सोमवार, 30 नवंबर 2015

बाड़मेर।मुख्यमंत्री राजे ने जेतेश्वर धाम के दर्शन किए


बाड़मेर।मुख्यमंत्री राजे ने जेतेश्वर धाम के दर्शन किए
बाड़मेर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने सोमवार को बाड़मेर जिले की सिणधरी तहसील के जेतेश्वर धाम मंे दर्शन कर श्रद्वा सुमन अर्पित किए।



उन्हांेने राइका समाज के इस धाम मंे जेतेश्वर महाराज एवं संत रूपाराम महाराज की समाधियांे पर मत्था टेंका और उनको नमन किया। उन्हांेने कहा कि आज मुझे रूपाराम जी महाराज को नमन करने और जेतेश्वर धाम के दर्शन करने का अवसर मिला। उन्हांेने राइका समाज के रूपाराम जी महाराज के भंडारा महोत्सव मंे उपस्थित संतों को नमन करते हुए उनका आशीर्वाद लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें