बाड़मेर फ़ूड इन्स्पेक्टर के सरकारी वाहन की टक्कर से चिंकारा मारा गया
बाड़मेर मुख्यमंत्री की बाड़मेर यात्रा की समाप्ति के पश्चात बाड़मेर लौटते वक़्त एक सरकारी वाहन की चपेट में आने से चिंकारा मर गया। काफी समय तक घायल चिंकारा तड़पता रहा ,सरकारी वाहन भाग छूटा।
जानकारी के मुताबिख स्वास्थ्य विभाग के टाटा वाहन से मुख्यमंत्री की सभा से लोट रहे फ़ूड इन्स्पेक्टर के वाहन से गदेसरा के पास एक चिंकारा टक्कर गया ,चिंकारा को घायल अवस्था में छोड़ अधिकारी भाग निकले ,पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने इसकी पुष्टि करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
बाड़मेर मुख्यमंत्री की बाड़मेर यात्रा की समाप्ति के पश्चात बाड़मेर लौटते वक़्त एक सरकारी वाहन की चपेट में आने से चिंकारा मर गया। काफी समय तक घायल चिंकारा तड़पता रहा ,सरकारी वाहन भाग छूटा।
जानकारी के मुताबिख स्वास्थ्य विभाग के टाटा वाहन से मुख्यमंत्री की सभा से लोट रहे फ़ूड इन्स्पेक्टर के वाहन से गदेसरा के पास एक चिंकारा टक्कर गया ,चिंकारा को घायल अवस्था में छोड़ अधिकारी भाग निकले ,पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने इसकी पुष्टि करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें