सोमवार, 30 नवंबर 2015

लखनऊ।बेतुके बोल पर फंस सकते हैं मंत्री आज़म, निलंबित IPS ठाकुर ने अदालत से की कार्यवाही की गुहार

लखनऊ।बेतुके बोल पर फंस सकते हैं मंत्री आज़म, निलंबित IPS ठाकुर ने अदालत से की कार्यवाही की गुहार

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान अपने बेतुके बयान को लेकर फंसते दिखाई दे रहे हैं। इस बार उनके लिए परेशानी खड़े करने वाले और कोई नहीं बल्कि निलंबित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर बने हुए हैं।
दरअसल, ठाकुर ने सोमवार को आजम खान के अभद्र टिप्पणियों का मामला उठाते हुए अदालत से उनके खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार की है।
अमिताभ ठाकुर ने आज़म खान के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में शिकायत दायर की है। वहीं, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हितेन्द्र हरि ने शिकायत को परिवाद के रूप में दर्ज करते हुये अमिताभ ठाकुर को आगामी 15 दिसम्बर को भारतीय दंड विधान की धारा 200 के तहत बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें