शनिवार, 12 दिसंबर 2015

बाडमेंर। थार में ठंड ने दी दस्तक, बढ़ा मौसमी बीमारी का कहर

बाडमेंर। थार में ठंड ने दी दस्तक, बढ़ा मौसमी बीमारी का कहर

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर। सर्दी ने थार में अपनी दस्तक देने के साथ अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया हैं अक्सर सर्दियों में आने वाली धुंध ने इस बार भी थार नगरी बाड़मेर में अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया हैं। जैसे जैसे रात होती हैं कड़ाके की ठण्ड के साथ थार में घना कोहरा छाने लग जाता हैं जो सुबह तक अपना रूप दिखता हैं। ठण्ड के साथ में अल सुबह कोहरा छाने लगने लगा हैं । जहां सुबह बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा,इस बदलते मौसम ने लोगों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। खांसी, जुकाम, गला खराब जैसी बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में लेने लगी है तथा अस्पतालों में इस तरह के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। वहीं चिकित्साओं का कहना है कि ऐसे बदलते मौसम में छोटे बच्चों को विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें गर्म वस्त्र पहनाने चाहिए। इसके अलावा ठंड लगने पर उल्टी व दस्त की संभावना रहती है तथा ऐसी स्थिति में बच्चों को तुरंत डाक्टर को दिखाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें