सोमवार, 30 नवंबर 2015

रावतसर में 49 छात्राओं को साईकिल वितरित,जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण



रावतसर में 49 छात्राओं को साईकिल वितरित

बाडमेर, 30 नवंबर। जिले के बाड़मेर उपखण्ड के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावतसर में निःशुल्क साईकिल वितरण समारोह आयोजित कर 49 छात्राओं को साईकिलों का वितरण किया गया।

समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवराराम चैधरी ने की जबकि मुख्य अतिथि सरपंच रावतसर रतनलाल चैपड़ा थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सम्बोधित करते हुए सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेकर शिक्षित होने का आहवाहन किया। इस अवसर उपसरपंच टीकूराम, पूर्व सरपंच बालाराम, जोराराम, रूपाराम आदि ग्रामवासियों के साथ विद्यालय के समस्त स्टाॅफ उपस्थित थे। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि साईकिल व्यवस्था से बालिका शिक्षा को बहुत प्रोत्साहन मिला है एवं नामाकंन में वृद्वि हुई है। सभा के अन्त में सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया गया।

-0-

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण
बाडमेर, 30 नवंबर। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) गोरधनलाल सुथार ने सोमवार को रा.उ.मा.वि. रावतसर का किया औचक निरीक्षण किया।

प्रधानाचार्य भंवराराम चैधरी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) द्वारा भौतिक व्यवस्थाओं के साथ ही कक्षागत शिक्षण एवं स्टाफ उपस्थिति की भी जाँच की गई तथा उन्होंने विद्यालय रंग रोगन, कम्प्यूटर लैब, फर्नीचर व्यवस्था, ग्रीन बोर्ड, श्लोगन लेखन, प्रयोगशाला आदि भौतिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दानदाता द्वारा बनवाई जा रही प्याऊ का भी अवलोकन किया। निरीक्षण अधिकारी द्वारा समस्त व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया।

-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें