माना जा रहा कारण

रिपोर्ट में बालक के पिता रामलाल शर्मा ने आरोप लगाया कि दिनेश भांबी उसके यहां मजदूरी करता था। काम ठीक नहीं करने से उसे हटा दिया था। इसे लेकर दिनेश ने झगड़ा भी किया। इसके चलते वह अशोक का अपहरण कर ले जा रहा था। हालांकि अपहरण के पीछे मुख्य कारण और बच्चे का क्या करना था। इस बारे में आरोपितों के हाथ आने के बाद ही कुछ पता लग पाएगा।

भीलवाड़ा।मंदबुद्धि किशोरी से दुष्कर्म के आरोपित को दस साल कैद

भीलवाड़ा।मंदबुद्धि किशोरी से दुष्कर्म के आरोपित को दस साल कैद

विशिष्ट न्यायाधीश(यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम) रामचंद्रसिंह झाल ने एक मंदबुद्धि किशोरी से दुष्कर्म के आरोपित न्यू पटेल नगर निवासी किशनसिंह उर्फ कालू सिंह तंवर को दस साल की सजा व 50 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है।
प्रकरण के अनुसार पीडि़ता की मां ने 11 मार्च 2014 को प्रतापनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि 15 दिन पूर्व वह पति व बेटे के साथ बाहर गई थी। तब स्कूल से मंदबुद्धि बेटी घर लौटी। इसी दौरान आरोपित किशन सिंह छत कूदकर उसके मकान में घुस आया और मंदबुद्धि किशोरी से ज्यादती की।
आरोपित ने पीडि़त किशोरी को धमकी दी कि वह इस घटना के बारे में किसी को बताने पर वह उसे परिवार सहित जान से मार देगा। इससे पीडि़ता डर गई और गुमशुम रहने लगी। 15 दिन बाद पीडि़ता ने आपबीती मां को बताई। पुलिस ने पीडि़ता की मां की रिपोर्ट पर आरोपित किशन सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश किया।

जयपुर।प्रदेशवासियों को मिलेगी रुपे कार्ड की सौगात,लगभग एक करोड़ लोगो को होगा लाभ



जयपुर।प्रदेशवासियों को मिलेगी रुपे कार्ड की सौगात,लगभग एक करोड़ लोगो को होगा लाभ

राज्य सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर प्रदेशवासियों को सहकारी बैंकों के भामाशाह को-ब्रॉण्डेड रुपे कार्ड की सौगात दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे पेक्स सदस्यों, सहकारी बैंकों के खाताधारकों के साथ ही भामाशाह, मनरेगा आैर अन्य योजनाओं से जुड़े लाखों प्रदेशवासी लाभान्वित होंगे।

सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को आयोजित मुख्य समारोह में रुपे कार्ड को जारी करने के साथ ही कुछ लाभार्थियों को वितरित भी करेंगी।







उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव सहकारिता दीपक उप्रेती और रजिस्ट्रार डॉ. आर. वेंकटेश्वरन के साथ उच्च स्तरीय बैठकों में कार्ययोजना बनाकर उसकी समयवद्घ क्रियान्विति का परिणाम है कि हमारी सरकार आने के बाद सहकारी बैंकों को कोर बैंकिंग प्लेटफार्म पर लाने के चुनौतीपूर्ण काम को पूरा करते हुए अपेक्स बैंक सहित सभी 29 केन्द्रीय सहकारी बैंकों व उनकी शाखाओं को सीबीएस से जोड़ा गया।



किलक ने बताया कि आज सहकारी बैंकों में भी कहीें भी कभी भी भुगतान की एनी व्हेयर, तत्काल भुगतान की एनआईएफटी और आरटीजीएस जैसी सुविधाएं शुरु हो गई है। उन्होंने बताया कि सहकारी बैंकों के खाताधारकों को लेन-देन की सूचना एसएमएस अलर्ट के माध्यम से दी जाने लगी है।







रुपे कार्ड का उपयोग अपेक्स बैेंक के एटीएम के साथ ही अन्य बैंकों के एटीएम से भी भुगतान प्राप्त कर सकेंगे।



सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार डॉ. आर. वेंकटेश्वरन ने बताया कि सूचना एवं प्रोद्यौगिकी विभाग द्वारा 15 करोड़ की लागत से फायनेन्सियल इंक्लुजन गेट वे (एफआईजी) तैयार किया गया है जिससे सहकारी बैंकों के रुपे कार्ड से गांव की पेक्स, लेम्प्स, ईमित्र के माध्यम से भुगतान सुविधा दी जा सकेगी।







डॉ. वेेंकटेश्वरन ने बताया कि सहकारी बैंकों के रुपे कार्ड से भामाशाह लाभार्थियों, मनरेगा श्रमिकों, सामाजिक न्याय व आधिकारिता विभाग के पेंशनधारियों, छात्रवृतियों, नकद हस्तांतरण योजनाओं में भुगतान की सुविधा मिल सकेगी।



उन्होंने बताया कि पेक्स सदस्यों आैर खाताधारकों के खाते सीसीबी की शाखाओं मेें हस्तांतरण का काम शुरु करते हुए चाल लाख से अधिक खातें हस्तांतरित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि भामाशाह, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा आैर अन्य योजनाओं के खाते हस्तांतरण, खुलवाने, केवाईसी का काम पूरा किया जा रहा है।

जोधपुर घायल बंदी ने कहा-सेंट्रल जेल में नशा-हथियार आसानी से उपलब्ध



जोधपुर घायल बंदी ने कहा-सेंट्रल जेल में नशा-हथियार आसानी से उपलब्ध


सेंट्रल जेल में मंगलवार को कैदी के हमले से घायल बंदी बिल्लू की तबीयत शनिवार को ज्यादा बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया। उसके चेहरे व आंख के पास गंभीर चोटें लगी हुई थी। बंदी ने जेल प्रशासन व जेल माहौल को लेकर कई आरोप लगाए है। उसका कहना है कि सेंट्रल जेल में नशे से लेकर हथियार तक रुपए के दम पर आसानी से उपलब्ध हो जाते है।

पांचवें दिन भी खाना नहीं खाया, दोषियों पर कार्रवाई नहीं

उतर प्रदेश के सहारनपुर निवाासी बिल्लू पुत्र लियाकत खान, एनडीपीएस के एक मामले में पिछले चार साल से सेंट्रल जेल में बंद है। जेल में कैदियों के गुट भिडऩे के दौरान मारपीट में वह घायल हो गया था। उसका आरोप है कि गंभीर हालत के बावजूद तीन दिन तक उसका उपचार बाहर के अन्य अस्पताल में नहीं करवाया गया।

उसने जेल प्रशासन पर मिलीभगत, जेल में गुटबाजी, रुपए के बल पर हथियार, नशा, मोबाइल सहित अन्य सामान उपलब्ध होने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि वह मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा करवाना चाहता है, लेकिन उसकी कोई नहीं सुन रहा है। इसके विरोध में उसने पांचवें दिन शनिवार को भी खाना नहीं खाया। इधर, जेल प्रशासन इन आरोपों का नकार रहा है।

तिरुवनंतपुरम।एक मिस CALL से शुरू हुई घटना, 2 लड़कियों के GANGRAPE पर खत्म!



तिरुवनंतपुरम।एक मिस CALL से शुरू हुई घटना, 2 लड़कियों के GANGRAPE पर खत्म!
फाइल फोटो 



केरल के पथनामथित्ता जिले में दो स्कूली छात्राओं के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में ले लिया है। इनमें से अधिकांश स्कूली छात्र हैं। राज्य के गृह मंत्री रमेश चेन्निथला ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर घटना के लिए जिम्मेदार रहे लोगों को हिरासत में ले लिया है।

मिस्ड कॉल से शुरू हुई घटना

चेन्निथला ने कहा, 'हिरासत में लिए गए 11 लोगों में से अधिकांश 11वीं कक्षा के छात्र हैं।' चेन्निथला ने कहा, ''पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि एक मिस्ड कॉल से शुरू हुई घटना एक बेहद दुखद हादसे में तब्दील हो गई।'

दो बार घटी घटना

बताया गया है कि 9वीं और 10वीं में पढऩे वाली दोनों छात्राओं को डरा-धमका कर जबरन उठा लिया गया था। यह घटना पहले पिछले शुक्रवार को और उसके अगले दिन दोबारा घटित हुई।

आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस

शिकायत के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई। छात्राओं को दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उनके बयान दर्ज किए। उसके बाद दोनों को चिकित्सा मुहैया कराई गई और फिर उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया। पुलिस इन 11 लोगों से इस बारे में पूछताछ कर रही है कि कहीं इस घटना में अन्य लोग भी संलिप्त तो नहीं रहे हैं।

वाराणसी।PHOTOS: दशाश्वमेध घाट पर पूजा के बाद PM मोदी और आबे ने की गंगा आरती



वाराणसी।PHOTOS: दशाश्वमेध घाट पर पूजा के बाद PM मोदी और आबे ने की गंगा आरती

 
वाराणसी पहुंचे जापान के पीएम शिंजो आबे और पीएम नरेंद्र मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर पूजा के बाद गंगा की आरती की। जापान के पीएम शिंजो आबे और पीएम नरेंद्र मोदी मंच पर मौजूद हैं। शंखनाद के बाद शुरू हुई गंगा आरती को देखने के लिए दोनों नेता मंच पर मौजूद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो अाबे शनिवार को एक ही विमान से शनिवार को दिल्ली से वाराणसी पहुंचे। दोनों प्रधानमंत्री विशेष विमान से चार बजकर 22 मिनट पर आए। उनके स्वागत के लिए यूपी के गवर्नर राम नाइक और सीएम अखिलेश यादव मौजूद रहे। शिंजो अाबे प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा आरती देखेंगे। इसके लिए नदी में तैरता हुआ मंच तैयार किया गया है।








मोदी और आबे का हुआ जोरदार स्वागत

वाराणसी पहुंचे शिंजो आबे और मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से मोदी और आबे होटल ताज गेटवे के लिए रवाना हुए। 5 बजकर 30 मिनट पर दोनों प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट के लिए निकलेंगे। शाम 5 बजकर 45 मिनट पर दशाश्वमेध घाट पर पहुंचेंगे और 5.50 की आरती में भाग लेंगे।







काशी में क्या है खास?



- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे काशी में गंगा आरती करेंगे।



- मोदी और शिंजो आबे डिनर टेबल पर बुलेट ट्रेन, नमामि गंगे व अन्य जापान के सहयोग से बनने वाले प्रोजेक्ट्स पर चर्चा करेंगे।



- वाराणसी को क्योटो की तर्ज पर संवारने और वर्ल्डक्लास बनाने के लिए कई घोषणाएं होने की उम्मीद।



- मोदी और शिंजो नौसेना की बनाई विशेष बोट की सवारी करेंगे।







गंगा आरती में होंगे शामिल

सरकारी अधिकारी के जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री वाराणसी में जापानी प्रधानमंत्री की हवाई अड्डे पर अगवानी के बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्री दशाश्वमेघ घाट पर विश्व प्रसिद्घ गंगा आरती का नजारा देखेंगे और इस शहर के विकास पर भी मंथन करेंगे। खास पर्व पर होने वाली 12 दीपों वाली गंगा आरती भी होगी।







बिस्मिल्ला खान के बेटे आबे के स्वागत में बजाएंगे शहनाई

प्रख्यात शहनाई वादक दिवंगत उस्ताद बिस्मिल्ला खान के बेटे जामिन हुसैन शनिवार को जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के स्वागत में यहां आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहनाई बजाएंगे। अधिकारियों ने कहा है कि भारत रत्न बिस्मिल्ला खान के पुत्र जामिन हुसैन खान अपनी शहनाई से आबे की अगवानी करेंगे। वह वाराणसी के नदेसर इलाके में स्थित होटल ताज गेटवे में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे।







किले में तब्दील हुआ शहर

मंदिरों के शहर वाराणसी को इस वीवीआईपी दौरे के लिए किले में तब्दील कर दिया गया है। घाटों की ओर जाने वाले सभी मार्ग सील कर दिए गए हैं और जिस रास्ते से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिंजो आबे का काफिला गुजरेगा, उस मार्ग की गहन सफाई की गई है और उस पर आम जनता की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

भीनमाल।पालिका ने हटाये अतिक्रमण के तहत 35 होल्डिग बोर्ड़



भीनमाल।पालिका ने हटाये अतिक्रमण के तहत 35 होल्डिग बोर्ड़

नगर पालिका मण्डल भीनमाल द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत षनिवार को महावीर चैक से लेकर नीलकण्ठ महादेव मन्दिर तक अतिक्रमण हटायें गये । पालिका के कार्यवाहक सफाई निरीक्षक बाबुलाल बंजारा ने बताया कि अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत षनिवार को 35 होल्डिंग बोर्ड हटाये गये तथा 4 किलों पाॅलिथिन बेग जप्त किये गयें। अभियान के तहत महावीर चैक, हाईस्कुल रोड, होली चैक, जटिया मोहल्ला, अस्पताल रोड, जुंजाणी बस स्टेण्ड से लेकर नील कण्ठ महादेव मन्दिर तक रास्ते में लगे अवैध होल्डिंग को हटाया गया। अभियान के तहत विभिन्न लोगों से 800 रूपये जुर्माना भी वसुल किया गया। पालिका के अधिषाशी अधिकारी भीखालाल जोषी ने बताया कि गत एक दिसम्बर से षुरू किये गये अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत नगर के विभिन्न मार्गो पर किये गये अवैध अतिक्रमण, होल्डिंग, बेनर व पर्दे सहित अन्य सामग्री को हटा कर रास्ते को चैडा किया गया।

भीनमाल।उपधान तप में 245 आराधक कर रहे है तपस्या



भीनमाल।उपधान तप में 245 आराधक कर रहे है तपस्या


स्थानीय महावीर स्वामी जैन मन्दिर प्रांगण में चल रहे उपधान तप में 245 आराधक तपस्या कर रहे है। मीडिया प्रभारी माणकमल भण्डारी ने बताया कि भूरीदेवी वागमल बोहरा परिवार द्वारा आयोजित उपधान तप में प्रथम उपधान के 146 तपस्वी है। जिसमें 132 महिलाए एवं 14 पुरूश, द्वितीय उपधान में 61 तपस्वी है, जिसमें 52 महिलाए एवं 9 पुरूश, इसी प्रकार तृतीय उपधान में 24 तपस्वी है, जिनमें से 20 महिलाए एवं 4 पुरूश है। इस आराधना में अठारिया करने वाले 9 तपस्वी है, जिसमें 4 महिलाएं तथा 5 पुरूश है। उपधान तप में नवकार आराधना के 5 व्यक्ति भी सम्मलित है, जिसमें 4 महिलाए एवं 1 पुरूश है।

मीडिया प्रभारी माणकमल भण्डारी ने बताया कि उपधान की मोक्षमाला 24 जनवरी को तथा वरघोडा़ 23 जनवरी को रखा गया है। उपधान तप आयोजन परिवार के चम्पालाल बोहरा ने बताया कि उपधान तप में सबसे कम उम्र 12 वर्श तथा सबसे ज्यादा उम्र 85 वर्श के आराधक तपस्या कर रहे है। उल्लेखनीय रहे कि उपधान तप डेढ माह तक आयोजित होता है तथा इसमें एकासणा, आयम्बिल एवं उपवास करने होते है।

बाड़मेर उर्स ए बुखारी सैहलाऊ में आज हिन्दुस्तान की मानी हुई धार्मिक हस्तिया आयेगी सैहलाऊ



बाड़मेर उर्स ए बुखारी सैहलाऊ में आज हिन्दुस्तान की मानी हुई धार्मिक हस्तिया आयेगी सैहलाऊ
बाड़मेर 12 दिसम्बर। उर्स ए बुखारी पीर सैयद हाजी आली शाह व पीर कम्भीर

अहमद बुखारी का उर्स सैहलाऊ शरीफ में बडी अकीदत व एहतराम के साथ रविवार

को मनाया जायेगा। दरगाह पीर सैयद आलीशाह कमेटी के संरक्षक पीर सैयद

नूरूल्लाह शाह बुखारी ने बताया कि दारूल उल्लूम अनवारे मुस्तफा का सालाना

जलसा होगा जिसमें हिन्दुस्तान भर की धार्मिक हस्तिया भाग लेगी। इस उर्स

में हिन्दुस्तान भर से जायरिन आयेंगे। बाद नमाजे ए ईसा तकरीर का

प्रोग्राम होगा जिसमें अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पीर सैयद

आमीन मिया बरकाती मुफ्ती ए आजम राजस्थान, मुफ्ती शेर मोहम्मद खान, पीर

सैयद रासीद मकी असरफी की छोछा शरीफ, पीर सैयद कलीम असरफ असरफी की बेहतरीन

तकरीर होगी। इस जलसे में जाने के लिए जायरिनो के लिए बाड़मेर शहर से शाम

को 4 बजे मुस्लिम मुसाफिर खाना के आगे से बस जायेगी।

बाड़मेर 12.12.2015 पूर्व सरपंच फर्जी टीसी प्रकरण में गिरफ्तार

बाड़मेर 12.12.2015 पूर्व सरपंच फर्जी टीसी प्रकरण में गिरफ्तार

न्यायालय अपर सेषन न्यायाधीष संख्या 1 ने पूर्व सरपंच बिषाला आगौर मोटाराम चैधरी को अपनी पत्नी धुड़ी देवी की फर्जी टीसी तैयार करने हेतु मुख्य अभियुक्त मानते हुए जमानत खरिज कर जेल भेजा गया। परिवादी पांचाराम ने न्यायालय में इस्तगासा प्र्रस्तुत किया कि ग्राम पंचायत बिषाला आगौर में सरपंच पद हेतु दिनांक 24.01.2015 को हुए। अभियुक्त धुड़ी देवी ने सरंपच पद हेतु अपना नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किया जिसके साथ स्वयं द्वारा आठवीं कक्षा उर्तीण महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय बीजेएस काॅलोनी, जोधपुर से वर्ष 1987 में उतीर्ण करने की टीसी फर्जी व कूटरचित पेष की। जबकि वर्ष 1987 में बीजेएस काॅलोनी जोधपुर में अवस्थित ही नहीं थी। इस प्रकार अभियुक्त ने ऐसी फर्जी एवं कूटरचित टीसी होने की जानकारी रखते हुए नाम निर्देषन पत्र के साथ प्रस्तुत कर मिथ्या व झूठी घोषणा की है। इत्यादि इस्तागासा पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण को प्रेषित करने पर मुकदमा संख्या 136 दिनांक 02.09.2015 दर्ज होकर जैर अनुसंधान है। विद्वान अपर लोक अभियोजक एवं अधिवक्ता परिवादी समुन्द्र सिंह राठौड़ ने प्रार्थना पत्र का विरोध करते हुए तर्क पेष किया कि प्रार्थी द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार करवाया गया था तथा उक्त फर्जी प्रमाण पत्र प्रार्थी ने ही लाकर अपनी पत्नी धुड़ी देवी को दिया हैं। प्रार्थी ने महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय बीजेएस काॅलोनी जोधपुर के संचालक के साथ मिलकर षड्यंत्र रचकर फर्जी टीसी प्रापत कर अपनी पत्नी से सरपंच पद का चुनाव लड़वाया हैं। इस प्रकरण में प्रार्थी ही मुख्य आरोपी हैं जिसके द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र अपनी पत्नी को लाकर दिया जिस कारण उसने चुनाव लड़ा है। पुलिस द्वारा अब तक संकलित साक्ष्य से प्रार्थी के विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 471 भादस का अपराध प्रमाणित माना है। अतः प्रार्थी को जमानत का लाभ नहीं दिया जावें। प्राथ्ज्र्ञी की पत्नी धुड़ी देवी ने जिस दस्तावेज प्रमाण पत्र के आधार पर नाम नाम निर्देषन पत्र भरकर सरपंच का चुनाव लड़ा है तथा उक्त टीसी महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय बीजेएस काॅलोनी जोधपुर में प्राईवेट परीक्षा देकर प्राप्त करना बताया हैं। उक्त संस्था के संबंध में जिला षिक्षा अधिकारी जोधपुर ने अपने पत्र द्वारा पुलिस को यह जानकारी उपलब्ध करवाई हैं कि उक्त वि़द्यालय की मान्यता संबंधी दस्तावेज एवं अन्य प्रकार का रेकर्ड कार्यालय में उपलब्ध नहीं है तथा जांच में पाया कि उक्त विद्यालय संचालित ही नहीं हो रहा है। अब तक पुलिस द्वारा संकलित साक्ष्य से प्रार्थी के विरूद्ध आरोपित अपराध को प्रमाणित माना है। माननीय न्यायाधीष ने अभियुक्त मोटाराम की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन अन्तर्गत धारा 439 द.प्र.स. खारिज कर जैल भेजा गया।

बाड़मेर गर्व से मनाया जाएगा विजय दिवस समारोह शहीद परिवारों का होगा वृहद स्तर पर सम्मान



बाड़मेर गर्व से मनाया जाएगा विजय दिवस समारोह शहीद परिवारों का होगा वृहद स्तर पर सम्मान
बाड़मेर 12 दिसम्बर 2015 स्वतन्त्र भारत के सबसे गौरवशाली दिन 16 दिसम्बर1971 को जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 1 लाख सैनिकों को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर विजय हासिल कि थी उसी गौरवशाली दिन पर आगामी 16 दिसम्बर को स्थानीय शहीद सर्किल पर अखिलभारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बाड़मेर और नगर परिषद बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में ऐतिहासिक विजय दिवस समारोह बड़े ही गर्व से मनाया जाएगा

अखिल भारतीय पूर्व सेनिक सेवा परिषद बाड़मेर के अध्यक्ष केप्टन हीरसिंह भाटी ने बताया कि 16 दिसम्बर 2015 विजय दिवस समारोह सिणधरी चोराहे पर स्थित शहीद सर्किल पर प्रातः 11 बजे सम्मान के साथ मनाया जाएगा | समारोह को गौरवमयी बनाने के लिए व्यापक स्तर की तयारिया कि जा रही है इस दौरान बेंड की धुन पर आर्मी एयरफोर्स नेवी बीएसएफ और राजस्थान पुलिस की तरफ से गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया जाएगा साथ ही जिले भर के जनप्रतिनिधि और सेना और प्रशाशन के आला अधिकारी भी शहीदों के सम्मान में होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम में शरीक होंगे




पाक ने टेके थे घुटने




16 दिसम्बर 1971 को भारतीय सेना के जाबांज सैनिकों के आगे 1 लाख पाक सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया था इसी उपलक्ष में प्रति वर्ष विजय दिवस बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है पूर्व सेनिक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष केप्टन खीमा राम चौधरी ने बताया कि स्वतंत्र भारत के लिए ये दिन गौरवशाली दिन है इसी दिन भारतीय सेना के कमांडर जनरल अरोड़ा के सामने पूरी पाकिस्तानी सेना ने घुटने टेक दिए थे तभी से इतिहास में एक नए पृष्ठ की रचना हो गयी थी




शहीद परिवारों का होगा सम्मान




आगामी 16 दिसम्बर को होने वाले इस ऐतिहासिक विजय दिवस के दिन भारतीय सेना के लिए खुद को समर्पित करने वाले जाबांज सैनिकों के परिवारों का वृहद स्तर पर सम्मान किया जाएगा

पूरा शहर उमड़ता है शहीदों के सम्मान के लिए




विजय दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक सम्मान समारोह में शहीदों को श्रधांजलि देने के लिए पूरा शहर उमड़ता है सेना के अधिकारियों द्वारा युवाओं को भारतीय सेना के प्रति समर्पित होने के नए आयाम बताये जाते है

बाडमेंर। थार में ठंड ने दी दस्तक, बढ़ा मौसमी बीमारी का कहर

बाडमेंर। थार में ठंड ने दी दस्तक, बढ़ा मौसमी बीमारी का कहर

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर। सर्दी ने थार में अपनी दस्तक देने के साथ अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया हैं अक्सर सर्दियों में आने वाली धुंध ने इस बार भी थार नगरी बाड़मेर में अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया हैं। जैसे जैसे रात होती हैं कड़ाके की ठण्ड के साथ थार में घना कोहरा छाने लग जाता हैं जो सुबह तक अपना रूप दिखता हैं। ठण्ड के साथ में अल सुबह कोहरा छाने लगने लगा हैं । जहां सुबह बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा,इस बदलते मौसम ने लोगों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। खांसी, जुकाम, गला खराब जैसी बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में लेने लगी है तथा अस्पतालों में इस तरह के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। वहीं चिकित्साओं का कहना है कि ऐसे बदलते मौसम में छोटे बच्चों को विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें गर्म वस्त्र पहनाने चाहिए। इसके अलावा ठंड लगने पर उल्टी व दस्त की संभावना रहती है तथा ऐसी स्थिति में बच्चों को तुरंत डाक्टर को दिखाना चाहिए।

शिव विधायक के अनुशंषा पर सुन्दरा में 33/11 केवी का विधुत सब स्टेशन स्वीकृत

शिव विधायक के अनुशंषा पर सुन्दरा में 33/11 केवी का विधुत सब स्टेशन स्वीकृत


बाड़मेर। शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के अनुशंषा पर सीमावर्ती क्षैत्र के बिजली की समस्या को देखते हुऐ जिला कलेक्टर बाड़मेर ने सीमांत क्षैत्र विकास कार्यक्रम ग्राम पंचायत सुन्दरा में 33/11 केवी का विधुत सब स्टेशन निर्माण करने हेतु तीन करोड़ पन्द्रह लाख बीस हजार रू0 का राशि स्वीकृत कि गई है।

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक शिव के अनुशंषा पर शिव विधानसभा क्षैत्र के सीमावर्ती क्षैत्र की बिजली की समस्या को देखते हुऐ विधायक मानवेन्द्र सिंह ने जिला कलक्टर बाड़मेर को सीमान्त क्षैत्र विकास योजना के अंतर्गत ग्रंाम सुन्दरा में 33/11 केवी का विधुत सब स्टेशन निर्माण करवाने की अनुशंषा कि गई जिसके अनुसार जिला कलेक्टर बाड़मेर ने राज्य सरकार से उक्त कार्य की स्वीकृति प्राप्त कर उक्त 33/11 केवी विधुत सब स्टेशन सुन्दरा के लिये तीन करोड़ पन्द्रह लाख बीस हजार रू0 की राशि स्वीकृत कर अधिशंाषी अभिंयता जोधपुर विधुत वितरण निगम लिम0 पवस बाड़मेर को कार्य शीध्र पूर्ण करवाने के निर्देश प्रदान किये है।

श्रीगंगानगर।ढाई हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार



श्रीगंगानगर।ढाई हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को मोहल्लां हलका पटवारी विजय कुमार को 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी ने यह राशिकिसान के्रडिट कार्ड के तहत ऋण की लिमिट फाइल पर रिपोर्ट करने की एवज में ली थी। चक एक आर सुन्दरपुरा के किसान बूटासिंह ने इस संबंध में ब्यूरो को शिकायत की थी।

ब्यूरो अधिकारियों के अनुसार कृषि भूमि की केसीसी ऋण लिमिट की फाइल तैयार करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की एवज में पटवारी ने किसान बूटासिंह से 5500 रुपए की रिश्वत मांगी थी।

किसान ने 3000 रुपए एडवांस में दे दिए जबकि शेष राशि काम होने बाद देने की बात तय हुई थी। बार-बार टरकाने पर किसान ने श्रीगंगानगर स्थित ब्यूरो कार्यालय में शिकायत की। जिसका सत्यापन होने के बाद ब्यूरो के एएसपी पृथ्वीसिंह शेखावत व उनकी टीम ने पटवारी को पकडऩे के लिए जाल बिछाया। दोपहर 12.30 बजे पटवारी विजय कुमार उपतहसील कार्यालय में बैठा था।

वहां पहुंचे किसान बूटासिंह ने उसे बाहर बुलाकर तय की गई शेष राशि 2500 रुपए उसके हाथों में थमा दिए। पटवारी ने रुपए लेकर पेंट की जेब में डाल लिए और अंदर जाकर कुर्सी पर बैठ गया। इसी बीच ब्यूरो की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया व जेब से राशि निकलवाकर उसके हाथ धुलवाए।

हाथों पर रंग उतर आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एएसपी ने बताया कि आरोपी को श्रीगंगानगर स्थित न्यायालय में शनिवार को पेश किया जाएगा। उपतहसील कार्यालय में अचानक हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। कार्यालय में बैठे अन्य स्टाफ और कर्मचारी घबरा गए।

पहले भी दी थी रिश्वत

किसान बूटासिंह ने बताया कि पटवारी विजय कुमार ने पहले भी ऐसी फाइल तैयार करने के लिए उससे 2200 रुपए लिए थे। अनेक किसान पटवारी से परेशान थे। उसने बताया कि पिता की मौत के बाद विरासतन इंतकाल दर्ज करने की एवज में भी रुपए लिए थे।

इस बार भी केसीसी लिमिट के लिए रहननामा सिक्स वन शैड्यूल में दर्ज करने के लिए 5500 रुपए ले लिए। उसने लिमिट बनने के बाद पैसे देने की बात कही लेकिन पटवारी अग्रिम राशि लेकर ही काम करने पर अड़ा रहा। पूरे कागजात तैयार कर अपने पास रख लिए। इससे परेशान होकर किसान ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की शरण ली।

वॉशिंगटन।13 अश्वेत महिलाओं के रेपिस्ट पुलिस अफसर को 263 साल की सजा


वॉशिंगटन।13 अश्वेत महिलाओं के रेपिस्ट पुलिस अफसर को 263 साल की सजा


अमेरिका के ओक्लाहोमा में एक पुलिस अफसर को रेप के जुर्म में 263 साल जेल की सजा सुनाई गई है। दरअसल इस पुलिस अफसर पर ड्यूटी के दौरान 13 अश्वेत महिलाओं के साथ रेप का आरोप साबित हुआ है।

29 साल के पुलिस अफसर डेनियल होल्टक्लॉ को रात में पैट्रोलिंग के दौरान 13 महिलाओं के सेक्शुअल असॉल्ट का दोषी पाया गया। पीड़ितों में टीनेजर से लेकर अधेड़ उम्र की महिलाएं तक शामिल थीं।

इस केस का ट्रायल इसी साल दो नवंबर से शुरू हुआ था। 13 में से आठ महिलाओं ने कोर्ट में डेनियल के खिलाफ गवाही दी। उसके खिलाफ रेप, सेक्शुअल असॉल्ट, जबरन ओरल सेक्स के 18 आरोप साबित हुए।

जबकि 18 अन्य आरोप खारिज कर दिए गए। कोर्ट में आठ पुरुषों और चार महिलाओं की ज्यूरी ने चार दिन की जिरह के बाद डेनियल को 263 साल की सजा सुनाई। ज्यूरी का फैसला सुनने के बाद डेनियल फूट-फूटकर रोने लगा। गुरुवार को उसका 29वां जन्मदिन था।

कोर्ट का फैसला आते ही उसे पुलिस रिमांड पर ले लिया गया। जनवरी में उसे जेल भेजा जाएगा। फैसला आने के बाद सबसे कम उम्र की पीड़ित की मां ने जमकर तालियां बजाईं। कोर्ट में मौजूद पीड़िताओं में वह अधेड़ उम्र की महिला भी मौजूद थी, जिसके केस दर्ज कराने के बाद जांच शुरू हुई थी।

ओक्लाहोमा पुलिस डिपार्टमेंट ने डेनियल के केस पर आए फैसले का स्वागत किया है। स्पोक्सपर्सन बिल सिटी ने कहा, ये मामला काफी लंबा और मुश्किल था। हमें अपने डिटेक्टिव्स और लोकल प्रॉसिक्यूटर पर गर्व है। यह केस पुलिस डिपार्टमेंट के लिए बीते दशकों में सबसे बुरा था।