शनिवार, 12 दिसंबर 2015

वाराणसी।PHOTOS: दशाश्वमेध घाट पर पूजा के बाद PM मोदी और आबे ने की गंगा आरती



वाराणसी।PHOTOS: दशाश्वमेध घाट पर पूजा के बाद PM मोदी और आबे ने की गंगा आरती

 
वाराणसी पहुंचे जापान के पीएम शिंजो आबे और पीएम नरेंद्र मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर पूजा के बाद गंगा की आरती की। जापान के पीएम शिंजो आबे और पीएम नरेंद्र मोदी मंच पर मौजूद हैं। शंखनाद के बाद शुरू हुई गंगा आरती को देखने के लिए दोनों नेता मंच पर मौजूद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो अाबे शनिवार को एक ही विमान से शनिवार को दिल्ली से वाराणसी पहुंचे। दोनों प्रधानमंत्री विशेष विमान से चार बजकर 22 मिनट पर आए। उनके स्वागत के लिए यूपी के गवर्नर राम नाइक और सीएम अखिलेश यादव मौजूद रहे। शिंजो अाबे प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा आरती देखेंगे। इसके लिए नदी में तैरता हुआ मंच तैयार किया गया है।








मोदी और आबे का हुआ जोरदार स्वागत

वाराणसी पहुंचे शिंजो आबे और मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से मोदी और आबे होटल ताज गेटवे के लिए रवाना हुए। 5 बजकर 30 मिनट पर दोनों प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट के लिए निकलेंगे। शाम 5 बजकर 45 मिनट पर दशाश्वमेध घाट पर पहुंचेंगे और 5.50 की आरती में भाग लेंगे।







काशी में क्या है खास?



- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे काशी में गंगा आरती करेंगे।



- मोदी और शिंजो आबे डिनर टेबल पर बुलेट ट्रेन, नमामि गंगे व अन्य जापान के सहयोग से बनने वाले प्रोजेक्ट्स पर चर्चा करेंगे।



- वाराणसी को क्योटो की तर्ज पर संवारने और वर्ल्डक्लास बनाने के लिए कई घोषणाएं होने की उम्मीद।



- मोदी और शिंजो नौसेना की बनाई विशेष बोट की सवारी करेंगे।







गंगा आरती में होंगे शामिल

सरकारी अधिकारी के जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री वाराणसी में जापानी प्रधानमंत्री की हवाई अड्डे पर अगवानी के बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्री दशाश्वमेघ घाट पर विश्व प्रसिद्घ गंगा आरती का नजारा देखेंगे और इस शहर के विकास पर भी मंथन करेंगे। खास पर्व पर होने वाली 12 दीपों वाली गंगा आरती भी होगी।







बिस्मिल्ला खान के बेटे आबे के स्वागत में बजाएंगे शहनाई

प्रख्यात शहनाई वादक दिवंगत उस्ताद बिस्मिल्ला खान के बेटे जामिन हुसैन शनिवार को जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के स्वागत में यहां आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहनाई बजाएंगे। अधिकारियों ने कहा है कि भारत रत्न बिस्मिल्ला खान के पुत्र जामिन हुसैन खान अपनी शहनाई से आबे की अगवानी करेंगे। वह वाराणसी के नदेसर इलाके में स्थित होटल ताज गेटवे में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे।







किले में तब्दील हुआ शहर

मंदिरों के शहर वाराणसी को इस वीवीआईपी दौरे के लिए किले में तब्दील कर दिया गया है। घाटों की ओर जाने वाले सभी मार्ग सील कर दिए गए हैं और जिस रास्ते से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिंजो आबे का काफिला गुजरेगा, उस मार्ग की गहन सफाई की गई है और उस पर आम जनता की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें