शनिवार, 12 दिसंबर 2015

भीनमाल।उपधान तप में 245 आराधक कर रहे है तपस्या



भीनमाल।उपधान तप में 245 आराधक कर रहे है तपस्या


स्थानीय महावीर स्वामी जैन मन्दिर प्रांगण में चल रहे उपधान तप में 245 आराधक तपस्या कर रहे है। मीडिया प्रभारी माणकमल भण्डारी ने बताया कि भूरीदेवी वागमल बोहरा परिवार द्वारा आयोजित उपधान तप में प्रथम उपधान के 146 तपस्वी है। जिसमें 132 महिलाए एवं 14 पुरूश, द्वितीय उपधान में 61 तपस्वी है, जिसमें 52 महिलाए एवं 9 पुरूश, इसी प्रकार तृतीय उपधान में 24 तपस्वी है, जिनमें से 20 महिलाए एवं 4 पुरूश है। इस आराधना में अठारिया करने वाले 9 तपस्वी है, जिसमें 4 महिलाएं तथा 5 पुरूश है। उपधान तप में नवकार आराधना के 5 व्यक्ति भी सम्मलित है, जिसमें 4 महिलाए एवं 1 पुरूश है।

मीडिया प्रभारी माणकमल भण्डारी ने बताया कि उपधान की मोक्षमाला 24 जनवरी को तथा वरघोडा़ 23 जनवरी को रखा गया है। उपधान तप आयोजन परिवार के चम्पालाल बोहरा ने बताया कि उपधान तप में सबसे कम उम्र 12 वर्श तथा सबसे ज्यादा उम्र 85 वर्श के आराधक तपस्या कर रहे है। उल्लेखनीय रहे कि उपधान तप डेढ माह तक आयोजित होता है तथा इसमें एकासणा, आयम्बिल एवं उपवास करने होते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें