सोमवार, 30 नवंबर 2015

लखनऊ।बेतुके बोल पर फंस सकते हैं मंत्री आज़म, निलंबित IPS ठाकुर ने अदालत से की कार्यवाही की गुहार

लखनऊ।बेतुके बोल पर फंस सकते हैं मंत्री आज़म, निलंबित IPS ठाकुर ने अदालत से की कार्यवाही की गुहार

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान अपने बेतुके बयान को लेकर फंसते दिखाई दे रहे हैं। इस बार उनके लिए परेशानी खड़े करने वाले और कोई नहीं बल्कि निलंबित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर बने हुए हैं।
दरअसल, ठाकुर ने सोमवार को आजम खान के अभद्र टिप्पणियों का मामला उठाते हुए अदालत से उनके खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार की है।
अमिताभ ठाकुर ने आज़म खान के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में शिकायत दायर की है। वहीं, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हितेन्द्र हरि ने शिकायत को परिवाद के रूप में दर्ज करते हुये अमिताभ ठाकुर को आगामी 15 दिसम्बर को भारतीय दंड विधान की धारा 200 के तहत बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है।

बाड़मेर फ़ूड इन्स्पेक्टर के सरकारी वाहन की टक्कर से चिंकारा मारा गया

बाड़मेर फ़ूड इन्स्पेक्टर के सरकारी वाहन की टक्कर से चिंकारा मारा गया 


बाड़मेर मुख्यमंत्री की बाड़मेर यात्रा की समाप्ति के पश्चात बाड़मेर लौटते वक़्त एक सरकारी वाहन की चपेट में आने से चिंकारा मर गया। काफी समय तक घायल चिंकारा तड़पता रहा ,सरकारी वाहन भाग छूटा। 

जानकारी के मुताबिख स्वास्थ्य विभाग के टाटा वाहन से मुख्यमंत्री की सभा से लोट रहे फ़ूड इन्स्पेक्टर के वाहन से गदेसरा के पास एक चिंकारा टक्कर गया ,चिंकारा को घायल अवस्था में छोड़ अधिकारी भाग निकले ,पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने इसकी पुष्टि करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। 

रावतसर में 49 छात्राओं को साईकिल वितरित,जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण



रावतसर में 49 छात्राओं को साईकिल वितरित

बाडमेर, 30 नवंबर। जिले के बाड़मेर उपखण्ड के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावतसर में निःशुल्क साईकिल वितरण समारोह आयोजित कर 49 छात्राओं को साईकिलों का वितरण किया गया।

समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवराराम चैधरी ने की जबकि मुख्य अतिथि सरपंच रावतसर रतनलाल चैपड़ा थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सम्बोधित करते हुए सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेकर शिक्षित होने का आहवाहन किया। इस अवसर उपसरपंच टीकूराम, पूर्व सरपंच बालाराम, जोराराम, रूपाराम आदि ग्रामवासियों के साथ विद्यालय के समस्त स्टाॅफ उपस्थित थे। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि साईकिल व्यवस्था से बालिका शिक्षा को बहुत प्रोत्साहन मिला है एवं नामाकंन में वृद्वि हुई है। सभा के अन्त में सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया गया।

-0-

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण
बाडमेर, 30 नवंबर। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) गोरधनलाल सुथार ने सोमवार को रा.उ.मा.वि. रावतसर का किया औचक निरीक्षण किया।

प्रधानाचार्य भंवराराम चैधरी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) द्वारा भौतिक व्यवस्थाओं के साथ ही कक्षागत शिक्षण एवं स्टाफ उपस्थिति की भी जाँच की गई तथा उन्होंने विद्यालय रंग रोगन, कम्प्यूटर लैब, फर्नीचर व्यवस्था, ग्रीन बोर्ड, श्लोगन लेखन, प्रयोगशाला आदि भौतिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दानदाता द्वारा बनवाई जा रही प्याऊ का भी अवलोकन किया। निरीक्षण अधिकारी द्वारा समस्त व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया।

-0-



जयपुर इंटरनेषनल फिल्म फेस्टिवल के 8वें संस्करण में होगी 4 फिल्मों की स्पेषल स्क्रीनिंग



जिफ प्रतियोगिता श्रेणी की फिल्मों की द्वितीय सूची जारी

जयपुर इंटरनेषनल फिल्म फेस्टिवल के 8वें संस्करण में होगी 4 फिल्मों की स्पेषल स्क्रीनिंग

जिफ के दौरान जयपुर के हैरिटेज स्वरूप को बरकरार रखा जाएगा।


जयपुर। विष्व सिने जगत में अपनी पहचान बना चुके जयपुर इंटरनेषनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) के 8वें संस्करण में प्रतियोगिता श्रेणी में शामिल किए जाने वाली फिल्मों की द्वितीय सूची जारी की गई। इस सूची में 64 फिल्में शामिल की गई हैं, जिनमें 22 फिल्में फीचर फिल्म, 4 फिल्में डाॅक्यूमेन्ट्री फीचर, 23 शाॅर्ट फिक्षन, 8 डाॅक्यूमेन्ट्री, 3 एनीमेषन शाॅर्ट श्रेणी की फिल्में तथा 4 स्पेषल स्क्रीनिंग की फिल्में सम्मिलित हैं। इन चयनित फिल्मों में 33 भारत से तथा अन्य 27 विदेषों से हैं। उल्लेखनीय है कि जिफ-2016 का आयोजन 2 से 6 जनवरी तक जयपुर में विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।




जिफ के फाउण्डर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि जयपुर इंटरनेषनल फिल्म फेस्टिवल की प्रतियोगिता श्रेणी में भारत के अलावा पोलैण्ड, कोरिया, आइसलैण्ड, डेनमार्क, पाकिस्तान, यूएई, रोमानिया, कनाडा, अर्जेन्टीना, क्रोएषिया, फ्रांस, यूएसए और स्विटजरलैण्ड की फिल्मों का चयन किया गया है। हनु रोज के अनुसार इस बार फेस्टिवल देखने आए सिनेप्रेमियों को कुछ अलग हटकर सिनेमा का अनुभव करने का मौका मिलेगा।




फीचर फिल्म श्रेणी में हुआ इनका चयन

जिफ के लिए प्रतियोगिता श्रेणी की द्वितीय सूची में चयनित फीचर फिल्मों में भारत से ‘‘क ख ग’’, गेट वे द हैवन’’, डब्ल्यू-बीइंग वीमन’’, ‘‘सांकल’’, ‘‘द साइलेन्स’’, ‘‘जस्ट फर्जी’’, ‘‘यारों समझा करो, टेक इट ईजी’’ और ‘‘एमएसजी-2, द मैसेन्जर’’ शामिल हैं। इनके अलावा पाकिस्तान से ‘‘मन्टो’’, पोलैण्ड से ‘‘बाॅडी’’, कोरिया से ‘‘क्राॅनिकल आॅफ ए ब्लड मर्चेन्ट’’, फ्रांस से ‘‘ताज महल’’, आइसलैण्ड से ‘‘रैम्स’’, डेनमार्क से ‘‘ए वाॅर’’ और यूएसए से ‘‘लव आॅन द रन’’ आदि फिल्मों को फीचर फिल्म श्रेणी में चयनित किया गया है।




इन फिल्मों की होगी स्पेषल स्क्रीनिंग




जिफ के फिल्म मार्केट के डायरेक्टर नंदकिषोर जालानी के अनुसार फेस्टिवल में इस बार भी चार फिल्मों की स्पेषल स्क्रीनिंग की जाएगी। यूएसए के फिल्मकार ऐष क्रिष्चियन की फिल्म ‘‘लव आॅन द रन’’ के अलावा भारत से आदित्य चैकसे की ‘‘यारों समझा करो, टेक इट ईजी’’, षिवेन्द्र सिंह डूंगरपुर की ‘‘द इम्मोर्टल्स’’ की 8वें जयपुर इंटरनेषल फिल्म फेस्टिवल के दौरान स्पेषल स्क्रीनिंग होगी। जयपुर से 10वीं कक्षा के छात्र तन्मय जैमिनी की फीचर फिल्म ‘‘जस्ट फर्जी’’ का चयन जिफ ने विषेष रूप से विद्यार्थियों और सिनेमा की भावी पीढ़ी के उत्साहवर्धन के लिए किया है।




शहर की स्वच्छ छवि के साथ ही लगेगा दुर्घटनाओं पर अंकुष




जयपुर इंटरनेषनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग-बैनर आदि भी प्रतिबंधित रहेंगे, ताकि




गुलाबी नगर की स्वच्छ शहर की छवि पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े। आमतौर पर समारोह आयोजन के दौरान शहर के सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर, होर्डिंग, बैनर आदि लगाकर शहर को बदरंग कर दिया जाता है, लेकिन जिफ-2016 के दौरान ऐसा न कर जयपुर के हैरिटेज स्वरूप को बरकरार रखा जाएगा। ऐसा करने से शहर का हैरिटेज लुक आगंतुक मेहमानों को नजर आएगा। साथ ही रोड लाइटों पर लटकाए जाने वाले बैनर-पोस्टर्स के कारण दुपहिया वाहन चालकों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं की भी रोकथाम हो सकेगी।




देष-विदेष से फिल्म विषेषज्ञ हैं चयन समिति में




जिफ के प्रवक्ता श्री राजेन्द्र बोडा ने बताया कि जयपुर इंटरनेषनल फिल्म फेस्टिवल 2016 में प्रदर्षित की जाने वाली फिल्मों के लिए गठित की गई चयन समिति में देष-विदेष से अनुभवी फिल्म विषेषज्ञों को सम्मिलित किया गया है। इनमें डायना पपदकी साइप्रस से, मुमताज हुसैन, कैथ फोम, पामेला जये स्मिथ यूएसए, सोहना सबा एवं मुराद परवेज बांग्लादेष, स्टेफिन कैल्मिन जर्मनी, लाॅरेन्जा गुरयानी इटली, ठमसंस ज्ंीमतप तिवउ प्तंद के नाम प्रमुख हैं। भारतीय फिल्म विषेषज्ञों में गुल रियाज, जाॅस्कीन डेविड, रविता दत्ता, बीजू मोहन, चन्द्रषेखर, आग्नेय सिंह, त्ंामेी ।दकंदपं एवं राजस्थान से फिल्म विषेषज्ञांे गजेन्द्र श्रोत्रिय, मोहसिन खान, राहुल सूद, राकेष गोगना, डाॅ. डी.पी. अग्रवाल, विभूति पाण्डेय, प्रज्ञा चैहान एवं विवेक शर्मा को जिफ के फिल्म चयनकर्ता समिति में शामिल किया गया है।




जिफ की प्रतियोगिता श्रेणी की पहली सूची में 87 फिल्में सम्मिलित की गई थीं, जिसमें 20 फिल्में भारत से तथा 15 फिल्में अमेरिका से थीं। इनके अलावा जर्मनी, कनाडा, स्पेन, फ्रांस, चीन, फिनलैण्ड, आॅस्ट्रिया, सिंगापुर, ईरान, आयरलैण्ड, इंग्लैण्ड, पोलैण्ड, इजराइल और स्विट्जरलैण्ड से 67 फिल्मों का चयन किया गया। चयनित फिल्मों की पहली सूची में 13 फीचर फिल्में, 13 डाॅक्यूमेन्ट्री फीचर फिल्में, 9 शाॅर्ट डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्में, 12 एनीमेषन शाॅर्ट फिल्में, 35 शाॅर्ट फिक्षन फिल्मों का समावेष किया गया था।




फिल्म फेस्टिवल में शामिल करने के लिए जिफ आयोजन समिति को 2000 से अधिक फिल्में अब तक प्राप्त हुई थीं, जिनमें से चयनकर्ताओ ने इन फिल्मों का चयन किया।




मुख्य बिन्दु




- जिफ के लिए प्रतियोगिता श्रेणी में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और जयपुर के इरफान खान अभिनीत फिल्म ‘‘पीकू’’ का चयन किया गया है।




- मुम्बई में 26/11 की घटना पर आधारित फ्रांस की फिल्म ‘‘ताजमहल’’ भी फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। यह फिल्म जल्द ही फ्रांस के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।




- जैकलीन फर्नाडींस अभिनीत हाॅलीवुड हाॅरर फिल्म ‘‘डेफिनेषन आॅफ फीयर’’ भी जिफ के दौरान प्रदर्षित की जाएगी।




- प्रसिद्ध निर्माता-निर्देषक प्रकाष झा की फिल्म ‘‘परिणति’’ की जिफ के दौरान स्पेषल स्क्रीनिंग की जाएगी।




- इस साल आॅस्कर के लिए नामांकित ‘‘रामस’’ और ‘‘ए वाॅर’’ भी जिफ की प्रतियोगिता श्रेणी की फिल्मों के अन्तर्गत प्रदर्षित की जाएगी।




- जिफ 2016 में इस बार देष-विदेष की 150 से अधिक फिल्मों का प्रदर्षन किया जाएगा। 100 देषों से जिफ आयोजन समिति को 2000 से अधिक फिल्में अब तक प्राप्त हुई थीं, जिनमें से चयनकर्ताओ ने इन फिल्मों का चयन किया।




ज्ञंउसमेी च्ंदकमल . थ्मेजपअंस ब्ींपतउंद डमेेंहमरू.




ॅम जंाम ूींज ूम ेममए ीमंत ंदक हव जीतवनही पद जीपे ूवतसक ंदक हपअम पज इंबा ूपजी ं इपज व िवनतेमसअमे पद जीम संदहनंहम व िेवनदके ंदक चपबजनतमे बंनहीज वद बमससनसवपक वत कपहपजंस वितउंज पद ं बवदेचपतंबल व िसपहीज ंदक समदेण् ।दक जीमद ूम ेींतम ंदक बमसमइतंजम ूींज ूम ींअम कवदम वद चसंजवितउे सपाम जीम श्रंपचनत प्दजमतदंजपवदंस थ्पसउ थ्मेजपअंस ूीपबीए पद पजे 8जी लमंतए पे वद पजे ूंल जव हमजजपदह तमबवहदपेमक दवज वदसल ंे जीम ंिेजमेज हतवूपदह पदजमतदंजपवदंस पिसउ मिेजपअंस ंउवदह जीम ूवतसकश्े उवेज चतमेजपहपवने पदजमतदंजपवदंस पिसउ मिेजपअंसे इनज ंसेव ंे वदम व िजीम न्ैच्े व िश्रंपचनत ंसवदह ूपजी पजे बनसजनतमए बवसवनतए बतंजिेए ंतजेए ंतबीपजमबजनतम ंदक जवनतपेउण्




ज्ीपे लमंतए ूीपसम जीमतम ूपसस इम ेमउपदंतेए ूवतोीवचेए कमइंजमे ंदक कपेबनेेपवदे वद अंतपवने ंेचमबजे व िजीम ंतज व िपिसउ उंापदहए जीमतम ूपसस इम ेचमबपंस विबने वद ेबतममदूतपजपदह ंदक ेबतममदूतपजमतेए जीम पितेज ेजंते व िंदल पिसउण् ठमबंनेम इमवितम जीम ेबतममदूतपजमतए ं पिसउ पे रनेज ं इसंदा चपमबम व िचंचमत वत ं संचजवच ेबतममदण्




ैव ूमसबवउम जव जीम उवेज ेजपउनसंजपदहए मदतपबीपदहए मदसपहीजमदपदहए मदजमतजंपदपदह ंदक तमूंतकपदह 4 कंले जींज लवन उंल ींअम पद 2016ण् ।ज श्रप्थ्थ् 2016ण्




चयनित फिल्मों की सूची संलग्न है -







जैसलमेर ग्राम बासनपीर में रात्रि चैपाल का आयोजन मंगलवार कों जिला कलक्टर षर्मा सुनेंगे ग्रामीणों की समस्याऐं



जैसलमेर ग्राम बासनपीर में रात्रि चैपाल का आयोजन मंगलवार कों

जिला कलक्टर षर्मा सुनेंगे ग्रामीणों की समस्याऐं

जैसलमेर 30 नवम्बर/जिलें के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण की कार्यवाही कियें जानें के लिए ग्रामीण अंचलों में भ्रमण, निरीक्षण एवं जन सुनवाई को लेकर कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट जैसलमेंर विष्व मोहन षर्मा द्धारा मंगलवार 1 दिसम्बर कों पंचायत समिति जैसलमेेंर की ग्राम पंचायत बासनपीर में रात्रि चैपाल का आयोजन रखा गया है।

जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा द्धारा जारी कियें गए एक आदेष के अनुसार भ्रमण के दौरान संबधित ग्राम पंचायत क्षेत्र मंे संचालित विभिन्न राहत गतिविधियों विकास योजनाओं/कार्यो के निरीक्षण कियें जाने के साथ ही रात्रि चैपाल कार्यक्रम में जन सुनवाई भी की जायेंगी। इस भ्रमण के दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा पंचायत कलस्टर के लिए नियुक्त ऐडोप्टर स्वंय आवष्यक रूप सें उपस्थित रहेंगे ताकि ग्रामीण द्धारा प्रस्तुत अभ्यावेदनों पर मोके पर ही उचित निर्णय लिया जाकर निस्तारण की कार्यवाही हाथों हाथ हों सकें यदि किसी विषेष परिस्थितिवष जिला स्तरीय अधिकारी इन कार्यक्रमों में स्वंय उपस्थित नहीं हो सकतें हों तो वे जिला कलक्टर से पूर्वानुमति आवष्यक रूप सें प्राप्त करना सुनिष्चित करेंगे।

जारी आदेषानुसार सम्बन्धित तहसीलदार भ्रमण के दौरान जनसुनवाई के लिए समस्त अपेक्षित व्यवस्थाएं सुनिष्चिम करेंगें औरा प्राप्त होंने वालें प्रार्थना पत्रों कों सूची बद्ध करातें हुए राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्रकरणों को आॅनलाईन फीडिंग करवायंेगे। उल्लेंखनीय है कि इस कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार से संबधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियों द्धारा करवाया जायेंगा। ग्राम पंचायत पूनमनगर के समस्त ग्रामीणजनों से अपेक्षा की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुॅंचकर अपनी समस्याओं का निस्तारण करावें।

जालोर प्रभारी मंत्राी खींवसर ने किया जिले का दौरा और अन्य खबरें



 प्रभारी मंत्राी खींवसर ने किया जिले का दौरा और अन्य खबरें 

जालोर 30 नवम्बर - राज्य के उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे के तहत पर सांचैर, रानीवाडा, भीनमाल एवं जालोर पहुचें जहां पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा आमजन के अभाव अभियोग भी सुनें।

जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर सोमवार को सर्वप्रथम सांचैर पहुचें जहां पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होनें पर आयोजित कार्यक्रमों पर आवश्यक चर्चा की तथा आमजन के अभाव अभियोग भी सुने तत्पश्चात प्रभारी मंत्राी रानीवाडा, भीनमाल होते हुए जालोर पहुचें जहां पर स्थानीय सर्किट में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ आवश्यक चर्चा के उपरान्त आहोर के लिए रवाना हुए।

----000---

कौशल, उद्यमिता व रोजगार शिविर सम्पन्न
जालोर 30 नवम्बर - राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम व रोजगार विभाग द्वारा सोमवार को जालोर स्टेडियम में कौशल, उद्यमिता एवं रोजगार शिविर सम्पन्न हुआ जिसमें 150 युवाओं का पंजीयन किया गया।

शिविर में आरएसएलडीसी के जिला प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने जिले में संचालित कौशल विकास केन्प्द्रों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा बेरोजगार युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण के लिए चयन व प्रशिक्षित युवाओं को सुरक्षा, होटल व बीमा सेक्टर में रोजगार के लिए साक्षात्कार करवाये । जिला सलाहकार अमित श्रीमाली ने बताया कि विभिन्न ट्रेडों व प्रशिक्षण के लिए 150 युवाओं का पंजीयन किया गया तथा 25 बेरोजगार युवक-युवतियों का प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम चैधरी, ग्रामीण विकास संस्था भादरूणा के नरेश शर्मा व रोजगार विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

---000---

पेंशनर समाज द्वारा आंखों कीे जांच के लिए 2 को होगा शिविर
जालोर 30 नवम्बर - राजस्थान पेंशनर समाज के तत्वाधान में 2 दिसम्बर बुधवार को निःशुल्क आंखों की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा ।

राजस्थान पेंशनर समाज जालोर के अध्यक्ष धनराज दवे ने बताया कि जालोर पंचायत समिति के पास, स्वरूपपुरा रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में 2 दिसम्बर को शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में आंखों की जांच व आॅपरेशन निःशुल्क किये जायेंगे तथा मरीजों को दवाईयां व चश्मे निःशुल्क प्रदान किये जायेंगे। शिविर में मरीजों के लिए निःशुल्क भोजन, चाय व अल्पाहार की व्यवस्था की गई हैं।

उन्होंने आम जन से अपील की हैं कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर आंखों के जांच शिविर का लाभ प्राप्त करें।

जैसलमेंर।मुख्यमंत्री ने किया बाबा रामदेव स्मारक का शिलान्यास

जैसलमेंर।मुख्यमंत्री ने किया बाबा रामदेव स्मारक का शिलान्यास

जैसलमेंर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने सोमवार को जैसलमेर जिले के जग विख्यात रामदेवरा में बाबा रामदेव स्मारक (पैनोरमा ) का विधि-विधान व धार्मिक परम्पराओं के साथ षिलान्यास किया और षिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया।



मुख्यमंत्री ने षिलान्यास समारोह के अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुउ कहा कि पूरे प्रदेष में अपने इतिहास और देवी-देवताओं की स्मृतियों को जीवन्त बनाने की हम कोषिष कर रहे हैं। रामदेवरा में बनने वाले पैनोरमा के लिए 3 करोड़ की डी पी आर बन चुकी है। इससे यहंा प्रेरणादायी प्रसंग ,जीवनी व आस्था का ऐतिहासिक स्थान विकसित होगा।

उन्होनें कहा कि बाबा रामदेव 36 की 36 कौम के पूजनीय है। हिंदुओं के लिए जहां द्वारिकाधीष है वहीं मुस्लिमों के लिए रामसापीर है। यहां पूरे प्रदेष ही नहीं दूर-दूर से पूरी दुनिया के लोग बाबा की समाधी के दर्षन करने आते हैं। यहां मूर्ति पूजा व मजार भी है। उन्होंने बताया कि रामदेवरा के पैदल श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए अच्छी व कच्ची सड़क जोधपुर से रामदेवरा तक बनाने का लाभ दिया जाएगा। जोधपुर से देचू 124 कि.मी. कच्चा रास्ता स्वीकृत हैं तथा दूसरे पार्ट में यह रास्ता देचू -रामदेवरा तक दिसंबर में स्वीकृत हो जाएगा। इस तरह 190 कि.मी. का पैदल रास्ता दुर्घटना से बचाव का रास्ता विकसित हो जाएगा। उन्होंने बताया कि रामदेवजी के मंदिर के पास रामसरोवर तालाब के विकास कार्यो के लिए ढ़ाई करोड़ की डी पी आर बना दी गई हैं। श्रीमती राजे ने कहा कि बाबा रामदेव की पवित्र भूमि के पास पोकरण शक्ति का प्रतीक है। वर्ष 1974 व वर्ष 1998 में यहां परमाणु परीक्षण हुआ था। यह हमारी शक्ति का प्रतीक हैं तथा शक्ति के लिए करते हैं।

उन्होंने विकास कार्यो की चर्चा करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने ’’ न्याय आपके द्वार ’’ कार्यक्रम के तहत 16 हजार राजस्व षिविरों में 21 लाख 43 हजार मामले निपटाए जो रिकार्ड हैं तथा आगे भी यह जारी रहेगा। उन्होने बताया कि 61 ग्राम पंचायत ऐसी है जो राजस्ववाद से मुक्त कराई गई तथा अगले तीन वर्षो में हम वादमुक्त हो सकते हैं। मुख्यमंत्री ने रिसर्जेन्ट राजस्थान की चर्चा करते हुए बताया कि इसमें साढ़े तीन लाख करोड़ के एमओयू संपन्न हुए हैं। इसके तहत निवेष आएगा ओर नौकरियों का भी मौका मिलेगा।

श्रीमती राजे ने बताया कि हमारे स्वच्छता अभियान के कारण रिसर्जेन्ट राजस्थान में जयपुर आए देषी-विदेषी लोगों ने सराहना की और कहा कि जयपुर की सुंदरता लाजावाब हैं। यह अभियान निरंतर चलना है। उन्होंने प्लास्टिक मुक्ति पर बल देते हुए कहा कि इससे गायों की दुर्दष होती। हम प्लास्टिक रोकेगें तभी गौमाता की प्लास्टिक से होने वाली दुर्दष को रोका जा सकेगा। जैसलमेर को भी प्लास्टिक मुक्ति के लिए पूर्ण प्रयास करने चाहिए।

मुख्यमंत्री ने प्रदेष की विकास की तस्वीर पर चर्चा करते हुए बताया कि रिजर्व बैंक की दृष्टि से हम तीसरे स्थान पर हैं वहीं विष्व में छठे स्थान पर हैं। विधुत की दृष्टि से भी हम सुदुढ हुए हैं वहीं सौर उर्जा के पहले पायदान पर हम हैं। हम आधुनिक विकसित राजस्थान के पूरे प्रयास कर रहे हैं। इसमें टीम राजस्थान का पूरा सहयोग है।

राज्य धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकारसिंह लखावत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 2015-16 में बाबा रामदेव पैनेरमा की राज्य सरकार द्वारा घोषणा के बाद दस बीघा भूमि ग्राम रामदेवरा तहसील पोकरण के खसरा संख्या 195 में आवंटित की गई। आवंटित भूमि पर प्राधिकराि द्वारा इसकी क्रियान्विति के लिए कार्यादेष भी 9 नवम्बर को जारी किए जा चुके हैं। इसमें रामदेवरा की जीवनी , परचे़े , विभिन्न प्रेरणादायी प्रसंगों और गौरषाली गाथाओं को भव्यता के साथ फाईबर रिलीफ ,पैनल ,धातु , सिलिकोन व मार्बल की मूर्तियों ,मिनिएचर पेटिंग ,षिलालेख आदि के माध्यम से दृष्य-श्रव्य रुप में प्रस्तुत किया जाएगा।

समारोह में जैसलमेर जिला प्रभारी मंत्री , राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चैधरी , सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत ,जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ,पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, फलौदी विधायक पब्बाराम विष्नोई ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,नगरपरिष सभापति कविता खत्री ,बाबा रामदेव मंदिर समिति के गादीपति भौंमसिंह तंवर , पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी एवं विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिक उपस्थित थे।

बाड़मेर।मुख्यमंत्री राजे ने जेतेश्वर धाम के दर्शन किए


बाड़मेर।मुख्यमंत्री राजे ने जेतेश्वर धाम के दर्शन किए
बाड़मेर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने सोमवार को बाड़मेर जिले की सिणधरी तहसील के जेतेश्वर धाम मंे दर्शन कर श्रद्वा सुमन अर्पित किए।



उन्हांेने राइका समाज के इस धाम मंे जेतेश्वर महाराज एवं संत रूपाराम महाराज की समाधियांे पर मत्था टेंका और उनको नमन किया। उन्हांेने कहा कि आज मुझे रूपाराम जी महाराज को नमन करने और जेतेश्वर धाम के दर्शन करने का अवसर मिला। उन्हांेने राइका समाज के रूपाराम जी महाराज के भंडारा महोत्सव मंे उपस्थित संतों को नमन करते हुए उनका आशीर्वाद लिया।

बाड़मेर। हौंसले को है मेरा सलाम-राजे

बाड़मेर। हौंसले को है मेरा सलाम-राजे 


बाड़मेर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने देवासी समाज के उस होनहार एवं आत्म विश्वासी युवा सप्ताराम देवासी के हौंसले को सलाम किया और कहा कि वह दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद हौंसले की उड़ान भरकर विद्यालयी शिक्षा से स्नातकोत्तर तक शिक्षा पाकर अपने माता-पिता का सहारा भी बना।



मुख्यमंत्री ने राइका समाज के बाड़मेर जिले के जेतेश्वर धाम मंे सोमवार को बोलते हुए कहा कि जोधपुर जिले के स्वामी जी की ढाणी निवासी सप्ताराम देवासी के दोनांे हाथ नहीं है। उसका जुनून देखो वो कहता है मां-बाप का सहारा बनूंगा, पढूंगा और आत्म निर्भर बनूंगा। उसने सैकेंडरी, सीनियर सैकेंडरी, जयनारायण व्यास विश्व विद्यालय जोधपुर से बी काम एवं एम काम प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की और अब सीए बनने की तैयारी कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे उनके हौंसले की उड़ान को सलाम करती है।

उन्हांेने कहा कि यह राइका समाज ही नहीं सबके लिए एक उदाहरण है। राइका समाज के लोग अपने बच्चांे को पढ़ाएं, उनका हौंसला बढाकर उच्च शिक्षा तक पहुंचाएं व आत्म निर्भर बनाएं। हमने जो विशेष पिछड़ा वर्ग मंे आरक्षण दिया है उसका लाभ उठाएं।

बाड़मेर। पशुपालक आवासीय विद्यालय खोला जाएगाः मुख्यमंत्री

बाड़मेर। पशुपालक आवासीय विद्यालय खोला जाएगाः मुख्यमंत्री


बाड़मेर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने घोषणा की है कि पशुपालकांे के बच्चांे की शिक्षा के लिए अब बाड़मेर मंे पशुपालक आवासीय विद्यालय खोला जाएगा। इसके लिए आगामी बजट मंे प्रावधान करके अगले वित्तीय वर्ष मंे इस विद्यालय की स्थापना की जाएगी।



मुख्यमंत्री सोमवार को बाड़मेर जिले की सिणधरी तहसील के जेतेश्वर धाम मंे राईका समाज के संत रूपाराम जी महाराज के भंडारा महोत्सव मंे राइका समाज के लोगांे को मुख्य अतिथि के रूप मंे संबोधित कर रही थी। उन्हांेने कहा कि शिक्षा का जीवन मंे महत्व है और पशुपालक पशु धन संरक्षण तो करते है मगर शिक्षा पर भी ध्यान देना जरूरी है। उन्हांेने राइका समाज के लोगांे से अपनी पहली मुलाकात झालावाड़ मंे होने पर चर्चा करते हुए कहा कि इनके निष्क्रमणीय कार्याें को देखकर जालोर, बासवाड़ा एवं झालावाड़ मंे पशुपालक आवासीय विद्यालय खोले और अब बाड़मेर मंे ऐसा स्कूल खोला जाएगा। उन्हांेने कहा कि कृषि एवं पशुपालन हमारी अर्थव्यवस्था के प्रमुख आधार मंे से है और किसान एवं पशुपालक,पशुधन एवं पशु संपदा को एक जगह बनाए रखने वाला समाज है। जोधपुर के पास नस्ल सुधार केन्द्र भी संचालित हो रहा है।

उन्हांेने कहा कि पशु स्वास्थ्य सुधार के लिए सरकार ने अनेक कार्य किए है और किए जा रहे है। राज्य मंे 200 पशु चिकित्सालय क्रमोन्नत किए गए तथा पशु स्वास्थ्य केन्द्रांे की स्थापना की गई है। इसके साथ ही 26 नई तहसीलांे मंे पशुधन संस्थान चालू करने के साथ 228 तहसीलांे मंे पशुधन चल इकाई शुरू करवाई गई है। उन्हांेने कहा कि रेगिस्तान के जहाज ऊंट को हमने राज्य पशु घोषित किया जिससे उनका रखरखाव भी अच्छा हो गया। राइका समाज के लिए आवासीय विद्यालय शुरू किए गए। उन्हांेने कहा कि विशेष पिछड़े वर्ग मंे आरक्षण हमने दिया उसका लाभ राइका समाज को उठाना चाहिए। अपने बच्चांे को पढाए, उनका हौंसला बढाएं, आत्मनिर्भर बनाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना भेदभाव के कार्य करने मंे हमारी सरकार पीछे नहीं रहेगी। सांस्कृतिक धरोहरांे के संरक्षण, लोक देवताआंे एवं इतिहास से वाकिफ होना जरूरी है। इसलिए आज ही रामदेवरा मंे तीन करोड़ की लागत से बनने वाले पेनोरमा की आधारशिला रखी गई है। उन्हांेने कहा कि जैसा मौका आता रहेगा राइका समाज की मदद करने मंे कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि सीमावर्ती जिलांे जैसलेमर-बाड़मेर मंे राइका समाज के लिए योजनाएं बनाने की कार्यवाही की जानी है। उन्हांेने राज्य मंे जो पशुपालक आवासीय विद्यालय खोले है, उनके प्रति मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने कहा कि सरकार ने पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है। किसानांे एवं पशुपालकांे के हितांे का ध्यान रखा है। बाड़मेर जिले मंे 500 करोड़ की बिजली सुधार की योजना प्रस्तावित की गई है तथा नर्मदा से पानी एवं सिंचाई की सुविधा भी इस क्षेत्र के लोगांे को मिलेगी।

इस अवसर पर राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी, गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बायतू विधायक कैलाश चैधरी,चैहटन विधायक तरूण राय कागा, लूणी विधायक जोगाराम पटेल, केन्द्रीय ऊन बोर्ड के अध्यक्ष जसवंतसिंह विश्नोई, पूर्व मंत्री रतन देवासी, पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी, महेन्द्र मेघवाल, बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा, पुलिस महानिरीक्षक जी.एल.शर्मा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत कई जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरूआत मंे मुख्यमंत्री श्रीमती राजे को रेगिस्तानी जहाज ऊंट स्मृति चिन्ह के रूप मंे भेट किया गया तथा षाल एवं दुपटटा ओढाकर सम्मान किया गया। सिवाना विधायक हमीरसिंह ने आभार व्यक्त किया।

बाड़मेर। अजय वाल्मीकी हत्या प्रकरण। तीसरे दिन भी नही उठाया शव ,लडख़ड़ाईं शहर में सफाई व्यवस्था।

बाड़मेर। अजय वाल्मीकी हत्या प्रकरण। तीसरे दिन भी नही उठाया शव ,लडख़ड़ाईं शहर में सफाई व्यवस्था। 

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर अजय हत्या के लिए चित्र परिणामबाड़मेर। हाई स्कूल मैदान में युवक की हत्या पर उठा बवाल तीसरे दिन भी शांत नहीं हुआ। आरोपियों को गिरफ्तार करने की जिद पर अड़े परिजनों ने शव नहीं उठाया। शहर में दिनभर तनावग्रस्त माहौल रहा। इस बीच समझाइश के प्रयास बेअसर साबित हुए। पुलिस प्रशासन हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है।पुलिस सिर्फ पूछताछ तक समिति नही पहुँच पाई मुख्य आरोपियों तक नही पहुंच पाई। पुलिस प्रशासन शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद। मोर्चरी के बाहर लोगों का जमावड़ा निरंतर जारी रहा। घटना के बाद पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया है।



सफाई कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे भी जारी 


युवक की हत्या के बाद वाल्मिकी समाज के लोग रविवार से हड़ताल पर उतर आए। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शहर में सफाईकर्मी भी हड़ताल पर रहे। ऐसे में दो दिन से शहर की सफाई व्यवस्था लड़खड़ा गई। कई जगह नालियों और नाले ओवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़कों पर पसरा रहा।



बाड़मेर। अजय हत्या प्रकरण का खुलासा नहीं, दूसरे दिन भी प्रदर्शन

बाड़मेर। अजय हत्या प्रकरण का खुलासा नहीं, दूसरे दिन भी प्रदर्शन


बाड़मेर। हाई स्कूल मैदान में युवक की हत्या पर उठा बवाल दूसरे दिन भी शांत नहीं हुआ। आरोपियों को गिरफ्तार करने की जिद पर अड़े परिजनों ने शव नहीं उठाया। सुबह से शाम तक मौन जुलूस, प्रदर्शन हंगामे के बीच समझाइश के प्रयास बेअसर साबित हुए। पुलिस प्रशासन हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है।

बाड़मेर. शाम के समय कोतवाली के बाहर तैनाव पूर्ण माहौल के दौरान दुकानें बंद करते दुकानदार ।
मोर्चरी के बाहर लोगों का जमावड़ा निरंतर जारी रहा। एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन ने 10 थानों का जाप्ता तैनात किया है। वाल्मिकी समाज ने युवक की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि शनिवार को हाई स्कूल मैदान में नगर परिषद के जमादार बसंत कुमार के पुत्र अजय कुमार की बेरहमी से हत्या कर शव को कुचल दिया गया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस के हाथ 40 घंटे बाद भी खाली है। हालांकि पुलिस की ओर से संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है। इधर हत्या के बाद अजय कुमार का शव राजकीय अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है। दूसरे दिन भी शव नहीं उठाया।

लोगों में खौफ : स्वतः बंद की दुकानें : एक दिन पूर्व दुकानदारों और आमजन के साथ बदसलूकी और तोड़फोड़ का असर दूसरे दिन भी रहा।

युवक की नृशंस हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित वाल्मिकी समाज के लोग सड़कों पर उतर आए। ऐसे में पुलिस इस मामले को शांत करने के प्रयास में जुटी हुई है। उधर मुख्यमंत्री के सिणधरी दौरे की तैयारियों को लेकर भी पुलिस की सांसें फूली हुई हैं।



हड़ताल पर उतरे कार्मिक
युवक की हत्या के बाद वाल्मिकी समाज के लोग हड़ताल पर उतर आए। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शहर में सफाईकर्मी भी हड़ताल पर रहे। ऐसे में रविवार को शहर की सफाई व्यवस्था लड़खड़ा गई। कई जगह नालियों और नाले ओवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़कों पर पसरा रहा।




सुबह 12 बजे : मौन रैली निकाली > सुबह12 बजे राजकीय अस्पताल मोर्चरी से मजदूर संघ अध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल समेत वाल्मिकी समाज के लोगों के नेतृत्व में मौन रैली निकाली गई। कलेक्ट्रेट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा। रैली में शामिल लोग कलेक्ट्रेट के बाहर ही मुख्य सड़क पर बैठ गए। एक प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम ओपी विश्नोई को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की।

शाम 4 बजे: थाने के बाहर प्रदर्शन > शाम होते-होते वाल्मिकी समाज के भी दो धड़े हो गए। एक धड़े में शामिल लोग कोतवाली थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान यहां पुलिस बल तैनात रहा। बाहर लोग प्रदर्शन कर रहे थे, जबकि अंदर एसपी के नेतृत्व में पुलिस हत्या के सबूत तलाश रही थी। करीब दो घंटे तक चले विरोध-प्रदर्शन के दौरान गाली-गलौच के बावजूद भी पुलिस ने धैर्य बनाए रखा।

शाम 6 बजे: रिहा किए पकड़े गए संदिग्ध युवक > वाल्मिकी समाजके इस धड़े में शामिल लोगों की मांग थी कि हत्या के 40 घंटे से उनके समाज के 5-6 लोगों को पुलिस ने पकड़ रखा है, जबकि कुछ लोगों को छोड़ दिया। पुलिस को एक घंटे का समय दिया और कोतवाली थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए। करीब छह बजे पुलिस ने हिरासत में लिए 4-5 लोगों को रिहा गया।

इस दौरान पहले तो आरोप लगाए कि पकड़े गए युवकों के साथ पुलिस मारपीट कर रही है। इस पर पुलिस ने युवकों को उनके समक्ष ले जाकर दिखाया भी कि उनके साथ कहीं मारपीट नहीं की गई है। पुलिस बार-बार लोगों से समझाइश कर इंवेस्टिेगेशन में सहयोग की अपील करती रही।

शाम 6.30 बजे: शव उठाने के लिए समझाइश > रविवार शाम करीब 6.30 बजे उद्यमी तनसिंह चौहान, सभापति लूणकरण बोथरा कोतवाली थाने पहुंचे। एसपी से मुलाकात की। 15 मिनट की मुलाकात के बाद मोर्चरी पहुंच वाल्मिकी समाज के लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया, साथ ही मुख्यमंत्री से मुलाकात की डिमांड को स्वीकार किया कि वे प्रयास कर ज्ञापन दिला देंगे। इसके लिए शव का उठाने की अपील की गई, लेकिन वाल्मिकी समाज के लोगों ने शव उठाने से इनकार कर दिया।

पुलिस को आशंका है कि युवक के फोन की कॉल डीटेल से अपराधी तक पहुंचा जा सकता है। इसको देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग नंबरों की कॉल डीटेल निकाली है। इसके आधार पर पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी कर रही है। हालांकि रविवार को अवकाश का दिन होने से कॉल डीटेल के लिए भी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 30 घंटे बाद शाम 5 बजे कॉल डीटेल की सीडीआर मिली।

एसपी परिस देशमुख ने जिले के 10 थानों का पुलिस जाब्ता बाड़मेर में लगाया गया है। एक दिन पूर्व वाल्मिकी समाज के लोगों की ओर से जबरन बाजार बंद करवाने और दुकानदारों और आम लोगों के साथ बदसलूकी की घटना के बाद पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया है। दिनभर अलग-अलग स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा।

शनिवार, 28 नवंबर 2015

बाड़मेर। संदिग्ध परिस्थिति मिला युवक का शव, तनावपूर्ण माहौल

बाड़मेर। संदिग्ध परिस्थिति मिला युवक का शव,तनावपूर्ण माहौल

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। स्थानीय हाई स्कूल के पीछे मैदान में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। हाई स्कूल के पीछे निर्माणाधीन बालिका छात्रावास में सो रहे मजदूर सुबह उठे तो उन्होंने वहां एक युवक को सोते हुए देखा। वे पास गए तो उसका मुंह पूरी तरह से क्षत-विक्षत था। इस पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को देखा तो उसके हाथ पर अजय नाम लिखा हुआ मिला। इसके बाद पता लगाने पर उसकी पहचान अजय पुत्र बसंत नगर परिषद जमादार के रूप में हुई। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार, पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्ज्वल, कोतवाल बुधाराम बिश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां भारी पुलिस बर तैनात रहा। बड़ी संख्या में हरिजन समाज की महिलाएं व पुरुष मौके पर पहुंच गए। 

जयपुर। पूर्व मेयर ने वर्तमान मेयर पर लगाया भ्रष्टाचार को बढावा देने का आरोप

जयपुर। पूर्व मेयर ने वर्तमान मेयर पर लगाया भ्रष्टाचार को बढावा देने का आरोप


जयपुर। राजधानी में नगर निगम की पूर्व महापौर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वर्तमान बोर्ड और महापौर पर काम न करने का आरोप लगाया। जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने प्रेसवार्ता में वर्तमान भाजपा बोर्ड व महापौर निर्मल नाहटा द्वारा बताई गई उपलब्धियों को आड़े हाथों लिया।

press-conference-of-ex-mayor-jyoti-khandelwal-of-jaipur-85698

ज्योति खण्डेलवाल ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित कर वर्तमान भाजपा बोर्ड और महापौर निर्मल नाहटा द्वारा बताई गई उपलब्धियों को आडें हाथों लेते हुए कई आरोप लगाए। खंडेलवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि महापौर निर्मल नाहटा ने जो उपलब्धियां बताई हैं वो सभी पिछले कार्यकाल के दौरान स्वीकृत कार्य हैं। वर्तमान महापौर उन्हें गिनाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। वर्तमान बोर्ड की उपलब्धियां शून्य है।



पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा ने कड़ी से कड़ी जोडने पर विकास का सपना दिखाया था। लेकिन देश में तो क्या जयपुर में ही विकास कार्य ठप पड़ा है। खण्डेलवाल ने महापौर सहित बोर्ड के अन्य सदस्यों पर भ्रष्टाचार करने के भी आरोप लगाए।

राजस्थान में सर्दी ने जमाया रंग, शिमला से भी ठंडा रहा सीकर

राजस्थान में सर्दी ने जमाया रंग, शिमला से भी ठंडा रहा सीकर


जयपुर| राजस्थान में सर्दी ने अब रंग जमाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को जयपुर समेत राजस्थान में सर्द हवाओं ने जहां ठिठुरन को बढ़ा दिया था। आज भी गुलाबीनगरी सहित प्रदेश के कई इलाकों में सर्दी के तीखे तेवर बरकरार है।

rajasthan-sharp-tone-of-the-winter-temperatures-drop-to-7-degrees-32156

सुबह से ही कई इलाकों में कोहरे का आलम नजर आ रहा है। सूर्य के दर्शन नहीं हुए है ऐसे में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है|| प्रदेश में एक ही दिन में 7 डिग्री तापमान गिर गया है| प्रदेश का सीकर शिमला से भी ज्यादा ठंडा रहा| सीकर का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा| जबकि शिमला का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा|राजधानी जयपुर की बात की जाये तो जयपुर में भी रात को तापमान गिरा| जयपुर का रात को पारा 12.4 डिग्री दर्ज किया गया|