शनिवार, 28 नवंबर 2015

राजस्थान में सर्दी ने जमाया रंग, शिमला से भी ठंडा रहा सीकर

राजस्थान में सर्दी ने जमाया रंग, शिमला से भी ठंडा रहा सीकर


जयपुर| राजस्थान में सर्दी ने अब रंग जमाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को जयपुर समेत राजस्थान में सर्द हवाओं ने जहां ठिठुरन को बढ़ा दिया था। आज भी गुलाबीनगरी सहित प्रदेश के कई इलाकों में सर्दी के तीखे तेवर बरकरार है।

rajasthan-sharp-tone-of-the-winter-temperatures-drop-to-7-degrees-32156

सुबह से ही कई इलाकों में कोहरे का आलम नजर आ रहा है। सूर्य के दर्शन नहीं हुए है ऐसे में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है|| प्रदेश में एक ही दिन में 7 डिग्री तापमान गिर गया है| प्रदेश का सीकर शिमला से भी ज्यादा ठंडा रहा| सीकर का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा| जबकि शिमला का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा|राजधानी जयपुर की बात की जाये तो जयपुर में भी रात को तापमान गिरा| जयपुर का रात को पारा 12.4 डिग्री दर्ज किया गया|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें