जिफ प्रतियोगिता श्रेणी की फिल्मों की द्वितीय सूची जारी
जयपुर इंटरनेषनल फिल्म फेस्टिवल के 8वें संस्करण में होगी 4 फिल्मों की स्पेषल स्क्रीनिंग
जिफ के दौरान जयपुर के हैरिटेज स्वरूप को बरकरार रखा जाएगा।
जयपुर। विष्व सिने जगत में अपनी पहचान बना चुके जयपुर इंटरनेषनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) के 8वें संस्करण में प्रतियोगिता श्रेणी में शामिल किए जाने वाली फिल्मों की द्वितीय सूची जारी की गई। इस सूची में 64 फिल्में शामिल की गई हैं, जिनमें 22 फिल्में फीचर फिल्म, 4 फिल्में डाॅक्यूमेन्ट्री फीचर, 23 शाॅर्ट फिक्षन, 8 डाॅक्यूमेन्ट्री, 3 एनीमेषन शाॅर्ट श्रेणी की फिल्में तथा 4 स्पेषल स्क्रीनिंग की फिल्में सम्मिलित हैं। इन चयनित फिल्मों में 33 भारत से तथा अन्य 27 विदेषों से हैं। उल्लेखनीय है कि जिफ-2016 का आयोजन 2 से 6 जनवरी तक जयपुर में विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।
जिफ के फाउण्डर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि जयपुर इंटरनेषनल फिल्म फेस्टिवल की प्रतियोगिता श्रेणी में भारत के अलावा पोलैण्ड, कोरिया, आइसलैण्ड, डेनमार्क, पाकिस्तान, यूएई, रोमानिया, कनाडा, अर्जेन्टीना, क्रोएषिया, फ्रांस, यूएसए और स्विटजरलैण्ड की फिल्मों का चयन किया गया है। हनु रोज के अनुसार इस बार फेस्टिवल देखने आए सिनेप्रेमियों को कुछ अलग हटकर सिनेमा का अनुभव करने का मौका मिलेगा।
फीचर फिल्म श्रेणी में हुआ इनका चयन
जिफ के लिए प्रतियोगिता श्रेणी की द्वितीय सूची में चयनित फीचर फिल्मों में भारत से ‘‘क ख ग’’, गेट वे द हैवन’’, डब्ल्यू-बीइंग वीमन’’, ‘‘सांकल’’, ‘‘द साइलेन्स’’, ‘‘जस्ट फर्जी’’, ‘‘यारों समझा करो, टेक इट ईजी’’ और ‘‘एमएसजी-2, द मैसेन्जर’’ शामिल हैं। इनके अलावा पाकिस्तान से ‘‘मन्टो’’, पोलैण्ड से ‘‘बाॅडी’’, कोरिया से ‘‘क्राॅनिकल आॅफ ए ब्लड मर्चेन्ट’’, फ्रांस से ‘‘ताज महल’’, आइसलैण्ड से ‘‘रैम्स’’, डेनमार्क से ‘‘ए वाॅर’’ और यूएसए से ‘‘लव आॅन द रन’’ आदि फिल्मों को फीचर फिल्म श्रेणी में चयनित किया गया है।
इन फिल्मों की होगी स्पेषल स्क्रीनिंग
जिफ के फिल्म मार्केट के डायरेक्टर नंदकिषोर जालानी के अनुसार फेस्टिवल में इस बार भी चार फिल्मों की स्पेषल स्क्रीनिंग की जाएगी। यूएसए के फिल्मकार ऐष क्रिष्चियन की फिल्म ‘‘लव आॅन द रन’’ के अलावा भारत से आदित्य चैकसे की ‘‘यारों समझा करो, टेक इट ईजी’’, षिवेन्द्र सिंह डूंगरपुर की ‘‘द इम्मोर्टल्स’’ की 8वें जयपुर इंटरनेषल फिल्म फेस्टिवल के दौरान स्पेषल स्क्रीनिंग होगी। जयपुर से 10वीं कक्षा के छात्र तन्मय जैमिनी की फीचर फिल्म ‘‘जस्ट फर्जी’’ का चयन जिफ ने विषेष रूप से विद्यार्थियों और सिनेमा की भावी पीढ़ी के उत्साहवर्धन के लिए किया है।
शहर की स्वच्छ छवि के साथ ही लगेगा दुर्घटनाओं पर अंकुष
जयपुर इंटरनेषनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग-बैनर आदि भी प्रतिबंधित रहेंगे, ताकि
गुलाबी नगर की स्वच्छ शहर की छवि पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े। आमतौर पर समारोह आयोजन के दौरान शहर के सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर, होर्डिंग, बैनर आदि लगाकर शहर को बदरंग कर दिया जाता है, लेकिन जिफ-2016 के दौरान ऐसा न कर जयपुर के हैरिटेज स्वरूप को बरकरार रखा जाएगा। ऐसा करने से शहर का हैरिटेज लुक आगंतुक मेहमानों को नजर आएगा। साथ ही रोड लाइटों पर लटकाए जाने वाले बैनर-पोस्टर्स के कारण दुपहिया वाहन चालकों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं की भी रोकथाम हो सकेगी।
देष-विदेष से फिल्म विषेषज्ञ हैं चयन समिति में
जिफ के प्रवक्ता श्री राजेन्द्र बोडा ने बताया कि जयपुर इंटरनेषनल फिल्म फेस्टिवल 2016 में प्रदर्षित की जाने वाली फिल्मों के लिए गठित की गई चयन समिति में देष-विदेष से अनुभवी फिल्म विषेषज्ञों को सम्मिलित किया गया है। इनमें डायना पपदकी साइप्रस से, मुमताज हुसैन, कैथ फोम, पामेला जये स्मिथ यूएसए, सोहना सबा एवं मुराद परवेज बांग्लादेष, स्टेफिन कैल्मिन जर्मनी, लाॅरेन्जा गुरयानी इटली, ठमसंस ज्ंीमतप तिवउ प्तंद के नाम प्रमुख हैं। भारतीय फिल्म विषेषज्ञों में गुल रियाज, जाॅस्कीन डेविड, रविता दत्ता, बीजू मोहन, चन्द्रषेखर, आग्नेय सिंह, त्ंामेी ।दकंदपं एवं राजस्थान से फिल्म विषेषज्ञांे गजेन्द्र श्रोत्रिय, मोहसिन खान, राहुल सूद, राकेष गोगना, डाॅ. डी.पी. अग्रवाल, विभूति पाण्डेय, प्रज्ञा चैहान एवं विवेक शर्मा को जिफ के फिल्म चयनकर्ता समिति में शामिल किया गया है।
जिफ की प्रतियोगिता श्रेणी की पहली सूची में 87 फिल्में सम्मिलित की गई थीं, जिसमें 20 फिल्में भारत से तथा 15 फिल्में अमेरिका से थीं। इनके अलावा जर्मनी, कनाडा, स्पेन, फ्रांस, चीन, फिनलैण्ड, आॅस्ट्रिया, सिंगापुर, ईरान, आयरलैण्ड, इंग्लैण्ड, पोलैण्ड, इजराइल और स्विट्जरलैण्ड से 67 फिल्मों का चयन किया गया। चयनित फिल्मों की पहली सूची में 13 फीचर फिल्में, 13 डाॅक्यूमेन्ट्री फीचर फिल्में, 9 शाॅर्ट डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्में, 12 एनीमेषन शाॅर्ट फिल्में, 35 शाॅर्ट फिक्षन फिल्मों का समावेष किया गया था।
फिल्म फेस्टिवल में शामिल करने के लिए जिफ आयोजन समिति को 2000 से अधिक फिल्में अब तक प्राप्त हुई थीं, जिनमें से चयनकर्ताओ ने इन फिल्मों का चयन किया।
मुख्य बिन्दु
- जिफ के लिए प्रतियोगिता श्रेणी में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और जयपुर के इरफान खान अभिनीत फिल्म ‘‘पीकू’’ का चयन किया गया है।
- मुम्बई में 26/11 की घटना पर आधारित फ्रांस की फिल्म ‘‘ताजमहल’’ भी फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। यह फिल्म जल्द ही फ्रांस के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
- जैकलीन फर्नाडींस अभिनीत हाॅलीवुड हाॅरर फिल्म ‘‘डेफिनेषन आॅफ फीयर’’ भी जिफ के दौरान प्रदर्षित की जाएगी।
- प्रसिद्ध निर्माता-निर्देषक प्रकाष झा की फिल्म ‘‘परिणति’’ की जिफ के दौरान स्पेषल स्क्रीनिंग की जाएगी।
- इस साल आॅस्कर के लिए नामांकित ‘‘रामस’’ और ‘‘ए वाॅर’’ भी जिफ की प्रतियोगिता श्रेणी की फिल्मों के अन्तर्गत प्रदर्षित की जाएगी।
- जिफ 2016 में इस बार देष-विदेष की 150 से अधिक फिल्मों का प्रदर्षन किया जाएगा। 100 देषों से जिफ आयोजन समिति को 2000 से अधिक फिल्में अब तक प्राप्त हुई थीं, जिनमें से चयनकर्ताओ ने इन फिल्मों का चयन किया।
ज्ञंउसमेी च्ंदकमल . थ्मेजपअंस ब्ींपतउंद डमेेंहमरू.
ॅम जंाम ूींज ूम ेममए ीमंत ंदक हव जीतवनही पद जीपे ूवतसक ंदक हपअम पज इंबा ूपजी ं इपज व िवनतेमसअमे पद जीम संदहनंहम व िेवनदके ंदक चपबजनतमे बंनहीज वद बमससनसवपक वत कपहपजंस वितउंज पद ं बवदेचपतंबल व िसपहीज ंदक समदेण् ।दक जीमद ूम ेींतम ंदक बमसमइतंजम ूींज ूम ींअम कवदम वद चसंजवितउे सपाम जीम श्रंपचनत प्दजमतदंजपवदंस थ्पसउ थ्मेजपअंस ूीपबीए पद पजे 8जी लमंतए पे वद पजे ूंल जव हमजजपदह तमबवहदपेमक दवज वदसल ंे जीम ंिेजमेज हतवूपदह पदजमतदंजपवदंस पिसउ मिेजपअंस ंउवदह जीम ूवतसकश्े उवेज चतमेजपहपवने पदजमतदंजपवदंस पिसउ मिेजपअंसे इनज ंसेव ंे वदम व िजीम न्ैच्े व िश्रंपचनत ंसवदह ूपजी पजे बनसजनतमए बवसवनतए बतंजिेए ंतजेए ंतबीपजमबजनतम ंदक जवनतपेउण्
ज्ीपे लमंतए ूीपसम जीमतम ूपसस इम ेमउपदंतेए ूवतोीवचेए कमइंजमे ंदक कपेबनेेपवदे वद अंतपवने ंेचमबजे व िजीम ंतज व िपिसउ उंापदहए जीमतम ूपसस इम ेचमबपंस विबने वद ेबतममदूतपजपदह ंदक ेबतममदूतपजमतेए जीम पितेज ेजंते व िंदल पिसउण् ठमबंनेम इमवितम जीम ेबतममदूतपजमतए ं पिसउ पे रनेज ं इसंदा चपमबम व िचंचमत वत ं संचजवच ेबतममदण्
ैव ूमसबवउम जव जीम उवेज ेजपउनसंजपदहए मदतपबीपदहए मदसपहीजमदपदहए मदजमतजंपदपदह ंदक तमूंतकपदह 4 कंले जींज लवन उंल ींअम पद 2016ण् ।ज श्रप्थ्थ् 2016ण्
चयनित फिल्मों की सूची संलग्न है -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें