शनिवार, 12 दिसंबर 2015

जोधपुर घायल बंदी ने कहा-सेंट्रल जेल में नशा-हथियार आसानी से उपलब्ध



जोधपुर घायल बंदी ने कहा-सेंट्रल जेल में नशा-हथियार आसानी से उपलब्ध


सेंट्रल जेल में मंगलवार को कैदी के हमले से घायल बंदी बिल्लू की तबीयत शनिवार को ज्यादा बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया। उसके चेहरे व आंख के पास गंभीर चोटें लगी हुई थी। बंदी ने जेल प्रशासन व जेल माहौल को लेकर कई आरोप लगाए है। उसका कहना है कि सेंट्रल जेल में नशे से लेकर हथियार तक रुपए के दम पर आसानी से उपलब्ध हो जाते है।

पांचवें दिन भी खाना नहीं खाया, दोषियों पर कार्रवाई नहीं

उतर प्रदेश के सहारनपुर निवाासी बिल्लू पुत्र लियाकत खान, एनडीपीएस के एक मामले में पिछले चार साल से सेंट्रल जेल में बंद है। जेल में कैदियों के गुट भिडऩे के दौरान मारपीट में वह घायल हो गया था। उसका आरोप है कि गंभीर हालत के बावजूद तीन दिन तक उसका उपचार बाहर के अन्य अस्पताल में नहीं करवाया गया।

उसने जेल प्रशासन पर मिलीभगत, जेल में गुटबाजी, रुपए के बल पर हथियार, नशा, मोबाइल सहित अन्य सामान उपलब्ध होने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि वह मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा करवाना चाहता है, लेकिन उसकी कोई नहीं सुन रहा है। इसके विरोध में उसने पांचवें दिन शनिवार को भी खाना नहीं खाया। इधर, जेल प्रशासन इन आरोपों का नकार रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें